फ्रीलांसर क्या होता हैं? (What is Freelancer in Hindi) यह वह कार्य हैं, जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर एवं आत्मसम्मान दिलाने का कार्य करता हैं। इसके माध्यम से आप अपने कौशल का सही जगह उपयोग कर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।
Freelancer बनकर हम अपने ज्ञान का उपयोग अन्य व्यक्तियों की सहायता करने हेतु कर सकते हैं। वर्तमान समय आधुनिक तकनीकी और digital वाला युग हैं। सामान्य शब्दों में वर्तमान समय में प्रत्येक कार्य online हो रहे हैं। हम घर बैठें अपनी बात एक-दूसरे तक पहुचा सकते हैं।
निचे पोस्ट में आप निम्नलिखित टॉपिक के बारे में पढ़ेंगे: –
- फ्रीलांसर क्या होता है
- फ्रीलांसर कैसे बने
- बेस्ट फ्रीलांसिंग स्किल्स
- बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट
- फ्रीलांसिंग में करियर
- फ्रीलांसर पैसे कैसे कमाते है
- फ्रीलांसर बनने के फायदे
चलिए सबसे पहले इसे डिटेल में समझे कि फ्रीलांसर क्या हैं या फ्रीलांसर का मतलब क्या होता हैं? (Meaning of Freelancer in Hindi).
फ्रीलांसर क्या होता हैं – What is Freelancer in Hindi?
Freelancer का सामान्य अर्थ हैं अपने कौशल एवं अनुभव का उपयोग अन्य व्यक्तियों के लिए करना एवं उससे लाभ अर्जित करना। कहने का तात्पर्य है, एक Freelance worker अपने आप में “स्व-नियोजित (self-employed)” होता है।
प्रत्येक क्षेत्र में भिन्न-भिन्न Freelancer होते हैं, जो अपने कार्य मे विशिष्ट होते हैं। सीधे तौर पर समझे तो वह अपने अनुभवों और ज्ञान को किसी और के कार्य मे लगाते हैं। जिस कारण वह अपने ज्ञान और अनुभव से धन अर्जित करते हैं।
फ्रीलांसर को विभिन्न क्षेत्र की कंपनियां सीमित समय या निश्चित समय तक कार्य में रखती हैं और वह उस कार्य को करने हेतु उन्हें अच्छी-खासी रकम देती हैं। इन Freelancer को हम अपनी आवश्यकता अनुसार निश्चित amount तय कर इनसे वह कार्य करवा सकते हैं, जिन्हें हम करना तो चाहते हैं लेकिन अनुभव न होने के कारण हम वह कार्य करने में असमर्थ हैं।
यह एक अनुभव-आधारित कार्य हैं, वर्तमान समय में Freelancer की मांग बढ़ते जा रही हैं,क्योंकि इसकी सहायता से लोग अपना कार्य आसानी से और कुशलता पूर्वक सम्पन्न करा रहे हैं और यह काफी हद तक सफल भी रहा हैं। Freelancer अपने कार्य को पूर्ण दो रूपों में करते हैं, या सामान्य शब्दों में कहें तो फ्रीलांसर अपना श्रम दान निम्न भागों की सहायता से पूर्ण करते हैं —
वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) – अनेक Freelancer अपने कार्य को घर बैठे पूर्ण करते हैं, अर्थात वह social media के अनेक क्षेत्रों YouTube, Telegram, Facebook और Instagram आदि के माध्यम से group बनाकर या advertisement के माध्यम से अपने क्षेत्र से संबंधित अपने अनुभवों को बताकर घर बैठें लोगों की आवश्यकता अनुसार कार्य करते हैं। लोग अपनी आवश्यकता अनुसार उन्हें Hire करके अपना वह कार्य करवाते हैं, जिन्हें करने में वह असमर्थ होते हैं।
नौकरीपेशा (Employee) – विभिन्न क्षेत्र से संबंधित कंपनियां Freelancer को सीमित या निश्चित समय तक नौकरी में रख लेती हैं। ऐसे Freelancer को Gig worker के नाम से संबोधित किया जाता हैं। इस प्रकार के पेशे में monthly payment किया जाता हैं।
सम्बंधित पोस्ट: –
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
IIT क्या है इसके लिए योग्यता
BA कोर्स डिटेल इन हिंदी
B.Com कोर्स क्या है कैसे करे
B.Sc कोर्स की पूरी जानकारी
Entrepreneur क्या होता है
Freelancer कैसे बनें?
