Excel में Bill कैसे बनाएं – How to Make Bill in Excel?

अगर आपका कोई Business या Shop है, तो आप अक्सर अपने Sales और Purchase इत्यादि के Bills की Details को Store करने और अपने Customers को Bill की Print कॉपी देने के लिए Excel का उपयोग करते होंगे।

इस Spreadsheet Application की मदद से आप Excel Worksheet में Bill बनाना, Data Entry करना, Report तैयार करना, Payroll बनाना, Balance Sheet और Profit & Loss A/c बनाना, इत्यादि कामों को कर सकते है।

आप अपने Customers का बिल बनाने के लिए Invoice Templates का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यह Excel में पहले से ही उपलब्ध हैं, बस आपको अपने व्यवसाय के लिए एक Invoice Template को सेलेक्ट करना हैं और टेम्पलेट पर स्थित Placeholder Text की जानकारी को अपनी व्यवसाय की जानकारी में बदल देना है, यह करना बहुत ही आसान हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको Excel Invoice Templates का उपयोग करके बिल बनाना सिखाएंगे। तो चलिए जानते है – Excel Me Bill Kaise Banaye?

Excel Me Bill Kaise Banaye?

Excel पर Invoice Templates का उपयोग करके एक Professional Bill बनाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: Microsoft Excel ओपन करें।

स्टेप 2: New विकल्प को सेलेक्ट करे और Search Box में Invoice टाइप करके सर्च करें।

स्टेप 3: अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक Invoice Template को सेलेक्ट करें और Create पर क्लिक करें।

स्टेप 4: Invoice Template को Edit करने के लिए निम्नलिखित इनफार्मेशन इन्सर्ट करना शुरू करें।

excel me bill kaise banaye step4
  • सबसे उप्पर आपकी Company/Shop का Name
  • आपकी Company/Shop का Address
  • City, State, Zip Code डालें
  • शॉप का Phone Number डालें
  • शॉप की Email डालें
  • GSTIN Number डालें
  • Bill To सेक्शन में Customer की Contact Details भरें
  • Invoice Number डालें
  • Invoice Date डालें
  • अब सभी Product की Details डालें। जैसे – Serial Number, Item Name, Quantity, Price, Discount, etc.
  • Products की लिस्ट के निचे Amount का Subtotal दें
  • Total Amount पर GST Percentage Add करें
  • Freight जोड़े
  • अंत में Sum Formula के उपयोग से Bill का Total निकाल लें

Note: याद रखें हमने Excel Invoice Template में कई सारा Customization किया है। अपनी आवश्यकता के हिसाब से कई Column और Row को हटाया और जोड़ा है। ऐसे ही आपने भी अपने व्यवसाय के हिसाब से Template को Format करना है।

स्टेप 5: Invoice को Save करें।

Excel Me Simple Bill Kaise Banaye?

अगर आप Simple Invoice बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको Excel में एक Blank Workbook की मदद लेनी होगी। निचे दी गयी वीडियो को देखकर यह आप बड़ी आसानी से कर सकते है।

Credit: MyBigGuide

संक्षेप में – Conclusion

Excel में Bill बनाना बहुत आसान है। आप Invoice Templates की मदद से सिर्फ कुछ मिनटों में ही एक Professional Bill बना सकते है। हालाँकि बिना किसी Invoice Template के भी बिल बनाया जा सकता है। उप्पर दी गयी वीडियो को देखकर आप एक Blank Workbook की मदद से ऐसा कर सकते है।

तो उम्मीद करते है, पोस्ट के माध्यम से आप Excel Me Bill Kaise Banate Hai यह समझ चुके होंगे। यदि कोई समस्या हो तो निचे कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताये। अंत में पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो कृपया इसे Social Media पर Share जरूर करे, ताकि आपके माध्यम से अन्य लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए।

सम्बंधित पोस्टFormulas in Excel in Hindi



8 thoughts on “Excel में Bill कैसे बनाएं – How to Make Bill in Excel?”

Leave a Comment