Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online? (ट्रेस मोबाइल नंबर इंडिया)

अगर आप अपने किसी परिचित के नंबर से पता करना चाहते कि वह अभी कहां है? तो यह पोस्ट मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें? (Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online) आपके लिए काफी helpful होने वाली है।

Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

पोस्ट में हम आपको किसी भी mobile ki location kaise pata kare इसके विभिन्न तरीको के बारे में बताएंगे। उन तरीको में Google account, IMEI number, online websites, location tracking apps, Google map, GPS और mobile number से location निकालना शामिल हैं।

इसके अलावा हमने truecaller se location kaise pata kare इसके बारे में भी निचे पोस्ट में आपको बताया हैं। जिससे आप किसी भी mobile number की name , address और location जैसी details देख सकते हैं। हालाँकि keypad mobile की location track करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इस पोस्ट में हमने उस बारे में भी आपको बताया है।

लेकिन आपसे एक अनुरोध है, जल्दीबाजी बिलकुल न करें पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि बताये गए तरिके आपके लिए सही तरह से काम कर पाएं। पोस्ट में बहुत तरिके बताये गए हैं अगर एक काम नहीं करता तो अगले पर बढ़ें कोई न कोई तरीका आपके लिए जरूर काम करेगा।

तो चलिए सबसे पहले तरिके की तरफ बढ़ते है और जानते है, मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें Online

यह जानने से पहले कि Mobile number se location kaise pata kare, अगर खोया या लापता phone android है तो आप Google Find My Device की मदद से उसकी करीब-करीब सटीक location track कर सकते है। या अगर वह फोन बंद भी हो गया है तो उसकी अंतिम location का पता आप Google की इस free service से लगा सकते हैं।

हालांकि Google की मदद से mobile number की location निकालने के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं:

उस फोन में Gmail login होनी चाहिए।
आपको वह Gmail address और उसका password पता होना चाहिए।
वह phone turn on होना चाहिए। बंद होने पर उसकी last location आपको दिखाई देगी।
वह phone Internet से connect होना चाहिए, अगर वह connected नहीं है तो recently जब वह internet से connect था तब की location आपको find my device में show होगी।

Tip: अगर आप इन शर्तों को पूरा करने में असफल है तो निराश न हो निचे हमने कुछ websites और location tracking apps के बारे में बताया है आप उन्हें try करें।

ऊप्पर बताई गई शर्तो की पूर्ति करने के बाद आप नीचे बताये गए steps को follow कीजिये:

स्टेप 1: Android.com/find में जाएं।
स्टेप 2: उस phone में add Gmail Address और Password डालकर login करें।
स्टेप 3: Login होते ही right side में google map पर उस phone की current location आपको display होगी।
स्टेप 4: Google map में उस device पर zoom करके आप आस-पास की location को note कर सकते है और उस phone या व्यक्ति को ढूढ़ना start कर सकते हैं।

जब आप Google Find My Device में login होते है तो left side में आपको उस Android device का नाम, network का नाम और batter percentage दिखाई देता है। उसके ठीक नीचे आपको तीन option दिखाई देते है: Play sound, Secure device और erase data.

  • Play sound – इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप device को 5 minute तक ring कर सकते है।
  • Secure device – इस ऑप्शन पर क्लिक करके आ अपनी device को lock कर सकते है और एक message और phone number भी display कर सकते हैं।
  • Erase device – इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप उस device के सभी data को delete कर सकते हैं।

तो किसी android phone की location पता करने का सबसे आसान और सटीक तरीका यहीं है कि आप Google Find my device का इस्तेमाल करें। लेकिन अगर आप इस तरीके से location पता करने में असफल रहे हैं और आप जानना चाहते है कि number se location kaise nikale? तो नीचे हमने कुछ websites के link आपको दिए है जहां आप वह mobile number डालकर उसकी location को track कर सकते हैं।

सम्बंधित पोस्ट: –
खोये या चोरी हुए फ़ोन की लोकेशन कैसे पता करते है
मोबाइल का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें?
डाटा वापस लाने के लिए क्या करें?
जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट कैसे चालू करे
मोबाइल फ़ोन अपडेट कैसे करे
मोबाइल रूट कैसे करें

