इस लेख में आप जानेगें कंप्यूटर में Graphic Card क्या है? (What is Graphics Card in Hindi) आमतौर पर ग्राफ़िक कार्ड आपके Computer का एक expansion card है, जो graphical information (image, video) को monitor तक भेजने में आपके computer की मदद करता है. परन्तु अक्सर आपने देखा होगा gaming के लिए लोग अलग से graphic card खरीदते है.
अच्छे gaming experience के लिए हमे computer में अलग से graphic card लगाने की जरूरत क्यों पड़ती है. इसका जवाब आपको तभी मिलेगा जब आप ग्राफ़िक कार्ड क्या होता है और इसका क्या काम है? इसको अच्छे से समझ पाएंगे. इस पोस्ट में आपको ग्राफ़िक कार्ड के बारे पूरी जानकारी पढ़ने को मिलेगी. तो चलिए सबसे पहले ग्राफ़िक कार्ड क्या है? जानते है.
ग्राफ़िक कार्ड क्या है (What is Graphic Card in Hindi)
Graphic Card एक Computer Hardware का piece है, जो सभी graphics को monitor पर display करता है. हमे अपनी कंप्यूटर स्क्रीन अर्थात मॉनिटर पर जो भी ग्राफ़िक्स दिखाई देते है जैसे – पिक्चर, वीडियो, एनीमेशन इत्यादि उन सभी को display तक render करने का काम इन्ही graphic card का होता है. ऐसा करने के लिए ये graphical data को signals में convert करता है, जिससे monitor उसको समझ पाता है.
Graphic Card को कुछ अन्य नामो से भी जाना जाता है, जिनमे video card, graphics adapter, display adapter, video controller जैसे नाम शामिल है. अधिकतर PC में graphics की processing का काम CPU के पास ही होता है. अगर आप सिर्फ अपने पर्सनल कामों के लिए इसका उपयोग करते है, तो आपको computer में अलग से इसे लगाने की कोई जरूरत नही है.
परन्तु यदि आप gaming व video editing जैसे high graphics वाले Software को चलाना चाहते है, तो आपको अपने computer या laptop में इसे लगाना ही पढ़ेगा. क्योंकि inbuilt graphic card के पास processing करने के लिए अपनी RAM व processor नही होती है. तो क्या हमें इन कार्ड्स की जरूरत है, आइये इसे थोड़ा आसान भाषा में समझते है.
क्या ग्राफिक्स कार्ड की जरुरत है
क्या आपको “Graphic card” की जरूरत है, इसको समझने के लिए हम इसे दो मुख्य प्रकारों में विभाजित करते है. जिसमे पहला एकीकृत ग्राफ़िक्स (integrated graphics) और दूसरा समर्पित ग्राफ़िक्स (dedicated graphics) है. एकीकृत ग्राफ़िक्स किसी भी computer या laptop में inbuilt होते है और ये graphics की processing के लिए उस कंप्यूटर के CPU और RAM का उपयोग करते है.
अब यदि आप अपने computer का उपयोग browsing करने video देखने या अपने ऑफिस के काम करने के लिए करते है, तो आपके कंप्यूटर पर इसका उतना प्रभाव नही पड़ेगा और वह smooth कार्य करेगा. परन्तु यदि आप उसमे high graphics game खेले या किसी video editing software का इस्तेमाल करना चाहे तो वह hang हो जाएगा.
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि graphics की rendering के लिए कंप्यूटर के CPU और RAM का उपयोग हो रहा है. जिससे कंप्यूटर पर load बढ़ता है और वह hang हो जाता है. इसीलिए gaming streamers एक dedicated graphic card अपने PC में लगाते है. इस ग्राफ़िक कार्ड के पास खुद की RAM व processor होता है, जिसे हम GPU (graphical processing unit) कहते है.
तो कुल मिलाकर यदि आप heavy game खेलना चाहते है या video editing सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते है. तो आपको एक अच्छा graphic card अपने computer में लगाना चाहिए. लेकिन यदि आप normal task करते है, तो आपको इसकी कोई जरूरत नही है.
कंप्यूटर में Graphic Card कैसे चेक करे
अगर आप देखना चाहते है, कि अभी आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में कौन सा GPU मौजूद है और उसकी क्या क्षमता तो इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें.
