Rozdhan App से घर बैठे पैसे कैसे कमाये? 200 रुपये प्रतिदिन

क्या आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये? इस बारे में जानना चाहते है, तो यह पोस्ट Rozdhan App क्या है इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाये? आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है. दोस्तो online money earn करने के कई तरीके है, जिसमे कुछ तरीके काम करते है कुछ नही. हम में से ज्यादातर बिना पड़ताल के किसी भी earning app का इस्तेमाल पैसे बनाने के लिए करने लगते है. जिसके परिणाम स्वरूप हमारा समय भी बरबाद होता है और हमारी कमाई भी ना के बराबर रहती है. तो सवाल यह है, क्या कोई ऐसा earning app है, जिससे सच मे हम पैसे कमा सकते है.

Rozdhan App Kya Hai

Rozdhan App बाकी सभी ऑनलाइन ऐप से बिल्कुल अलग है. इससे पैसे कमाने का तरीका भी बहुत आसान है. इसके कई ऐसे earning proof है, जिसे देखकर इसके उप्पर विश्वास किया जा सकता है. आप ऑनलाइन पैसे बना सके इसके लिये हमने इस एप्प का Review किया और इससे पैसे कमाने के सही तरीके को आपके सामने रख रहे है. तो चलिए सबसे पहले जान लेते है, “Rozdhan App” क्या है फिर इससे पैसे कैसे कमाये इस बारे में जानेंगे.

Rozdhan App क्या है

यह एक Video Sharing Application है, जिस पर आप वीडियो देख व upload कर सकते है. इसके साथ ही आप इसमे trending news, Lifestyle, entertainment, sports, health, Technology से सम्बंधित ब्लॉग भी पढ़ सकते है. इसकी सबसे खास बात यह कई भाषाओं में उपलब्ध है. Rozdhan App को coin system पर आधारित बनाया गया है. यानी अगर आप इससे पैसे कमाना चाहते है, तो आपको इनके बताये तरीको (इन तरीकों के बारे में हम नीचे बतायेंगे) को follow करने पर coin मिलेंगे. पूरे दिन में आप जितने भी coin बनाएंगे वो रात के समय रुपये में convert होंगे. जैसे ही आप के 200 rupees हो जाते है, आप उन्हें अपने Paytm Account में deposit करा सकते है.

Rozdhan App डाउनलोड करे

इससे पहले की आप पैसे कमाने के बारे में जाने Rozdhan App को अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिये.

Download Rozdhan App

Rozdhan App से पैसे कमाने का सही तरीका

इस earning App पर पैसे कमाने के कई तरीके है, जिसके बारे में अब हम जानेंगे.

1) Check in – अगर आप Rozdhan App को daily खोलकर बंद कर दे तो आप सिर्फ इतने से ही coin earn कर सकते है. शुरुवात के दिनों में आपको इसके कम coin मिलते है. लेकिन जैसे – जैसे दिन ज्यादा होते जाते है, यह coin double होते जाते है.

2) Enter Invite Code – अगर आप किसी दूसरे user का Invite Code डालते है, तो आपको तुरंत 25 रुपये bonus मिलता है. इसके लिए आप हमारा Invite Code (069RBI) इस्तेमाल करे.

3) Invite Friend – यह सबसे अच्छा तरीका है, अगर आप अपने दोस्तों को इस app को invite करते है, और वह आपका invite code डालते है. तो आपको तुरंत 1250 coin मिलेंगे.

4) Share Article & Earn Coin – अपने दोस्तों को आर्टिकल शेयर करके भी आप coin generate कर सकते है. इसमे आपको एक Article share करने के 100 coin मिलते है.

तो उम्मीद है, अब तक आप समझ गए होंगे कि हम Rozdhan App से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है. तो चलिए अब practically इसको करके देखते है.

रोजधन ऐप कैसे इस्तेमाल करे

Step 1 सबसे पहले Rozdhan App download करने के बाद open कर ले.

Rozdhan app kya hai

Step 2 अब अपनी preferred language चुनें.

Step 3 पच्चीस रुपये तुरंत कमाने के लिए यहां अपना Mobile number submit करे. फोन नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालने पर आपके Rozdhan Balance में 25 rupees Add हो जायेंगे.

Rozdhan app se paise kaise kamaye

Step 4 अगर आप 25 रुपये और कमाना चाहते है, तो आपको home page पर नीचे की तरफ बीच मे Earn Money का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे.

online paise kaise kamaye

Step 5 यहां Enter Invite Code के आगे 25 रुपये पर क्लिक करे.

Step 6 अब इस Invite Code – 069RBI को डाले और ADD पर क्लिक करे. तुरन्त आपके Rozdhan balance में 25 रुपये और जुड़ जाएंगे.

Rozdhan App पर Balance Check और Withdraw कैसे करे

इस पर जो भी आप कमाई करे उसे देखने के लिए आपको Me के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके लिए नीचे image देखे. इसमे एक तरफ आपको My Balance दिखाई देगा जिसके नीचे total balance लिखा होगा. दूसरी तरफ आपको Withdraw balance का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप Paytm के द्वारा अपना balance मंगा सकते है. परन्तु जब तक आपके 200 rupees पूरे नही होंगे तब तक आपकी payment panding रहेगी. इसके अलावा यहां आप आज कितने coin earn किये वो भी देख सकते है.

Rozdhan app se paise kaise kamaye

Conclusion

तो इस लेख के माध्यम से आपने जाना Rozdhan App क्या है इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये? उम्मीद है, आपको इससे online money earn करने में मदद मिलेगी. दोस्तों इस तरह का कोई भी ऐप आपको ज्यादा पैसे बना कर नही दे सकता हाँ इतना जरूर है, कि आप इनका इस्तेमाल खाली समय में करके कुछ रुपये जरूर कमा सकते है. मेरी आपसे गुजारिश है इस एप को जरूर इस्तेमाल करके देखें अगर आप हमारे बताये तरीके को फॉलो करेंगे तो इससे आप प्रतिदिन 200 रुपये कमा सकते है. इसको इस्तेमाल करने में अगर कोई परेशानी आये तो कृपया हमें नीचे comment में जरूर बताये. आपकी इसको लेकर क्या राय है, इसे हम जरूर जानना चाहेंगे. धन्यवाद

3 thoughts on “Rozdhan App से घर बैठे पैसे कैसे कमाये? 200 रुपये प्रतिदिन”

  1. Haapy box aur
    ये और रोज धन दो नो फेक हो चले 300 रूपया ही नही 400 करोड इनर्जी चाहिये ये विडीयो वाले को एक रूपये मिल जाये बस बना दिया विडीयो खुद भी डूबते है दूसरे को भी डूबते है ये अब एक रूपये देकर रेटिंग ले रहे है शुरू मे 75 हजार बताता है फिर रीडम मे 400 करोड बोलता है तुम एक ही करोड कर लो तब जान जाए कि कैसे धोखा होने लगा क्यो ऊपने एक रूपये के लिये इस देश के बच्चो को गुमराह कर रहे हो तह तक जाओ सच बताएं इस तरह की पोस्ट की जगह टाम एड जैरी डाल जिससे बच्चे दुआ देगे साला चाईना ऐप बनद हो गये इस तरह के ऐप आप जैसे को एक रूपये का माध्यम बनाकर लूट रहे और लूटेरे आप जैसे

    Reply

Leave a Comment