COPA ITI Trade क्या है, कोर्स डिटेल, एडमिशन प्रोसेस, फीस, जॉब और सैलरी की पूरी जानकारी

प्रिय पाठकों, आज की इस पोस्ट COPA ITI क्या हैं? में हम इस कोर्स की डिटेल्स, एडमिशन प्रोसेस, फ़ीस, जॉब और सैलरी आदि की पूरी जानकारी (COPA ITI Information in Hindi) आपके साथ साझा करेंगे।

COPA ITI Kya Hai in Hindi

COPA ITI, यह कोर्स आईटीआई के सबसे अच्छे trade में से एक हैं जिसमें छात्रों को कंप्यूटर से सम्बंधित शिक्षा का अध्ययन कराया जाता हैं।

इस एक साल के कोर्स में छात्रों को संस्थान द्वारा basic computer, Internet और programming की शिक्षा ग्रहण कराई जाती हैं।

यह कंप्यूटर से सम्बंधित ब्रांच हैं इसलिए आज की युवा पीढ़ी इस कोर्स की शिक्षा ग्रहण करने में काफ़ी दिलचस्पी दिखा रही है, वैसे कई छात्र इस कोर्स को अपनी technical knowledge बढ़ाने के लिए भी करते हैं।

लेकिन निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले ITI में COPA Course क्या है इसे अच्छे से समझिये।

COPA ITI Trade क्या है? (What is COPA Course in Hindi)

COPA ITI की फुल फ़ॉर्म “Computer Operator and Programming Assistant” हैं तथा ITI की फुल फ़ॉर्म Industrial Training Institute हैं।

COPA ITI एक basic computer training course हैं, जिसका लक्ष्य बड़ी संख्या में छात्रों को technical knowledge देना हैं।

इस COPA ITI कोर्स के 1 वर्ष के दौरान छात्रों को कंप्यूटर चलाना, Internet इस्तेमाल करना, डेटा एंट्री करना और भी बहुत कुछ सिखाया जाता हैं।

ITI COPA कोर्स एक गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडिंग कोर्स है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए फायदेमंद होगा जो कंप्यूटर के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और आईटी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। 

अगर आपने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं तो आप इस कोर्स को करके अपने कंप्यूटर ज्ञान को बड़ा सकते हैं, और इस कोर्स को पूरा करने के बाद एक कंप्यूटर ऑपरेटर और डेटा एंट्री की जॉब आसानी से पा सकते हैं।

ITI संस्थान ने COPA trade के course structure को इस तरह से तैयार किया गया हैं कि अगर दसवीं कक्षा पास करने के बाद छात्र के पास पहले से कोई कंप्यूटर ज्ञान नहीं हैं तो भी वह इस कोर्स को करना शुरू कर सकता हैं।

अन्य कंप्यूटर कोर्सेस –
DCA (Diploma in Computer Application)
ADCA (Advance Diploma in Computer Application)
PGDCA (Post-Graduate Diploma in Computer Application)
O Level Computer Course Details in Hindi
CCC Computer Course in Hindi

नीचे ITI COPA course details से संबंधित सभी जानकारी दी गईं हैं।

ITI COPA Course Highlights

फुल फॉर्मकंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
कोर्स अवधिएक साल
सेमेस्टरदो (छः महीने में एक)
योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण और कम से कम 35% अंकों का होना जरूरी
प्रवेश प्रकियासरकारी कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) और प्राइवेट कॉलेजों में सीधे प्रवेश
फीसRs. 5,000 से Rs. 50,000
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर वाइज
नौकरीकंप्यूटर ऑपरेटर और डेटा एंट्री ऑपरेटर, आदि।

COPA ITI Trade के लिए Eligibility

वे स्टूडेंट्स जो ITI COPA कोर्स करना चाहते हैं तो उन्हें इसके eligibility criteria को पुरा करना होगा जो नीचे इस प्रकार हैं:

1. अगर आप COPA ITI trade करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की कक्षा को 35% या इससे अधिक 50% अंको से साथ उत्तीण करना पड़ेगा।

2. आपके 10th क्लास में core subjects के रूप में mathematics और science का होना mandatory हैं। आपकी उम्र 14 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर पाएँगे।

3. इस कोर्स को सरकारी कॉलेज से पूर्ण करने के लिए एक छात्र को इसके लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित कराई जाने वाली entrance exam परीक्षा को clear करना पड़ेगा। प्राइवेट कॉलेज में आप सीधे प्रवेश पा सकते है।