1. सबसे पहले आपको Start menu पर Click करना है.
2. अब start menu के अंदर Run टाइप करके enter कर देना है.
3. इस open box में आपको “dxdiag” बिना quotation mark के type करके enter कर देना है.
4. आपके सामने DirectX Diagnostic Tool ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको display tab पर click करना है.
5. इस डिस्प्ले टैब में Display section के अंदर आपको display के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी. इससे आपको अपने GPU का नाम उसकी मेमोरी और निर्माता के बारे में जानने को मिलेगा.
Video Card व Graphic Card में अंतर
Video Card और Graphic Card में ज्यादा difference नही है. ये दोनों ही computer के जरूरी part है, जो Motherboard में स्थित होते है. इन दोनों का मुख्य काम computer display तक images और video के दृश्य पहुंचाना है. आमतौर पर देखा जाए तो दोनों के बीच कोई बुनयादी अंतर नही है. असल में ये दो प्रकार के ग्राफ़िक कार्ड है, जिनमे एक integrated graphics card और दूसरा dedicated graphics card है.
इनके बीच सबसे बड़ा difference इनका purpose है. कहने का मतलब है, video card को small task को करने के लिए बनाया गया है. जबकि एक graphic card किसी भी complex task को आसानी से कर सकता है.
एक अच्छा ग्राफिक्स कार्ड क्या है
अब तक आप ये जान चुके होंगे कि ग्राफ़िक कार्ड क्या है और आपके कंप्यूटर के लिए क्यों उपयोगी है. लेकिन बहुत से यूजर इस दुविधा में रहते है, कि वे कौन सा ग्राफ़िक कार्ड ले. तो आइये जानते है, कि इसका चुनाव किस आधार पर करना चाहिए. आमतौर पर ये कई चीजों पर निर्भर करता है, परन्तु frame rate सबसे अधिक मायने रखता है.
इसे frame per second (FPS) में मापा जाता है. ये बताता है, कि per second में card कितने images को display कर सकता है. अगर आप एक graphic card खरीदते है, तो आपको उसकी FPS rate जरूर देखनी चाहिए. इसके अलावा कई दूसरी चीजे भी आपको देखनी चाहिए जैसे –
- GPU clock speed
- Bits
- Memory
- Memory clock rate
- Memory bandwidth
- RAMDAC speed.
Graphics Card Manufacturer Company’s
Graphics Card बनाने वाली निम्नलिखित company’s है:
- Nvidia
- AMD
- Intel
- Asus
- Gigabyte
- EVGA
- Zotac
- Sapphire
- Via
- Power VR.
ग्राफ़िक कार्ड के प्रकार -Types of Graphic Card in Hindi
ग्राफिक्स कार्ड्स मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है.
Integrated
अधिकतर यूजर के computer में integrated cards उपयोग किये जाते है. जब हम कंप्यूटर को खरीदते है, या उसे assemble कराते है. तो संभावना ये है, कि आपके कंप्यूटर में एक integrated graphics card मौजूद हो. ये standard motherboard के साथ inbuilt होकर आते है. इसीलिये इन्हें हम on-board graphics card भी कहते है.
PCI
ये वो graphic card है, जिन्हें आपके computer में उपयोग करने के लिए motherboard के PCI slots में लगाया जाता है. हालांकि आजकल के नए मदरबोर्ड में ये उपयोग नही होते है. लेकिन यदि आपके पास एक पुराना system है, तो उन्हें upgrade करने के लिए आप इनका उपयोग कर सकते है.
AGP
इन graphic card में और PCI में ज्यादा अंतर नही है. लेकिन अपनी बेहतर speed के कारण AGP cards उन पीसीआई कार्ड्स की तुलना में अधिक व्यापक थे. परन्तु जबसे PCI-E card चलन में आये है, इनका उपयोग भी सिर्फ पुराने सिस्टम तक ही रह गया है.
PCI-Express
सबसे नए और advance graphics card की लिस्ट में PCI-E cards का नाम सबसे उप्पर है. इनकी क्षमता किसी भी दूसरे प्रकार के graphic card की तुलना में कई अधिक होती है. उदाहरण के लिए PCI व AGP card की क्षमता 1x, 2x और 4x तक होती है. लेकिन PCI-E cards को 16x तक accelerated किया जा सकता है. तो यदि आप एक high performance चाहते है, तो आपको एक उपयोग करना चाहिए.
