आधार कार्ड अपडेट कैसे करते है?

ज्यादातर Aadhaar Card धारकों को उनके गलत आधार डिटेल को लेकर कोई न कोई शिकायत जरूर रहती है। किसी को नाम को लेकर तो किसी को जन्म तिथि और पते को लेकर और मुझे यकीन है, यह शिकायत आपकी भी होगी। क्योंकि आधार कार्ड में गलत नाम, डेट ऑफ़ बर्थ और एड्रेस होने से Pan Card बनाने तथा पहचान से सम्बंधित दूसरे कामो में काफी दिक्कत आती है। ऐसे में अगर आपके Aadhaar Card में भी कोई ऐसी त्रुटि है, तो आप भी अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) करवा लीजिये।

Aadhaar Card में सुधार करवाने के लिए आपको UIDAI की Official Website पर Aadhaar Card डिटेल चेंज करनी होगी जो की एक आसान प्रक्रिया है। इसके लिए आपको बस हमारे बताये गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इस पोस्ट आधार कार्ड अपडेट कैसे करे? पर हम अपने आधार को ऑनलाइन अपडेट करना सीखेंगे और मुझे पूरी उम्मीद है, पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने Aadhaar Card में हुई गलतियों को घर बैठे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से सही कर पाएंगे।

आधार कार्ड (Aadhaar Card) में नाम, डेट ऑफ़ बर्थ और एड्रेस कैसे बदले

आधार कार्ड को अपडेट करने का तरीका पूरी तरह बदल चुका है, इसके लिये अब आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar enrolment centre) में जाना होगा। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता करने के लिए आप नीचे बताये स्टेप्स देखे।

नजदीकी आधार केंद्र का पता कैसे करें?

इसके लिये आपको Uidai.gov.in पर जाना है। यहां आपको Update Aadhaar के सेक्शन में “Update Aadhaar at Enrolment/Update Centre” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

site Uidai.gov.in home page red arrow point on update aadhar section.

अगले पेज पर आप अपने स्टेट और पोस्टल (PIN) कोड में से किसी एक विकल्प को चुनकर नजदीकी आधार नामांकन केंद्र (nearest enrolment center) को सर्च कर सकते है। उदाहरण के लिये हम स्टेट डालकर खोजना चाहते है।

select state or Postal code option for locate an enrolment center near you.

अंत मे आपको अपनी स्टेट के बारे में जानकरी देनी है और ‘Locate a Center’ पर क्लिक करना है।

select your state, district, village,city,town for locate a center.

अब आपके सामने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र का एड्रेस आ जायेगा। आप उस एड्रेस पर विजिट करके अपने आधार कार्ड को अपडेट (Aadhaar Card Update) कर सकते है। आधार में जिस भी डिटेल को आप अपडेट करना चाहते है उससे सम्बंधित डॉक्युमेंट भी साथ मे ले जाये। इस कार्य के लिये आपसे 50 Rs. चार्ज भी लिया जाएगा। आधार अपडेट प्रोसेस पूरी कर लेने के कुछ समय बाद आप Uidai की वेबसाइट पर जाकर Aadhaar Card Status Check कर सकते है और अपडेट हो जाने पर आधार डाउनलोड भी कर सकते है।

संबंधित पोस्टआधार कार्ड को पैन से लिंक कैसे करे

आधार डिटेल जिसे बदला जा सकता है

  1. जनसांख्यिकीय जानकारी (Demographic information): नाम, पता, जन्मतिथि/आयु, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, और रिलेशनशिप स्टेटस
  2. बायोमेट्रिक जानकारी (Biometric information): आइरिस, फ़िंगरप्रिंट और तस्वीर।

हालांकि आप Self Service Update Portal पर जाकर ऑनलाइन अपने एड्रेस को अपडेट कर सकते है। इसके लिए आपको आधार केंद्र जाने की जरूरत नही। अगर सिर्फ एड्रेस में बदलाव करना चाहते है, तो ये स्टेप्स फॉलो करें।

आधार कार्ड (Aadhaar Card) में एड्रेस कैसे चेंज करे?

ऑनलाइन एड्रेस को अपडेट करने के लिए आपको Proof of Identity (POI) की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए आप इन डॉक्यूमेंट का सहारा ले सकते है:

और भी डॉक्यूमेंट की लिस्ट पाने के लिए इस लिंक पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करे – ‘https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf’

स्टेप 1:Uidai.gov.in पर जाए और “Update your Address Online” पर क्लिक करे।

website Uidai.gov.in home page and red arrow point on update address online option.

स्टेप 2: यदि आपके पास वैलिड एड्रेस प्रूफ है, तो आप पहले विकल्प ‘Proceed to Update Address’ पर क्लिक करे। एड्रेस प्रूफ न होने की स्थिति में आप ‘Request for Address Validation Letter’ के विकल्प को चुन सकते है, जिसके अंतर्गत आपको अपने परिवार के सदस्य या दोस्त की सहमति से उनके एड्रेस प्रूफ का उपयोग करना होगा लेकिन ये एक बेहद लम्बी प्रोसेस है। अभी हम पहले विकल्प का उपयोग करेंगे।

proceed to update aadhaar card address.

स्टेप 3: इस पेज पर 12 डिजिट का अपना Aadhaar number डाले और फिर Captcha Enter करने के बाद Send OTP पर क्लिक कर दे।

Enter aadhaar number and captcha for receiving OTP.

स्टेप 4: आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ टाइप करके Login पर क्लिक करे।

Enter OTP and login.

स्टेप 5: यहाँ ‘Update Address via Address Proof’ पर क्लिक करे।

update aadhaar card address via address proof.

स्टेप 6: अब आपके पास मौजूद एड्रेस प्रूफ में देखकर दिए गए विकल्पों के अनुसार अपना एड्रेस डाले और Preview पर क्लिक कर दे।

स्टेप 7: अपने एड्रेस का रिव्यु करे देखे कही कोई त्रुटि तो नही। एड्रेस डिटेल में गलती होने पर आप एडिट पर क्लिक करके उसमें संसोधन कर सकते है। अन्यथा डिक्लेरेशन पर टिक करके Submit पर क्लिक करे।

स्टेप 8: इस पेज पर आपको वैलिड एड्रेस प्रूफ की कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके लिये पहले डॉक्यूमेंट टाइप चुने (एड्रेस प्रूफ के रूप में आप विभिन्न दस्तावेजों का उपयोग कर सकते है इसके बारे में उप्पर बताया गया है) फिर Upload Document पर क्लिक करके उस फ़ाइल को अपलोड करे। याद रहे आपके एड्रेस प्रूफ की फ़ाइल JPEG, PNG और PDF फॉरमेट में होनी चाहिये उसका फ़ाइल साइज अधिकतम (Max) 2MB होना चाहिये। अंत मे Submit पर क्लिक करे।

स्टेप 9: अब आपको इस तरह का मैसेज दिखाई देगा ‘Your update request process is completed successfully’ उसके नीचे 14-डिजिट का URN दिखाई देगा।

आप इसकी पीडीफ फ़ाइल भी डाउनलोड कर सकते है। ये URN (Update Request Number) आपके आधार की स्टेटस चैक करने के काम आएगा। Check Aadhaar Update Status में जाकर आप ये देख सकते है कि आपका एड्रेस अपडेट हुआ है कि नही। तो ये थी जानकारी आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) करने के बारे मे। उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी।

सम्बंधित पोस्टऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करते है

2 thoughts on “आधार कार्ड अपडेट कैसे करते है?”

  1. बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir

    Reply

Leave a Comment