फ्रीलांसर बनने के लिए आपको निम्न कार्य करने की आवश्यकता हैं। यह निम्न बिंदु आपको इस क्षेत्र में सफल बनाने हेतु अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं।
1. अपनी स्किल चुनें: Freelancer बनने हेतु सर्वप्रथम आपके अंदर उस कौशल का होना अनिवार्य हैं, जिसके आधार पर आप किसी की सहायता करना चाहते हैं। आपको उस क्षेत्र में रुचि एवं उस क्षेत्र से संबंधित सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।
2. अपनी सेवा का प्रचार-प्रसार: आप जिस क्षेत्र में फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं, आपको उस क्षेत्र से संबंधित platform का चयन कर वहाँ अपने अनुभवों और कार्यो से संबंधित कौशलों का प्रचार-प्रसार करना पड़ेगा। जिससे लोग आपके अनुभवों और आपके कौशलों के बारे में जान सकें और आपको अपनी आवश्यकता अनुसार कार्य सौप सकें।
3. उचित ग्राहकों का चयन: आपको अपने क्षेत्र से संबंधित उन ग्राहकों का चयन करना होगा। जिन्हें आपके अनुभव एवं कौशलों की आवश्यकता पड़ सकती हैं। आपको निरंतर ऐसे ग्राहकों का चयन करना होगा जो उस कार्य से जुड़े हैं, जिस कार्य का आपको अधिक अनुभव हैं। आपको उस platform का चयन कर उससे संबंधित ग्राहकों की तलाश करनी होगी। ऐसे ग्राहक आपको निरंतर कार्य दे सकते हैं। आपको ऐसे ग्राहकों के सदैव संपर्क में रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि यह ग्राहक ही आपको सफल बनाने में कारगर सिद्ध हो सकते हैं।
4. मूल्य निर्धारण: आपको अपने अनुभवों और कौशलों के अनुसार अपने कार्य के बदले एक निश्चित मूल्य सुनिश्चित करना होगा। मूल्य का निर्धारण आपको बाजार के नियमानुसार रखना होगा। अर्थात पहले आपको उस क्षेत्र में पहले से सेवा दे रहे Freelancers के भुगतान मूल्य का पता करना होगा। जिससे आप एक ऐसे मूल्य का चयन कर सकें जो ग्राहकों को आपकी ओर आकर्षित करें।
5. पहले के कार्यो की सफलता: आपको अपने पहले के कार्यो में प्राप्त सफलता को भी अपने ग्राहकों के सम्मुख रखना होगा। जिससे वह आपके कार्यों एवं अनुभवों के प्रति आकर्षित हो और आपको सफलता प्राप्त करने में सहायता प्राप्त हो सकें।
6. ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध: आपसे काम करा रहे ग्राहकों को आपको एक अच्छा output देना होगा। जिससे वह आपके कार्य की अन्य लोगों से प्रसंशा करें। इससे आपके ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होगी। यह फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में आपको एक नई पहचान दिलाने में कारगर सिद्ध हो सकती हैं।
7. अपने कौशल एवं अनुभवों में वृद्धि करें: आपको अपने अनुभव एवं कौशलों में वृद्धि करने की आवश्यकता हैं। जिससे आप अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान कर सकें और आपके कार्यो में निरंतर सुधार आ सकें।
सीखने के लिए सर्वश्रेष्ठ Freelancing Skills
फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए आप निम्ननलिखित skills को सीख सकते है।
Freelance Writer
वर्तमान समय के डिजिटल युग मे content writer एक अच्छा पेशा है। इस क्षेत्र में advertisement, website, online marketing आदि के क्षेत्र में आप अपना भविष्य बना सकते हैं। इस कार्य हेतु आपके पास लेखन कौशल का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक हैं।
