कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? (आसान तरीका)

आज के समय में अगर आपको कोई कॉल पर कुछ कह देता है तो आप उसकी कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते
हैं। जिसके बाद अगर कोई आपके साथ कॉल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करता है! तो आप आसानी से
सुबूत के तौर पर उस कॉल डिटेल या कॉल रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। लगभग सभी स्मार्टफोन में
कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन होता है।

ज़्यादातर एंड्राइड फ़ोन में पहले से ही कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर दिया गया होता है, लेकिन अगर आपके
फ़ोन में नहीं है तो आप थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हो। इस पोस्ट में दोनों ही तरीक़े
बताये गये हैं।

एंड्रॉयड में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)

1. सबसे पहले फोन डायलिंग ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग करनी है उसका फोन नंबर डायल करें। फिर अब जैसे ही वह व्यक्ति कॉल उठा लेता है तो More पर टैप करें।

call recording kaise kare step 2

3. अब इसके बाद Record पर टैप करें। फिर कॉल रिकॉर्डिंग होना शुरू हो चुकी है। अब कॉल रिकॉर्डिंग को अगर आप किसी भी वक्त रोकना चाहते हैं! तो Stop Recording पर क्लिक करें।

android phone me call recording kaise kare step 3

4. अब इसके बाद यह कॉल रिकॉर्डिंग आपके Phone Storage > Music > Recordings नामक फोल्डर में सेव
हो जायेगी। आप वहां से इसे सुन या डिलीट कर पाओगे।

एंड्रॉयड में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? (दूसरा तरीका)

1. सबसे पहले अपने फोन में Call Recorder Automatic नामक थर्ड पार्टी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड
करें।

2. अब ऐप ओपन करने के बाद Accept पर टैप करें। फिर जो भी परमिशन यह ऐप मांगता है उन सभी को एलाऊ करें।

call recording kaise chalu kare step 2

3. अब फिर कॉल रिकॉर्डर ऐप को डिफॉल्ट ऐप के रूप के सेट करना होगा उसके लिए Call Recorder को सेलेक्ट करें और फिर Set as default पर टैप करें।

call recording kaise chalu kare step 3

4. इसके बाद अब Continue पर क्लिक करें। फिर यहां Allow पर क्लिक करें।

call recording kaise chalu kare step 4

5. अब इसके बाद जैसे ही आपको कोई कॉल आती है या आप कॉल करते हैं! तो ऑटोमेटिक यह ऐप उसको रिकॉर्ड कर देगी।

6. अब अगर आपको वह रिकॉर्डिंग सुननी या एक्सेस करनी है तो ऐप ओपन करें। फिर Outgoing या Incoming जैसी भी कॉल आपने रिकॉर्ड की है उसपर टैप करें। अब यहां पर आप आसानी से उस कॉल रिकॉर्डिंग को Play, Rename, Delete, Share इत्यादि कर पाओगे।

call recording kaise chalu kare step 6

कॉल रिकॉर्ड करने के फायदे

  • इसके माध्यम से आप आसानी से यह रिकॉर्ड कर सकते हैं कि सामने वाले व्यक्ति ने आपसे क्या कुछ कहा है।
  • साथ ही अगर आप किसी तरह की जरूरी कॉल्स जैसे ऑफिस से संबंधित, अपने काम से संबंधित इत्यादि कॉल को रिकॉर्ड करते हैं! तो आप आसानी से उसका इस्तेमाल बाद में कर पाओगे। साथ ही क्या क्या काम करना है वह भी ध्यान से सुन पाओगे।
  • अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो कॉल रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल आप अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं।
  • अगर आपके खिलाफ कोई कुछ कहता है तो उसकी रिकॉर्डिंग करके आप उसे एक सुरक्षा के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment