Q. 51 नेटवर्क में लैन(LAN) का पूरा नाम क्या होता है?
(a) लिमिटेड एरिया नेटवर्क
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
(c) लॉजिक एरिया नेटवर्क
(d) लैंड एरिया नेटवर्क
Ans. (b) लोकल एरिया नेटवर्क
Q. 52 इंटरनेट पर डाटा ट्रांसमिशन को नियंत्रित करने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं का सेट क्या कहलाता है?
(a) डोमेन
(b) गेटवे
(c) आईपी
(d) प्रोटोकॉल
Ans. (d) प्रोटोकॉल
Q. 53 …… छोटे ग्राफिकल चिन्ह होते हैं, जो कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होते हैं?
(a) आइकन
(b) लोगो
(c) इमेज
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) आइकन
Q. 54 कंप्यूटर में बस एक…….तरह का होता है?
(a) हार्डवेयर
(b) सॉफ्टवेयर
(c) एरर
(d) वायरस
Ans. (c) एरर
Q. 55 कंप्यूटर के क्षेत्र में .TXT, .DOC .SMP ……. है?
(a) कॉम्प्लेक्स कमांड्स
(b) फाइल नेम
(c) फाइल एक्सटेंशन
(d) फाइल टाइटल्स
Ans. (c) फाइल एक्सटेंशन
Q. 56 इलेक्ट्रॉनिक प्रिंटर में जिस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है, वह कहलाती है?
(a) माइक्रो ऐरे
(b) माइक्रो मिलीमेट्रिक
(c) माइक्रों टेक्नोलॉजी
(d) माइक्रो इनकैप्सूलेशन
Ans. (d) माइक्रो इनकैप्सूलेशन
Q. 57 बायनरी अंक अर्थात 0 और 1 को संयुक्त रूप से क्या कहते हैं?
(a) बिट
(b) बाइट
(c) किलो बाइट
(d) मेगा बाइट
Ans. (a) बिट
Q. 58 निम्नलिखित में से कौन-सा डेटा हायरारकी (data hierarchy) का आरोही क्रम (ascending order) है?
(a) बाइट-बिट-फाइल रिकॉर्ड-डेटाबेस-फील्ड
(b) फील्ड-बाइट-बिट-रिकॉर्ड-फाइल-डेटाबेस
(c) बिट-बाइट-रिकॉर्ड-फील्ड-डेटाबेस-फाइल
(d) बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल-डेटाबेस
Ans. (d) बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल-डेटाबेस
Q. 59 MICR प्रणाली का उपयोग मुख्यतः कहां होता है?
(a) हवाई अड्डा
(b) रेलवे स्टेशन
(c) बैंक
(d) मदरबोर्ड
Ans. (c) बैंक
Q. 60 भंडारण क्षमता की दृष्टि से कौन सा क्रम सही है?
(a) CD-BRD-DVD-HVD
(b) BRD-HVD-CD-DVD
(c) CD-DVD-HVD-BRD
(d) CD-DVD-BRD-HVD
Ans. (d) CD-DVD-BRD-HVD
Q. 61 कंप्यूटर ….. सिग्नलों के रूप में डाटा भेजते एवं प्राप्त करता हैं?
(a) डिजिटल
(b) एनालॉग
(c) एसी
(d) डीसी
Ans. (a) डिजिटल
Q. 62 निम्नलिखित में से कंप्यूटर किस क्रम में प्रोग्राम को निष्पादित (execute) करता है?
(a) Execute, Fetch, Decode
(b) Store, Fetch, Execute
(c) Fetch, Decode, Execute
(d) Decode, Fetch, Execute
Ans. (c) Fetch, Decode, Execute
Q. 63 डायरेक्टरी के भीतर की डायरेक्टरी को क्या कहते हैं?
(a) सब-डायरेक्टरी
(b) मेन डायरेक्टरी
(c) होल्ड डायरेक्टरी
(d) न्यू डायरेक्टरी
Ans. (a) सब-डायरेक्टरी
Q. 64 सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(a) डिबगिंग
(b) बगिंग
(c) पासवर्ड
(d) कंपाइलिंग
Ans. (a) डिबगिंग
Q. 65 वेबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपी (http) क्या होता है?
(a) सर्वर
(b) वेबसाइट का नाम
(c) प्रोटोकॉल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c) प्रोटोकॉल
Q. 66 तार्किक अनुक्रम (logical sequence) में डाटा को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(a) क्लासीफाइंग
(b) रिप्रोडूसिंग
(c) समराइजिंग
(d) सॉर्टिंग
Ans. (d) सॉर्टिंग
Q. 67 कंप्यूटर वायरस होता है?
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) कंप्यूटर प्रोग्राम
(c) विंडोज टूल
(d) हार्डवेयर
Ans. (b) कंप्यूटर प्रोग्राम
Q. 68 एक कंप्यूटर वायरस सामान्यतः स्वयं को अन्य कंप्यूटर प्रोग्राम से जोड़ लेता है?
(a) ट्रोजन हॉर्स
(b) वार्म
(c) वायरस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) ट्रोजन हॉर्स
Q. 69 कौन सा मैलवेयर सबसे तेज हमले का उदाहरण है?
(a) रैंसमवेयर
(b) DDOS अटैक
(c) वॉर्म
(d) स्पाईवेयर
Ans. (b) DDOS अटैक
Q. 70 इलेक्ट्रॉनिक स्पैम का प्रकार है, जहां अवांछित संदेश ईमेल द्वारा भेजे जाते हैं?
(a) ट्रैश मेल
(b) ड्राफ्ट मेल
(c) स्पैम मेल
(d) वायरस मेल
Ans. (c) स्पैम मेल
Q. 71 पहला कंप्यूटर नेटवर्क है?
(a) LAN
(b) WAN
(c) PAN
(d) ARPANET
Ans. (d) ARPANET
Q. 72 निम्नलिखित में से कौन सा मानक प्रोटोकॉल इंटरनेट द्वारा सर्वाधिक व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है?
(a) HTTP
(b) TCP/IP
(c) SMTP
(d) SLIP
Ans. (b) TCP/IP
Q. 73 Ctrl+C का प्रयोग किसके लिए होता है?
(a) कट (Cut)
(b) कॉपी (Copy)
(c) पेस्ट (Paste)
(d) अनडू (Undo)
Ans. (b) कॉपी (Copy)
Q. 74 सेलेक्ट ऑल की शॉर्टकट की क्या है?
(a) Crtl A
(b) Crtl L
(c) Alt A
(d) Alt L
Ans. (a) Crtl A
Q. 75 सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला प्रिंटर कौन सा है?
(a) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(b) लेजर प्रिंटर
(c) इंकजेट प्रिंटर
(d) प्लॉटर
Ans. (b) लेजर प्रिंटर