ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाने वाला Pan Card आज की तारीख में काफी महत्वपूर्ण हो गया है। फिर चाहे इनकम टैक्स फाइल करना हो या किसी भी महत्वपूर्ण वित्तीय लेन – देन में इसका उपयोग होता है। ये 10 डिजिट का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर है। Pan Card का प्राथमिक उद्देश्य वित्तीय लेनदेन (financial transaction) को ट्रैक करना है ताकि कर की चोरी (tax evasion) को रोका जा सके। आगे पोस्ट में हम ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे? (Online Pan Card Apply Kaise Kare) इसे सीखेंगे।

जैसा आप जानते है, फाइनेंस से जुडी चीजों में Pan Card आज अनिवार्य (mandatory) हो चूका है। तो लोगो को इसे बनवाने में कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। लेकिन यदि आपके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो आप आसानी से ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। इसमें आपको ऑफलाइन के मुकाबले चार्ज भी कम लगता है। तो चलिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करना सीखे।

Online Pan Card के लिए Apply कैसे करे?

यदि आप ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई (Online Pan Card Apply) करना चाहते है, तो इसके लिए पहले आपको अपने पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की जांच कर लेनी चाहिए।

पैन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट:

  1. पहचान का प्रमाण (Identity proof)
  2. घर के पते का प्रमाण (Address proof)
  3. जन्म का प्रमाण (Birth certificate)

1. पहचान प्रमाण (Identity proof) के रूप में स्वीकार्य दस्तावेज:

  • मतदाता पहचान पत्र की कॉपी (Voter’s ID card)
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड की कॉपी (Aadhaar Card)
  • आवेदक की फोटो के साथ राशन कार्ड की कॉपी (Ration Card with Applicant’s photo)
  • पासपोर्ट अथवा ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी (Passport or Driving licence)
  • आवेदक की तस्वीर वाले पेंशन कार्ड की कॉपी (Pensioner card copy with applicant’s photograph)
  • केंद्र सरकार के स्वास्थ्य योजना कार्ड की कॉपी (Health scheme card)
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र की कॉपी
  • संसद के सदस्य या विधान सभा के सदस्य या नगर पालिका द्वारा हस्ताक्षरित पहचान के प्रमाण पत्र की कॉपी
  • आवेदक के बैंक खाता संख्या के साथ आवेदक की एक प्रमाणित तस्वीर वाले बैंक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी

2. पते का प्रमाण (Address proof) के रूप में स्वीकार्य दस्तावेज:

  • बिजली बिल अथवा लैंडलाइन बिल की कॉपी (Electricity bills or landline bills)
  • तस्वीर के साथ मतदाता पहचान पत्र (Voter identity card)
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड की कॉपी (Aadhaar card)
  • पासपोर्ट अथवा ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी (Passport or Driving license)
  • आवेदक के पते की डाकघर पासबुक की कॉपी
  • सरकार द्वारा जारी किए गए निवास स्थान प्रमाण पत्र की कॉपी

3. जन्म तिथि का प्रमाण (Proof of Date of Birth) के रूप में स्वीकार्य दस्तावेज:

  • जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी (Birth certificate)
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • विवाह प्रमाण पत्र की कॉपी
  • 10th की मार्कशीट या प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट अथवा ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
  • केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निवास स्थान प्रमाण पत्र जिस पर जन्म तिथि दी गयी हो

नोट – याद रखे आपके द्वारा सबमिट किया गया कोई भी बिल (बिजली बिल, लैंडलाइन बिल या कोई भी बैंक स्टेटमेंट) तीन महीने पुराना नही होना चाहिए। अगर आप तीन महीने पुराने बिल जमा करते है, तो वह किसी भी सूरत में मान्य नही होंगे।

ऑनलाइन पैन अप्लाई करने के लिए स्टेप्स

स्टेप 1: सबसे पहले NSDL पर उपलब्ध पैन कार्ड आवेदन पत्र 49A जमा करें – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

submit applicant information for applying pan card.

फॉर्म डिटेल इस तरह भरे:

  • Application type: इस पर क्लिक कर ‘Form New PAN – Indian Citizen (Form 49A) सलेक्ट करे पर अगर आप Foreign Citizen है, तो New PAN – Foreign Citizen (Form 49AA)’ Select करे।
  • Catagory:  इस पर क्लिक कर Individual चुने पर अगर आप कोई व्यक्ति विशेष न हो कर Association of person, Body of individuals, Company, Trust या Limited liability partnership है तो आप वही चुने।
  • Title में Mr., Shree, Smt, Kumari में से जो भी आप के नाम के आगे लगता है, Select करे।
  • अंत में Last Name, First Name, Middle Name, Date of Birth, Email Id, Mobile Number और Captcha डालकर Submit के बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 2:अब आपके सामने ‘Your Request is Successfully का एक पेज ओपन होगा जिसके साथ आपको एक Token Number दिया जायेगा, अगर आप किसी कारण से फॉर्म पूरी तरह नही भर पाते है, तो दुबारा इस Token Number से Login कर फॉर्म भर सकते है। अब अगले पेज पर जाने के लिए ‘Continue With Pan Application Form’ पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 3: नए पेज पर आपको ये चुनना है, कि Pan Card बनवाने में लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट को आप कैसे सबमिट करना चाहते है। इसके लिए आपको तीन विल्कप मिलते है। 1) Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless), 2) Submit scanned images through e-Sign, 3) Forward application documents physically (by post). इन तीनो में से जो भी आपकी सुविधा के हिसाब से सही हो, उस विकल्प पर क्लिक कर दे।

