सर्च इंजन क्या है – Search Engine Defination in Hindi

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे Search Engine क्या है और यह कैसे काम करता है? दोस्तों जब से internet का जन्म हुआ है, हमारे सभी सवालों का जवाब हमें आसानी से मिल जाता है. जिस बारे में भी information चाहिए बस इंटरनेट पर search करे चंद सेकंडों में relevant result आपके सामने होंगे. परन्तु आपने कभी सोचा है हमारे लिये वह जानकारी कौन खोज कर लाता है.

Search engine kya hai

जी हाँ SEARCH ENGINE ही वो माध्यम है, जो हमारे लिये web पर जानकारी को खोजने का काम करते है. इंटरनेट पर लाखों websites मौजूद है और वो सभी हमारे लिए कुछ न कुछ जानकारी उपलब्ध कराते है. पर जरा सोचिए अगर Search Engine नही होते तो आपको कैसे पता लगता की उस specific topic की जानकारी किस वेबसाइट पर मिलेगी.

तो अगर आप यह जानने में interested है कि सर्च इंजन किसे कहते है? सर्च इंजन कौन से है? सर्च इंजन कैसे काम करते है? सर्च इंजनों का महत्व क्या है? बस इस पोस्ट को अंत तक पढ़े सारे सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे. चलिये पोस्ट की शुरुवात सर्च इंजन की परिभाषा के साथ करते है.

सर्च इंजन क्या है (What is Search Engine in Hindi)

Search engine एक Web based tool अथवा Software है, जो internet users को World Wide Web पर information search करने में मदद करता है. उदाहरण के लिये Google, Bing, Yahoo, Baidu और Yandex लोकप्रिय खोज इंजन है. जब उपयोगकर्ता search bar में कोई शब्द type करता है, तो उसे Keyword कहा जाता है. इन्ही कीवर्ड और key phrase के आधार पर search engines उपयोगकर्ता के सामने वेब परिणामों की लम्बी सूची प्रदर्शित करते है.

खोज इंजन website link, image और video के रूप में हमे जो परिणामों की सूची (content list) दिखाते है, उस page को Search engine result page (SERP) कहा जाता है. उदाहरण के लिये हमारी website के इस पेज पर पहुँचने से पहले आपने Google search engine पर “सर्च इंजन क्या होता है” लिखकर सर्च किया होगा. इस स्थिति में लिखा गया शब्द search engine एक Keyword है. जिससे सर्च इंजन यह पता लगाते है, कि user किस बारे में जानना चाहते है.

बाकी के पूरे sentence को Key phrase कहा जाता है, जो google या दूसरे search engine को best match result दिखाने में मदद करता है. तो कुल मिलाकर Search Engine एक ऐसी Service है, जिसे हम Internet के माध्यम से Access कर पाते है. यह user की query (सवाल) के आधार पर information database से उस जानकरी को खोजता है और अपनी Algorithm का इस्तेमाल करके हमारे सामने ऐसे परिणाम रखता है. जिनमे हमे अपने सवालों के exact result मिल पाए.

भारत के पांच प्रमुख खोज इंजन (Top 5 search engine in hindi)

Internet आज के समय में हमारी daily life का एक important part है और search engine इंटरनेट की रीढ़ की हड्डी है. आप इंटरनेट पर मौजूद हर जानकारी तक खोज इंजन के माध्यम से पहुंच सकते है. तो चलिए अब हम आपको भारत के कुछ popular search engine के बारे में बताते है, जिन्हें शायद आप भी इस्तेमाल करते होंगे.

Top 5 Search engine list in Hindi:

Google

इसमे कोई शक नही कि Google दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Search engine है. गूगल में per second लगभग 63000 searches होती है. जरा सोचिये प्रति सेकंड इतनी बार सर्च किया जाता है, तो रोज और पूरे साल की संख्या क्या होगी. अगर इस नंबर के आधार पर देखे तो Google में per year लगभग 2 trillion searches होती है. गूगल की शुरुवात 1997 में American computer scientist Larry Page और Sergey Brin ने की थी.