Freelance Editor
इस स्किल की आवश्यकता वर्तमान समय मे हर किसी को हैं। इसकी सहायता से आप film एवं advertisement के क्षेत्र में अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं। यह आपके पेशे को ग्राहकों के सामने अच्छी तरह से प्रस्तूत करने में भी सहायक सिद्ध हो सकता हैं।
Graphic Designer
ग्राफिक डिजाइनर वर्तमान समय की सर्वश्रेष्ठ मांग हैं। विभिन्न IT क्षेत्र से संबंधित कंपनियों में इसकी अत्यधिक मांग हैं, इसमें वेतन भी अत्यधिक मात्रा में प्राप्त होता हैं। अपने इस कौशल का विकास कर आप YouTube, Software और Games आदि क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं। अपने अंदर इस कौशल का विकास कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Graphic Design Explanation – ग्राफिक डिजाइन क्या है और कैसे करे?
App Development
वर्तमान में बढ़ रही जनसंख्या एवं मोबाइल उपभोक्ताओं की नजर से यह एक बेहतर भविष्य हैं। आपको इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने हेतु उच्च स्तरीय भाषाओं (high level language) जैसे – C, C++ का ज्ञान होना आवश्यक हैं। आप समाज की आवश्यकताओं के अनुसार अनेकों applications तैयार कर एक अच्छी income प्राप्त कर सकते हैं।
Voice over Acting
यह स्किल आपके लिए E-learning, youtube videos, advertisement creator, movies, video editing, voice editing आदि क्षेत्रों में लाभदायक सिद्ध हो सकता हैं। इस कार्य के कौशलों का विकास कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वर्तमान समय में इस व्यवसाय की काफी मांग हैं। यह आपको एक Freelancer के रूप में करियर बनाने हेतु सहायक सिद्ध हो सकता हैं।
Data Analysis
विभिन्न कंपनियां अपनी monthly या yearly growth के developments हेतु डाटा के विश्लेषण करने के लिए लोगों को hire करती हैं। जिससे वह अपनी वास्तविक स्थिति का आकलन कर सकें। वर्तमान समय में इस कौशल की अधिक मांग हैं। इस क्षेत्र में Freelancers भी बहुत मुश्किल से मिलते हैं। आप इस क्षेत्र में अपने कौशलों का विकास कर फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
Digital Marketing
Digital Marketing भी मार्केटिंग का ही एक रूप है जिसमें हम किसी प्रोडक्ट या सर्विस को digitally advertise करते है। आप डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स जैसे, SEO, SEM, content marketing, email marketing, social media marketing, आदि को सीखकर फ्रीलान्स डिजिटल मार्केटर के रूप में काम कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।
Learn Digital Marketing – डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें
फ्रीलांसिंग जॉब कहाँ खोजें – Best Freelancing Websites in Hindi
Freelancer अपने कार्य की खोज करने के लिए अनेकों वेबसाइट में जाकर खोज-बिन कर सकते हैं। वहाँ जाकर Freelancer अपने क्षेत्र एवं अपनी कुशलता के अनुसार व्यक्तियों से संपर्क कर लाभ अर्जित कर सकते हैं। यह वेबसाइट्स आपको फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में जॉब प्राप्त करने हेतु सहायता प्रदान कर सकती हैं।