स्टेप 4: अब अपना Aadhaar Number डालिये अगर नही है, तो EID (Enrolment ID) नंबर डालिये। अब ‘Name as per Aadhaar’ पर अपना Aadhaar Name डालिये। याद रखिए यही आपका Pan Card Name होगा। ‘Full Name of the Applicant’ आपका Already Complete होगा, इसमे आपको बस Gender Select करना है। अब ‘Have you Ever been know by any other Name’ पर No Select करे और नीचे ‘Details of Parents’ में अपने Father or Mother में से किसी एक का Last Name, First Name और Middle Name डालकर Next के बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अगले पेज पर आपको अपनी Personal details भरनी है। सबसे पहले Source of Income दे, अगर आपकी Income का कोई Source नही है, तो No Income विकल्प चुने। ‘Address of Communication’ में Residence चुने, और अपना पता डाले।

स्टेप 6: ‘Telephone Number & Email id’ भरने के बाद ‘Representative Assesses’ को No में चुने और Next पर क्लिक करे।

स्टेप 7: अब ‘Contact and other details’ में Indian citizen चुनने के बाद जानकारी दे और Next पर क्लिक करे। ‘AO Code’ (Area Code) जब आप Indian citizen सेलेक्ट करके नीचे अपनी state और district डालेंगे तो आपका Area Code उसके हिसाब से Submit हो जायेगा।

स्टेप 8: अब आपको Pan Card से संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट देने है, जैसे – Proof of Identity, Proof of Address और Proof of Date of Birth। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आधार कार्ड सेलेक्ट करे अगर नही है, तो दूसरा विकल्प चुने। अंत में declaration और place भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 9: इस पेज पर आपके द्वारा भरी गयी जानकारी को recheck करे और उसे बाद Proceed पर क्लिक कर दे।

स्टेप 10: अगले पेज पर आपको Pan Card कि fee सबमिट करनी है, आप दो तरीके से Payment कर सकते है १) Demand Draft २) Online Payment through Bill Desk. आप दूसरा विकल्प चुने।

स्टेप 11:ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने का चार्ज 93 Rs. के लगभग है। Payment check करने के बाद आपको ‘I agree to the terms of service’ पर टिक करके Proceed to Payment पर क्लिक करना है।

स्टेप 12: अब ‘Pay Confirm’ पर क्लिक करे।

स्टेप 13:अब अपनी Payment method चुने और Card details भरने के बाद ‘Make Payment’ पर क्लिक करे। कुछ समय रुके जब तक की पेमेंट प्रोसेस पूर्ण न हो जाये।

स्टेप 14: अब अगले पेज पर आपको एक स्लीप मिलेगी, जिसकी PDF आपको डाउनलोड करनी होगी। इस फाइल में आपके Pan Card का Acknowledgement number दिया होगा, जिसकी मदद से आप अपने Pan Card कि स्टेटस track कर सकते है। ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई (Pan Card Apply) करने के बाद आवेदक 2 दिनों में अपना Pan Card प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ओरिजनल पैन कार्ड जारी होने में 15-20 कार्यदिवसों के बीच का समय लगेगा।

नोट – अगर आपने फॉर्म 49A भरते समय ‘How do you want to Submit your pan’ वाले विल्कल्प में ‘Forward application documents physically’ वाले विकल्प पर क्लिक किया था। यानि आप courier के जरिये अपने document भेजना चाहते है तो आपको इस स्लीप का print निकाल कर अपने document सहित उस form में दिए गए address पर भेजना होगा या आप अपने किसी नजदीकी Pan Card Center पर भी इन्हे Submit करा सकते है।

सम्बंधित पोस्ट- आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

अपने नजदीकी Pan Card Center का कैसे पता करे?

अगर आप अपने document को किसी Pan card center में submit करवाना है,  लेकिन आपको नही पता की वह कहा पर है तो इस लिंक को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करे – https://www.tin-nsdl.com/pan-center.html यहां अपनी state और city डालकर आप सभी नजदीकी पैन सेंटर का एड्रेस प्राप्त कर सकते है।

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे

इस लिंक पर जाये – https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html

यहां आपको Application type में Pan-New/Change request Select करना है। अब Acknowledgement number और captcha डालने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करे, अगले पेज पेज आपको अपनी पैन कार्ड कि स्टेटस पता लग जाएगी।

track your pan card status on NSDL.

तो इस तरह से आप घर बैठे Pan Card आसानी से बनवा सकते है। इस पोस्ट पर हमने आपको NSDL की वेबसाइट से Online Pan Card Apply Kaise Kare इस बारे में बताया। यदि आपको ये फॉर्म भरते समय कोई दिक्क्त आ रही हो, तो कृपया नीचे कमेंट कर जरूर बताये। अंत में बस यही उम्मीद करते है, कि आपको इस पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली होगी।

इस पोस्ट से संबंधित-पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे?

5 thoughts on “ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे?”

Leave a Comment