इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे गूगल पे क्या है (Google Pay Kya Hai)? और कैसे चलाते हैं?
प्रिय पाठकों, क्या आप अभी भी नहीं जानते कि टेक्नोलॉजी कंपनी Google द्वारा विकसित digital payment application Google Pay का उपयोग कैसे करें।
तो चिंता न करेंइस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आपको Google Pay ऐप से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी पता चल जाएगी। और आप इस एप्लिकेशन का उपयोग बहुत आसानी से कर पाएंगे और अपने परिवार, दोस्तों, पार्टनर आदि के साथ ऑनलाइन लेनदेन कर पाएंगे।
तो आइए आपके क़ीमती समय की महत्वता को समझते हुए इस लेख गूगल पे क्या है की शुरूआत करते हैं।
गूगल पे क्या है? (Google Pay Kya Hai)
Google Pay एक यूपीआई (UPI) based मोबाइल डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन हैं। जिसे हम G Pay के नाम से जानते हैं, यह अपने उपयोगकर्ताओ को बहुत ही आसानी से Online transaction करने में सक्षम बनाता है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने पैसों का डिजिटल तरीके से ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए आप अपने परिवार, मित्रों, व्यापारियों आदि के साथ Online transaction कर सकते हैं। अपना या अपने relatives का Mobile Recharge करवा सकते हैं। अपने Electricity, Gas, Water, television, Flight Tickets आदि bills की कुछ ही मिनट में Payment कर सकते हैं आदि।
गूगल कंपनी के द्वारा इस application को पहली बार भारत में Google Tez के नाम से लांच किया गया था, और फ़िर बाद में 28 अगस्त 2018 को इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया।
इस ऐप को अपने मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बैंक खाते को Google Pay ऐप से लिंक करना होगा। फिर आप इस ऐप का इस्तेमाल अपने ऑनलाइन लेनदेन के लिए बड़े ही आसानी से कर पाएंगे।
इस एप्लीकेशन की खास बात यह हैं कि आपको इसकी services का उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का service charge देने की जरूरत नहीं पड़ती हैं। दूसरा यह ऐप आपको एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर करने की अनुमति प्रदान करता हैं। और आप एक दिन में अधिकतम 10 transaction आसानी से कर सकते हैं।
G Pay भारत में android और IOS उपकरणों के लिए 9 भाषाओं जैसे english, Hindi, गुजराती मराठी, तेलुगु, बंगाली, किन्नड, hinglish आदि भाषाओं का समर्थन करता हैं।
तो अब आप अच्छे से समझ चुकें होंगे कि Google Pay एक digital payment app हैं जिसका उपयोग करके आप आसानी से ऑनलाइन लेन-देन कर सकते हैं।
तो आइए Google pay app क्या है जानने के बाद जानने के बाद इसके बाक़ी पहलुओं को जानने के लिए लेख में आगे बढ़ते हैं।
सम्बंधित पोस्ट –
Paytm App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें
गूगल से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें
PayPal क्या होता है पूरी जानकारी
पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें ऑनलाइन
Google Pay अन्य Digital Payment App से कैसे बेहतर है?