COPA ITI में क्या पढ़ाया जाता है – Subjects

वे छात्र जो COPA ITI की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उन्हें इस कोर्स को करने से पहले यह भलीभाँति पता होना चाहिए कि वे इस कोर्स में किन-किन विषयों के बारे में अध्ययन करने वाले हैं।

छात्र COPA ITI course के दौरान कंप्यूटर से संबंधित बहुत से basic लेकिन important topics सीखते हैं, जो नीचे इस प्रकार हैं:

  • फंडामेंटल ऑफ़ कंप्यूटर
  • कंप्यूटर हार्डवेयर बेसिक्स
  • पर्सनल कंप्यूटर कैसे ऑपरेट करें
  • बेसिक इंटरनेट कॉन्सेप्ट्स
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन
  • डेटा एंट्री कॉन्सेप्ट्स
  • डेटाबेस मैनेजमेंट
  • कंप्यूटर टाइपिंग
  • नेटवर्किंग कॉन्सेप्ट्स
  • वेब डिजाइनिंग कॉन्सेप्ट्स
  • जावा स्क्रिप्ट
  • साइबरकैफे मैनेजमेंट
  • ई-कॉमर्स और साइबर सिक्योरिटी
  • एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स

ITI COPA कोर्स कैसे करें – Admission Process

जो भी इच्छुक छात्र ITI COPA courseकरना चाहते हैं और पता नहीं हैं कि कैसे करें? तो आपको यह बता दें ITI COPA कोर्स करने के लिए अधिकांश प्राइवेट कॉलेजों में छात्रों का admission 10th में प्राप्त अंको के आधार पर हो जाता हैं जिसके लिए उन्हें परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ती हैं।

वहीं, अगर छात्र सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पाना चाहते हैं तो उनको कुछ कॉलेजों में अंकों के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश मिल जाएगा।

वैसे, ज़्यादातर सरकारी कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होती हैं उसके बाद ही वे प्रवेश परीक्षा में अर्जित किए गए अंको के आधार पर एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे।

COPA ITI कोर्स फीस

यह technical certification कोर्स हैं जिसे भारत सरकार द्वारा काफ़ी बढ़ावा दिया जा रहा हैं यही वह कारण हैं जिसकी वजह से ज़्यादातर कॉलेजों में इस कोर्स की फ़ीस लगभग बहुत कम होती हैं।

यहाँ आपको यह बता दे कि सरकारी कॉलेजों और प्राइवेट कॉलेजों में ITI COPA कोर्स की फ़ीस अलग-अलग होती हैं, क्योंकि प्रत्येक कॉलेज अपने मानदंडों के अनुसार छात्रों से अलग-अलग पाठ्यक्रम शुल्क लेता है। 

अगर आप सरकारी आईटीआई कॉलेज से इस कोर्स की पढ़ाई को पूरा करते है तो आपको इसके लिए Rs. 5000 हज़ार से Rs. 6000 हज़ार तक ख़र्च करने पड़ेंगे।

वहीं प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में आपको इस कोर्स को पूरा करने के लिए Rs. 25000 हज़ार से Rs. 50000 हजार तक ख़र्च करने पड़ेंगे।

आईटीआई कोपा सिलेबस

कंप्यूटर के पार्ट्स का परिचय
कंप्यूटर पर काम करना
ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टालेशन
सॉफ्टवेयर इनस्टॉल, अपडेट और अनइंस्टाल करना
एमएस ऑफिस एप्लीकेशन (Word, Excel, PowerPoint)
इंटरनेट और ईमेल इस्तेमाल करना
ऑनलाइन सेफ्टी टिप्स
HTML और CSS
बेसिक PC Troubleshooting तकनीक

ITI COPA के बाद क्या करें

इस कोर्स की ख़ास बात यह हैं की इस कोर्स को इस तरह डिजाइन किया गया हैं कि इस कोर्स को करने के बाद छात्रों को आसानी से जॉब मिल जाती हैं और वे अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर देते हैं।

हालांकि, यदि कोई छात्र कंप्यूटर क्षेत्र या किसी अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है, तो उसके पास निम्नलिखित पाठ्यक्रम का विकल्प है-

ITI COPA कोर्स करने के बाद students के लिए सबसे अच्छा विकल्प computer साइंस से डिप्लोमा कोर्स करना हैं।