ऑनलाइन जॉब्स खोजने के लिए बेस्ट Freelance Websites: –
- Upwork.com
- Freelancer.in
- Truelancer.com
- Toptal.com
- Fiverr.com
- Worknhire.com
- Fixnhour.com
- Guru.com
- Rockerstop.com
- Peopleperhour.com
इन समस्त वेबसाइट के माध्यम से आप आसानी से Freelancing jobs पा सकते हैं। यह आपको आपके क्षेत्र एवं आपकी कुशलता का सही जगह उपयोग करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर सकती हैं।
फ्रीलांसिंग मे करियर
फ्रीलांसिंग करियर के हिसाब से एक बहुत अच्छा विकल्प हैं, जिसकी सहायता से आप खुद के मालिक बन सकते हैं। यह आपको नौकरी जैसे तनावों से मुक्त रखने का कार्य करता हैं। फ्रीलांसिंग में करियर बनाने हेतु आपको उस क्षेत्र से संबंधित ज्ञान एवं कौशल होना अत्यंत आवश्यक हैं।
वर्तमान समय आधुनिक तकनीकी का युग हैं, सभी कार्यप्रणाली को digital रूप प्रदान किया जा रहा हैं। प्रत्येक कार्य घर बैठे हो जाया करते हैं। परंतु इसके बाद भी लोगों को तकनीकी का कम ज्ञान होता हैं। जिस कारण वह किसी भी मूल्य में अपने विचारों को व्यवहारिक रूप प्रदान करना चाहते हैं और इन्ही आधुनिक आवश्यकताओ की पूर्ति हेतु हम यह कह सकते हैं कि इस क्षेत्र में आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
Freelancer का कार्य करके आप अपना वेतन, क्षेत्र एवं कार्य करने का समय खुद चुन सकते हैं। यह आपको खुद के पैरों में खड़े होने एवं अपनी आवश्यकताओं को घर बैठें पूरा करने के अवसर प्रदान करता हैं। इस क्षेत्र में आप अपनी रुचि अनुसार कार्य कर सकते हैं। इस कार्य को करके आप अपना खाली समय किसी आवश्यक कार्य मे लगा सकते हैं या study करके अपनी skills में वृद्धि कर सकते हैं।
Freelancer अपने खर्चें में नियंत्रण रखने एवं उसे सही जगह investment करने के अवसर प्रदान करता हैं। अगर आप फ्रीलांसिंग में अपने कौशलों एवं अनुभवों का उपयोग करते हैं, तो यह एक उत्तम भविष्य बनाने में आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता हैं।
फ्रीलांसर पैसे कैसे कमाते हैं?
Freelancer ऐसे platform का चयन करते हैं, जहाँ उनके कौशलों एवं अनुभवों की लोगों को आवश्यकता होती हैं। ऐसे platforms का चयन हेतु फ्रीलांसिंग से संबंधित विभिन्न वेबसाइट में visit कर वहाँ से अपने अनुभवों एवं कौशलों को शेयर करते हैं। जिससे लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से उनसे संपर्क स्थापित करते हैं।
Freelancer एक अनुभव और उत्तरदायित्व वाला काम हैं। जिसकी सहायता से आप अपने ज्ञान का उपयोग कर अन्य लोगों की सहायता के माध्यम से पैसे कमा कर सकते हैं। आप अपने कौशलों का उपयोग उस व्यक्ति के लिए करते हैं, जिनको आपके उस कौशल की जरूरत होती हैं और वह उसके बदले आपको पैसे देकर अपना काम करवाता हैं।
फ्रीलांसर बनने के फायदे
कोरोना महामारी ने लोगो को विश्वास दिलाया है कि फ्रीलांसिंग काम का है। इस महामारी की वजह से बहुत से लोगों ने अपनी नौकरी खो दी, जिस कारण उन्होंने फ्रीलांसिंग को चुना। यह निम्न कारणों से आपके लिए फायदेमंद हैं।
आत्म प्रबंधन (self management) – एक फ्रीलांसर के रूप में, आप अपने खुद के बॉस हैं। आप अपना कार्यभार अपना टाइम टेबल अपना ड्रेस कोड सभी खुद से चुन सकते हैं।