तो आइए अब कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हैं जिनकी वजह से आज Google Pay अन्य सभी Digital Payment Apps की तुलना में ज़्यादा बेहतर हैं।
अधिक security प्रदान करना: अन्य डिजिटल पेमेंट ऐप्स की तुलना में गूगल पे ऐप में आपको किसी तरह के बटुए की जरूरत नहीं पड़ती। आप जो भी लेन-देन करते हैं वह सीधे आपके बैंक खाते से होती हैं। जो इसे अन्य डिजिटल ऐप्स की तुलना में अधिक secure बनाती हैं।
अधिक Payment Options प्रदान करना: G Pay एप्लीकेशन में आपको अधिक Payment Options देखने को मिल जाते हैं आप बैंक और आईएफएससी (IFSC) के माध्यम से लोगो को फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। phone number, UPI ID और QR Code Scan फ़ीचर्स के माध्यम से प्रियजनों, व्यापारियों को भुगतान कर सकते हैं आदि।
उपयोग करने में आसान: अन्य डिजिटल पेमेंट ऐप्स की तुलना में आपको जी पे ऐप में एकाउंट बनाने के लिए किसी भी प्रकार के identity documents की जरूरत नहीं पड़ती हैं। इस एप्लीकेशन में आपको बस एक बार account क्रिएट करने की जरूरत पड़ती हैं आपको अपने बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर को डालकर ओटीपी से वेरीफाई करना हैं फ़िर गूगल पे से अपने बैंक को लिंक करवा दें। बस फ़िर आप इस ऐप की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।
UPI आधारित: गूगल पे एक UPI Based online payment सर्विस हैं आप UPI ID का उपयोग करके बड़े ही आसानी से बैंक खाते में पैसा transfer कर सकते हैं।
भारत के लगभग सभी बैंकों से connectivity: Google Pay भारत के लगभग सभी SBI, HDFC, Bank of Baroda आदि बैंकों से Connected हैं जिससे आपको ऑनलाइन transaction करने में होने वाली problems से छुटकारा मिल जाता हैं।
Transaction history देखने की सुविधा: यह ऐप आपको अपनी सभी ऑनलाइन लेन-देन की transaction history को देखने की सुविधा प्रदान करता हैं।
Cashback और Rewards प्राप्त करें: इस ऐप से ऑनलाइन लेनदेन करने पर यह ऐप आपको cashback और बेहतरीन Rewards प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता हैं।
भारत की मूल भाषाओं को समर्थन देना: यह ऐप आपको अपनी भाषा मे ऑनलाइन भुकतान करने में सक्षम बनाता हैं। बस आपको अपनी भाषा मे इस ऐप को सेट करना होगा। और फ़िर आप तैयार हैं।
Google Pay कैसे Use करें
गूगल पे क्या होता है और यह अन्य डिजिटल पेमेंट ऐप से कैसे बेहतर है यह जानने के बाद आइये इसका उपयोग करना सीखते हैं।
नीचे आपको Google Pay ऐप को अपने मोबाइल में Download करने से लेकर अपना एकाउंट बनाने, अपने बैंक खाते को add करके, पैसे भेजने तथा वे सभी जानकारियों को step by step बताया गया हैं जो एक G Pay user को इसका use करते समय पता होना चाहिए।
लेकिन अब सवाल उठता हैं कि गूगल पे का उपयोग कैसे करें? जानने के लिए अंत तक बने रहे।
Google Pay App डाउनलोड करें
अपने स्मार्टफोन में Google Pay App को download करने के लिए नीचे दिए गए instructions को step by step फ़ॉलो करें।
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play-Store एप्लीकेशन को open करें, और सर्च बॉक्स में “Google Pay” टाइप करके search करें।
अब search results में सबसे उप्पर आपको Google Pay ऐप दिखाई देगा, अपने स्मार्टफोन में google pay app को download करने के लिए Install Button पर click करें।
कुछ मिनटों के बाद आपके स्मार्टफोन में यह ऐप Download हो जाएगा। अंत मे Open button पर क्लिक कर दें।
ध्यान दें, आपको Google Pay application को Android 5.0 (Lollipop) या उससे ऊपर वाले versions पर ही डाउनलोड करना हैं, कई स्मार्टफोन में यह ऐप पहले से ही डिफॉल्ट रूप में मौजूद होता हैं बस आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट करना होगा।
गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनायें
Google Pay App पर अपना account create करने के लिए नीचे दिए गए instructions का पालन करें।
स्टेप 1: डाउनलोड करने के बाद अपने स्मार्टफोन में Google Pay एप्लीकेशन खोलें। जैसे ही आप अपने मोबाइल में ऐप खोलते हैं, सबसे पहली स्क्रीन Welcome to Google Pay की display होती है।
स्टेप 2: सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालें। फिर bottom में Continue Button पर क्लिक करें। ध्यान दें, यहां आपको वह मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है।