Websites से Mobile Number की Location कैसे निकालें

निचे दी गयी वेबसाइट की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करें ऑनलाइन:

trace.bharatiyamobile.com
findandtrace.com
bmobile.in
mobilenumbertracker.com
gadgetcouncil.com/mobile-tracker
indiatrace.com
tracephonenumber.in
mobile-location.com

बस उप्पर बताई गयी websites पर visit करके आप किसी भी phone number की location track कर सकते है। इसके लिए आपको वह mobile number enter करना होगा जिसकी current location आप देखना चाहते है।

एक बात आपके लिए यहां भी दोहराना चाहूंगा कि यह online website आपको किसी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन नही बताती बल्कि उसकी state location आपको बताती है। तो उम्मीद है, हमारे द्वारा बताए गयी websites से आपको कुछ हद तक Mobile number की location पता करने में मदद मिली होगी।

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें App

वैसे तो बहुत सारे ऐप उपलब्ध है, जिनकी मदद से आप किसी भी phone को trace कर सकते है। परन्तु मोबाइल नंबर की सही लोकेशन इन ऐप के जरिये मिल पाना थोड़ा मुश्किल होता है। यहां हम जिन location track करने वाले apps का review करने वाले है, वे India के सबसे popular mobile location tracker app में से है।

इन apps की मदद से आप किसी भी company के SIM card की कुछ हद तक सही location track करने के साथ-साथ उसका नाम, पता और कौन सी SIM इस्तेमाल कर रहा है जैसी information अपने मोबाइल पर पा सकते है।

निचे हमने उन apps की list आपको दी है। link पर क्लिक करके आप उन्हें Google play store से download कर सकते है और mobile number से location track कर सकते हैं।

Find My Device
Glympse – Share GPS location
Find My Friends
Family Locator & GPS Tracker
India Trackers
Caller ID & Location Tracker
GPS Phone Tracker
True caller

Note: इन Phone location tracker apps के बारे में एक बात हम आपको बता देना चाहते है, हमारे द्वारा बताये गये किसी भी apps से mobile user की real-time location नही पता चलती है। बल्कि यह हमें फोन मालिक का Name, Address और Current location जैसी details provide कराते है।

जब आप इन app की मदद से किसी नंबर की लोकेशन पता नही कर सकते तो फिर इनके बारे में हम आपको क्यों बता रहे है। इस सवाल का जवाब है, की अगर आप अपने mobile में इन app को install कर लेे तो यह कुछ हद तक आपकी मदद कर सकते है। इसके साथ ही आपको future में कभी भी unknown number की detail पता करने में problem नही होगी।

तो चलिए अब उप्पर बताये गए apps में से एक एप्प की मदद से किसी mobile number की name, address और location कैसे पता करे? इस बारे में विस्तार से जानते है।

Truecaller Se Kisi Bhi Phone Number Ki Location, Name, Address Kaise Pata Kare

1. सबसे पहले अपने Mobile पर True caller Install कर लीजिए।
2. अब True caller को open करके Get Started पर क्लिक कीजिए।
3. Phone Number Enter कीजिये और Continue पर क्लिक कीजिए।
4. इस पेज पर First Name, Last Name और Email Address Enter कीजिये और Continue पर क्लिक कीजिए।
5. अब Next करते जाए और Got it पर क्लिक कीजिए।

लीजिये बन गया आपका true caller account अब आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। हमने आपको true caller इसलिये suggest किया क्योंकि यह सबसे popular और secure number tracker app है। इसे अगर आप अपने phone पर allow कर देते है, तो यह आपके number पर आने वाली incoming call की सारी detail आपको दे देता है।

यही नही true caller के search bar पर कोई भी phone number डालने पर यह आपको उस नंबर के बारे में सारी जानकारी दे देता है। इसको फोन में डाउनलोड करने के बाद आप ये नहीं कहेंगे ये किसका नंबर है?

