Hindi Free eBook Download कहाँ से करे: इंटरनेट पर आपको लगभग सभी पॉपुलर बुक की eBook English language में तो मिल जाएगी। लेकिन उन्हीं पुस्तकों की Hindi eBooks ढूढ़ने से भी नही मिलती। इस बात से हिंदी लैंग्वेज के यूजर काफी परेशान रहते है। उनकी ये शिकायत रहती है, कि उन्हें उनकी पसंद की ज्यादातर eBooks Hindi language में नही मिलती।
यदि आप भी Hindi eBooks पढ़ने के शौकीन है, लेकिन नही जानते कि वे आपको कहाँ मिलेगी तो इस पोस्ट में हम आपको ऐसी Hindi Free eBooks Download करने की websites के बारे में बताएंगे जहां आपको कई कैटेगरी जैसे – मोटिवेशनल, साहित्य, बायोग्राफी, सामान्य ज्ञान, इतिहास, कॉमेडी, कॉमिक, नॉवेल, हिंदी स्टोरी और अध्यात्म से सम्बंधित पुस्तकों की eBooks बस एक क्लिक में download करने को मिलेगी। लेकिन उससे पहले जाने ई-पुस्तक क्या होती है?
eBook क्या है?
eBook की फुल फॉर्म है, Electronic Book. इसे आप एक किताब का डिजिटल रूप भी कह सकते है। इसलिए अक्सर इसे Digital Book भी कहा जाता है। इन्हें पढ़ने के लिये आपको अपने phone, tablet computer device में Adobe reader, Google Play Books, Kindle App, और iBooks जैसे एप्लीकेशन को इंस्टाल करना होगा।
वैसे तो आप Hindi eBooks को कई online paid websites से भी download कर सकते है, परन्तु जिन साइट के बारे में हम आपको बताने वाले है, वो बिल्कुल “Free Hindi eBook Websites” है। नीचे एक-एक करके उन सभी साइट्स के नाम और वहां आपको किस तरह की बुक्स मिलेगी इस बारे में जानकारी दी गयी है।
संबन्धित पोस्ट- पीडीएफ फाइल क्या होती है
Hindi Free eBooks Download करने की वेबसाइट:
1. https://epustakalay.com/
इस लिस्ट में हमने ई पुस्तकालय (ePustakalay) को सबसे उप्पर रखा है। यहां आपको Hindi Books की एक बहुत बड़ी free library मिलती है। हिंदी के अलावा Marathi, Sanskrit और Bengali language में भी आपको eBooks download करने को मिल जाती है। यहाँ से न सिर्फ आप पुस्तकें डाउनलोड कर सकते है, बल्कि यदि आप अपनी कोई book publish करवाना चाहते है, तो आप इन्हें अपनी पुस्तक भेज सकते है।
बुक कैटेगरी: यहां आपको साहित्य, बाल पुस्तकें, धार्मिक, इतिहास, पौराणिक, कविता, गजल व शायरी, भारत कहानियां, विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति, शिक्षा, उपन्यास, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, नाटक, जीवनी, मनोविज्ञान, तकनीक व कंप्यूटर, कॉमिक्स और इसके अलावा भी कई कैटेगरी की eBooks download करने को मिल जाएगी।
2. https://pdfbooks.ourhindi.com/
इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर है ourhindi यहां से भी आप मुफ्त में eBooks download कर सकते है। इस वेबसाइट पर हिंदी पुस्तकों का एक विशाल भंडार उपलब्ध है। बच्चो की कहानियों से लेकर शिक्षा और धर्म लगभग सभी श्रेणियों में पुस्तकों की eBooks आपको यहाँ मिल जाएगी।
बुक कैटेगरी: इस वेबसाइट पर आपको चिल्ड्रन, धर्म, शिक्षा, मोटिवेशन, हिस्ट्री, कविता, मनोविज्ञान, साहित्य, नावेल, जीवनी, अध्यात्म, विज्ञान, ग्रंथ, समाज और इसके अलावा भी कई तरह की पुस्तकों की free eBooks download करने को मिल जाएगी।
3. https://www.44books.com/
ये भी Hindi eBooks download करने की एक बेहतरीन वेबसाइट है। जहां आपको प्रसिद्ध लेखकों द्वारा लिखी गयी पुस्तको की eBooks मुफ्त में मिल जाती है। अगर आप मोटिवेशन और अध्यात्म से सम्बंधित पुस्तकों की तलाश में है तो 44books पर आपको जरूर जाना चाहिये। फिर चाहे स्वामी विवेकानंद हो या ओशो इनके द्वारा लिखी गयी पुस्तकों का एक विशाल संग्रह आपको यहां देखने को मिलेगा।
बुक कैटेगरी: इस साइट पर धार्मिक, उपन्यास, जीवनी, ज्योतिष, इतिहास, भौगोलिक, प्रेरक, तांत्रिक साधना, वास्तु शास्त्र, स्वास्थ्य, बच्चों की किताबें और N.C.E.R.T Hindi books से सम्बंधित किताबों की eBooks download करने को मिल जाती है।
4. https://digitallibraryonline.com/