गूगल के पास Search engine market share का लगभग  92.81% हिस्सा है गूगल के लोकप्रिय होने की सबसे बड़ी वजह इसका information database है, कुछ भी सर्च कीजिये आपको उसका तुरंत जवाब मिलेगा.

Bing

Bing को Microsoft द्वारा बनाया गया है. माइक्रोसॉफ्ट के CEO Steve Ballmer ने वर्ष 2009 में इसकी शुरुवात की थी. गूगल के बाद बिंग लोकप्रिय search engine की list में दूसरे नंबर पर आता है. माइक्रोसॉफ्ट ने bing को अपने पुराने सर्च इंजन Live search और MSN search से replace किया था. बिंग को अक्सर गूगल के प्रतियोगी के रूप में देखा जाता है.

परन्तु वास्तव में इन दोनों की कोई तुलना नही है. Search engine market share की लगभग 2.38% हिस्सेदारी के साथ बिंग दूसरे नंबर पर है.

Yahoo

दुनिया के बडे search engine में yahoo भी एक जाना माना नाम है. एक सर्च इंजन और portal होने के अलावा याहू कई अन्य service भी मुहैया कराता है. yahoo mail इनमे से सबसे प्रशिद्ध है. google के साथ तुलना में yahoo उतने fast और exact result नही दिखा पाता है और शायद इसीलिए सर्च इंजन के रूप में यह इतना preferable नही है.

AOL.COM

AOL एक American web portal और online service provider कंपनी है. हालांकि AOL search engine का भारत मे उतना उपयोग नही होता परन्तु हिंदी सर्च के हिसाब से यह एक बेहतरीन खोज इंजन है. इसमे लाखो हिंदी वेबसाइट और ब्लॉग उपस्थित है, जो आपको हिंदी भाषा मे जानकरी मुहैया कराते है. search engine market में इसका करीबन 0.06 % शेयर माना जाता है.

Yandex

Yandex को Russia के सबसे popular search engine का दर्जा मिला हुआ है. जिस तरह google भारत मे छाया है वैसे ही Yandex Russia में प्रसिद्ध है. इसकी शुरुआत Arkady valozh और Arkady Borkovsky ने 1997 में की थी. खोज इंजन के अलावा यह कई दूसरी services भी प्रदान करता है. भारत मे इसका market share मात्र 0.01% है. Yandex पर जानकरी खोजना गूगल की ही तरह आसान है.

सर्च इंजन कैसे काम करता है

चलिए यह तो समझ आ गया Search engine क्या होता है? परन्तु इससे भी दिलचस्प बात यह है, कि सर्च इंजन काम कैसे करते है? जब भी आप कोई keyword या key phrase सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करते है. तो यह कैसे हमें exact result दिखा पाते है. इस कार्य को search engine द्वारा three phase में किया जाता है. जिसमे Crawling पहला Indexing दूसरा और Retrieval तीसरा चरण है. चलिये इन तीनो के बारे में थोड़ा अच्छे से समझते है.

खोज इंजन के तीन प्राथमिक कार्य क्या है?

1) Search Engine Crawling

Crawling एक खोज प्रक्रिया है, जिसमे search engine द्वारा किसी नई या पुरानी website को scan किया जाता है. इस कार्य को करने के लिए Robot (जिसे crawler और spider भी कहते है) का सहारा लिया जाता है. यह Spiders किसी website के content को उसके link द्वारा खोजते है. इनका काम website scan करना और वेबसाइट के हर page के बारे में detail एकत्र करना होता है.