अगर आप उप्पर बताये गए लोकेशन ट्रैकर ऐप और ऑनलाइन वेबसाइट से फ़ोन नंबर की करंट लोकेशन ट्रैक करने में असमर्थ है। तो निचे हमने आपको कुछ ऐसे तरिके बताये है जिससे वास्तविक लोकेशन पता करना सम्भव हो सकता है। हालाँकि इनके लिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी।

IMEI नंबर से मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें

अगर आप जानना चाहते है कि IMEI number se mobile ki location kaise pata kare? तो यह बेहद ही उपयोगी तरीका है अगर आप phone number से location निकाल पाने में असफल रहे हैं।

IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर 15 अंको का एक unique identification number होता है जो network providers द्वारा हर phone को दिया जाता है ताकि उसकी network पर पहचान की जा सके।

अगर आपके पास गुम या चोरी हुए phone का bill या packing box है तो उसके पीछे की तरफ आपको उस phone का IMEI number मिल जायेगा। आप phone में *#06# dial करके भी IMEI number पता कर सकते हैं।

IMEI number मिल जाने के बाद आपको Sanchar Saathi portal पर जाना हैं। लेकिन इस portal का इस्तेमाल करने से पहले खोए या गम हुए phone की police compliant file करना अनिवार्य हैं।

फिर Sanchar Saathi portal के homepage पर “Block Stolen/Lost Mobile” विकल्प पर क्लिक करें।

IMEI Number Se Mobile Location Kaise Pata Kare

इस पेज पर आपको Device information (mobile number, IMEI number, device brand, model, etc.), Lost information (lost place, lost date, state, district, police complaint number, etc.), और Mobile owner personal information (owner name, address, identity number, etc.) डालकर submit पर क्लिक करें।

Number Se Location Kaise Nikale

अब अपना mobile number डालें और Get OTP पर क्लिक करें।

आपके number पर जो OTP प्राप्त हो उसे यहाँ enter करें और फिर Verify OTP बटन पर क्लिक कर दें।

OTP verify हो जाने के बाद आप create account के page पर redirect हो जाएंगे। यहां अपना name, email address और password डालकर Create Account पर क्लिक करें।

Account create हो जाने के बाद दुबारा email address और password डालकर login करें।

अब IMEI number से mobile की location track करने के लिए IMEI Search बटन पर क्लिक करें।

यहाँ IMEI number डालें और Search बटन पर क्लिक करें। आपके phone की current location portal में display हो जाएगी।

तो Sanchar Saathi portal पर IMEI नंबर डालकर आप online mobile number location पता कर सकते हैं। यह एक बहुत ही भरोसेमंद online portal है जिसे Department of Telecommunication (DoT) द्वारा जारी किया गया हैं।

गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें

कितना अच्छा हो अगर आप Google map की मदद से mobile number track कर पाएं। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा संभव नहीं है। हालांकि नीचे बताई कुछ स्थितियों में आप Google map की मदद से mobile number se location track कर सकते है।

Android.com/find वेबसाइट को खोलकर आप google map में उस device की current location देख सकते हैं।
अगर वह व्यक्ति आपको अपनी location का link share कर दें।
आप Mobile number tracker app का इस्तेमाल करके भी google map में उस number की location देख पाएंगे।

Switch Off Phone की लोकेशन कैसे पता करें

अगर आप ये जानना चाहते है कि Switch off phone ki location kaise pata kare तो ये करना थोड़ा difficult है। जब कोई phone बंद होता है तो आप उसे किसी भी तरह से trace नहीं कर सकते। क्योंकि phone आस-पास के mobile towers से communicate कर पाएं इसके लिए जरूरी है उसका turn on होना।

लेकिन आपके लिए कुछ हद तक राहत है। Google ने android users के लिए Find My Device नाम से एक free service लांच की थी। जिससे आप किसी भी android phone (जिसमें Google account log-in हो) की सबसे recent location का पता लगा सकते है।

Find my device app को आप Google Play store से download कर सकते है। या इसकी website – android.com/find में जाएं। यहां आपको उस same Gmail address और password से login करना है जो उस phone में login है जिसकी आप location track करना चाहते है। आपको Google map पर उस phone की last location display होगी जब वह turn on था।

तो इस तरह से आप एक switched off phone की recent location track कर सकते हैं। लेकिन अगर इस तरीके से भी आप mobile no से location पता नहीं कर पा रहे तो आप IMEI number की मदद ले सकते है।

Keypad Mobile की लोकेशन कैसे पता करें

एक smartphone की location track करना फिर भी आसान है लेकिन अगर आपका Keypad mobile कहि गुम या चोरी हो गया है तो उसकी exact location का पता लगा पाना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि आप IMEI number से location निकाल सकते है। इसके लिए ऊपर हमने आपको तरीका बताया हुआ है।

हालांकि आप online mobile number tracker की मदद से भी keypad mobile की कुछ हद तक सही location जैसे state, operator, आदि का पता कर सकते है।

