क्या आप अपने फोन को wallet बनाना चाहते है तो यह काफी आसान है। आज Internet पर कई सारे digital payment systems है जो आपको यह सुविधा उपलब्ध कराते है और उनमें से एक Paytm है। जो आजकल काफी प्रचलित है और इसे उपयोग करने वाले लोगों की संख्या भारत में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वो शायद इसलिए भी क्योंकि इससे भुकतान करना काफी सुविधाजनक और आसान है। इस पोस्ट पेटीएम क्या है – What is Paytm in Hindi? में हम आपको पेटीएम के बारे में जानकारी देंगे।
पेटीएम क्या है? (What is Paytm in Hindi)
Paytm एक भारतीय E-commerce और digital payment platform है। जिसे One97 communication नामक कंपनी द्वारा संभाला जा रहा है। Paytm का मतलब “Pay through mobile” है जिसे साल 2010 में Vijay shekhar sharma जो इसके संस्थापक है ने अपने नॉएडा स्थित ऑफिस से शुरू किया था। आप Paytm wallet का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति को बिना कोई transaction fee के भुकतान कर सकते है।
Paytm App का उपयोग कर आप online mobile recharge, bill payments, DTH recharge, ticket booking और Gas cylinder जैसी आवश्यक सेवाओं की बुकिंग घर बैठे कर सकते है। कंपनी के अनुसार भारत में 7 million से अधिक व्यापारी Paytm QR code का उपयोग payment accept करने के लिए करते है जो सीधे उनके बैंक खातों में जाती है।
Paytm से इतनी बड़ी संख्या में व्यापारी जुड़े होने के कारण ही आप किराना स्टोर और फल सब्जी की दुकानों में भी Paytm QR Code को scan करके payment कर सकते है। आप अपने बैंक अकाउंट से Paytm wallet में पैसे डाल सकते है पेटीएम में पैसे कैसे डाले जानने के लिए ये पोस्ट पढ़े। इसके अतिरिक्त, आप Paytm wallet का उपयोग करके कंपनी के e-commerce platform पर सामान खरीद सकते हैं
यह भी पढ़ें – Google Pay कैसे Use करें?
पेटीएम का उपयोग करके आप क्या कर सकते हैं:
- Paytm का उपयोग करके आप सीधे अपने बैंक खाते से पैसे भेज व प्राप्त कर सकते है।
- दूसरे पेटीएम उपयोगकर्ता का मोबाइल नंबर या बैंक डिटेल डालकर आप उसे पैसे भेज सकते है या किसी स्टोर में लगे पेटीएम QR कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते है।
- सभी लोकप्रिय ऑनलाइन स्टोर पर प्रोडक्ट की पेमेंट Paytm wallet
- से की जा सकती है। साथ ही ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज और बिलों के ऑनलाइन भुकतान की सुविधा भी आपको इसमें मिलेगी।
- मूवीज के ऑनलाइन टिकट बुक करने से लेकर पानी, गैस बिल, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान, चालान भुगतान और फीस भुगतान जैसी आवश्यक चीजों की पेमेंट आप Paytm app के उपयोग कर सकते है।
- ट्रैन, बस और फ्लाइट टिकट बुक करने के अलावा ऑनलाइन होटल की बुकिंग भी Paytm app से की जा सकती है।
- इसके अलावा Paytm द्वारा हाल ही में प्रारम्भ सेवा जैसे बिमा प्रीमियम का ऑनलाइन भुकतान, FastTag रिचार्ज, मेट्रो कार्ड रिचार्ज और Paytm Mall से टॉप-सेलिंग प्रोडक्ट की खरीददारी कर सकते है।
सम्बंधित पोस्ट – पेटीएम वॉलेट में पैसे कैसे भेजे और प्राप्त करे
पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाये (How to Create Paytm Account in Hindi)
उप्पर बताई गयी किसी भी ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको पहले Paytm में register करना होगा। इसके लिए आप अपने फ़ोन में Paytm app को डाउनलोड कीजिये उसके बाद Login-in सेक्शन में “Create a New Account” पर क्लिक करके अपना Mobile number और Password डालिये फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालने के बाद आपका Paytm account बन जायेगा। इसी पूरी प्रक्रिया को आप निचे देखकर Step by Step भी कर सकते है।
