कैसा हो अगर बिना आपको पता लगे कोई आपके original work की copy करके उससे benefit ले रहा हो. दूसरे के लिए भले ही ये फायदेमंद हो परन्तु एक creator के लिए ये अच्छी खबर नही है. “Copyright” एक ऐसा law है, जो इन कार्यो को legally protect करता है ताकि owner’s के rights की सुरक्षा की जा सके. आगे पोस्ट में हम Copyright क्या है? इस विषय को विस्तार से समझेंगे.
आज के digital world में Copyright अत्यधिक important है क्योंकि Internet पर किसी content को reproduce और distribute करना काफी आसान हो गया है. तो Copyright एक creator को उसके कार्य की ownership प्रदान करता है. इसका मतलब है आप अपने कार्य को Intellectual property के रूप में protect कर सकते है. Copyright protection के कई सारे benefits है.
सबसे महत्वपूर्ण ये है कि copyrighted work को सिर्फ copyright holder द्वारा ही use किया जा सकता है. आपके लिए ये जानना जरूरी है कि Copyright के द्वारा किस types के work को protect किया जा सकता है? कॉपीराइट अधिनियम 1957 क्या है? और कॉपीराइट का उल्लंघन कैसे होता है? इन सभी बिंदुओं पर नजर डालने से पहले कॉपीराइट क्या होता है? इसे अच्छे से समझते है.
कॉपीराइट क्या है? (What is Copyright in Hindi)
Copyright एक legal right है, जो किसी person को उसके original work पर ownership प्रदान करता है ताकि वह अपने कार्य को reproduce, publish और sell कर पाए. Copyright law के द्वारा protect किये जाने वाले कार्यो में क्रमशः लेख, वीडियो, संगीत, नाटक, फोटोग्राफ, पेंटिंग, कोरयोग्राफी, साउंड रिकॉर्डिंग, सॉफ्टवेयर और आर्किटेक्चर इत्यादि शामिल है.
Copyright Act 1957 भारत मे copyright law के विषय को नियंत्रित करता है. इसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति उसके idea को physically expressed कर दे तो वह उसकी intellectual property मानी जाती है. इसके बाद ऐसे content का duplication और use करना Copyright violation के अंतर्गत आता है.
हालांकि ये समझना महत्वपूर्ण है कि Copyright किसी कार्य के भौतिक रूप को सुरक्षित करता है. ये किसी व्यक्ति के idea, discoveries, concepts और theories को protect नही करता. इसका अर्थ ये हुआ कि किसी व्यक्ति के idea को आप different तरीके से expressed कर सकते है. यही कारण है, कि Copyright protection प्राप्त करने के लिए आपको अपने work को tangible form में fixed करना होता है.
Works जो Copyrighted हो सकते है
वे Creators जो निम्न प्रकार के कार्यो जैसे साहित्य या विभिन्न कलात्मक कार्यो का निर्माण करते है Copyright उन्हें exclusive rights प्रदान करता है. इसके तहत protect किये जाने वाले works में शामिल है.
1) साहित्य कार्य (Literary works): लिखने से सम्बंधित सभी कार्य उदाहरण के लिए Books, poems, articles, novels etc. इसके अंतर्गत आते है
2) संगीत सम्बंधी कार्य (Musical works): संगीतकार द्वारा बनाये musical compositions या songs इसके उदाहरण है.
3) नाटकीय कार्य (Dramatic works): इन कार्यो में plays, dramas, scripts, screenplay etc. शामिल है.
4) कलात्मक कार्य (Artistic work): वे कार्य जो किसी व्यक्ति की creative qualities का परिणाम होते है जैसे- Painting, drawing और sculpture इत्यादि.
5) सिनेमैटोग्राफ फिल्म: इसके अंतर्गत visual recording अर्थात दृश्य रिकॉर्डिंग का कोई भी कार्य जैसे video films, movies या कोई भी cinematography से सम्बंधित कार्य शामिल है.
6) आर्किटेक्चर ब्लूप्रिंट: एक building के design का blueprint तैयार करना architecture की श्रेणी में आता है.
7) साउंड रिकॉर्डिंग: कोई भी ध्वनि रिकॉर्डिंग जैसे music, podcast या अन्य sounds इसके अंर्तगत आते है.