लिस्ट में चौथे नम्बर हमने Digital Library Online को रखा है। ये वेबसाइट कई कैटेगिरी में Hindi books प्रदान करती है। अगर आप स्टोरी पढ़ने के शौकीन है, तो ये वेबसाइट आपके लिये उपयोगी साबित होगी। हिंदी के अलावा आपको बंगाली और अंग्रेजी भाषाओ में भी eBooks यहाँ से download करने को मिल जाएगी। धार्मिक या अध्यात्म से सम्बंधित पुस्तकें भी यहाँ काफी मात्रा में उपलब्ध है।
बुक कैटेगरी: डिजिटल लाइब्रेरी ऑनलाइन साइट पर आपको स्टोरी, आर्किटेक्चर, धार्मिक किताबें, जीवनी, पुस्तके बंगाली में, अंग्रेजी में पुस्तके, हिन्दू धर्म, परीक्षाओं की पुस्तकें, नावेल, ओशो, साइंस बुक, ज्योतिष, राजनीति, योगा, स्वास्थ्य और इसके अलावा भी कई कैटेगरी में पुस्तकों की eBooks download करने को मिल जाती है।
5. http://www.hindibookspdf.com/
हालांकि HindiBooksPDF से आपको अधिकतर किताबें खरीदनी पड़ती है, लेकिन 1000+ Hindi books को आप यहां से फ्री में download कर सकते है। ये पुस्तकें जाने-माने लेखकों की है, जो आपके जीवन मे बड़े बदलाव ला सकती है। भारत के महान लेखकों द्वारा लिखी गयी ये पुस्तकें असल मे बहुत काम की है, तो यदि आप उनके विचारों को अपने जीवन मे उतारना चाहते है तो एक बार इस साइट पर विजिट जरूर करे।
6. https://mybapuji.com/hindi-pdf-e-book-download-for-free/
छटे नंबर पर जिस साइट को दिया गया है, ये हिंदी पाठकों के लिये काफी फायदेमंद है। यहां पर स्वास्थ्य, अध्यात्म, हिंदी कहानियां, ज्योतिष, वास्तु, जीवन के सूत्र, योग और प्राणायाम से सम्बंधित जानकरी को हिंदी में शेयर किया जाता है। इसके अलावा मुफ्त हिंदी पुस्तकें (Free PDF Download) के सेक्शन में आपको पुस्तकों की हज़ारो Hindi eBooks Download करने को मिल जाती है।
7. https://www.dadabhagwan.org/books-media/books/hindi/
यदि आपकी रुचि आध्यामिकता (spirituality) में है, तो ये साइट आपके लिये बेहद उपयोगी साबित होगी। अध्यात्म से सम्बंधित ऐसे-ऐसे विषयों पर आपको किताबे मिलेगी जिन्हें पढ़कर आपके जीवन मे काफी बढ़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अगर आप अपनी सोच में बदलाव लाना चाहते है और एक बेहतर जीवन जीना चाहते है तो इस साइट पर जरूर जाए। यहां से आप न सिर्फ उन पुस्तकों की PDF Download कर सकते है, बल्कि आप पुस्तकों की Audio book download करके भी सुन सकते है।
8. https://hindi.matrubharti.com/book
यहां पर आपको Hindi Books का उतना बड़ा संग्रह तो नही मिलेगा। परन्तु आप यहां से हिंदी की श्रेष्ठ किताबें, उपन्यास और कहानियो की PDF फ्री में download कर सकते है। यदि आप Audio book सुनना पसंद करते है, तो यहां पर आपको उसका विकल्प भी मिलता है। कई बेस्ट सेलर और ट्रेंडिंग बुक आपको यहां पर फ्री में डाउनलोड करने को मिल सकती है।
संबन्धित पोस्ट- फाइल को पीडीऍफ़ में कैसे बदले
अंतिम शब्द
तो ये है वो साइट्स जहां आपको कई कैटेगरी में हिंदी पुस्तको की पीडीफ फ्री में डाउनलोड करने की मिल जाएगी। तो उम्मीद है, इस पोस्ट से आपको Hindi Free eBook Download करने में मदद मिली होगी। पोस्ट में बताई गई सभी वेबसाइट बिल्कुल फ्री है जहां से आप बस एक क्लिक में किसी भी पुस्तक की PDF download कर सकते है।
अगर आपके नजर में भी कोई ऐसी साइट है जहां पर हिंदी पुस्तके उपलब्ध है, तो हमे कमेंट में जरूर बताये। हम उस साइट को पोस्ट में जोड़ेंगे। कोई समस्या या सुझाव हो तो उसे भी हमारे साथ शेयर करे। अंत मे आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक शेयर कर सकते है।
Nice blog post. Keep it up.
Nice blog post. Keep it up.
मैं एक भजन कलाकार हूं।
मैं एक भजन डायरी नामक ऐप बनाना चाहता हूं कृपया मुझे बताएं ऐप कैसे बनाया जाता है और प्ले स्टोर पे कैसे अपलोड किया जाता है पीडीएफ को गुगल पे कैसे अपलोड किया जाता है।
भजन लिरिक्स गुगल पे कैसे अपलोड किया जाता है। कृपया मुझे जरूर बताएं फोन नंबर
वाटशोप नम्बर
ये सब बहुत ही अच्छी किताबे है। इन किताबों के बारे में आपने बढ़िया करके बताया है। में एक बार इन किताबो जरूर पडूंगा
nic3