Spiders किसी Web page के title, URL, image, keywords को स्कैन कर यह पता लगाते है, कि web page किस बारे में है. अगर उस पेज में कई दूसरे वेब पेज के link मिलते है, तो स्पाइडर उस लिंक की मदद से अगले पेज पर पहुंच कर उसे scan करना शुरू कर देते है. ऐसे ही यह Automated bot लिंक के माध्यम से लाखों वेबपेज को स्कैन करते रहते है. अगर कुछ बुद्धिजीवों की माने तो Google crawler एक सेकंड में हजारों वेब पृष्ठों को स्कैन कर सकता है.

2) Search Engine Indexing

एक बार जब crawler किसी web-page को scan कर लेते है, उसके बाद Indexing की process शुरू होती है. crawl किये गए data को database में store किया जाता है. इस database center पर पर्याप्त मात्रा में servers रखे गए होते है, जो crawler द्वारा बनाई जा रही web page की सभी copies को store करते है. web page के इस भंडार को index कहा जाता है.

यही वो data है, जो search engine में जानकारी खोजने के दौरान आपको search result के रूप में दिखाई देता है. यह data और web pages के द्रव्यमान को व्यवस्थित करने की प्रकिया है, ताकि खोज इंजन आपके search query के लिए relevant result को जल्दी से ढूंढ पाये.

3) Search Engine Ranking और Retrieval

तीसरा और अंतिम चरण Ranking है. इसमे search engine हमारे द्वारा सर्च की गई query की processing करता है और ऐसे relevant pages हमारे सामने रखता है, जिनमें हमारे सवाल का सही जवाब मिल पाए. जो web page हमे search result में सबसे उप्पर दिखाई देते है वह खोज इंजन के हिसाब से आपकी query के लिए सबसे relevant है. अब सवाल यह है, Google या कोई दूसरा सर्च इंजन कैसे तय करता है कि पहले नंबर में rank हुआ web page दूसरे नंबर से बेहतर है.

इसके लिये Ranking Algorithm का सहारा लिया जाता है. प्रत्येक खोज इंजन की एक अलग Ranking method हो सकती है. सभी search engine अपनी algorithm को secret रखते है, ताकि कोई web creator उन एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके गलत तरीके से उप्पर न आये. लेकिन वेब निर्माता SEO (Search engine optimization) का बेहतर इस्तेमाल करके अपने web page को दूसरों से आगे लाने की कोशिश करते है.

सर्च इंजन के प्रकार (Types of search engine in Hindi)

Search engine आज हमारे लिए जानकारी खोजने का एक बेहतरीन tool बन चुका है. किसी विषय के बारे में जानने के लिए आपको resources का पता लगाने की कोई जरूरत नही बस सर्च इंजन पर विषय डाले आपके सामने वह सभी website होंगी जो उस बारे में जानकारी देती है. आपके द्वारा सर्च की गई जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के खोज इंजन है.

खोज इंजन को निम्न तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है.

  • Crawler Based Search Engines
  • Directories
  • Hybrid Search Engine

1. Crawler

सभी crawler आधारित search engine database में नई सामग्री को crawl और index करने के लिये Spiders, crawler, robot और bot programs का इस्तेमाल करते है. किसी भी website को search results में दिखाने से पहले यह चार स्टेप को फॉलो करते है, crawling, indexing, calculating relevancy और retrieving result. इस प्रकार के खोज इंजन सबसे ज्यादा उपयोगी होते है.

Crawler Based Search Engine Example:

Google
Bing
Yahoo

2. Directories

Web directory जिसे हम subject directory के रूप में भी जानते है, एक प्रकार का डायरेक्टरी सिस्टम होता है. इसमे category के आधार पर websites की list दी जाती है और वेबसाइट किस बारे में है, इसका एक छोटा description भी दिया जाता है. वेबसाइट का owner इन directories में खुद अपनी वेबसाइट को सबमिट करता है. इन डायरेक्टरी में भी एक search box होता है. जिस पर अपनी query डाल कर आपको उन websites के link प्राप्त हो जायेंगे जो इस बारे में जानकारी दे रहे है. इस प्रकार के सर्च इंजन पूरी तरह से मानव संचालित होते है.