8) कंप्यूटर प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर: किसी व्यक्ति या आईटी कंपनी द्वारा बनाये गए Software या computer program भी copyrighted होते है.
Copyright के अंतर्गत आने वाली इन categories को देखे तो ये काफी बढ़े क्षेत्र को protect करती है. इसके अलावा इन कार्यो को duplication से सुरक्षा देने के लिए अलग – अलग types के Copyright Act भी बनाये गए है. आइये देखे ये law एक copyright holder को क्या rights देते है.
Copyright Holder के Rights
भारत में Copyright Act 1957 के तहत एक copyright holder को उसके कार्य के लिये विभिन्न types के rights प्रदान होते है. ये कार्य के मालिक को economic और moral rights देने का काम करते है. कॉपीराइट के मालिक के पास अधिनियम के तहत निम्नलिखित अधिकार है:
- कार्य को reproduce करने का अधिकार. इसके अंतर्गत सिर्फ copyright holder ही protected work की copies बना सकता है. यदि कोई दूसरा इस कार्य को उपयोग करना चाहता है तो उसे पहले owner की permission लेनी होगी.
- अपने कार्य को distribute करने की स्वतंत्रता का अधिकार. संक्षेप में किसी original work या उसकी copy दूसरों तक कैसे transfer करनी है. अर्थात वह लोगों को free में उपलब्ध होगी या उस पर charge लगाया जाएगा इसका अधिकार भी copyright holder के पास होता है.
- तीसरा है, कार्य के conversion का अधिकार. अर्थात पहले से मौजूद कार्य को different form में present करना उदाहरण के लिये Kabir Singh Movie एक remake है Telugu movie (Arjun Reddy) का. तो Act के अंतर्गत copyright owner के पास अपने कार्य के adaptation right होते है.
- इसी प्रकार copyright holder के पास उसके द्वारा किये गए work को different language में translate करने का right भी प्रदान होता है. उदाहरण के लिए किसी English movie को Hindi language में dubbed करने के लिए owner की consent यानी सहमति होनी चाहिये.
- Copyright owner के पास अपने work को publicly perform करने के rights भी होते है. यानी वे अपने कार्य को broadcast कर सकते है या dramas के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते है.
Copyright Infringement क्या है?
कोई व्यक्ति अगर copyrighted material को बिना owner की permission के use या उसका production करता है, तो उसे Copyright infringement कहते है. इस कानून के तहत एक owner को उसके कार्य के उप्पर exclusive legal rights प्राप्त होते है जो उसे विभिन्न प्रकार के benefits प्रदान करते है. Act के अनुसार कॉपीराइट स्वामी को प्राप्त अधिकारों का उल्लंघन करना अपराध है.
यदि कोई Copyright violation करता है तो उसके against कई तरह के legal action लिए जा सकते है. इन Copyright-protected work को उपयोग में लेने के लिए आपको owner की permission लेनी होगी. Licensing arrangement के माध्यम से भी कार्यो को इस्तेमाल में लिया जा सकता है.
कॉपीराइट उल्लंघन के कुछ मुख्य उदाहरण:
- Copyrighted material को अपने कार्य के लिए उपयोग में लेकर उससे financial benefits लेना.
- copyrighted work के किसी भी substantial part का reproduction करना किसी दूसरी material form में.
- बिना owner की permission के उसके content को publicly perform करना.
- दूसरों को कॉपीराइट की गई सामग्री को resell करना.
- सामग्री के मालिक की बिना permission के content का adoption या उसे दूसरी भाषा मे translate करना भी Copyright violation माना जाता है.
कॉपीराइट उल्लंघन से कैसे बचें
यदि कोई कॉपीराइट का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ कानून के अंतर्गत कड़ी कारवाई की जा सकती है. इससे बचने के लिये आप कुछ बातों का ध्यान रखे. ये मान ले कि किसी व्यक्ति द्वारा produce किया गया work, copyright law के अंतर्गत protected हो सकता है. यदि आप किसी original content को उपयोग में लेना चाहते है तो बेहतर ये होगा कि आप copyright holder से permission लें.
