B.Tech (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) क्या है, कैसे करें, Course Details in Hindi, फीस और करियर ऑप्शन

इस पोस्ट में हम कई विषयों पर चर्चा करेंगे जैसे B.Tech क्या है? (What is B.Tech Course in Hindi), course details, कैसे करें, इसके लिए योग्यता, फीस, करियर ऑप्शन, जॉब और सैलरी के बारे में।

B Tech Kya Hai Hindi
b tech kya hai

बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी या b tech चार साल की एक स्नातक डिग्री है जहां पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है। अगर आपने 12th क्लास पास कर ली है और अब आप आगे इंजीनियर बनना चाहते है या इस क्षेत्र में जाना चाहते है तो यह कोर्स आपके करियर के लिए सटीक साबित हो सकता है।

लेकिन निष्कर्ष पर पँहुचने से पहले आपको बीटेक कोर्स क्या होता है और इससे सम्बंधित पूरी जानकारी (b tech full information in hindi) होना आवश्यक है।

बी.टेक क्या है? (What is B.Tech Course in Hindi)

B.Tech की फुल फॉर्म Bachelor of Technology हैं। यह भारत में चार साल का undergraduate engineering degree प्रोग्राम हैं। जिसमें आपको इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT), कंप्यूटर साइंस (CS) और इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मकैनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी जैसे विभिन्न विषयों का अध्ययन कराया जाता हैं।

अगर आपने 10+2 की परीक्षा Physics, Chemistry और Mathematics विषयों से उत्तीर्ण की हैं तो आप b tech प्रवेश प्रकिया को पूर्ण करने के बाद engineering के फ़ील्ड में अपना भविष्य बना सकते हैं।

B.Tech Course Highlights

डिग्री की फुल फॉर्मबैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी
डिग्री का स्तरअंडरग्रेजुएट
अवधिचार साल
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग
सेमेस्टर8 सेमेस्टर (प्रत्येक 6 महीने का)
कोर्स की फ़ीस3 लाख से 12 लाख
शीर्ष संस्थानIITs, NITs, IIITs, VIT, SRMIST, BITS, आदि
कोर्स के प्रकारसिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मरीन इंजीनियर और भी बहुत

Computer Courses –
BCA कोर्स (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
DCA (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
ADCA (एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
PGDCA (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)

नीचे इंजीनियरिंग के फ़ील्ड में छात्रों के द्वारा सबसे अधिक चुनी जाने वाली टॉप b tech specializations की सूची दी गयी हैं। आप इनमें से अपनी रूचि के हिसाब से किसी एक विशेषज्ञता को चुन कर उसमें अपना भविष्य बना सकते हैं।

प्रमुख B Tech Specializations की सूची:

Artificial Intelligence
Data Science and Engineering
Computer Science Engineering
Robotics Engineering
Information Technology
Production Engineering
Telecommunication Engineering
Mechanical Engineering
Automobile Engineering
Software Engineering
Civil Engineering
Electronics and Communication Engineering
Electrical Engineering
Electrical and Electronics Engineering
Biotechnology Engineering
Electronics Engineering
Aeronautical Engineering
Genetic Engineering
Aerospace Engineering
Chemical Engineering
Marine Engineering
Agriculture Engineering
Petroleum Engineering
Nano Technology
Plastic Engineering

B.Tech के लिए Eligibility

B Tech Course में आवेदन करने के लिए आपको इसके निम्नलिखित eligibility criteria को पूरा करना होगा।

आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंको के साथ 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी हैं तथा आवेदक को 12वीं की कक्षा में अनिवार्य विषय (physics, chemistry, maths) से पढ़ाई की होनी चाहिए। हालांकि अधिकांश प्रवेश परीक्षा आवेदक के performance के आधार पर की जाती हैं।

नोट – यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि b tech कोर्स में आवेदन से लिए eligibility criteria एक institute से दूसरे institute में थोड़ा अलग होता हैं।

B.Tech कोर्स फीस

B. tech कोर्स की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को इस कोर्स की average कुल फ़ीस government colleges में 10000 से 40000 रुपये तक तथा प्राइवेट colleges में 3 लाख से 20 लाख रुपये तक देनी पढ़ सकती हैं। हालाँकि सभी engineering colleges का फ़ीस शुल्क एक दूसरे से अलग हो सकता हैं।

B.Tech Course कैसे करें – Admission Process

B Tech kya hai और b tech ke liye qualification जानने के बाद आइये अब जाने कि b tech kaise kare?