स्टेप 3: इस स्क्रीन में अपने जी पे ऐप को Google Account से Sign-in करने के लिए अपना Gmail account जोड़ें, अंत में Accept and continue के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अंत में अपने मोबाइल नंबर को जी पे ऐप से verify करने के लिए आपके फ़ोन नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें। आपका Google Pay account बनकर तैयार हैं।
तो आइए जी पे ऐप पर अपना account create करने के बाद अब G Pay में अपना bank account Add करना सीखते हैं।
गूगल पे पर Bank Account Add करना सीखें
Google Pay App में अपना बैंक एकाउंट add करने के लिए नीचे दिए गए instructions को step by step follow करें:
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल पे ऐप ओपन करें।
2. सबसे उप्पर सर्च बॉक्स के नीचे Add Bank Account के blue button पर click करें। दूसरा आप सबसे ऊपरी दाएँ कोने में अपनी profile icon पर click करके, यहाँ से भी अपना bank account add कर सकते हैं।
3. इस स्क्रीन में प्रदर्शित हो रहे बैंकों में से अपने बैंक को चुनें, फ़िर continue के blue button पर click करें।
4. अपना बैंक चुनने के बाद start के विकल्प पर क्लिक करें।
5. अब आपसे आपके cell phone contact , SMS, location आदि को manage करने की permission माँगी जाएगी, जैसे (allow to Google Pay to make and manage phone calls?) Allow के button पर क्लिक कर दें।
6. इस पेज में अपने स्मार्टफोन में Bank account से link मोबाइल नंबर का सिम स्लॉट चुनें और फिर जारी रखने के लिए continue के विकल्प पर क्लिक करें।
7. अब अपने बैंक एकाउंट को verify करने के लिए start button पर click करें।
8. इस स्क्रीन में अपने Debit card की information को enter करें। जैसे Debit/ATM card 6 digits नंबर और कार्ड की expires date, आदि।
तो आप इन जानकारियों को भरकर अपने गूगल पे ऐप पर अपने बैंक एकाउंट को बड़े ही आसानी से add करना सीख गए होंगे।
Tip – अपने भुगतान लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के लिए, सुनिश्चित करें कि यह नंबर आपके बैंक से जुड़ा हुआ है और वह सिम आपके डिवाइस पर है।
गूगल पे से भुगतान (Payment) करना सीखें
आप भारत में अपने परिवार और दोस्तों को ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए अपने स्मार्टफोन पर Google Pay का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑन करें।
जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हैं उसे ढूंढने के लिए आप उसे उसके नाम, फोन नंबर, यूपीआई आईडी, बैंक खाता और IFSC code दर्ज करके ढूंढ सकते हैं।
QR Code scan करके भुगतान करें
पैसे भेजने से पहले यह जाँच ले कि जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति के स्मार्टफोन में पहले से गूगल पे ऐप Install हैं। अगर ऐप मौजूद हैं तो आगे बढ़े।
जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हैं उसके स्मार्टफोन में Google Pay app खोले। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन पर भी GPay ऐप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
एक बार फ़िर से अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें और फ़िर अपने spot code पर क्लिक करें। अब उस व्यक्ति से अपने google pay scanner से code scan करने के लिए कहें।
code scan हो जाने के बाद उस payment amount को दर्ज करें जितना आप उस व्यक्ति को transfer करना चाहते हैं फ़िर पैसे send करने के लिए proceed to pay के विकल्प पर क्लिक करें।
अंत मे अपना UPI PIN दर्ज कर दें। पैसा transfer हो जाने के बाद अपको इसका notification प्राप्त हो जाएगा।
व्यक्ति का Mobile Number या Name सर्च करके भुगतान करें
सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Gpay ऐप को open करें।
अब New Payment के विकल्प पर click करें।
अब उस व्यक्ति के Mobile number या name को सर्च करके चुनें। जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
इस स्क्रीन में amount enter करें। और भुगतान करने के लिए Pay के विकल्प पर click करें।
इस स्क्रीन में amount और description add करें, और भुगतान का प्रकार चुनें।
फ़िर पैसे send करने के लिए proceed to pay के विकल्प पर क्लिक करें।
अंत मे अपना UPI PIN enter कर दें। पैसा transfer हो जाने के बाद अपको इसका notification प्राप्त हो जाएगा।