कुछ owner अपने कार्य के reproduction या use के लिए price लेते है. ऐसे भी है जो अनुमति प्राप्त कर सकते है बशर्ते आप उन्हें proper credit दे. तो किसी content को उपयोग में लेने से पहले owner के terms of use को जरूर जांच ले. इसके अलावा copyright laws और rights को समझें और उनके हिसाब से किसी सामग्री को अपने कार्य के लिए उपयोग में लें. सामग्री को fair-use policy के अनुसार उपयोग करे.
कॉपीराइट सामग्री को कैसे पहचाने?
अक्सर जब भी आप digital content को अपने कार्य के लिए use करना चाहते तो उसके copyrighted होने की संभावना अधिक होती है. तो आप कैसे पहचाने की कोई सामग्री कॉपीराइट है या नही. हालांकि videos और web content के मामले में ये समस्या नही होती. परन्तु यदि photographs की बात करे तो ये देखना कठिन होता है.
तो इसके लिए आप सबसे पहले ये मान ले कि हर original creative work जो published है वो Copyrighted हो सकता है. अगर किसी Websites के अंत मे आपको Copyright symbol दिखाई देता तो ये भी इसकी एक पहचान है. इसके अलावा यदि आप copyright free material उपयोग में लेना चाहते है तो कई websites है जहां आप ऐसी सामग्री की खोज सकते है.
Copyright Act in Hindi
भारत मे कॉपीराइट कानून Copyright Act 1957 द्वारा शासित है. इसके अंतर्गत owner को उसके कार्य के लिए special rights दिए जाते है. इस law में कई प्रकार के कार्यो को शामिल किया गया है जिन पर Copyright प्राप्त हो सकता है. Act में section 14 के आधार owner को उसके कार्य पर विशेष अधिकार जैसे reproduction right, publication right, adaptation right और translation right दिए जाते है.
Act के अंतर्गत original work को ही Copyright प्राप्त होगा. इसका अर्थ है ऐसा work जिसे अन्य source से copy नही किया गया. किसी कार्य को Copyright protection उसी वक्त प्राप्त हो जाता है जैसे ही वो कार्य सक्रियता में आता है. इसके लिये registration करवाने की कोई जरूरत नही है हालांकि कार्यो की कुछ विशेष श्रेणी में इसकी जरूरत पड़ती है.
इस अधिनियन के अंतर्गत owner के कार्य को दो रूपों में protection प्राप्त होती है: Economic rights और Moral rights. Act में ये भी दर्शाया गया है कि यदि कोई मूल कार्यो का duplication करता है तो उसे copyright violation के अंर्तगत सजा दी जा सकती है. अगर आपके कार्य का कोई अपने फायदे के लिए उपयोग करे तो आप अपनी ownership claim कर सकते है.
भारत के कॉपीराइट अधिनियम 1957 को पूरा समझने के लिए ये पीडीऍफ़ डाउनलोड कर ले.
Copyright, Patent और Trademark में Difference
Copyright वो exclusive right है जो किसी person को कानून द्वारा उसके कार्य पर प्राप्त होते है. इसका मूल purpose किसी creative work को duplication से protect करना है ताकि owner को उसके कार्य पर पूरा हक प्राप्त हो सके. ये कानून ऐसे कार्यो पर लागू होता है जो original हो. Copyright owner के रूप में आपको ये rights तभी मिल जाते है जैसे ही content आप create कर देते है.
Patent, Copyright से थोड़ा different है, ये किसी व्यक्ति के invention को limited period (20 years) के लिये protect करता है. इसकी कुछ शर्ते होती है जैसे invention unique हो उसका कुछ useful purpose हो और सबसे जरूरी वो original होना चाहिये. तो इनके बीच एक बड़ा अंतर ये है कि कॉपीराइट expression of idea पर प्राप्त होता है जबकि Patent किसी invention की technique पर प्राप्त होता है.
Trademark इन दोंनो से काफी हद different है. ये आमतौर पर एक word, phrase, symbol या design को protect करता है. उदाहरण के लिए trademark किसी product या services पर उपयोग किये जाने वाले brand name और logo की सुरक्षा करता है. Trademark registration करवाने से किसी व्यक्ति को उसके brand name पर ownership का legal right प्राप्त होता है.
कॉपीराइट के कुछ मुख्य Benefits
Copyright के कई फायदे है.
1. owner को उसके original work पर ownership प्रदान करता है. जिससे कार्य के duplication को रोकने में मदद मिलती है.
