ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने के दो तरीके है, Blog/Website के जरिये या YouTube के जरिये. आज हम सीखेंगे फ्री ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाये? (How to create a Blog). वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के दो तरीके होते है. पहला free platform जैसे Blogger या WordPress का इस्तेमाल कर सकते है. जो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है. दूसरा Paid जैसे Hosting और domain name खरीदकर. लेकिन फिर भी, आपको बहुत अधिक पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप low prices में hosting plans find कर सकते है।
अब सवाल यह है कि आपको कौन सा तरीका अपनाना चाहिये. यदि आप beginner है, तो आपको फ्री फ्लेटफॉर्म से शुरुवात करनी चाहिए और आगे चलकर आप इसे वर्डप्रेस में ट्रांसफर कर सकते है. अगर आप सच मे ब्लॉग बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो पहले एक फ्री वेबसाइट बनाये और सीखना शुरू करे। तो चलिये अभी समय बर्बाद न करते हुए जानते है अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाये? या गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?
गूगल पर फ्री वेबसाईट कैसे बनाये
Google पर वेबसाइट बनाने के फायदे बहुत है. Blogger.com गूगल कि एक free service है जिस पर आप पांच मिनट में वेबसाइट बना सकते है. इसमें आपको बहुत सारी free template, theme और भी कई चीज़े मिल जाती है. मैं आपको इस पर ही blog create करने की सलाह दूंगा. ब्लॉगर पर ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के लिए आपको gmail account की जरूरत होगी. अगर आपके पास नही है, तो आप ईमेल आईडी कैसे बनाये यह पोस्ट पड़ सकते है. तो चलिए जानते है.
ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये
Step 1. सबसे पहले Blogger.com पर जाए और “CREATE YOUR BLOG” पर क्लिक करे.
Step 2. अपनी ईमेल व पासवर्ड डालकर Login पर क्लिक करे.
Step 3. इस पेज पर आपको अपने Blog/Website की कुछ detail भरनी है.
- Title (ब्लॉग/वेबसाइट का नाम): e.g. NayaSeekhon
- Address (ब्लॉग/वेबसाइट का URL): e.g. xyz.blogspot.com
- Theme – (Design select करे)
Step 5. अब Create Blog ! पर क्लिक करे.
अगर आपका चूना नाम पहले से ही किसी ने इस्तेमाल कर लिया होगा। तो आपको इस तरह से लिखा हुआ दिखाई देगा (Sorry this blog address is not available) इस case में आपको अपना URL change करना होगा.
Step 6. Congratulations आपकी खुद की एक वेबसाइट बन चुकी है. आपकी वेबसाइट कैसी दिखती है इसके लिए View blog पर क्लिक करे। वेबसाइट पर अपनी पहली पोस्ट लिखने के लिए New post पर क्लिक करे।
इस तरह से आप एक Free blog create कर सकते है. चलिये अब वेबसाइट बनाने का दूसरा तरीका जानते है.
वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये?
2) WordPress.com पर जाए इस पेज पर Get Started पर क्लिक करे.
3) अब आपको अपना “WordPress Account Create” करना है.
अब “Create your account” पर क्लिक करे.
4) यहां आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट के बारे में detail भरनी है.
अब Continue पर क्लिक करे.
5) अब अपनी वेबसाइट का यूआरएल भरे और “free Url Select” करे.
6) अब एक Free Plan चुने और “Start With Free” में क्लिक करे.
8) लीजिये आपकी वेबसाइट बन चुकी है. View Site में Click करके आपकी साइट कैसे दिखती है यह देखे.
Conclusion
तो दोस्तो इस इस पोस्ट की मदद से आप WordPress और Blogger में फ्री ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये (How to Create a Blog) यह सिख सकते है. जब आप ब्लॉगिंग में कुछ समय बिताएंगे और इसके बारे में कुछ जानकारी जुटा लेंगे तब आप अपने ब्लॉग के लिए domain और hosting खरीद सकते है. उम्मीद है, हमारी यह पोस्ट वेबसाइट कैसे बनाये? आपके लिए helfull रही होगी. अगर वेबसाइट बनाते समय आपको कोई दिक्कत आये तो बेझिझक कमेंट कर पूछ सकते है.
इन्हे भी पढ़ें-
Dhanyawaad itni jankari dene ke liye
thanks for the great content sir. I will also share with my friend ones again thanks a lot
सर बहोत उपयोगी जानकारी दी है आपने। सर थोडा और विस्तार से एक एक स्टेप बताते तो मजा आजाता। खैर बहुत अच्छा लिखा है।
धन्यवाद!
very good information thanks
hello sir 😊
main aapko lagbhag 1 sal se follow kar raha hun
aapse bahut kuch sikhne ko mila
aapse inspire hokar maine bhi ek blog chalu kiya hai hai
sreestudy.com
please dekhkar bataye kya sudhar karu
thank yo so much sir 😊
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Sir maine aapka blog padh kar maine bhi ek blog website banaya hai thank you sir etna acha article batane ke leye
बोहोत ही अच्छी लिखे है आपने।ये हर एक के लिए बोहोत से फायदेमंद साबित ही सकता है।
Thanks, Kaushik.
Bahut accha post likha hai blog kya hota hai? aur kaise banate hai bhut hi details ke saath information share kiya hai dhwnayawad
bahuut achchha samjhaYA HAI AAPNE
USEFUL CONTENT
Bahut hi badhiya janakari diya aapne. Iske liye aapko special thanks, aise hi logo ko new new info dete rahiye………….
bahut he badiya tarike se samjhaya hai apne free blog banane ka tarika.
wow nice article thank you very much sir.
Thanks…..
क्या बात हैं कितना अच्छे से आपने हमलोगों को समझाया हैं | धन्यवाद आपको!! SEO के बारें में बारीकी से बताइये हमलोगों को |
this is useful information to start new website