कोई भी कैंडिडेट जो b tech कोर्स करना चाहता है उसके पास इसे करने के दो रास्ते होते है।

पहला, Entrance exam दें और उसे qualify करके भारत के top engineering institutes जैसे IITs और NITs में b tech के लिए admission लें।

दूसरा, भारत में ढेरों private engineering colleges मौजूद है जो merit के आधार पर b tech में direct admission प्रदान करते है।

1. Entrance Exam में भाग लें

अगर आप देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स जैसे IITs और NITs से b tech करना चाहते है तो आपको इसके लिए entrance exam देना होगा। ये परीक्षाएं national, state, और institute level पर कराई जाती है। इसके लिए JEE Main और JEE Advance सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है जिन्हें NTA द्वारा conduct किया जाता है।

सभी engineering entrance exams हर साल January, April, May और Jun के महीने में होते है।

Top B.Tech Entrance Exams List:

JEE Main
JEE Advanced
KCET
WBJEE
VITEEE
UPSEE
GUJCET
BITSAT
KEAM
COMEDK
EAMCET
MHT-CET
TS EAMCET

ऊप्पर दिए गए entrance exams में भाग लेने के लिए आपको इनका registration start होने के बाद online माध्यम से form भरना होता है। परीक्षा में बैठने और परिणाम आने के बाद counselling की प्रक्रिया शुरू होती है। काउंसलिंग के दौरान कैंडिडेट को उनकी ranks के आधार पर seat allot की जाती है।

2. Merit के आधार पर Direct Admission

देश मे ढेरों private engineering colleges भी है जो 12th merit scores के आधार पर अपने यहां direct admission देते है। इसके लिए आपको उस collage की official website में जाना है application form भरके submit कर देना है। जिसके बाद उस कॉलेज द्वारा merit list निकाली जाएगी। अगर आपका उस merit list में नाम आता है तो आप उस कॉलेज में जाकर admission ले सकते है।

कुछ Top Private Engineering Colleges की List:

Vellore Institute of Technology
Amrita School of Engineering
Manipal Institute of Technology
SRM Institute of Science and Technology
Thapar Institute of Engineering
Amity University
BITS Pilani
Kalinga Institute of Industrial Technology
RV College of Engineering
Birla Institute of Technology
Institute of Chemical Technology
Indian Institute of Space Science and Technology

बी.टेक कोर्स सिलेबस

जब छात्र b tech की प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं और कॉलेज में study करना शुरू करते हैं तो संस्थान का लक्ष्य छात्रों के लिए पहले और दूसरे साल के syllabus के सभी important और core subjects प्रदान करना होता हैं।

इसी समय, third और forth years के  syllabus स्टूडेंट्स को optional subjects चुनने और अपने पाठ्यक्रम को various और flexible बनाने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं।

तो चलिए, अब b tech कोर्स के first year से forth year तक के सभी सेमेस्टर पर प्रकाश डालते हैं जो टेबल में निचे दिए गए है।

Semester I
Engineering physics
Mathematics – I
Engineering physics lab
Basic electronics
Engineering graphics
EG Lab
Environment studies
Semester II
Engineering chemistry
Mathematics II
Engineering Mechanics
Specialization based subjects
Computer programming
Programming Lab
Engineering Mechanics lab
Semester III
Engineering Thermodynamics
Control systems
Mathematics III
Electrical Devices
Strength of materials
Thermodynamics Lab
Control systems lab
Semester IV
Data structures
Digital electronics
Mathematics IV
Microprocessors
Microprocessors Lab
Digital electronics Lab
Theory of machines
Semester V
Structural Analysis
Concrete structures
Machine design
Industrial Automation
Elective I
Sensors and Instrumentation
Structural Analysis Lab
Industrial Automation Lab
Semester VI
Hydraulics and Pneumatics
Elective II
Analog Circuits
Transportation engineering
Digital Signal Processing
Elective III
Hydraulics Lab
Circuit Design  Lab
Semester VII
Elective – IV
Elective – V
Elective – VI
VLSI Technology
Power Electronics
Fundamental of Machine Learning
Power Electronics Lab
Semester VIII
Industrial Management
Open Electives
Dissertation
Industrial Project
Viva Voce
Internship

B.Tech के बाद करियर ऑप्शन

एक कैंडिडेट जो b tech करने की सोच रहा है उसके मन में यह सवाल जरूर उठते है कि इंजीनियरिंग करने के बाद मेरे पास क्या career opportunities होंगी, कौननसी job मैं कर सकता हूँ, इस क्षेत्र में कोई scope है भी या नहीं, आदि।

ज्यादातर ग्रेजुएट engineering पूरी करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में job करना पसंद करते है वहीं कुछ उच्च-शिक्षा प्राप्त करने के लिए M.Tech और MBA जैसे professional courses करने के लिए जाते है। हालांकि एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के पास करियर ऑप्शन की कोई कमी नहीं होती है। तो नीचे हमने वो सभी career options आपको बताए है जिन्हें आप b tech करने के बाद pursue कर सकते है।