2. Registration करवाने पर आपको एक legal protection मिल पाता है. यदि कोई आपके कार्य की copies बनाता है तो आपके पास ownership का public record होता है.
3. इसकी validity आपके जीवित रहने तक और मृत्यु के बाद 70 year तक रहती है.
4. Copyright owner अपने work को reproduce कर सकता है साथ ही उसकी copies बनाकर sell भी कर सकता है.
5. ये allow करता है कि आप infringes यानी उल्लंघनकरता के against एक case file कर सकते है.
6. Creator को incentive यानी प्रोत्साहन मिलता है और creative work करने के लिए.
Conclusion
इस लेख में आपने जाना Copyright क्या है? जिसके अंतर्गत हमने इसके कई पहलुवों पर बात की. खास कर एक digital creator के लिए इसे समझना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आजकल online content का reproduction करना काफी आसान है. अगर आप देखे तो आजकल copyright infringement की घटनाएं काफी आम है. तो जरूरी है कि आप कॉपीराइट की जानकारी रखे.
तो उम्मीद है, इस पोस्ट कॉपीराइट क्या होता है? (What is Copyright in Hindi) से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. यदि पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया comment में जरूर बताएं. जानकारी को लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करने लिए कृपया पोस्ट को Facebook, Twitter और Instagram पर Share जरूर करे.
हैलो! क्या एक उपन्यास का कॉपीराइट लेने के साथ ही, उपन्यास का ट्रेडमार्क भी लेना ज़रूरी होता है?
Maine Led lights banane ki company open Kari hai or mujhe uska trademark karwana hai. To main yah janna chahta hu ki mujhe inme se kiska trademark karwana chahiye:-
Company ke name ka?
Company ke logo ka?
Products ke mane ka?
Products ki images ka?
वर्षा, सर्वप्रथम आपको नाम और लोगों का कॉपीराइट आपको करना चाहिए।
Sir kisi family funtion me Dj party me recorded Dance ko youtube pr uploade karne pr copyright claim aata h to kya kare
राजू, जिनकी रिकॉर्डिंग की गयी है अगर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है तो आप वीडियो डाल सकते है।
Mene ek book ko padha. Or phir khud ki ebook banayi jisme kuch baate us book ki h or kuch khud se banayi h… Or ab us ebook ko publish krna chahta hu to kya ye copyright ka ullanghan hoga…. Please reply kijiye sir🙏
रामपाल, अगर आपने उनकी कही बात को अपने तरिके से या और बेहतर ढंग से बताने की कोशिश की है तो इसमें कोई समस्या नहीं है, परन्तु अगर वो एक जैसी है तो वो व्यक्ति सामग्री के कॉपीराइट होने का दावा कर सकता है।
Kya bhai javab de
मेरे दोस्त ने किसी कोचिंग संस्थान से रिकॉर्डेड कोर्स लैपटॉप में लिया है।क्या में उसके रिकॉर्डेड कोर्स मेरे लैपटॉप में पढ़ने के लिए कॉपी कर सकता हु। क्या में पढ़ सकता हु
ग्रेटर, आपको देखना चाहिए कि क्या संस्थान कि रिकार्डेड कोर्स को शेयर करने से संबंधित कोई शर्ते तो नहीं है। अगर नहीं तो फिर आप ऐसा कर सकते है।
Sir mene tellegram chanal se video jo free mai uplabdh the unko apna plus massanger app mai save kr liye hai aur mai inko sirf khud pdta hu sell nhi krta to kiya copy right case problame hogi mujhe
D, कोई समस्या नहीं है।
किसी को देखू। मतलब nhi समझा सर आप क्या कहना चाहते हो
मतलब आपको ये जानना चाहिए कि क्या संस्थान कि रिकार्डेड कोर्स को शेयर करने से संबंधित कोई शर्ते तो नहीं है। अगर नहीं तो फिर आप ऐसा कर सकते है।
Maine screen recorder se harmonium aap par gane khud baja kar record kiye or channel par upload kiye to copyright claim kese aa sakta hai sir
Please reply
