Youtube se Video Download Kaise Kare?

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करे? क्या आप भी video देखने के लिए YouTube का use करते है। पर YouTube में video देखना काफी महंगा पड़ता है । क्योंकि online video देखने में काफी data खर्च होता हैं और शायद इसी वजह से ज्यादातर user दूसरे apps का use करते है, पर उन apps में वो videos आपको नहीं मिल पाती जो आप चाहते हैं। पर अगर आप सीधे YouTube की official website से videos download करने लगें तो कैसा रहेगा।

How to download youtube videos in hindi

हम में से बहुत कम  लोग ही इस trick के बारे में जानते हैं। पर अब आपको उदास होने की कोई जरूरत नहीं में आपको step by step इस trick के बारे में बताऊंगा, और यह बहुत आसान हैं। इसे सीखने के बाद आप आसानी से YouTube की कोई भी मनचाही video किसी भी format पर download कर पायेंगे। तो चलिए जानते है यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करे?

Youtube Video Download कैसे करे? (AVI, MP4, HD)

अगर आप अपनी favorite YouTube video को download करना चाहते है, वो भी बिना किसी software की मदद के तो आपको निचे बताये गए तरीके को इस्तमाल करना चाहिए।

Download Youtube Video by URL: आसान तरीका

लेकिन इसके इसके लिए आपको Youtube को किसी browser में खोलना होगा। यह काम आप Youtube app से नही कर सकते।

स्टेप 1: सबसे पहले Youtube.Com पर जाए और अपनी Youtube ID से Login कर लीजिए।

स्टेप 2: अब जिस भी Video को आप चाहते है Download करे उसका URL Copy करे।

स्टेप 3: अब New Tab में Savefrom.net वेबसाइट को open कर लीजिए।

स्टेप 4: यहां पर आपको एक सर्च बार दिखाई देखा उस पर URL Paste कर दीजिए और Enter पर क्लिक कीजिए।

Youtube se video download kaise kare

स्टेप 5: अब आपके सामने Video Download का ऑप्शन दिखने लगेगा उस पर क्लिक कीजिए।

youtube video download kaise kare

स्टेप 6: अभी “Youtube Video Download” नही होगी उसे डाउनलोड करने के लिये आपको बाई तरफ के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

download youtube video without app

स्टेप 7: अब Download का ऑप्शन दिखाई देखा उस पर क्लिक कर दीजिए. आपकी Downloading Start होने लग जायेगी।

youtube se video download kaise kare

तो उम्मीद है यह पोस्ट Youtube se Video Download Kaise Kare? आपके लिए helpful रही होगी यह एक सीधी और सरल तकनीक हैं, जिससे आप URL की मदद से videos को आसानी से download कर पायेंगे। वैसे तो दोस्तों internet पर कई ऐसे tools हैं, जिनकी मदद से हम YouTube की video को download कर सकते हैं पर जब हमारे पास इतना आसान तरीका हो तो दूसरा क्यू use करें।

तो देखा दोस्तों कितनी आसानी से हम YouTube की videos को download कर सकते हैं। आप भी इस trick का use करिये और अपना पैसा समय दोनो बचाये क्योंकि इन दोनो का हमारी जिंदगी मे बड़ा योगदान हैं। ऐसे ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारे blog को subscribe करें। अगर यह post पंसद आया हो तो comment जरूर करें। और इसे अपने दोस्तों के साथ share करना बिल्कुल ना भुलें।

10 thoughts on “Youtube se Video Download Kaise Kare?”

  1. Really it’s an amazing and awesome blog. Will help in great manner regarding the subject. Thanks for sharing.

    Reply
  2. Sir mai wordpress par aana chahta hu please mujhe bta sakte hain ki kya mera blog wordpress ke liye ready hai sir please help me sir

    Reply

Leave a Comment