Directory Based Search Engine Example:

Yahoo Directory
DMOZ
BOTW

3. Hybrids

यह Crawler और directory आधारित search engines का मिश्रण है. Google या दूसरे क्रॉलर आधारित खोज इंजन crawler को प्राथमिक तंत्र और directories को दूसरे तंत्र के रूप में उपयोग करते है. इस category में आने वाले सर्च इंजन अपने परिणामों में क्रॉलर और डाइरेक्टरी दोनों से ही वेबपेज का विवरण लेकर आपको दिखा सकते है. यह एक अच्छा विकल्प है, जहाँ आप मानव संचालित परिणाम और क्रॉलर परिणाम एक ही खोज इंजन पर प्राप्त कर सकते है.

परन्तु आज कल human based directories गायब होती जा रही है, जिससे अब hybrid search engine पूरी तरह से crawler आधारित हो गये है.

Hybrid Based Search Engine:

Yahoo
Google

Conclusion

इस लेख पर हमने जाना Search Engine क्या है और यह कैसे काम करता है? अगर आप एक ब्लॉगर है, तो अपनी website को google या अन्य सर्च इंजन में rank कराने के लिए आपको इन खोज इंजनों की कार्य प्रणाली के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप अपनी वेबसाइट को इनके अनुकूल बना पाये. अपनी इस पोस्ट में हमने न सिर्फ सर्च इंजन के बारे में बताया है बल्कि उसके उदाहरण और यह कैसे काम करते है इसकी भी सम्पुर्ण जानकरी दी है.

इन्हे भी पढ़े –

उम्मीद है, आपको इस लेख से search engine के बारे बहुत कुछ जानने को मिला होगा. पोस्ट लिखते वक्त हमारी यही कोशिश थी कि आप तक सरल भाषा मे यह जानकारी पहुचाई जाए. अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. अंत मे अगर यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी हो तो आपसे अनुरोध है, इसे दुसरो तक share जरूर करे. धन्यवाद ॥ जय हिंद

29 thoughts on “सर्च इंजन क्या है – Search Engine Defination in Hindi”

  1. Wow your article is very nice and Your article सर्च इंजन क्या है is Very Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much

    Reply
  2. research क्षेत्र से मेरा एक सवाल हैं मैं आशा कर्ता हूँ की आप जरुर इसपर विचार करेंगे |
    .Explain application areas of Computers in Fine Arts. लालिल कलायों में कंप्यूटर के अनुप्रयोग क्षेत्र को समझाये |
    धन्यवाद सर

    Reply
  3. Sir aapke is Search Engine article ke wajah se bohot hi useful knowledge mili hai.

    Apki har ek post bohot hi jaankari bhari rehti hai, aapki is post ko padhne ke baad dusre website par jane ka sawal hi nahi uthta

    Search Engine Digital marketers ke liye kaise usful ho sakta hai?

    Reply
  4. सर आपकी यह पोस्ट बहुत अच्छी है मैं आपकी हर पोस्ट को Read करता हूं और हमें आपकी पोस्ट से काफी कुछ सीखने को मिलता है धन्यवाद सर

    Reply
  5. very nice post about search engine, that helps people to understand the whole process of search engine system

    Reply
  6. search engine ke baare me kafi acchi aur detailed jankari di aapne .. thanks

    agar google search engine ko samajhna hai to google pe search kare “google kya hota hai ” aapko jankari jarur milegi.

    Reply
  7. आपके द्वारा दी गयी जानकारी बहुत ही बहूमूल्य है। ऐसी जानकारी एक साथ नहीं मिलती है। आपने Search Engine के बारे में जो भी जानकारी एकत्रित की है, वह सरहनीय है।

    Reply
    • धन्यवाद राम, आपके ऐसे कमेंट हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करते है।

      Reply

Leave a Comment