Agar kisi book ka pdf banakar group me dal jay , aur jisne pdf banaya h wo owner nhi he , aur pdf jisne Banya he usne apne group name dala is book par without earning , to kya copyright ayga plz jaldi reply den
सोहैल नहीं, ग्रुप में शेयर करने में कोई दिक्कत हैं।
maine ek song likha hai use kaha publish karu ki us song ka copyright holder or owner mai ban jaau, or bina meri permission ke use koi bhi use na kar paye
Rishi, आप Copyright Registration करवा सकते है।
अगर मै किसी बुक का टाइटल नेम प्रयोग करूं और अपलोड करूं तो क्या कॉपीराइट आ सकता है
Sajal, पुस्तक के शीर्षक उन चीजों की सूची में शामिल हैं जिन्हें कॉपीराइट नहीं किया जा सकता है।
Nirmal sir kya kisi computer course ka Title name copyright hota hai ya us course ka cantante please confirm karen
(DOAP)
DIPLOMA IN OFFICE AUTOMATION & PUBLISHING
4020/2016-CO/L
BHARTIYA COMPUTER SAKSHARTA PROGRAM, A UNIT OF GYAN BHARTI INFOTECH PRIVATE LIMITED
123381/2023
DOAP:
DIPLOMA IN OFFICE ACCOUNTS AND PUBLISHING
26462/2022-CO/L
RAJEEV GANDHI YOUTH COMPUTER SAKSHARTA MISSION
kya DOAP name hum use kar sakte hai ya nahi
Bilkul Aap DOAP Name use kar sakte hai 👍
kya website ka content ko copyright ka sakta hai.
jissa koi dusara waisa web site na ban pay
बिलकुल।
क्या फिल्मी गाने पर लिप सांग्स का शार्ट्स यूट्यूब पर कापीराइट के उल्लंघन में आता है ? एक लिप सांग पर कापीराइट लिखा आया, जिसमें यूट्यूब ने लिखा था कि इस वीडियो के विज्ञापन की इनकम संगीत कंपनी को जायेगी।
जी हाँ, आपको शॉर्ट्स के लिए भी कॉपीराइट संगीत का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। आप YouTube द्वारा उपलब्ध कराए गए संगीत का ही उपयोग शॉर्ट्स में कर सकते हैं। अगर आप कहीं और से डाउनलोड किए गए किसी थर्ड पार्टी म्यूजिक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसके लिए कॉपीराइट स्ट्राइक मिल सकती है।
kya google se koi photo lekar ham use recreate karen jo thoda alag ho to kya yeh bhi copyright hoga.
Aashif, ज्यादातर नहीं परन्तु कई स्थिति में ऐसा संभव है।
Kya hume her content k liye alag alag copyright lene honge
Sumit, बिलकुल।
Maine ek book ko padha h or samjha h and ab mai us pe video bana kar logo ko vo info dena chahta hun. Kya ye copyright ka infringement h
Robin, बिलकुल नहीं।
Sir khy koi bhi ACT or Rule Wali PDF ko hum download karke ,study kar sakte hai
बिलकुल, Prem.
Maine google se image download kiya or us image ko edit krke different image bnadiya, vapas upload kiya to copright aa sakta he
हाँ, Maksud आ सकता है।
वीडियो केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। कॉपीराइट अस्वीकरण कॉपीराइट अधिनियम 1976 की धारा 107 के तहत, आलोचना, टिप्पणी, समाचार रिपोर्टिंग, शिक्षण, छात्रवृत्ति और अनुसंधान जैसे उद्देश्यों के लिए “उचित उपयोग” के लिए भत्ता दिया जाता है। उचित उपयोग कॉपीराइट क़ानून द्वारा अनुमत उपयोग है जो अन्यथा उल्लंघनकारी हो सकता है। गैर-लाभकारी, शैक्षिक या व्यक्तिगत उपयोग उचित उपयोग के पक्ष में संतुलन का सुझाव देता है। Iska matlab kya hai please iske bare me jankari dijiye aur uchit upyog ke liye batta diya jata hai iske bare me bhi jankari dijiye
क्या बुक्स के टापिक को पढ़ाना भी कापीराइट के अन्तर्गत आता है। इसके अन्तर्गत आता है तो कैसे कापीराइट आने से बचाये।
नहीं Durgesh, ये कॉपीराइट के अंतर्गत नहीं आता है। आप किसी भी बुक के टॉपिक को समझा सकते है।
Kisi link ko dusre ke pass copy send krne se copyright ka ullanghan hoga kya
बिलकुल नहीं।
Can I use qoutes of successful people for Instagram post or these qoutes are copyrighted?