स्टेप 1: अगर आप Android user है तो Play-store से Paytm app को Install कर लीजिये।
स्टेप 2: अब बाई तरफ सबसे उप्पर आपको तीन नीली लाइन जिसे More icon भी कहते है उस पर क्लिक करे।
स्टेप 3: इस स्टेप में Create an Account पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 4: Paytm का उपयोग करने के लिए कुछ अनिवार्य अनुमतियाँ आपको देनी होती है उसके लिए ‘Grant Permissions’ पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब Paytm में Sign Up के लिए आपको ये जानकारी देनी होगी:
- Mobile number – एक चालू मोबाइल नंबर दे याद रहे ये नंबर इससे पहले पेटीएम में उपयोग ना हुआ हो।
- Create Paytm Password – पासवर्ड कम से कम 5 character या उससे अधिक का होना चाहिए और पासवर्ड में कम से कम 1 number और 1 alphabet शामिल होना चाहिए।
- Email ID (optional) – हलांकि ये ऑप्शन वैकल्पिक है परन्तु एक वैध email address आप दे सकते है।
प्रकिया पूर्ण होने के बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करे।
स्टेप 6: दिए गए number पर एक OTP आये यहां डाले और पर क्लिक करे।
आप Paytm में सफलतापूर्वक Sign in हो चुके होंगे। अब आप विभिन्न तरह के digital payment करने में सक्षम है। इस पोस्ट पेटीएम में पैसे कैसे डाले? को पढ़कर आप Paytm wallet में money add करना सीख सकते है।
क्या KYC के बिना Paytm Wallet का उपयोग कर सकते है?
अगर आप पेटीएम की सभी ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग करना चाहते है तो आपको Paytm KYC के बारे में जानना चाहिए। उदाहरण के लिए यदि कोई आपको Paytm wallet में पैसे भेजता है और आप उसे अपने bank में transfer करना चाहते है तो आपके लिए KYC करवाना अनिवार्य होगा। KYC की फुल फॉर्म है “Know your customer” अर्थात अपने ग्राहक को जाने। इसके अंतर्गत कंपनी Paytm user की पहचान को सत्यापित करने के लिए उनसे ID proof मांगती है।
हालाँकि बिना KYC के भी आप Paytm से मोबाइल रिचार्ज, बिल भुकतान, मूवी टिकट, यात्रा बुकिंग और किसी स्टोर में QR code की मदद से पेमेंट कर सकते है। परन्तु सभी फीचर का फायदा उठाने के लिए KYC अनिवार्य है जैसे – Paytm user अपने पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल दूसरों को पैसे भेजने या बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नहीं कर पाएंगे। यहां तक की आपको अपने Paytm wallet में पैसे add करने में दिक्क़ते आएगी।
वही फुल KYC कर लेने के बाद उपयोगकर्ता के लिए सभी फीचर खोल दिए जाते है। Paytm wallet में आप अधिक पैसे रख सकते है इसके अलावा पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट भी काफी बढ़ जाती है। तो अगर इस digital wallet का बेहतर उपयोग करना चाहते है तो आपके लिए KYC करवाना अनिवार्य हो जाता है।
सम्बंधित पोस्ट – पेटीएम प्रोमो कोड कैसे प्राप्त करे
अंतिम शब्द
इस पोस्ट पेटीएम क्या है – What is Paytm in Hindi? में आपने जाना पेटीएम एक digital wallet है जिस पर आप money store करके रख सकते है। इस डिजिटल वॉलेट का उपयोग करके आप दूसरे पेटीएम उपयोगकर्ता को पैसे भेज सकते है साथ ही उनसे पैसे प्राप्त भी कर सकते है। इसके अलावा आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर टिकट बुकिंग जैसी कई सर्विसों की पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है। Paytm के कई सारे फायदे है और आप digital wallet के रूप में इसका उपयोग कर सकते है। तो उम्मीद है, पोस्ट पढ़कर आप पेटीएम के बारे में जान पाए होंगे। कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट कर जरूर बताये।
Paytm is vrey nice
Nice
Thanks sir for sharing good information with us… keep it up
Thanks for sharing content