प्रिय पाठकों, आज की इस पोस्ट Computer Fundamentals MCQ in Hindi में हम आपको Computer Fundamentals के 100 + important multiple-choice question (MCQ) की सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
तो, हमारे द्वारा इस post में cover किये गए कंप्यूटर फंडामेंटल questions हमेशा विभिन्न competitive examinations में पूछे जाते हैं, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ-साथ आपमें कंप्यूटर की बुनियादी बातों की समझ हासिल करने में भी मददगार साबित होंगे।
तो चलिए, आपके क़ीमती समय को बचाते हुए इस पोस्ट की शुरुआत Computer Fundamentals MCQ के 100 + Important questions के साथ करते हैं।
Computer Fundamentals MCQ in Hindi
Q. 1 निम्नलिखित में से किसे कंप्यूटर का जनक कहा जाता हैं?
Who among the following is known as the father of computer?
(a) बज्ने स्ट्रॉस्ट्रुप (Bjarne Stroustrup)
(b) जेम्स गोस्लिंग (James Gosling)
(c) चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage)
(d) डेनिस रिची (Dennis Ritchie)
Q. 2 निम्न में से किसको कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता हैं?
Which of the following is called the brain of the computer?
(a) अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट (Arithmetic and Logic unit)
(b) कंट्रोल यूनिट (Control unit)
(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)
(d) मेमोरी (Memory)
Q. 3 computer का basic architecture निम्न में से किसके द्वारा विकसित किया गया था?
The basic architecture of computer was developed by which of the following?
(a) चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage)
(b) जॉन वॉन न्यूमैन (John Von Neumann)
(c) गार्डन मूर (Garden Moore)
(d) ब्लेस पास्कल (Blaise Pascal)
Q. 4 निम्न में से कंप्यूटर की first generation के दौरान आविष्कार किए गए Analytical Engine में किस memory unit का उपयोग किया गया था?
Which of the following memory unit was used in the Analytical Engine invented during the first generation of computers?
(a) काउंटर व्हील (Counter wheels)
(b) रैम (RAM )
(c) कार्ड (Card )
(d) फ्लॉपी (Floppies )
Q. 5 एक कंप्यूटर सिस्टम में शामिल होते हैं?
included in a computer system?
(a) परिधीय उपकरण ( Peripheral devices)
(b) सॉफ्टवेयर ( Software)
(c) ये सभी ( All of these)
(d) हार्डवेयर (Hardware)
Q. 6 पहला मिनी कंप्यूटर कब बनाया गया था?
When was the first minicomputer built?
(a) 1954
(b) 1965
(c) 1972
(d) 1981
Q. 7 निम्न में से कौन सी प्रणाली कीबोर्ड के माध्यम से उपयोगकर्ता को कंप्यूटर के साथ सीधे संवाद करने में मदद करती है?
Which of the following system helps the user to interact directly with the computer through keyboard?
(a) वास्तविक समय प्रसंस्करण (Real time processing)
(b) समय साझा करना (Time sharing)
(c) बैच प्रसंस्करण (Batch processing)
(d) इंटरएक्टिव कंप्यूटर (Interactive computer)
Q. 8 निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर की सही परिभाषा है?
Which of the following is the correct definition of Computer?
(a) कंप्यूटर एक प्रोग्रामेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो स्टोर करता है, पुनः प्राप्त करता है, और डेटा को प्रोसेस करता है (Computer is a programmable electronic device that stores, retrieves, and processes the data)
(b) कंप्यूटर एक मशीन या डिवाइस है जिसे स्वचालित रूप से अंकगणितीय या तर्क संचालन अनुक्रम करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है ( Computer is a machine or device that can be programmed to perform arithmetical or logic operation sequences automatically)
(c) कंप्यूटर केवल बाइनरी भाषा को समझता है जो 0s और 1s के रूप में लिखा जाता है (Computer understands only binary language which is written in the form of 0s & 1s)
(d) उल्लिखित सभी (All of the mentioned)
Q. 9 निम्नलिखित में से CPU की full फॉर्म क्या हैं?
Which of the following is the full form of CPU?
(a) कंप्यूटर प्रिंसिपल यूनिट (computer principal unit)
(b) कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट (computer processing unit)
(c) कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट (control processing unit)
(d) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (central processing unit)
Q. 10 कंप्यूटर निम्न में से कौन सी भाषा समझता है?
Which of the following language does the computer understand?
(a) कंप्यूटर केवल बेसिक को समझता है (Computer understands only BASIC)
(b) बाइनरी लैंग्वेज (Binary Language)
(c) असेंबली लैंग्वेज (Assembly Language)
(d) C लैंग्वेज (C language)
Q. 11 निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर के भौतिक उपकरण हैं?
Which of the following are physical devices of a computer?
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
(b) सॉफ्टवेयर (Software)
(c) हार्डवेयर (hardware)
(d) पैकेज (Package)
Q. 12 निम्न में से किस प्रकार का कंप्यूटर अधिकतर automatic operations के लिए उपयोग किया जाता है?
Which of the following type of computer is mostly used for automatic operations?
