पेटीएम की पूरी जानकारी हिंदी में । Paytm in Hindi

दोस्तों कुछ समय से हमारा देश कुछ ज्यादा ही डिजिटल हो गया है और जब से नोटबंदी हुयी है, यह स्तर और उप्पर उठ गया है। आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है, ऐसे में हर कोई चाहता है की वो अपनी नकदी रखने वाली आदत से छुटकारा पाये और फोन को ही अपना वॉलेट बना ले। कैशलेस ट्रांसेक्शन की तरफ बढ़ती लोगो की दिल्चस्फी को देखते हुए देश में कई डिजिटल वॉलेट जैसे Paytm बड़े जल्दी लोकप्रिय हो रहे है।

Paytm in Hindi

परन्तु लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है, की उन्हें Paytm की पूरी जानकारी नही है। अगर आपने इससे पहले कभी भी डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे भेजे या प्राप्त नहीं किये है या किसी भी तरह की ऑनलाइन पेमेंट नहीं की है तो इस पोस्ट पर हम आपको भारत के सबसे लोकप्रिय E-wallet यानि Paytm के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। परन्तु उससे पहले Paytm क्या है इस पर एक नजर डाले।

पेटीएम क्या है – What is Paytm in Hindi?

Paytm, एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है जो आपको एक E-wallet प्रदान करता है जिस पर आप ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम पैसे डाल सकते है। आप पेटीएम वॉलेट का उपयोग करके दूसरे व्यक्ति के बैंक अकॉउंट में या उसके पेटीएम वॉलेट में बिना किसी चार्ज के तुरंत ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इस पैसे का उपयोग टैक्सी और ऑटो, पेट्रोल पंप, रेस्तरां, कॉफी शॉप, मल्टीप्लेक्स, पार्किंग, फार्मेसियों, अस्पतालों और किराना की दुकान जैसे कई स्थानों पर समान की पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है।

Paytm का मतलब है “Pay Through Mobile” यानि मोबाइल के उपयोग से किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की पेमेंट करना। Paytm की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने अपनी कंपनी One97 communication के तहत 2010 में प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में की थी। नोटबंदी के दौरान पेटीएम की लोकप्रियता में काफी अधिक बढ़ोतरी हुयी। इसके आलावा इसके आसान और उपयोगी होने को भी इसकी लोकप्रियता का कारण माना जाता है।

ऑनलाइन पेमेंट के लिए पेटीएम ही क्यों चुने?

निचे बताये गए कारणों को पढ़कर आप जान पाएंगे कि आपको Paytm ही क्यों चुनना चाहिए:

  • पेटीएम भारत का सबसे बड़ा मोबाइल वॉलेट है इसके लगभग 450 मिलियन पंजीकृत उपयोगकर्ता और 130 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता है।
  • Paytm में आप बिना किसी भुकतान चार्ज के दूसरे व्यक्ति को उसके बैंक अकाउंट पर या पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  • Paytm के द्वारा पेमेंट करना आसान है आप दूसरे व्यक्ति का पेटीएम नंबर डालकर या QR code स्कैन करके कुछ मिनटों में ट्रांसेक्शन कर सकते है।
  • एक ही प्लेटफार्म में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिल जाती है जैसे – मोबाइल रिचार्ज, बिल भुकतान, टिकट बुकिंग और पेटीएम मॉल इत्यादि जहां से आप खरीदारी भी कर सकते है।
  • भारत में लगभग सभी व्यापारियों के पास पेटीएम के द्वारा पेमेंट प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध होती है यहां तक की आप किराना स्टोर में भी पेटीएम से पेमेंट कर सकते है।
  • ऑनलाइन पेमेंट के हिसाब से पेटीएम एक सुरक्षित प्लेटफार्म है। पेटीएम पर सभी वित्तीय लेनदेन 128-बिट एन्क्रिप्शन SSL सुरक्षा के साथ किए जाते हैं।
  • Paytm प्रोमोकोड का उपयोग करके आप प्रत्येक ट्रांसेक्शन के दौरान कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

Paytm का उपयोग कैसे करे?

निचे उन पोस्ट के लिंक दिए गए है जिन्हे पढ़कर आप Paytm में अकाउंट बनाना, पेटीएम वॉलेट में पैसे एड करना, पैसे ट्रांसफर करना, बिना इंटरनेट पैसे भेजना और कैशबैक पाने के लिए प्रोमोकोड कहां से मिलेगा इसकी जानकारी को हासिल करेंगे।

एक-एक करके इन पोस्ट को पढ़े:

  1. पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाये?
  2. पेटीएम में पैसे कैसे ऐड करे?
  3. पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करे?
  4. पेटीएम प्रोमो कोड यूज़ कैसे करे?
  5. बिना इंटरनेट पेटीएम वॉलेट से पैसे कैसे भेजे?

अंतिम शब्द

तो Paytm एक बेहतरीन डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है जिसे आप ऑनलाइन पैसे स्टोर करने और उत्पादों के भुकतान के लिए उपयोग में ले सकते है। हम सभी जानते है देश में डिजिटल पेमेंट का दौर चल रहा है ऐसे में आप भी Paytm को अपना E-wallet बनाकर नकदी रखने की आदत को छोड़ सकते है। इस पोस्ट में दिए दूसरी पोस्टों के लिंक पर जाकर आप पेटीएम के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते है। तो उम्मीद ये पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी हो अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट कर जरूर पूछे।

3 thoughts on “पेटीएम की पूरी जानकारी हिंदी में । Paytm in Hindi”

Leave a Comment