तो मुझे उम्मीद है कि आप उप्पर बताए गए तरीको को जानकर अब गूगल पे से भुगतान (payment) करना सीख गए होंगे।
गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करना सीखें
Google Pay ऐप में self-transfer का feature मौजूद हैं, जिसका उपयोग करके आप एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। self-transfer feature का उपयोग करने से पहले आपको अपने bank account को अपने Google Pay account से link करना होगा।
→ Google pay ऐप को open करें।
→ अब स्क्रीन में GPay के द्वारा दी जाने वाली services की list में से self-transfer के feature पर click करें।
→ अब दो अलग-अलग bank accounts को चुनें जिनमें आप पैसे transfer करना चाहते हैं।
→ यहाँ transaction का amount डालें और payment करने के लिए Proceed to pay के विकल्प पर click करें।
Payment secondary account में transfer कर दी जाएगी।
गूगल पे से Payment Request भेजना सीखें
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप खोलें।
फ़िर स्क्रीन के नीचे से ऊपर की ओर swipe करें।
अब जिस contact से आप payment की request करना चाहते हैं उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
स्क्रीन के नीचे request विकल्प पर क्लिक करें।
फ़िर amount और description दर्ज करें।
अंत में request के विकल्प पर क्लिक कर दें।
गूगल पे से रिचार्ज और बिल पेमेंट करना सीखें
Mobile Recharge करने के लिए:
- सबसे पहले ऐप को open करें।
- ऐप के द्वारा दी जाने वाली services की list में से Mobile recharge feature के विकल्प पर क्लिक करें।
- वह Mobile number दर्ज करें जिस नंबर पर आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
- अब continue के विकल्प पर क्लिक करें।
- वह plan चुनें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अंत में plan चुनने के बाद Proceed to payment पर क्लिक कर दें। आपका रिचार्ज हो जाएगा।
Bill की Payment करने के लिए:
- सबसे पहले ऐप को open करें।
- ऐप के द्वारा दी जाने वाली services की list में से Pay Bills feature के विकल्प पर क्लिक करें।
- payment category section में से अपने bill का प्रकार चुनें जैसे – electricity, gas, water, DTH आदि।
- अब biller का नाम टाइप करें।
- Search result में से biller के नाम पर क्लिक करें, फ़िर Make Payment पर click करें।
- एक account select करें।
- On-screen निर्देशों को फॉलो करें।
तो इन instructions को फ़ॉलो करने के बाद आप बड़े ही आसानी से अपने बिलों की payment करना सीख जाएँगे।
Google Pay App को सुरक्षित कैसे इस्तेमाल करें
अपने Google पे अकाउंट को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए, आपको अपने ऐप में 4 digit का Google pin सेट करना चाहिए। या आप अपने स्मार्टफोन में पहले से सेट lock feature ( Pattern, face id, fingerprint) का भी उपयोग कर सकते हैं।
अपने गूगल पे ऐप में 4 digit का google pin set करने के लिए नीचे दिए गए instructions को follow करें:
→ सबसे पहले अपने डिवाइस में GPay application को open करें।
→ ऐप स्क्रीन के सबसे ऊपरी दाएँ कोने में अपनी प्रोफाइल फ़ोटो पर click करें।
→ इस screen में दिए गए विकल्पों में से settings के विकल्प पर click करें।
→ अब इस स्क्रीन में Settings वाले section में privacy & security के विकल्प पर click करें।
→ दिए गए विकल्पों में से Enable app lock के toggle button को on करें।
→ अपने जीपे ऐप में 4 digit के google pin को क्रिएट करने के लिए use your 4-digit Google PIN के check box पर tick करके continue के button पर click करें।
→ अंत में अपना एक नया 4 digit का google pin सेट करें, फ़िर create pin के विकल्प पर क्लिक कर दें।
अब जब भी आप अपना GPay ऐप इस्तेमाल करेंगे तो आपको अपना सेट किया हुआ 4 अंकों का गूगल पिन डालना होगा। तो आप इस feature का उपयोग करके अपने जी पे एकाउंट ऐप को सुरक्षित उपयोग कर सकते हैं।
Conclusion (संक्षेप में)
तो मुझें पूरी उम्मीद हैं कि आप इस लेख Google Pay क्या है और कैसे चलाते है? को अंत तक read करने के बाद गूगल पे का उपयोग करना सीख गए होंगे। फ़िर भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे comment करें हम जल्द ही उसका जवाब देंगे। तो इस लेख में इतना ही मिलते हैं किसी नए topic के साथ तब तक के लिए अपना ख्याल रखें।