आय के कई स्रोत – एक फ्रीलांसर के रूप में काम करने का एक फायदा यह है कि आप जितना चाहे उतना कमा सकते हैं। इसमें ऐसा कोई कानून नहीं है जो यह तय करे आपको एक ही समय में कितनी परियोजनाओ पर काम करना हैं।
आप अपने खुद के मालिक हैं – फ्रीलांसिंग में आप आधिकारिक तौर पर अपनी खुद की कंपनी हैं, और आप ही नियम बनाते हैं। वे दिन गए जब आप किसी और को रिपोर्ट करते हैं या उन ग्राहकों के लिए काम करते हैं जो आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं होते हैं। आप ही अपने मालिक हैं। हालाँकि खुद को जवाबदेह ठहराने में सक्षम होने की आवश्यकता है। यदि आप इसे जानने से पहले अपने आप को बहुत अधिक सुस्त कर देते हैं, तो आपका फ्रीलांस व्यवसाय बेरोजगारी के एक छेद में नीचे की ओर बढ़ रहा है।
व्यक्तित्व का विकास करे – अनेक प्रोजेक्टो में काम करने की सबसे अच्छी बात यह है कि हर नये प्रोजेक्ट के साथ आपको कुछ नया सीखने को मिलता है। फ्रीलांसिंग किसी को उस चीज़ पर काम करने की अनुमति देता है जिसे आप हमेशा से चाहते थे लेकिन इसके बारे में बहुत संकोच करते थे। आप ऐसी योजनाओं को शुरू कर सकते हैं जो बहुत अधिक थकाने वाली नहीं हो और आपके पास अपने पक्ष में काम करने के लिए पर्याप्त समय और ऊर्जा है।
एक लघु व्यवसाय का परीक्षण करने की क्षमता – फ्रीलांसिंग अनुमति देता है कि आप अपने ग्राहक आधार का निर्माण करे और अपने स्वयं के व्यवसाय को सफलतापूर्वक विकसित करे। एक Freelancer के रूप में, आप विभिन्न सेवाओं का प्रयोग करके देख सकते हैं कि कौन-सी सेवा आपको अधिक पैसा देती हैं और दूसरों की तुलना में अधिक ग्राहक आपके पास लाती हैं।
आपके पास 100% नौकरी की सुरक्षा है – जब आप बॉस हों तो कोई आपको निकाल नहीं सकता। निश्चित रूप से, फ्रीलांसिंग और उद्यमिता के अपने उतार-चढ़ाव हैं, लेकिन जब तक आप इसे जारी रखते हैं, लंबे समय में आपका अपने भविष्य और अपनी कमाई पर पूरा नियंत्रण होगा।
संक्षेप में – Conclusion
Freelancer क्या होता हैं? (What is freelancer in Hindi) यह आधुनिक समय का वह व्यवसाय हैं, जिसमें व्यक्ति अपने कौशल एवं अनुभव का उपयोग करके अन्य लोगों की सहायता कर धन अर्जित कर सकता हैं। Freelancer व्यक्तियों की उन आवश्यकताओं की पूर्ति करता हैं, जिन्हें करने में वह व्यक्ति असमर्थ होता हैं।
फ्रीलांसिंग के माध्यम से आप घर बैठें अपने कौशल का उपयोग कर अनेक व्यक्तियों की सहायता कर अपने समय का सदप्रयोग कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको secure future देने का कार्य करता हैं। जिसमे आय की कोई सीमा नहीं होती। आप इसके अंतर्गत अपनी क्षमता अनुसार लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों आज आपने जाना कि फ्रीलांसर क्या होता हैं? फ्रीलांसिंग का मतलब क्या हैं? (Meaning of Freelancer in Hindi). अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अन्य लोगों को अवश्य शेयर करें। जिससे वह अपने कौशलों के आधार पर लाभ प्राप्त कर सकें।
Good Article. Very Informative and Useful. I appreciate work. Thanks for providing such an useful information.