(a) रिमोट (Remote)
(b) एनालॉग (Analog)
(c) डिजिटल (Digital)
(d) हाइब्रिड (Hybrid)
Q. 13 निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर की विशेषता नहीं हैं?
Which one of the following is not a characteristic of a computer?
(a) आईक्यू (I.Q.)
(b) परिश्रम (Diligence)
(c) सटीकता (Accuracy)
(d) बहुमुखी प्रतिभा (Versatility)
Q. 14 कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी इकाई होती हैं?
What is the smallest unit of data in a computer?
(a) बाइट (Byte)
(b) निबल (Nibble)
(c) बिट (Bit)
(d) केबी (KB)
Q. 15 प्रोसेसर के निम्नलिखित में से किस भाग में कंप्यूटर द्वारा आवश्यक सभी कार्यों को करने के लिए आवश्यक हार्डवेयर होता है?
Which of the following part of a processor contains the hardware necessary to perform all the operations required by a computer?
(a) डेटा पाथ (Data path)
(b) कैश (Cache)
(c) कंट्रोलर (Controller)
(d) रजिस्टर (Registers)
Q. 16 निम्नलिखित से कौन सा कंप्यूटर कोड का प्रकार नहीं है?
Which of the following is not a type of computer code?
(a) एएससीआईआई (ASCII)
(b) ईबीसीडीआईसी (EBCDIC)
(c) ईडीआईसी (EDIC)
(d) बीसीडी (BCD)
Q.17 निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण दशमलव संख्या का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्थितीय संकेतन का उपयोग करता है?
Which of the following device use positional notation to represent a decimal number?
(a) कंप्यूटर (computer)
(b) अबेकस (Abacus)
(c) कैलकुलेटर (Calculator)
(d) पास्कलिन (Pascaline)
Q. 18 EBCDIC में किसका प्रयोग किया जाता है?
Which is used in EBCDIC?
(a) प्रोग्रामिंग (programing)
(b) मशीन कोड (Machine Codes)
(c) मेनफ्रेम (Mainframes)
(d) सुपर कंप्यूटर (Super Computers)
Q. 19 कौन सा उपकरण कंप्यूटर और बाहरी दुनिया के बीच संचार प्रदान करता है?
Which device provides communication between the computer and the outside world?
(a) ड्राइवर्स (Drivers)
(b) स्टोरेज (Storage)
(c) आई/ओ (I/O)
(d) कॉम्पैक्ट (Compact)
Q. 20 वे कौन से इनपुट डिवाइस हैं जो स्रोत दस्तावेज़ों से कंप्यूटर सिस्टम में सीधे डेटा प्रविष्टि को सक्षम करते हैं?
What are input devices that enable direct data entry from source documents into a computer system?
(a) डेटा स्कैनिंग डिवाइस (Data Scanning devices)
(b) डेटा प्राप्त करने वाले डिवाइस (Data acquiring devices)
(c) डेटा रिट्रीविंग डिवाइस (Data retrieving devices
(d) सिस्टम एक्सेस डिवाइस (System Access devices)
Q. 21 निम्न में से कौन सी service user को internet पर कहीं अन्य कंप्यूटर में log-in करने की अनुमति देती है?
Which of the following service allows a user to log in to another computer elsewhere on the Internet?
(a) टेलनेट (Telnet)
(b) एफटीपी (FTP)
(c) ई-मेल (E- mail)
(d) यूजनेट (UseNet)
Q. 22 निम्नलिखित में से कौन सर्वर तक पहुंच सकता है?
Which of the following can access the server?
(a) वेब सर्वर (Web Server)
(b) वेब ब्राउजर (Web Browser)
(c) यूजर (User)
(d) वेब क्लाइंट (Web Client)
Q. 23 निम्न में से पर्सनल कंप्यूटर का प्रकार नहीं है?
Which of the following is not a type of personal computer?
(a) लैपटॉप (Laptop)
(b) हैंड-हेल्ड कंप्यूटर (Hand-held computer)
(c) टॉवर मॉडल (Tower model)
(d) नोटबुक ( Notebook)
Q. 24 निम्नलिखित में से कौन सा आउटपुट डिवाइस नहीं हैं?
Which of the following is not an output device?
(a) टच स्क्रीन ( Touch Screen)
(b) स्कैनर (Scanner)
(c) फ्लैट स्क्रीन (Flat Screen)
(d) प्रिंटर (Printer)
Q. 25 ट्रांजिस्टर का अविष्कार कब हुआ था?
When was the transistor invented?
(a) 1938
(b) 1990
(c) 1980
(d) 1948
संबंधित MCQs:
Most Important Computer Question in Hindi
Microsoft Excel MCQ Questions in Hindi
Microsoft Word MCQ Questions in Hindi
CCC MCQ Questions with Answers in Hindi
Internet Question Answer in Hindi
Microsoft Office MCQ in Hindi
Q 24 output device ka answer touch screen hai ….sahi hai kya
Nhi
Scanner hi hoga
नही भाई