हेलो दोस्तो NayaSeekhon में आपका स्वागत है। इस tutorial में आपको Android app kaise banaye? इस बारे में सीखने को मिलेगा। आप सभी जानते होंगे कि Android app एक Software Application होता है। जो Android platform में चलता है। यह प्लेटफॉर्म mobile devices के लिए built किया गया है।
ज्यादातर लोगों को लगता है कि एक Android App बनाने के लिए coding language वैगेरह सीखनी पड़ेगी। वैसे यह बात गलत नही है।। अगर आप एक Professional application बनाना चाहते है, तो आपको Java, C#, C++, Python जैसी Mobile App development language को सीखना ही पड़ेगा। यह तरीका उनके लिए है जो अपना career इस क्षेत्र में बनाना चाहते है।
परंतु अगर आप अपनी Website के लिए या एक आम Android app बनाना चाहते है, तो आपको किसी भी coding skills की जरूरत नही है। आप आसानी से App maker की मदद से अपना खूद का एक Application वो भी free में बनवा सकते है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक online platform की मदद से Google Android OS के लिए एक Android app को build करना सिखायेंगे।
यह तरीका बहुत ही आसान है और आप सिर्फ 10 minute में अपना एक Android App बना सकते है। Appy Pie एक Android App builder वेबसाइट है। जहाँ पर आप सभी तरह के Application बना सकते है। तो चलिये बिना वक्त गवायें शुरू करते है और जानते है कि Android app kaise banaye (एंड्राइड एप कैसे बनाये).
Android App Kaise Banaye (एंड्राइड एप कैसे बनाये)
एक Mobile App को कैसे बनाये इसको बताने से पहले हम आपको यह बताना चाहते है कि Appy Pie पर आप न सिर्फ अपनी Website के लिए App बना सकते है। बल्कि अगर आप Business App, i Phone App, Windows App, Progressive Web App बनाना चाहते है, तो वो भी आप बड़ी आसानी से बिल्कुल मुफ्त में बना सकते है। तो चलिए Appy Pie की मदद से Android app kaise banaye Step by Step सीखते है।
Step 1. सबसे पहले AppyPie.com पर जाये।
Step 2. पहले यहां Join कर लीजिए। आप अपनी email या FB account से यहां Register कर सकते है। अब Get Started पर क्लिक करे।
Step 3. इस पेज पर “App Name Enter” करे।
Step 4. अब अपने App Category चुने और Next पर क्लिक करे।
Step 5. अब App के लिए कोई “Design Select” करे और Next पर क्लिक करे।
Step 6. इस पेज पर आप अपने हिसाब से App के लिए features Add कर सकते है। सब कुछ करने के बाद “Save & Continue” कर पर क्लिक करे।
Step 7. अब Choose Plan पर क्लिक करके अपने लिए Free Plan चुन लें।
Step 8. अब जिस Email से आपने Register किया था उस पर Verification Code आया होगा उसे यहां डाले और Verify पर Click कर दे।
Step 9. Congratulations आपका Android App बन चुका है। App Download करने के लिए आप QR Code को scan करके लिंक पा सकते है या फिर आप अपना mobile number नीचे डालकर link को अपने मोबाइल में मंगा सकते है।
Step 10. अब उस link के द्वारा आप अपना Mobile App download करके इस्तेमाल कर सकते है। हमारी वेबसाइट के App का screenshot आप नीचे देख सकते है।
तो दोस्तो इस तरह से आप Free में अपना एक Mobile App बना सकते है। इस लिंक को आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है। यह तो था एक आसान तरीका mobile app बनाने का। लेकिन अगर आप एक अच्छा और ऐसा Mobile App बनाना चाहते है जिससे आप online money earn भी कर पाये तो आपको JavaScript और बाकी App development language को सीखना ही पड़ेगा। तो इसकी शुरुआत आप कैसे कर सकते है।
- HTML क्या है (What is HTML in Hindi)
- CSS क्या है कैसे सीखे
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- Server क्या है सर्वर के प्रकार
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है
नीचे कुछ Best programming language के बारे में हमने आपको बताया है जिन्हें सिख लेने के बाद आप एक बेहतर Mobile app बना पाएंगे। तो चलिये जानते है कोन सी है वो programming language जो आपको App development में expert बना सकती है।
Android App बनाने के लिए 5 Programming Language
आज के आधुनिक युग मे अपने product को बेचने और service देंने के लिए ज्यादातर brands mobile app का सहारा ले रहे है। क्योंकि दुनिया मे आज करोड़ो लोग smartphone का use कर रहे है। ऐसे में एक Mobile App Developer की मांग बढ़ती जा रही है। इस क्षेत्र में possibility की कोई कमी नही है।
एक App developer बनने के लिए जरूरी नही की आप किसी institute में जाये या इसको सीखने के लिए पैसा खर्च करे। इन programming language को आप घर बैठे internet से भी सीख सकते है। नीचे हम आपको ऐसी ही 5 Programming Language के बारे में बताने वाले है जिनको सीख कर आप आसानी से Android app बना सकते है।
1 Java
Android app development की बात आते ही Java सबसे पसंदीदा programming language में से एक है। Java को लगभग 20 वर्षो से इस्तेमाल किया जा रहा है। India में मौजूद top development companies अपने project को पूरा करने के लिए Java का use करती है। Android OS में भी Java का उपयोग किया जाता है। Mobile app के अलावा Java का उपयोग Server apps, Games app इत्यादि को build करने में भी किया जाता है। कुल मिलाकर एक Mobile app developer बनने के लिए Java सीखना आपके लिए फायदेमंद है।
2 Python
Python भी एक बेहद लोकप्रिय Programming language है। यह top app develop करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसीलिए इसे Professional programming language भी कहा जाता है। Android और Desktop application बनाने में भी Python का ज्यादा इस्तेमाल होता है। Quara, Reddit, Instagram, YouTube जैसे apps भी Python की मदद से ही बनाये गए है। तो यह भी एक अच्छी programming language है जिसे आप सीख सकते है।
3 C++
C++ एक programing language है, जो object oriented है। इसका इस्तेमाल banking से लेकर manufacturing companies तक कई industry में किया जाता है। C++ का उपयोग iOS, Windows और Android app बनाने के लिए भी किया जाता है। यह एक बहुत fast programing language है। कई बड़ी company जैसे Amazon, PayPal भी इसका इस्तेमाल करते है। C++ सबसे powerful language में से एक है और इसमे कई features उपलब्ध है।
4 PHP
PHP एक server side scripting language है। जिसका पूरा नाम PHP: Hypertext Processor है। शुरुवात में इसका इस्तेमाल website बनाने के लिए किया जाता था। लेकिन हाल में इसे Mobile app को develop करने के लिए भी तैयार किया जाता गया है। PHP का इस्तेमाल Website, iOS app और Android App बनाने में किया जाता है। PHP के इस्तेमाल से Facebook, Tumblr, Wikipedia जैसे Android App बनाये गये है। Mobile App Developer बनने के लिए इसे सीखना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
5 C#
C# जिसे हम C Sharf नाम से भी जानते है। यह एक Multi-paradigm programming language है। C# को Microsoft द्वारा बनाया गया है। इसके इस्तेमाल से Server Application, Website, Games Apps और Mobile Application भी बनाये जाते है। C# सीखने में बहुत सरल है। इसको भी सीखा जा सकता है।
Conclusion
तो दोस्तो आपने जाना कि कैसे आप खुद से एक Android Application बना सकते है। अगर आप कोई Coding language नही जानते तो आप Appy Pie जो एक Free Android App Builder प्लेटफार्म है वहा से सिर्फ कुछ मिनट में ही अपना Mobile App बना सकते है। एक Professional App बनाने के लिए आपको जिन programming language को सीखना चाहिए उनके बारे में भी हमने उप्पर आपको बताया है।
तो उम्मीद करते है, Android App Kaise Banaye ( एंड्राइड एप कैसे बनाये) यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर किसी तरह का सवाल आप हमसे पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट कर बताये आपको जवाब जरूर दिया जाएगा।अंत मे आपसे एक विनम्र निवेदन है इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook पर Share जरूर करे। हमारी पोस्ट को प्यार देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।
श्री निर्मल खोलिया !
“नया सीखो” में आपके द्वारा पोस्ट किए सभी लेखों के लिए साधुवाद । नए युवा जिज्ञासु के लिए बहुत अच्छा मार्ग दर्शन ।
धन्यवाद 🙏
Kya aap app bna skte hain ?
Yes.
Hey mujhe aap se Baat karni h
Brijendra, सोशल मीडिया पर जुड़े।
हमारी ऐक सोसाइटी है आल इंडीआ लेबल पे
सोसाइटी का इतहास इस मे सहेजना चाहता हुं मूझे कया कया करना चाहीये
दल सिंह, अगर में समझ पाया तो आपका सवाल ये है कि आपको एक ऐप बनाना है जिस आपकी सोसाइटी का इतिहास मौजूद हो।
App maker website se app bnane par use play store par public kar sakte hai
हाँ, Abhishek बिलकुल।
GOOD BRO YOUR POST IS SO HELPFUL
धन्यवाद Sachin, जानकर ख़ुशी हुयी कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आ रही है।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर, Online App Kaise Banaye के आपके बहुमूल्य और सार्थक लेख के लिए। मुझे बहुत गर्व है कि भारतीय इतने दयालु और मददगार हैं, वे हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
सैल्यूट यू सर ♥️.
Very helpful and Informative website.
Thanks & Regards
S.K Pandit
धन्यवाद, S.K Pandit जी 😊, आपके फीडबैक हमारे लिए बेहद मायने रहते है।
Mai apse bat karna chahta hu..
Mukesh, आप मुझसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते है, लिंक ऑथर बायो के निचे दिए गए है।
THANKS FOR VERY USEFUL INFORMATION .
आपका स्वागत है Vishal, हमें ख़ुशी है, कि आपको जानकारी उपयोगी लगी।
you provide a genuine information….
keep writing
Informative article, Thanks For Sharing
One of the Best Website Designing and Development Company in Gurgaon, We offer global professional services- ERP,CRM,SEO,SMO,PPC,App Development,Web Development.
nice information about App kaise banaye thanku for sharing with us
Very nice post sir
Bahut Sundar Vichar hame jankari dene ke liye
Thanks for sharing information
sir,I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.it, please approved it
(link deleted by admin)
Appke blog ko me hamesa follow karta hu nice info hote hai sab, thanks sor share.
Thank you for this information.
bhut jyada achhi tarah se smjhya aap ne magar in course ko online sikhne ki websait bhi to bataiye
Thanks Mayur aapke suggention ke liye hum jald hi es post me update karege.
Thank you so much for this article. You guys are great for providing all these learning tools for us to get better.
thanks
Thank you so much for this article. You guys are great for providing all these learning tools for us to get better.
Bahut achhi information di hai aapne aap ki post se hame bahut fayada milta hai thanks sir ji
धन्यवाद आपका.
सर में आपको 6 महीने से फॉलो कर रहा हूँ। मेरे साथ अपना ज्ञान बांटने के लिए धन्यवाद।
sir please मेरी इस वेबसाइट की पोस्ट को देखो ओर बताये क्या बदलाव करू.
aapka Article informative hai. par site design thik nahi hai es par kaam kare.
Aap ki post bahot achhi hai
thanks.