Graphic Card के प्रमुख Components
हर एक मशीन कई दूसरे पार्ट्स से मिलकर बनी होती है. वो सभी पार्ट्स उस मशीन के लिए एक specific task को पूरा करते है. ऐसे ही Graphics Card में कई components है, जो graphics processing में एक अहम भूमिका निभाते है. नीचे कुछ प्रमुख घटकों के बारे में बताया गया है, जो सभी ग्राफिक्स कार्ड में मौजूद होते है.
GPU: ये ग्राफ़िक कार्ड का main component है. GPU यानी graphics processing unit का मुख्य कार्य ग्राफ़िक्स की प्रोसेसिंग करना होता है.
VRAM: इसका पूरा नाम Video RAM है, जिसे अक्सर video memory भी कहा जाता है. इसका प्रमुख कार्य graphics data को store करना होता है, ताकि GPU उसे process कर पाए.
VRM: अर्थात voltage regulator module किसी graphic card में लगी एक main circuit है, जो सभी पार्ट्स को power supply करती है.
Fan: सभी पार्ट्स को cool रखने के लिए fan को उपयोग में लिया जाता है. हालांकि कई में heat sink का इस्तेमाल भी होता है.
तो ये थे कुछ प्रमुख घटक जो एक graphic card में मौजूद रहते है. यदि किसी ग्राफिक्स कार्ड की कीमत अधिक है, तो इसका सीधा मतलब यही है, कि उसके अंदर मौजूद पार्ट्स की capabilities अधिक है. अगर आप कभी एक इसे खरीदे तो इन चीजों पर ध्यान जरूर दे. आइये अंत मे इसके कुछ फायदों के बारे में जाने.
ग्राफ़िक कार्ड के फायदे – Benefits of Graphic Card
अगर कभी आप अपने PC के लिए एक dedicated graphics card का इस्तेमाल करते है, तो उसके आपको क्या-क्या फायदे हो सकते है आइये उनके बारे में जाने.
1. पहले फायदे में आपको अपने PC की performance बेहतर होते हुवे दिखाई देगी. क्योंकि अलग से कार्ड लगाने पर graphics से सम्बंधित सभी कार्य इसके पास आ जाते है.
2. ये आपको एक बेहतर gaming experience देता है. आप अपने computer में सभी latest video game को उच्च ग्राफिक्स के साथ enjoy कर पाते है.
3. कंप्यूटर की graphics quality को काफी better कर देते है. यदि आप 4K movies या high graphics games खेलना पसंद करते है, तो आपको इन्हें लगाना चाहिए.
4. एक Integrated graphics की तुलना में dedicated cards बेहतर driver support और compatibility देता है.
5. इसे उपयोग करने से आप कई monitor को एक set up से नियंत्रित कर पाते है.
Conclusion
इस लेख में आपने जाना Graphic Card क्या है? (What is Graphic Card in Hindi) जिसके अंतर्गत हमने इसके पहलुवों को समझा. आप ये मान सकते है, कि ये कंप्यूटर हार्डवेयर का एक महत्वपूर्ण भाग है और इसे computer में उपयोग करने के कई फायदे है. ये पोस्ट आपके लिए कई मायनों में फायदेमंद हो सकती है. तो हमारे द्वारा बताए गए सभी बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढ़े. यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया comment कर जरूर बताये. आपकी query का जवाब जरूर दिया जाएगा.
Super mere bhai
And other information ke liye your contact number
धन्यवाद, अंकुर। मुझसे आप सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।
this graphic article is helful
dhanyavad
very good
Nirmal ji,
आपने बहुत ही विस्तार से बताया है। आपने हर पार्ट के बारे में बहुत ही बारीकी से बताया है।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
आपका स्वागत है, Inderjeet 😊 आपके ऐसे कमेंट हमें हिंदी पाठकों के लिए और बेहतर जानकारी लिखने के लिए प्रेरित करते है।
आपने अच्छे से अच्छे से समझाया
sir bina graphic card ke
i am hv my own pc at home window 7 system for my kids edu. uses
my kids want to install GC in my pc, i am very low salliery employee . working in govt office contract basis so what can i do?
J harinarayan, GC से आपका तात्पर्य क्या है.