Computer GK Question & Answer in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (2023)

Q. 26 निम्नलिखित में से कौन सा सॉफ्टवेयर बैंकिंग प्रणाली में प्रयोग किया जाता है?

(a) एम्बेडेड सिस्टम
(b) फिनेकल
(c) जावा
(d) OVX

Ans. (b) फिनेकल

Q. 27 निम्नलिखित में से कौन ई-कॉमर्स पोर्टल का उदाहरण है?

(a) एमाज़ॉन
(b) फ्लिपकार्ट
(c) मिंत्रा
(d) उप्पर के सभी

Ans. (d) उप्पर के सभी

Q. 28 रेडीमेड फॉर्मेट जो आमतौर पर वेबसाइट के सभी पृष्ठों में उपयोग किया जाता है?

(a) टेम्पलेट
(b) थीम
(c) प्रोगाम
(d) डाटा

Ans. (a) टेम्पलेट

Q. 29 ईमेल का आविष्कार किस वर्ष किया गया?

(a) 1973
(b) 1980
(c) 1995
(d) 1971

Ans. (d) 1971

Q. 30 निम्लिखित में से ISP का उदाहरण है?

(a) गूगल
(b) फेसबुक
(c) जिओ
(d) याहू

Ans. (c) जिओ

Q . 31 जब डेटा को यूजर से वेबसाइट पर स्थानांतरित (transfer) करना होता है, तो इसे क्या कहा जाता है?

(a) अपलोडिंग
(b) डाउनलोडिंग
(c) फ्रैग्मेंटिंग
(d) डिकोडिंग

Ans. (a) अपलोडिंग

Q. 32 कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है?

(a) बिट
(b) बाइट
(c) निब्बल
(d) kb

Ans. (a) बिट

Q. 33 निम्न में से किसी भी ब्राउज़र या वेबसाइट का पहला या मुख्य पेज क्या कहलाता है?

(a) ब्राउज़र पेज
(b) बुकमार्क पेज
(c) होमपेज
(d) सर्च पेज

Ans. (c) होमपेज

Q. 34 कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति किसमें मापी जाती है?

(a) BPS
(b) Baud
(c) MIPS
(d) Hertz

Ans. (a) MIPS

Q. 35 C कौन सी लैंग्वेज है?

(a) हाई लेवल लैंग्वेज
(b) लो लेवल लैंग्वेज
(c) मशीन लेवल लैंग्वेज
(d) असेंबली लैंग्वेज

Ans. (a) हाई लेवल लैंग्वेज

Q. 36 व्यावसायिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कंप्यूटर था?

(a) MANIAC
(b) ENIAC
(c) UNIVAC
(d) EDSAC

Ans. (c) UNIVAC

Q. 37 निम्नलिखित में से किसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है?

(a) जीमेल
(b) एमाज़ॉन
(c) इंस्टाग्राम
(d) व्हाट्सएप

Ans. (c) इंस्टाग्राम

Q. 38 एक संचार नेटवर्क जो क्षेत्रीय, राष्ट्रीय या वैश्विक क्षेत्र में बड़े संगठनों द्वारा उपयोग किया जाता है, क्या कहलाता है?

(a) LAN
(b) WAN
(c) MAN
(d) VAN

Ans. (b) WAN

Q. 39 बैंकिंग प्रणाली किस पर आधारित है?

(a) इंटरनेट
(b) इंट्रानेट
(c) एक्सट्रानेट
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) एक्सट्रानेट

Q. 40 निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण इनपुट डिवाइस है?

(a) मॉनिटर
(b) प्रोजेक्टर
(c) डीवीडी
(d) स्कैनर

Ans. (d) स्कैनर

Q. 41 बैंकों में चेक रीड करने के लिए किस डिवाइस का उपयोग किया जाता है?

(a) बार कोड रीडर
(b) क्यूआर कोड रीडर
(c) OMR
(d) MICR

Ans. (d) MICR

Q. 42 भारतीय रेलवे आरक्षण प्रणाली में किस प्रकार के प्रिंटर का उपयोग किया जाता है?

(a) इंकजेट प्रिंटर
(b) लेजर प्रिंटर
(c) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(d) डैजी व्हील प्रिंटर

Ans. (d) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

Q. 43 बिजली की विफलता के दौरान डाटा के नुकसान को रोकने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?

(a) मॉडेम
(b) यूपीएस
(c) ROM
(d) फ्लॉपी

Ans. (b) यूपीएस

Q. 44 संचार उपग्रहों (communication satellites) का उपयोग किया जाता है?

(a) केवल संचार सिग्नल संचारित करने के लिए
(b) केवल संचार सिग्नल प्राप्त करने के लिए
(c) संचार सिग्नल प्राप्त और पुनर्निर्देशित (redirect) करने के लिए
(d) केवल प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी प्रदान करने के लिए

Ans. (c) संचार सिग्नल प्राप्त और पुनर्निर्देशित (redirect) करने के लिए

Q. 45 कैथोड रे ट्यूब (CRT) का उदाहरण है?

(a) यूपीएस
(b) वेबकैम
(c) मॉनिटर
(d) कीबोर्ड

Ans. (c) मॉनिटर

Q. 46 निम्नलिखित में से कौन-सा एक कंप्यूटर के चार प्रमुख कार्यों का सही क्रम है?

(a) इनपुट, आउटपुट, प्रोसेस, स्टोरेज
(b) प्रोसेस, आउटपुट, इनपुट, स्टोरेज
(c) प्रोसेस, स्टोरेज, इनपुट, आउटपुट
(d) इनपुट, प्रोसेस, आउटपुट, स्टोरेज

Ans. (d) इनपुट, प्रोसेस, आउटपुट, स्टोरेज

Q. 47 निम्न में से नॉन-वोलेटाइल कंप्यूटर मेमोरी का उदाहरण है?

(a) डीरैम (DRAM)
(b) एसरैम (SRAM)
(c) रोम (ROM)
(d) रैम (RAM)

Ans. (c) रोम (ROM)

Q. 48 फ्लैश ड्राइव को कंप्यूटर में किसके माध्यम से प्लग किया जाता है?

(a) सीरियल पोर्ट
(b) यूएसबी पोर्ट
(c) ड्राइव बे
(d) एक्सपेंशन स्लॉट

Ans. (b) यूएसबी पोर्ट

Q. 49 ……. में परिवर्तित डाक्यूमेंट्स को वेब पर प्रकाशित किया जा सकता है?

(a) doc फाइल
(b) एचटीटीपी
(c) एचटीएमएल
(d) दिए गए विकल्पों के अलावा

Ans. (c) एचटीएमएल

Q. 50 निम्नलिखित में से कौन एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है?

(a) एमएस आउटलुक
(b) एमएस वर्ड
(c) नेटस्केप
(d) पास्कल

Ans. (d) पास्कल

Leave a Comment