Online Driving Licence कैसे बनाये – हेलो दोस्तो कैसे हो आप सब उम्मीद है, सब ठीक होंगे. इस पोस्ट में हम जानेंगे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाया जाता है? सबसे पहले बात करते है ड्राइविंग लाइसेंस क्यों जरूरी है? देखिए अगर आप किसी वाहन को (चाहे वह दोपहिया ही क्यों न हो) बिना यातायात विभाग के नियमो को पूरा करे चलायेंगे तो आपको चालान या वाहन सीज होने जैसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वही driving licence इस बात का सबूत होता है कि आप वाहन चलाने में प्रशिक्षित है. बिना प्रशिक्षण के वाहन चलाना आपके और दूसरे लोगो के लिए फायदे का सौदा नही है.
तो अब आप समझ गये होंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस क्यों जरुरी है. चलिये अब जानते है, driving license कैसे बनता है. पहले के मुकाबले अब driving licence बनाना बेहद आसान है। पहले आपको इसको बनाने के लिए आपको कई बार RTO Office के चक्कर लगाने पड़ते थे. driving license जल्दी मिल सके इसके लिए किसी बिचोलिये को पैसे भी देने पड़ते थे. उसके बावजूद भी ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में काफी समय लगता था. परंतु अब आप सिर्फ एक महीने में driving license प्राप्त कर सकते है.
आपका driving license अच्छे से बन सके इसके लिए हम आपको “ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये” इसका आसान तरीका बताएंगे. यह तरीका बिल्कुल मान्य है और यह परिवहन निगम व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. तो चलिए जानते है, ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये?
Online Driving Licence कैसे बनाये पूरी जानकारी
Driving license के लिए online apply करने से पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जानकारी होनी चाहिए. नीचे कुछ महत्वपूर्ण विषय है जिसके बारे में बताया गया है. कृपया पहले इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़े तब आप इसके लिए आवेदन कर सकते है.
Driving Licence कितने प्रकार के होते है
भारत मे driving license आपके मोटर वाहन वर्ग के आधार पर जारी किया जाता है. ड्राइविंग लाइसेंस मुख्यतः दो भागों में बैठतें है.
Personal Use: इस catagory में आने वाले सभी लाइसेंस अपने personal use के लिए होते है.
LICENCE CLASS | VEHICLE TYPE |
MC 50CC (Motorcycle 50cc) | 50CC या उससे कम इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलें। |
MC 50CC (Motorcycle 50cc) | किसी भी इंजन की क्षमता वाली मोटरसाइकिले लेकिन बिना गियर के जिनमे मोपेड और स्कूटर शामिल है। |
LMV-NT | हल्के मोटर वाहनजो गैर उद्देश्यो के लिए उपयोग किये जाते है। |
MC EX50CC | गियर वाली मोटर साइकिले, 50CC या उससे अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिलें, कारो सहित लाइट मोटर वाहन। |
MC With Gear or M/CYCL.WG | गियर के साथ भी मोटर साइकिल। |
Commercial Use: इस catagory में वो सभी लाइसेंस आते है, जो दूसरे कामो के लिए होते है.
LICENSE CLASS | VEHICLE TYPE |
MGV | मध्यम माल वाहन के लिए। |
LMV | हल्के मोटर वाहन जिनमे मोटरकार, जीप, टैक्सी, डिलीवरी वैन शामिल है। |
HMV | भारी मोटर वाहन के लिए। |
HGMV | भारी यात्री मोटर वाहन/भारी परिवहन वाहन। |
Trailer | Heavy vehical ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाला व्यक्ति heavy trailer license के लिए कर सकता है। |
तो दोस्तो आपको पता चल गया कि ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते है. इस online driving license कैसे बनाये में हम जानते है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में क्या शर्ते होती है.
DL बनाने के नियम
Highway Ministry और Transport Corporation ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए कुछ नियम (Rules) निकाले है. इन नियम को अगर आप पूरा करते है. तो आप driving license बना पाएंगे. तो चलिए driving license rules क्या है जानते है.
- Permanent license प्राप्त करने के लिए आपके पास एक Learner license होना आवश्यक है.
- Learner license प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- लर्नर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अभिभावक की अनुमति जरूरी है.
- लर्नर लाइसेंस सिर्फ 50CC इंजन क्षमता वाले या बिना गियर वाले वाहनों को चलाने की अनुमति देता है.