Kisi bhi number ki location kaise nikale:

अपने browser पर trace.bhartiyamobile.com पर जाएं।
यहाँ अपना mobile number डालें और Trace (खोज) पर क्लिक करें।
उस phone की location आपके सामने show होने लगेगी।

ट्रेस मोबाइल नंबर इंडिया

इंडिया में किसी भी mobile number की exact location पता करने के निम्नलिखित तरिके हो सकते है:

  • सवेंदनशील मामलों में पुलिस के पास एक FIR लिखवानी होगी क्युकी इसके बाद ही आप टेलीकॉम कंपनी से बात करके फ़ोन की लाइव लोकेशन निकलवा सकते है।
  • आपको उस व्यक्ति की Gmail id और password का पता होना चाहिए जिसके बाद आप Google Find My Device में जाकर उसकी current location ट्रैक कर सकते है।
  • आपको उस Mobile का आईपी एड्रेस पता होना चाहिए जिसके बाद आप IP Address tracker tools की मदद से कुछ हद तक उसकी सही लोकेशन पता कर सकते है।
  • अगर किसी Mobile का GPS ON हो तो भी उसकी सही location निकाली जा सकती है।
  • फ़ोन के IMEI number से भी उसकी करंट लोकेशन पता की जा सकती है।

Conclusion (संक्षेप में)

इस लेख में आपने जाना मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें? (Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online) जिसमे हमने आपको विभिन्न तरीको जैसे Gmail address, IMEI number, Google map, mobile number, आदि का उपयोग करके mobile ki location पता करना सिखाया।

इसके अलावा कुछ बेहतरीन location tracker apps और website के बारे में बताया। हालांकि ये एप्लीकेशन या वेबसाइट आपको सटीक लोकेशन बताने में असमर्थ होते है. परन्तु इनका इस्तेमाल आपको काफी मदद कर सकता है.

सटीक लोकेशन के लिए आप उप्पर बताये गए अन्य तरीके आजमा सकते है। हालाँकि Spyzie और mSpy जैसे फोन ट्रैकर अच्छे विकल्प है। लेकिन इसके लिए आपको पैसा देना होगा। अंत में यदि आपको यह पोस्ट helpful लगी हो तो इसे दुसरो तक शेयर जरूर करे। सवाल या सुझाव के लिए नीच comment करे।

FAQs

1. ऑनलाइन मोबाइल नंबर लोकेशन कैसे पता करें?
सिर्फ नंबर से लोकेशन पता करने के लिए इस लिंक पर जाएं – findandtrace.com
वह Mobile number यहां टाइप करें।
फिर TRACE बटन पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही उस मोबाइल नंबर के ऑपरेटर का नाम, स्टेट, सर्विस टाइप, लास्ट लाइव लोकेशन, करेंट GPS लोकेशन जैसी डिटेल्स आप पता कर पाएंगे।

2. मोबाइल नंबर से लोकेशन चेक करने वाला ऐप कौनसा हैं?
Find My Device
Glympse
Find My Friends
Family Locator & GPS Tracker
India Trackers
Caller ID & Location Tracker
True caller

3. IMEI नंबर से लोकेशन कैसे ट्रैक करें?
स्टेप 1: Sanchar Saathi Portal में जाएं।
स्टेप 2: Block Stolen/Lost Mobile विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Device information, Lost information और mobile owner personal information डालकर Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपना mobile number डालें और Get OTP पर क्लिक करें।
स्टेप 5: यहाँ OTP डालें और Verify OTP बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब Sanchar Saathi में अपना account create करें।
स्टेप 7: अकाउंट बन जाने के बाद email address और password डालकर login करें।
स्टेप 8: अब IMEI number डालें और Search बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 9: आपके mobile number की current location आपको display हो जाएगी।

Note – स्टेप्स फॉलो करने में अगर कोई समस्या आती है तो ऊप्पर पोस्ट में हमने इन स्टेप्स को और डिटेल में बताया है।

4. Google Map से मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन कैसे देखें?
इस लिंक पर जाएं – google.com/android/find
लापता फोन में लॉगिन ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
लॉगिन होते ही आपको उस मोबाइल की लाइव लोकेशन गूगल मैप में दिखाई देगी।

