PPT क्या है और पीपीटी कैसे बनाते है?

PPT क्या हैं? यह एक PowerPoint Slideshow हैं। जिसका उपयोग सामान्यतः project निर्माण के लिए किया जाता हैं। यह slide युक्त files का निर्माण करता है। इसकी सहायता से हम कम समय में अपने विचार अन्य व्यक्तियों को सरलता से समझा सकते हैं।

यह एक प्रकार की ऐसी file होती हैं। जिसका निर्माण हम अपनी आवश्यकता अनुसार करते हैं। वर्तमान समय में इसका उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में सरलता से किया जाता हैं। जैसे- शिक्षा, व्यवसाय,स्वास्थ्य, विज्ञान, प्रशिक्षण, आदि।

आगे पोस्ट में आप निम्लिखित टॉपिक के बारे में पढ़ेंगे: –

आगे बढ़ने से पहले आइये डिटेल में जाने पीपीटी क्या होता है? (PPT Kya Hota Hai)

पीपीटी क्या हैं – What is PPT in Hindi?

PPT, MS पॉवर पॉइंट में बनायीं गयी प्रेजेंटेशन का एक File Extension है। जिसमें डाटा को store और उसको प्रस्तुत करने के लिए slides का उपयोग किया जाता हैं। इसके अंतर्गत project में हम प्रत्येक elements में अपनी आवश्यकता अनुसार Animations को जोड़ सकते हैं।

इसमें हमें Graphics, Slides, Transition, Layout Configuration, Theme और Color जोड़ने जैसी अनेकों सुविधा मिलती है। PPT का निर्माण PowerPoint में किया जाता हैं।

इसके अंतर्गत आप Audio, Video और इसके structure में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं। PowerPoint में आप slides का उपयोग कर आसानी से PPT का निर्माण कर सकते हैं।

इसके माध्यम से आप कम समय मे जटिल से जटिल project को बना सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने विद्यालय, आफिस और व्यवसाय आदि क्षेत्रों में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व बना सकते हैं। लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं।

सम्बंधित पोस्ट: –
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का परिचय
एम एस वर्ड क्या है कैसे सीखें
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है

पीपीटी का फुल फॉर्म

PPT का फुल फॉर्म “PowerPoint Presentation” हैं। पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन का उपयोग मुख्य रूप से बिज़नेस प्लान या एजुकेशन लेसन साझा करने के लिए किया जाता है।

PPT File कैसे Open करें

आप PPT File को Microsoft PowerPoint के किसी भी version के माध्यम से open कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप इस file को open करने के लिए WPS Office Presentation, Google Slides, Open Office Impress और SoftMaker Presentation का उपयोग भी कर सकते हैं।

आप बिना PowerPoint software को download किये भी PowerPoint Viewer के माध्यम से अपनी PPT file को open कर सकते हैं।

पीपीटी कैसे बनाते हैं – How to Make PPT in Hindi

अगर आप PPT File Create करना चाहते हैं तो आपको निम्न steps को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1: PowerPoint को खोले।

स्टेप 2: उसके बाद open हुए Interface के left में New पर click करें।

स्टेप 3: उसके पश्चात नीचे दिए गए विकल्पों में से अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक का चयन करें: –

  • अगर आप बिलकुल शुरू से PPT create करना चाहते हैं, तो Blank Presentation पर click करें।
  • अगर आप बना बनाया Design select करना चाहते हैं, तो अपनी पसंद के अनुसार किसी Templates का चयन करें।
  • अगर आप PowerPoint Presentation create करने के लिए tips चाहते है। तो Take a Tour को select करें।

New Slide Add करना सीखे

Add New Slide to PowerPoint Presentation

Home tab में जाए उसके बाद Slides group में New Slide पर click करें। अब Slides group में ही Layout पर क्लिक करें और अपनी पसंद का कोई भी Layout चुन लें।

Theme Add करें

Apply a theme to slides

Theme add करने के लिए सबसे पहले Design tab में जाए और अपनी आवश्यकता अनुसार कोई एक चुन ले।

Text Add और Format करना सीखें

Add and format text to ppt slide

Text box के अंदर click करे और type करें। text में बदलाव करने के लिए उसको select करें। उसके बाद Home में आ रहे options की सहायता से text के style और size में बदलाव करें। उसे bolt, italic, underline, आदि करें।

Picture Insert करें

inserting pictures

पीपीटी में किसी Picture को जोड़ने के लिए सबसे पहले Insert tab पर click करें। उसके बाद Image group के अंदर Picture पर क्लिक करे। अपने कंप्यूटर से Picture Upload करने के लिए This Device और Internet से अपलोड करने के लिए Online Picture पर क्लिक करें।

Table Insert करें

Inserting table

Table बनाने के लिए सबसे पहले Insert tab पर जाए। उसके बाद Table group में Table command पर क्लिक करें और अपनी आवश्यकता अनुसार Table को Insert या Draw करें। इसके माध्यम से आप Table का color, size के अलावा सभी प्रकार की editing कर सकते हैं।

Illustration जोड़े

Add Illustrations to ppt

Insert Tab के अंदर मौजूद Illustrations group के माध्यम से आप अपनी presentation में shapes, icon, charts, smart art, आदि add कर सकते हैं।

पावरपॉइंट में Slide Show Start करें

Start and End a Slide Show

Slide Show tab में click कर आपको Resolution देखने को मिलता हैं। जो आपकी presentation की quality का निर्धारण करने में सहायता करता हैं। इसके माध्यम से आप अपनी PPT File की quality को घटा और बड़ा सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने समस्त PPT को final रूप में देख सकते हैं, From Beginning कमांड के माध्यम से।

Animations Add करें

Animating text and objects in powerpoint

अपनी presentation में Animation को जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको Animation tab में जाना पड़ेगा। उसमें आपको अनेको प्रकार के Animations देखने को मिलेंगे। आप चाहें तो इसे एक पेज या फिर Apply to All के माध्यम से सम्पूर्ण presentation slides में add कर सकते हैं।

PowerPoint View

View presentation

यह आपकी PPT file निर्माण का अंतिम रूप होता हैं। इसके माध्यम से आप अपने file में किये गए समस्त बदलावों को देख सकते हैं। यह आपको आपकी file को पूर्ण रूप प्रदर्शित करने का कार्य करता हैं।

PPT को Save करें

अपनी PPT को पूरा कर लेने के पश्चात अगर आप उसे save करना चाहते हैं तो आपको File tab मे जाकर Save के option में click करना होगा। आप कीबोर्ड में F12 दबाकर भी इससे सेव कर सकते है।

संक्षेप में – Conclusion

PPT क्या हैं? यह पॉवरपॉइंट के माध्यम से बनाई गई एक Presentation file हैं। जिसके माध्यम से हम अपने project को पूर्ण करते हैं। इसका अधिक उपयोग शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में किया जाता हैं। पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आप अपने विचारों को उत्तम और आकर्षित रूप से लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं।

तो दोस्तों आज आपने जाना कि पीपीटी क्या होता है? (What is PPT in Hindi) और पीपीटी कैसे बनाते हैं? अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें।

1 thought on “PPT क्या है और पीपीटी कैसे बनाते है?”

  1. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

    Reply

Leave a Comment