प्रिय पाठकों, क्या आपने अपना नया Airtel सिम कार्ड purchase कर लिया हैं और आपको पता नहीं हैं कि अपना Airtel SIM चालू (Activate) कैसे करें, तो चिंता ना करें इस पोस्ट को पढ़कर आप कुछ ही मिनटों में अपने एयरटेल सिम को चालू करना सीख जाएँगे।
साथ ही आप इस पोस्ट के माध्यम से अपने नए Airtel 4G सिम को activate करना तथा porting के बाद अपने सिम को activate करने के कुछ आसान स्टेप्स सीखेंगे तथा अन्य सभी जानकारी प्राप्त करेंगे।
Jump to:
एयरटेल सिम चालू कैसे करें?
नया एयरटेल 4G सिम कैसे चालू करें
Porting के बाद एयरटेल सिम चालू करने के स्टेप्स
बिना OTP के एयरटेल सिम कैसे एक्टिवेट करें
बंद एयरटेल सिम को कैसे चालू करें
FAQs (Frequently Asked Questions)
एयरटेल सिम चालू (Activate) कैसे करें?
अपने नए Airtel sim card को चालू (activate) करने के लिए नीचे दिए गए instructions को follow करें:-
- पहला, आप अपने स्मार्टफोन को Switch Off करें, और फिर अपने नए एयरटेल सिम को फ़ोन की sim card tray में ड़ालकर ON करें।
- दूसरा, सिम में नेटवर्क सिग्नल आने का इंतजार करें जब नेटवर्क आ जाये तब 59059 पर कॉल करें।
- तीसरा, अब आपसे अपनी भाषा सेलेक्ट करने को कहाँ जाएगा भाषा सेलेक्ट करने के लिए 1 या 2 दबाएँ।
- चौथा, फ़िर आपसे आपके दूसरे नंबर पर भेजे गए OTP नंबर को ड़ालने को कहा जायेगा उस OTP नंबर को एंटर करें।
नोट – जब आप एक नया सिम खुलवाते हैं तो आपसे एक दूसरा नंबर मांगा जाता हैं जिस पर यह OTP भेजा जाता हैं तो आपको उसी ओटीपी नंबर को यहाँ इंटर एंटर करना हैं। अगर आप किसी कारण ओटीपी भूल गए हैं तो आपके नंबर पर फ़िर से ओटीपी भेज दिया जाएगा।
- पाँचवा, अंत में 1 दबाएँ। 15 मिनट के बाद अपना airtel sim activate हो जाएगा।
ध्यान दें, अगर फ़िर भी आपको problems आ रही हैं तो आप google play store में जाकर Airtel Thanks App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर लें, फ़िर अपना नंबर डाले, ओटीपी डाले। इतना कर लेने के बाद आपका एयरटेल सिम चालू हो जाएगा।
नया एयरटेल 4G सिम कैसे चालू करें
आपके अपने नए Airtel 4G SIM को Activate करने के लिए कुछ आसान instructions को फॉलो करना होगा जो नीचे इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको अपने नए एयरटेल सिम के 20 digit के SIM card number को टाइप करके 121 पर SMS करना हैं।
- अब आपको अपने massage inbox में एक confirmation SMS प्राप्त होगा। उसका 1 दबाकर उत्तर दें।
- इतना कर लेने के बाद आपको एक confirmation call प्राप्त होगी, कॉल को ध्यान से सुनें , अंत में अपनी सहमति के लिए उसका जवाब 1 दबाकर दें।
बस अब आपका Airtel 4G sim कुछ ही घंटों में activate हो जाएगा।
कृपया ध्यान दें, आपके account की security के लिए, सिम बदलने के बाद 24 घंटे के लिए आपकी SMS Service Blocked रहती है।
Porting के बाद एयरटेल सिम चालू करने के स्टेप्स
अपने नंबर को एयरटेल सिम में पोर्ट कराने के बाद चालू करने के लिए :-
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एयरटेल सिम को अपने मोबाइल में डाल लेना हैं।
स्टेप 2. अब आपको एक Pin number 1234 डालना हैं। पिन डालने के बाद Ok button पर click करें। पिन नंबर डिफॉल्ट रूप से 1234 सेट रहता हैं।
स्टेप 3. पोर्ट के बाद अपने एयरटेल सिम को चालू करने के लिए *123# डायल कर दें।
कुछ घंटों के बाद आपका एयरटेल सिम चालू हो जाएगा।
बिना OTP के एयरटेल सिम कैसे एक्टिवेट करें
अगर आप अपना एयरटेल सिम बिना OTP के एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको 121 पर अपना 20 डिजिट का सिम कार्ड नंबर send करना हैं। फ़िर 1 डालकर अनुरोध की पुष्टि करें।
कुछ समय के बाद अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ़ करके, अपना पुराना सिम कार्ड निकाल दे, और नया सिम कार्ड डाल दें। इतना कर लेने के बाद अपना स्मार्टफोन switch on करें और सिग्नल आने तक प्रतीक्षा करें।
बंद एयरटेल सिम को कैसे चालू करें
बंद पड़ी एयरटेल सिम को चालू करने के लिए आपको अपने नज़दीकी airtel store में जाना होगा। अगर जहाँ आप रहते हैं वहाँ नजदीक में एयरटेल स्टोर नहीं हैं तो आप किसी भी एयरटेल रिटेलर से संपर्क करके अपना सिम activate करवा सकते हैं।
अपने बंद पड़े सिम कार्ड को चालू करवाने के लिए आपको अपने original आधार कार्ड की आवश्कता पड़ेगी, जिस आधार कार्ड से आपने अपना सिम कार्ड purchase किया था, क्योंकि फ़िर से सिम चालू करने के लिए आपको इस सिम की अपने वोटर आईडी से केवाईसी करवानी पढ़ेगी। तभी आपका बंद पड़ा सिम चालू हो पाएगा।
नोट – अगर आपके airtel सिम कार्ड को बंद पड़े 90 दिन से ज्यादा हो गए हैं तो आपका सिम कार्ड चालू नहीं हो पाएगा।
FAQs
Q.1 एयरटेल सिम चालू करने का नंबर?
New Airtel postpaid sim को चालू करने के लिए अपने मोबाइल से 59059 डायल करें।
Q. 2 Airtel SIM Activation में कितना समय लगता है?
अगर आपने Airtel का एक नया सिम खरीदा तो वह 48 घंटो में चालू हो जाता है।
Q 3. कैसे जांचें कि मेरा एयरटेल नंबर सक्रिय है, या नहीं?
एयरटेल कस्टमर केयर नंबर 121 पर कॉल करें और जानें कि आपका एयरटेल नंबर सक्रिय है या नहीं।
Q 4. मैं अपना Unique Porting Code (UPC) कैसे ढूंढूं?
अपना Unique Porting Code या UPC जनरेट करने के लिए, PORT लिखकर 1900 पर SMS करें। आपको 1901 से SMS के माध्यम से कोड प्राप्त होगा। चूंकि कोड केवल 4 दिनों के लिए वैध होता हैं। कृपया ध्यान दें, जम्मू-कश्मीर और एनईएसए के लिए UPC की validity 30 दिन है।
सम्बंधित पोस्ट:
नंबर से लोकेशन निकालने का तरीका
Block Number पर Call कैसे करें