5. व्हाट्सएप्प पर लोकेशन कैसे पता करें?
अगर आप व्हाट्सएप्प से किसी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करना चाहते है तो उसके लिए आपको उस व्यक्ति से उनकी लोकेशन व्हाट्सएप्प पर शेयर करने को कहना होगा। इसके लिए वह व्यक्ति अपनी phone की settings में जाएं > Installed Apps > WhatsApp > App permissions > Location को enable कर दें। व्हाट्सएप्प में वह चैट ओपन करें जिसको लोकेशन भेजनी है और फिर bottom में paperclip icon पर क्लिक करें। और फिर location पर क्लिक करें, फिर Share live location या send your current document पर क्लिक करें।

6. स्विच ऑफ फोन की लोकेशन कैसे पता करें?
अगर फ़ोन स्विच ऑफ हो तो उसकी लोकेशन का पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन Google की find my device सर्विस की मदद से आप किसी भी फ़ोन की लास्ट लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

7. किसी भी नंबर की डिटेल्स कैसे निकालें?
किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन, नाम, एड्रेस और नेटवर्क ऑपरेटर जैसी डिटेल्स निकालने के लिये आप Truecaller app की मदद ले सकते हैं। Google Play store से truecaller को install कर लें। फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर truecaller में sign-in कर लें। अब टॉप में मौजूद search button पर क्लिक करें और वह mobile number डालकर सर्च करें जिसकी लोकेशन आपको पता करनी है। truecaller अपने database में चेक करेगा और आपको उस mobile number की contact details और location show करेगा।

8. पुलिस मोबाइल को ट्रैक कैसे करती हैं?
अक्सर आपने देखा होगा कि पुलिस किसी भी व्यक्ति की रियल-टाइम लोकेशन का पता उसके फोन से लगा लेती है। हालांकि पुलिस खुद किसी tracking software का इस्तेमाल नहीं करती बल्कि वह लोकेशन निकालने के लिये उस मोबाइल नंबर के service provider से कांटेक्ट करते हैं। जब भी आप अपने फोन से कॉल करते है या कॉल रिसीव करते है तो उसकी डिटेल्स सबसे नजदीकी cell tower द्वारा रिकॉर्ड की जाती है। फिर वह जानकारी जिसमें caller information, call duration और area जैसी details शामिल होती है आपके सर्विस प्रोवाइडर को भेजी जाती है। तो सर्विस प्रोवाइडर से कांटेक्ट करके पुलिस किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कर सकती हैं।

140 thoughts on “Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online? (ट्रेस मोबाइल नंबर इंडिया)”

  1. आपका फ़ोन सिर्फ EMI number से track हो सकता है जो कोई ऐसा व्यक्ति ही कर सकता है जिसके पास वह मशीन हो. आप ऐसे व्यक्ति को ढूंढे,

    Reply
  2. भाइयों मेरा मोबाइल खो गया प्लीज ट्रैक कर दो उसको

    Reply
  3. Mjhy btana k Kisi num ko Kese pta chalay k wo Kahan h is wakt .. humse door bhaggaya h wo hamary pese leker.. hum Pakistan s h . Please btaen sir… Koi Hal .. Kya Hal h iska.. or Urdu m btana.. Hindi nh ATI samjh m hamen

    Reply
  4. Hum Pakistan s h ..humen Kisi ka num ki adres or uski pori location ka pta Kese chalay,k wo Kahn h is wakt… Please sir ye btaen zarur

    Reply
    • Salem, Online किसी की exact location का पता लगाना बहुत मुश्किल है में आपको सलाह दूंगा कि आप police से सम्पर्क करें।

      Reply
  5. Muje ek number ka pata lagna hai (number deleted by admin) please usake ghar ka addresss pata degai is number ka.please.

    Reply
  6. Mujhe Ek aise App ki Requirement hai Jismain mujhe yeh pta Chale ki kisi ka No. Dalu or uski Location pta chal jaye ki Wo kaha hai

    Reply
  7. sir aapne bahut achchi jankaari Share ki hai, aapki yah jankari padh kar mera ek phone bhi mil gaya
    dhanywad sir aapka aap esi tarh achchi jankari late rahe

    Reply
  8. Sir 23-1-2021 ko mera phone pars se nikl lya gya Mai kaise pta kru plz aap meri help krye huwai Nova 7i plz sir help me number hai (नंबर यूजर की सुरक्षा के लिए हटा दिया गया है). ye number off Ho gya hai aur agr aap mujhe help kre to is no pe call msg krye (नंबर यूजर की सुरक्षा के लिए हटा दिया गया है).