Vipul, आप उस व्यक्ति का नाम निचे पे लिखें जिनका वो Quote है।
kya multiple-choice questions par bhi copyright hota hai? Mene bahoot si websites par ek jese questions dekhe hai, kya aisa kar skate hai?
Namit, अधिकतम मामलों में ये सामग्री कॉपीराइट नही होती है, परन्तु हां, कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है।
Mene Google se pic ka screenshot liya hai… Or usse apne you tube channel mein pic ke liye use kiya hai… Kya copy right hoga….
Please jaldi btayen… please 🙏🙏
बिलकुल, Sunita. वह व्यक्ति जिसने पिक्चर क्रिएट की है, वह आपको स्ट्राइक दे सकता है।
Kya agar maine koi video shoot kiya jisme main khud hu ye video dance , tour, kisi ka bhi ho sakta hai to kya ye bhi copyright hai
Plz reply
बिलकुल Annu, ये आपकी संपत्ति है। अब यदि कोई व्यक्ति बिना आपकी इजाजत के उसका उपयोग करता है, तो यह कॉपीराइट नियमों का उलंघन होगा।
Actually sir copyright k liye registration karwana jaruri h????
नहीं Nitish, सामान्य तौर पर, पंजीकरण स्वैच्छिक है। कॉपीराइट उस क्षण से मौजूद होता है, जब काम बनाया जाता है।
Sir, kya ham kisi book ki apne computer se pdf bnakr apni website pr upload kr sakte hai?
Garima, अगर कंटेंट एक सा होगा तो वह कॉपीराइट ही माना जायेगा।
Nirmal ji
Kya me old parliamentary debate ko book sap me transfer kr skta hun. Kya ye copy right breach of law hoga. Pls guide me.
Karan, आपको उस बुक की कॉपीराइट शर्तो को पढ़ना चाहिए।
can i take ncert questions( maths ) and use them in my book giving credit to the ncert? other reference books of maths have used ncert questions and some contents…how did they use?
बिल्कुल, Rakesh. सवाल वोही रहने दीजिए परन्तु उसका उत्तर अपनी तरह से दीजिये।
Ok…Thanks…I have some doubts over Copyright, patents and trademark. How can i connect to you???
I want to know about how to fill copyright form?
Rakesh, आप गूगल या यूट्यूब से इसका टुटोरिअल देख सकते है, अन्यथा nayaseekhon@gmail.com पर हमें मेल करे।
Bina copy right vedio website ka naam batadije Sir
Arjun, आप इन वेबसाइट से नॉन-कॉपीराइट वीडियो फ्री में डाउनलोड कर सकते है – Pixabay.com, pexels.com, videvo.net
india ka koi vi motivational speech other country mein jakar YouTube video banasakta hai Janna chahatau sir
बिलकुल, Amrit
Internet ke images book ke liye use kar sakte hain,a nahi
Vijay, aap details me bataye ki book publish kar rahe hai ya sirf apne projects vagerh ke liye use kar rhe hai.
Thanks For Providing This Article
Kya mai apne mathematics youtube video ke liye
Kisi book ke problem use kar sakta hun
Yes, Rishi aap Kar sakte hai.
Maine google s koi book ya novel download kiya…kya y copyright k khilaf h?
No, Saurabh google se download kiya eska matlab vo publicly available hai.
मुझे एक साहित्यिक वेबसाइट है जिसमें पुराने शायर जो अब दुनियां मे नहीं है, या नये शायरों की भी रचनाएं अगर उनके नाम के साथ डालना है
तो क्या उचित है ये ? अगर अनुचित है तो कोई उपाय ?
Ansh, aap unko proper credit de. for example unka naam unki achievement vagerah.
क्या बुक का रिव्यू करने पर कॉपीराइट आ सकता हैं
नही, दीपक।
Can I please copy some content for my begginner blog as I am a begginner blogger.
No, Rachit bcz it hurts your site. agar kisi ne aapke site ko report kar diya toh aapki site search engines dwara block kar di jayegi.
can I please copy some content for my blog as a begginner blogger.