- Private moter vehicle चलाने के लिए permanent license आवेदन करने उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.
- Commercial vehicle वाहन चलाने के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- Learner license प्राप्त करने के लिए आपको Learner test पास करना होगा.
- लर्नर लाइसेंस प्राप्त करने के 30 दिनों के बाद और 180 दिनो के भीतर आपको permanent license के लिए आवेदन करना होगा.
- Permanent driving license पाने के लिए आपको driving test पास करना होगा. जिसके लिए एक वाहन आपको अपने साथ ले जाना होगा.
- आपको वाहन प्रणाली, ड्राइविंग व यातायात नियमो के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
तो दोस्तो उम्मीद है, driving license बनाने के लिए किन शर्तो को पूरा करना होगा यह आपके समझ मे आ गया होगा. इस पोस्ट online driving license कैसे बनाये में अब जानते है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लगने वाले जरूरी document.
Driving License बनाने में क्या – क्या लगेगा
हम आपको online driving license कैसे बनाये इससे पहले उसमे लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document) क्या है यह बताते है. Learning license और Permanent license अप्लाई करने के लिए अलग – अलग दस्तावेज की जरूरत होती है.
Documents Required for Learning Driving License:
1) Age Proof:
- Birth Certificate
- Highschool Certificate
- Voter ID.
2) Address Proof:
- Ration Card
- Electricity Bill
- Aadhar Card
- Pan Card
- Voter ID.
3) Form 1 (Self Declaration)
Documents Required for Permanent Driving Licence:
- Learning License
- Address Proof
- Self Declaration Form.
यह सब document होने के साथ ही अपनी एक Photo और Signature की Copy को scan करके रख लीजिए. यह सब चीजे कर लेने के बाद अब आप Driving license के लिए अप्लाई कर सकते है. तो चलिए जानते है online driving license कैसे बनवाये.
Driving License के लिए Online Apply कैसे करे
अगर आप पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए apply कर रहे है, तो आपको permanent driving license प्राप्त करने से पहले learning license के लिए अप्लाई करना होगा. इसके मिलने के 30 दिनों के बाद आप permanent license के लिए अप्लाई कर सकते है. पूरी process जानने के के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे.
1. सबसे पहले Parivahan.gov.in की वेबसाइट में जाये.
2. अब नीचे स्क्रॉल करके Driving License पर क्लिक करे.
3. अब अपनी State Select करे और नजदीकी RTO Office भी Select करे.
4. अब Apply Online को सेलेक्ट करके New Learning License पर क्लिक करे.
5. अब आपको Application submission के लिए 4 स्टेप को पूरा करना होगा.
● Fill Applicant Form
● Upload Document
● Upload Photo and Signature
● LL Test Slot Booking
● Payment of Fee.
इस process को पूरा करने के लिए इस YouTube video को देखे. अब अगर आपको learning license मिल जाता है तो इसके 30 दिनों के बाद आप permanent license के लिए अप्लाई कर सकते है.
Conclusion.
तो दोस्तो इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपना Driving license घर बैठे बनवा सकते है। उम्मीद है, हमारी यह पोस्ट Online Driving License कैसे बनाये? आपके लिए helpful रही होगी । हमारी ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट कर जरूर बताएं। धन्यवाद।।
इन्हे भी पढ़ें –
मैने लरनिगं लायसन्स अप्पलै कर के महिना हुवा अभी तक मुझे लरनिगं लायसन्स नं नहि मिला अब क्या करना चाहिये
sir jaldi reply kare
Salman, जहां से आपने अप्लाई किया था उनसे सम्पर्क करें।
बहुत ही अच्छी जानकारी आपने प्रदान की ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में धन्यवाद
जानकारी तो बहुत ही समझाकर दी है सर आपने आपका व्लाग बहुत अच्छा और क्लियर लगा धन्यवाद
Nice information
Bahut Hi Accha Jankari Share Kiya Aapne.
sir,I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.it, please approved it
(Link deleted by admin)
बहुत अच्छी ,और बिंदु बिंदु स्पष्टीकरण
धन्यवाद पंकज. आपके कमेंट को पढ़कर अच्छा लगा.
sir driving licence banva liya to fir 4 weel ka nahi aaya wo kaise banvau
बहुत अछि जानकारी है और उपयोग में और काम आने वाली