उच्च-शिक्षा (higher studies) के लिए जाए – पहला, इंजीनियरिंग करने के बाद आपके लिए सबसे अच्छे करियर विकल्पों में से एक आगे की पढ़ाई करना हैं। अगर आप एक बी.टेक के छात्र हैं तो आप GATE exam की तैयारी कर सकते हैं और अपने भविष्य को उज्वल बना सकते हैं।

B Tech के बाद आप निम्नलिखित मास्टर्स और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं:

MTech (Master of Technology)
Master of Business Administration (MBA) 
Master of Science (MSc. or MS)
Master of Engineering (ME)
PGDM (PG Diploma in Management)
MSc in Finance
Data Science Certification
Data Analytics Certification
PG Program in Business Analytics
PG Program in Project Management
PG Program in Full Stack Development

College से Direct Placement – 3आपके लिए इंजीनियरिंग के बाद college placement सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन में से एक है। और यह अच्छे इंजीनियरिंग इंस्टीटूट का एक अभिन्न भाग बन गया हैं। campus placement आपको बिना ज्यादा मेहनत के सीधे recruiters के पास ले जाता है और आपको एक अच्छी नौकरी पाने का मौका देता है।

PSU Companies में Job – आप सरकार द्वारा operated public enterprises जैसे BHEL, BEL, Coal India limited, Bharat Petroleum, आदि में job करने का विकल्प भी चुन सकते हैं और अच्छी salary वाली जॉब्स पा सकते हैं।

Management की पढ़ाई करें – आजकल engineering graduates के बीच management की पढ़ाई करना लोकप्रिय विकल्प बन चुका हैं, क्योंकि मैनेजमेंट का अध्ययन करने से आपको अधिक सैलरी वाली जॉब्स मिलने की संभावना बढ़ जाती हैं। पर इस फील्ड में आने के लिए आपको MBA करना होगा।

खुद का Start Up शुरू करें (Entrepreneur बनें) – आज से कुछ साल पहले इंजीनियर start-up शब्द सुनकर घबरा जाते थे। लेकिन आज के समय मे बहुत सारे इंजीनियर entrepreneurship के फायदों से प्रेरित हैं। और वे बी.टेक कोर्स को complete करने के बाद अपना start-up खोलना पसन्द करते है।

सिविल सर्विसेज में जाएं – अगर आप अपने देश की सेवा करना चाहते हैं तो और सिस्टम में सेंध लगाना चाहते हैं, तो आप civil services के विकल्प को चुन सकते हैं।सिविल सेवा सबसे लोकप्रिय करियर विकल्पों में से एक है। सिविल सेवाओं में प्रवेश करने के लिए, आपको upsc civil services exam को पास करना होगा, जो दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसमें आवेदन करने से पहले आपको कम से कम एक साल तक तैयारी करनी होगी।

Indian Army Join करें – b tech graduate के रूप में, आप भारतीय सशस्त्र बल के three wings में jobs के अवसर पा सकते हैं। जो छात्र सोच रहे हैं कि इंजीनियरिंग के बाद क्या करें, उनके लिए सेना में शामिल होना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

B Tech के बाद Job करें – अगर आप अन्य करियर ऑप्शन की तरफ नहीं जाना चाहते तो आप private sector में job के लिए अप्लाई कर सकते है। एक engineer के लिए technical field में ढेरों job opportunities होती है। इसके अलावा भी आप banking, digital marketing, आदि कई अन्य क्षेत्रों में job के अवसर तलाश सकते है।

हालांकि, engineering में कई सारी branches होती है जैसे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, आदि और जिस branch से आपने b tech किया होगा उसी क्षेत्र से सम्बंधित jobs आप कर सकते है। तो नीचे कुछ प्रमुख job profile की सूची दी गयी है।

B.Tech Job Profiles:

Computer Science Engineer
Civil Engineer
Mechanical Engineer
Full Stack Developer
Systems Engineer
Electrical Engineer
Process Development Engineer
Data Analyst
Software Engineer
Embedded Engineer
Automobile Engineer
Aerospace Engineer
Product Manager
Construction Engineer
Professor
Computer Programmer
Database Manager

B.Tech Graduate Salary

एक b tech graduate की औसतन प्रारम्भिक सैलरी कई चीजों पर निर्भर करती है। सबसे पहला तो यही कि अलग-अलग specialisation से b tech किये स्टूडेंट की सैलरी में आपको अंतर देखने को मिलेगा। B.Tech. CES सबसे अधिक salary pay करनी वाली engineering branch में से एक है। भारत में एक computer science engineer की औसतन salary – ₹ 30,000 से ₹ 25 lakh प्रतिमाह हो सकती है।

अन्य specialisation के इंजीनियर जैसे civil engineer सालाना ₹ 2 lakh से ₹ 5 lakh की सैलरी प्राप्त करते है। इसके अलावा goverment sector में काम कर इंजीनियर के मुकाबले private sector में काम कर रहे इंजीनियर की सैलरी अधिक होती है।