दूसरा विकल्प यह हैं कि आप अन्य vocational training course के लिए जा सकते हैं या फ़िर आप अपनी 12th की पढ़ाई पूरी करना जारी रख सकते हैं।

आप डिप्लोमा स्तर के कोर्स कर सकते हैं। आप apprenticeship program के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आप CTI course में शामिल हो सकते हैं और आई टी आई कॉलेजों के trainer बन सकते हैं।

आईटीआई कोपा के बाद Jobs

अगर आप ITI COPA course करने के बाद जॉब करना चाहते हैं तो आपको किसी भी कंपनी या ऑफिस में बड़े ही आसानी से जॉब मिल सकती हैं क्योंकि इन जगहों पर भारी मात्रा में हमेशा computer operator की जॉब्स निकलती रहती हैं। आप इनसे contact करके जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वैसे तो इस कोर्स को करने के बाद आपके पास ढेरों सारी जॉब opportunity होती हैं जिन्हें जानने के लिए नीचे दी गयी लिस्ट को पढ़े:

  1. Computer Operator
  2. Data Entry Operator
  3. Internet Operator
  4. Assistant Programmer
  5. Control Operator
  6. Operations Analysts
  7. Workshop Assistant
  8. Customer Service Operative
  9. Desktop Publishing Operator, etc.

COPA ITI के बाद करियर ऑप्शन

इस कोर्स को COPA ITI संस्थान द्वारा इस तरह से तैयार किया जाता हैं है कि कोर्स पूरा होते ही छात्रों को एक अच्छी नौकरी मिल जाए और छात्र technical jobs करना शुरू कर सकें।

इस बात से तो आप भलीभाँति परिचित होंगे कि आज हर काम के लिए हर फील्ड में कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है इसलिए अगर आप इस कोर्स को करते है तो उसे अच्छी नौकरी पाने से आपको कोई नहीं रोक सकता।

COPA ITI कोर्स करने वाले छात्रों को कंप्यूटर ऑपरेटर और data entry operator के रूप में कई सरकारी पदों और private companies में नौकरी मिलती है।

यहाँ नीचे कुछ महत्वपूर्ण सरकारी विभाग जहां COPA ITI course करने वाले छात्रों को नौकरी मिली है:

  • ब्लॉक ऑफिस
  • साइबर पुलिस डिपार्टमेंट
  • गवर्नमेंट वेलफेयर ऑफिस
  • कॉलेज और यूनिवर्सिटी

COPA ITI करने के फायदे

1) इस कोर्स को करने का पहला फ़ायदा तो यह हैं यह केवल 1 साल का कोर्स होता हैं।

2) इस कोर्स को करने के तुरंत बाद आप आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते है।

3) इस कोर्स की फ़ीस अन्य courses के मुक़ाबले बहुत कम होती हैं।

4) 10th पास करने के तुरंत बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

5) इस कोर्स को करके आप अपने टेक्निकल ज्ञान को बड़ा सकते हैं।

6) इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप computer engineering आदि की पढ़ाई कर सकते हैं।

7) Computer operator, data entry operator, आदि की जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

8) इस कोर्स को करने के बाद आप अपना बिज़नेस कर सकते हैं। आदि।

9) 10वी से आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

Conclusion (संक्षेप में)

तो आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि COPA ITI क्या हैं और इस कोर्स से सम्बंधित वे सभी जानकारियाँ जो किसी भी छात्र को इस ITI COPA course को करने से पहले पता होनी चाहिए फ़िर भी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया उसे आप हमें कमैंट्स के माध्यम से जरूर बताएं आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले ब्लॉग में तब तक गुड बाय।

24 thoughts on “COPA ITI Trade क्या है, कोर्स डिटेल, एडमिशन प्रोसेस, फीस, जॉब और सैलरी की पूरी जानकारी”

  1. mujhe Jankari chahiye ke ITI COPA ke Equivalent certificate kaun se hai aur ye k O LEVEL aur ITI COPA me kaun higher hai?

    Reply
    • आप कंप्यूटर क्षेत्र में अधिक ज्ञान के लिए DCA, PGDCA, ADCA या अन्य कंप्यूटर से संबंधित पाठ्यक्रम जैसे कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी कर सकते हैं। O Level और ITI में बिल्कुल ITI बेहतर है।

      Reply
    • Tripti, ये कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता हैं। आईटीआई में प्रवेश बारहवीं कक्षा के अंकों के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी किया जा सकता है।

      Reply

Leave a Comment