FAQs
Q. गूगल पे कितना सेफ है?
Ans. Google Pay आपके खाते के लिए उन्नत सुरक्षा प्रदान करने के लिए दुनिया के सबसे उन्नत सुरक्षा बुनियादी ढांचे में से एक का उपयोग करके, सुरक्षा की कई परतों के साथ आपकी भुगतान जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करता है। यह आपके महत्वपूर्ण खाते की जानकारी जैसे कार्ड नंबर आदि को किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करता है, इस प्रकार आपके खाते की जानकारी को अधिक सुरक्षा प्रदान करता है। Google के द्वारा दावा किया जाता हैं कि वे उनका Google Pay ऐप में बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं का इस्तेमाल करके अपने उपयोगकर्ताओ की जानकारी की सुरक्षा करता है। ये सुविधाएं धोखाधड़ी का पता लगाने, हैकिंग रोकने और आपकी पहचान को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं। Google Pay से जुड़ी आपकी जानकारी को सुरक्षित सर्वर में सुरक्षित जगह पर सेव किया जाता है। साथ ही, उनकी टीम हर समय उस पर नज़र रखती है।
Q. गूगल पे के सभी ट्रांसेक्शन कैसे देखें?
Ans. Google Pay ऐप में आपके द्वारा किए गए सभी लेनदेन देखने के लिए, अपने मोबाइल फ़ोन में ऐप को open करें। फ़िर स्क्रीन को नीचे से ऊपर की और स्वाइप करें। अंत में show transaction history के विकल्प पर क्लिक करें। यहाँ आपको आपके द्वारा आज तक किए गए सभी लेन-देन की history show होगी जो अपने आज तक किए होंगे। आप इस तरीक़े को फ़ॉलो करके बड़े ही आसानी से अपने सभी ट्रांसेक्शन देख पाएँगे।
Q. गूगल पे की लिमिट कितनी होती है?
Ans. भारत में GPay का उपयोग करके एक दिन में अधिकतम पैसे transfer करने की लिमिट 1,00,000 रुपये तक हैं। इसके अलावा, आप एक दिन में अधिकतम 10 बार लेनदेन कर सकते हैं। यदि आप अधिक पैसा खर्च करना चाहते हैं या बड़ी संख्या में लेनदेन करना चाहते हैं, तो आपको 24 घंटे यानी अगले दिन इंतजार करना होगा।
Q. गूगल पे में कैशबैक कैसे मिलता है?
Ans. Google पे में cashback आपको तभी मिल सकता हैं, जब आप GPay की सहायता से अपने बैंक में कोई बड़ी transactions करते हैं। या फ़िर जब GPay पर cashback offer चल रहा हो। आप google पे में referral rewards send or received करके तथा google scratch card से भी कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
Q. गूगल पे का मालिक कौन है?
Ans. Google pay का मालिक Google LLC कंपनी यानी गूगल ही हैं।
Q. गूगल पे का कस्टमर केयर नंबर?
Ans. Google Pay का कस्टमर केयर नंबर 1800-419-0157 है। आप अपने ज़ी पे खाते से संबंधित समस्याओं का समाधान पाने के लिए इस टोल फ्री नंबर पर 24*7 घंटे कभी भी कॉल कर सकते हैं।
Q. गूगल पे पिन कैसे बनायें?
Ans. अपना Google Pay पिन बनाने के लिए ऐप खोलें। फिर आपको अपनी profile पर टैब करना है। फिर settings के विकल्प पर टैब करना है। अब privacy and securityवाले सेक्शन पर टैब करें। और फिर unable app lock पर टैब करें और continue पर टैब करें। 4 अंकों का गूगल पिन सेट करने के लिए, दिए गए चेक बॉक्स पर टिक करें और continue पर क्लिक करें। अंत में नया गूगल पिन सेट करने के लिए create pin पर टैब करें। अब आप तैयार हैं।
Thanks for sharing informative and valuable information