B.Tech करने के फायदे

इसका पहला यह है कि यहां आपको ढेरों specializations प्रदान की जाती है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से लेकर बायोटेक्नोलॉजी तक आप विभिन्न specializations में से किसी एक को चुनकर उसमें अपना करियर बना सकते है।

यहां theoretical के साथ-साथ practical knowledge पर भी बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है। real time experience आपको एक बेहतर इंजीनियर बनने में मदद करते है।

अगर आप एक हुनहार छात्र है तो आपको देश के सबसे सर्वोच्च संस्थानों जैसे IITs और NITs में पढ़ने का मौका मिलता है।

देश में लगभग 4400 Engineering colleges है। तो आपको अपने आस-पास ही कई इंजीनियरिंग कॉलेज मिल जाएंगे।

यह कोर्स करने का एक फायदा यह भी है कि अगर आप इंजीनियरिंग करते है तो सोसायटी में आपका सम्मान बढ़ जाता है।

इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करने के बाद आपके लिए करियर के कई सुनहरे अवसर खुल जाते है।

Engineers हमेशा high-demand में रहते है। इसके अलावा यह सबसे अधिक salary pay करने वाले profession में से भी एक है।

B.Tech करने के बाद आप कई professional course जैसे M.Tech, MBA, MSc, आदि कर सकते है।

BE और B.Tech कोर्स में अंतर

BE का मतलब bachelor of engineering है और b tech का मतलब bachelor of technology हैं। यह दोनों चार साल के इंजीनियरिंग कोर्स हैं चलिए इन दोनों के बीच अंतर में प्रकाश डालते हैं:

BE (Bachelor of Technology): यह एक प्रकार का इंजीनियरिंग कोर्स हैं जिसमें इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों की theoretical foundation को मजबूत किया जाता हैं। यह एक knowledge based कोर्स हैं। इसमें industrial visits और internships जरूरी हैं लेकिन mandatory नहीं हैं।

आमतौर पर, इंजीनियरिंग के अलावा Humanities, Arts, आदि जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाले universities BE की पेशकश करते है।

B.Tech (Bachelor of Technology): यह एक डिग्री कोर्स हैं जो स्किल आधारित होता है। यह एक application पर आधारित डिग्री हैं। इसके लिए industrial visit और internships अनिवार्य हैं।

आमतौर पर, academic institutes जो विशेष रूप से पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं, उनकी डिग्री को b tech के रूप में संदर्भित करते हैं

B.Tech Course क्या है – FAQs

प्रश्न 1) B Tech की फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर) इसकी फुल फॉर्म बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी है जो एक इंजीनियरिंग डिग्री है।

प्रश्न 2) B Tech कितने साल का कोर्स होता है?
उत्तर) यह चार साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जिसमें कुल 8 semester होते है और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का तक चलता है।

प्रश्न 3) 12th के बाद B Tech कैसे करें?
उत्तर) इसके लिए आपने 12th क्लास फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमैटिक्स सब्जेक्ट से पास की होनी चाहिए। उसके बाद आपको प्रमुख engineering entrance exams जैसे JEE Main और JEE Advanced देने होंगे जिसके बाद आप देश के सर्वश्रेस्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज में b tech के लिए एडमिशन ले पाएंगे।

प्रश्न 4) B Tech में कौन कौन से कोर्स होते है?
उत्तर) बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी में ढेरों कोर्स होते है जिनमें से आप किसी एक को चुनकर उसमें विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते है जैसे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मकैनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, बायो टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आदि।

प्रश्न 5) B Tech के बाद क्या करें?
उत्तर) बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी करने के बाद एक छात्र के पास करियर के कई विकल्प होते है। कुछ छात्र आगे की शिक्षा के लिए MTech या MBA जैसे पेशेवर कोर्स करते है वहीं कुछ टेक्निकल क्षेत्रों में जॉब तलाशते है।

Conclusion (संक्षेप में)

इस पोस्ट में आपने जाना B Tech क्या है (What is B.Tech Course in Hindi), कितने साल का होता है, कोर्स कैसे करें, इसके लिए योग्यता, इसे करने के बाद करियर ऑप्शन, आदि विषयों के बारे में। अगर आपने फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित सब्जेक्ट से 12th पास किया है और अब आप engineering की पढ़ाई करना चाहते है तो आपके लिए b tech करना सबसे उचित है।

तो उम्मीद है, इस पोस्ट से आपको b tech ki puri jankari (B Tech Course Details in Hindi) हो गयी होगी। अगर आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे कमेंट करें हम जल्द ही उसका जवाब आपको देने की कोशिश करेंगे।

अन्य अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम:
B.Sc (बैचलर ऑफ़ साइंस)
BA (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स)
B.Com (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स)

Leave a Comment