    Reply
  9. Mari ko phonepay frod hoya hi bad jo number dey vo band aha rha hi payment amount balance hi itam lekr sala gaya ki network problem hi bad ahata hi jab me unko phone kar rha vo switce of hi

    Reply
  10. Google find my device se phone chori hone par jab ham use track karte hai to find my device ki taraf se 1 notifictaion jati hai us chori huye mobile par,, jisse chor ko to already malum ho jata hai ki phone ko track kiya ja rha hai, so mera Question ye hai ki kaise us notification ko control kiya jate…?

    Please reply Must if pissible

    Reply
    • Pooja, हमने जब इसे प्रयोग किया तो कोई ऐसी “नोटिफिकेशन” नही आयी। क्या आप अधिक बता सकती है इस बारे में।

      Reply
  11. Bhaiya ek mobile h khi rkh k bhul gye h phon lg rha h pr mil ni rha…ho skta phon kisi k hath lg gya ya fir khi rkhke bhul gye….plz iss time kha h phon aap bta skte h kyamobile no..ye h(number deleted by admin)

    Reply
  12. kya kisi num s uska address nikal sakty h pls ek ladki n meri Zindagi barbad kar rakhi h pls koi help ho jye toh

    Reply
  13. (number deleted by admin) सर मेरे को इस नंबर के बारे में जानकारी चाहिए इस नंबर के द्वारा मेरे अकाउंट बोले तो फोन पर से ₹15000 की चोरी हुई है और मुझे इस नंबर के बारे में जानकारी चाहिए क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं कृपया मैं बहुत गरीब आदमी हूं और यह तड़के मुझे सिर्फ आप मेरी हेल्प कर सकते हैं उस लोग डाउन में

    Reply
  14. Sir mujhe agar airtel ke kisi no. Location pata karni hai to bata sakte ho agar state bhi pata chal jaaye to kaafi hai.

    Reply
  15. Bhaiya hmko location pata karna hai kisi bhi mobile ka correct location shrif uska number sa pata karna hai please hmma link bajiya hmma haccking pasand hai

    Reply
  16. sir mera pnone kho gaya hai aur mere phone ka bill dabba sab mere pass hai jo number usme laga tha o number bhi mere pass hai mai apna phone kaise dhudhunga mujhe kaise milega sir plz hellp me

    Reply
      • Mera bhe kisi ne paytm se he 5000 nikal liya hai 4th Feb ko or mere pass bhe us froud ka number hai or wo chalo bhe hai mai police station bhe gai thi mgr koi faida nahi huwa wo log koi help nahi kar rahe hai wo log to complent likhne k liye bhe tayar nahi hai

        Reply
    • Mera bhe kisi ne paytm se he 5000 nikal liya hai 4th Feb ko or mere pass bhe us froud ka number hai or wo chalo bhe hai mai police station bhe gai thi mgr koi faida nahi huwa wo log koi help nahi kar rahe hai wo log to complent likhne k liye bhe tayar nahi hai

      Reply
  17. Sir meri girlfriend ne address change kar diya aur mai usse milna chahta hu mere pas uska sirf mobile number hai. Vo sochti h mai uski friend ko pyar karta hun. Sir please help me.

    Reply
        • Preeti, माफ़ी चाहेंगे लेकिन यह आसान नहीं है। उसके लिए ट्रैकर उपकरणों की जरुरत पड़ती है साथ ही टेलीकॉम कंपनी की भी मदद लेनी पड़ती है, तो यह काम सिर्फ पुलिस या कोई सरकारी संगठन ही कर सकता है।

          Reply
  18. Sir mujhe kisi ki axect location tress karni hai mujhe sirf uski mail id or mobile number ka hi pata hai plz meri kuch help karo sir

    Reply
  19. Plz call me sir.
    My phone is missing. Plz help me…………

    So plz call this mobile No.
    From
    Shweta

    Reply
    • आपका फ़ोन सिर्फ EMI number से track हो सकता है जो कोई ऐसा व्यक्ति ही कर सकता है जिसके पास वह मशीन हो. आप ऐसे व्यक्ति को ढूंढे,

      Reply
  20. क्यों स्पाईज़ाई अन्य समान सॉफ्टवेयर्स से बेहतर है?

    Reply

Leave a Comment