इस लेख में आप जानेंगे Hard Disk क्या है और ये कितने प्रकार की होती है? हार्ड डिस्क को अक्सर Disk drive या “Hard Disk Drive (HDD)” भी कहा जाता है. जिस तरह लाइब्रेरी में किताबो को संभालने के लिए अलमारी की आवश्यकता होती है, वही computer को भी ऐसी ही जगह की जरूरत होती है, जिसमे वह Digital data को store कर पाये.
डिजिटल सामग्री (Document, Image, Videos, Software, Operating system, program) को स्टोर और प्रोसेस करने के लिए computer दो तरह की storage device का उपयोग करते है. जिसमे Hard Disk एक द्वितीयक मेमोरी डिवाइस (secondary memory device) है. यह डाटा को स्थायी (permanent) तौर पर संग्रहित करके रखती है.
जबकि प्राथमिक मेमोरी डिवाइस (RAM) कंप्यूटर के प्रोग्राम को प्रोसेस करने का काम करती है. इसे अस्थायी मेमोरी भी कहा जाता है. Hard Disk को कंप्यूटर के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में देखा जाता है क्योंकि इसके बिना कोई भी computer काम नही करेगा. इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कंप्यूटर में हार्ड डिस्क क्या होता है? जिसमे आपको Hard Disk के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. तो चलिए सबसे पहले जानते है, हार्ड डिस्क किसे कहते है फिर इसके बाकि पहलुवों पर बात करेंगे.
हार्ड डिस्क क्या है (What is Hard Disk in Hindi)
Hard Disk जिसे Hard Disk Drive (HDD) भी कहा जाता है, एक नॉन-वोलेटाइल मेमोरी हार्डवेयर डिवाइस है. हार्ड डिस्क का काम computer data को स्थायी रूप से संग्रहित (permanently store) और पुनर्प्राप्त (retrieve) करना होता है. non-volatile device उन्हें कहा जाता है, जो कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के डाटा को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकती है.
अर्थात कंप्यूटर पावर ऑफ हो जाने के बाद भी डाटा सुरक्षित रखता है. Hard Disk को सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस भी कहा जाता है. यह एक कंप्यूटर केस के अंदर मौजूद रहती है और data cables (PATA, SCSI, SATA) का उपयोग करके computer motherboard से जुड़ी होती है.
डिजिटल जानकारी को संग्रहित और पूर्णप्राप्त करने के लिए Hard Disk चुम्बकीय भंडारण (magnetic storage) का उपयोग करती है. इसीलिये इसे Electro-mechanical data storage device भी कहा जाता है. हार्ड डिस्क में डाटा को स्टोर करने के लिए एक या एक से अधिक गोल घूमने वाली disk (platter) लगी होती है.
प्रत्येक प्लेटर में एक बहुत पतली पट्टी होती है, जो चुम्बकीय सामग्री (magnetic material) के इस्तेमाल से बनाई जाती है. इन platters में कई सारे track और sector मौजूद रहते है और यह spindle के माध्यम से घूमते है. जब प्लेटर घूमना शुरू करता है, तो Hard Disk में लगा एक Read/Write arm इसके उप्पर दाएं से बाएं खिसकता है.
इसका काम platter से डाटा पढ़ना और डाटा लिखना होता है. जितनी गति (speed) से स्पिंडल, प्लेटर को घुमाएगा Hard Disk में डाटा उतनी ही तेजी से स्टोर होगा. इसकी गति को RPM (Revolution Per Minute) में मापा जाता है. इसका अर्थ है, प्लेटर ने एक मिनट में कितने चक्कर लगाए. अधिकतर Hard Disk 5400 RPM से 7200 RPM की होती है.
Hard Disk के प्रयोग में आने से पहले कंप्यूटर में जानकरी को संग्रहित करने के लिए floppy disk का उपयोग किया जाता था. परन्तु यह सिर्फ 3.14MB तक ही data स्टोर कर सकती थी. बल्कि इसके उलट Hard Disk कई terabytes data को स्टोर करने की capacity रखती है. प्रथम हार्ड डिस्क का अविष्कार 1956 में IBM द्वारा किया गया था और RAMAC (Random Access Method of Accounting and Control) पहली हार्ड डिस्क थी.
Hard Disk कितने प्रकार (Types) की होती है
वर्तमान में Hard Disk चार प्रकार (four types) की होती है-:
1. PATA (Parallel Advanced Technology Attachment) – ये सबसे पुराने प्रकार की हार्ड डिस्क है. इसका उपयोग पहली बार 1986 में किया गया था. PATA Hard Disk कंप्यूटर से जुड़ने के लिए ATA interface standard का उपयोग करती है. इसे पहले Integrated Drive Electronics (IDE) के रूप में संदर्भित किया जाता था. यह एक मध्यम गति की हार्ड डिस्क है, इसका data transfer rate 133MB/s तक हैै. ये ड्राइव magnetism के इस्तेमाल से data store करती है.
2. SATA (Serial Advanced Technology Attachment) – आज के अधिकतर कंप्यूटर और लैपटॉप में आपको इस प्रकार की Hard Disk मिलेगी. एक PATA drive के मुकाबले SATA Hard Disk का data transfer rate अधिक होता है. इसकी गति 150MB/s से 600MB/s तक हो सकती है. SATA cables काफी पतली और लचीली होती है, जो PATA cables के मुकाबले काफी बेहतर है. ये कई मायनों में पुरानी हार्ड डिस्क ड्राइव से बेहतर है.
3. SCSI (Small Computer System Interface) – इस प्रकार के हार्ड डिस्क कंप्यूटर से जुड़ने के लिए छोटे कंप्यूटर सिस्टम इंटरफेस का इस्तेमाल करते है. ये IDE hard drive के काफी समानांतर है. SCSI Hard Disk के नये संस्करण (16-bit ultra – 640) की data transfer speed 640 MBps तक है और यह 12 meter की लंबाई वाली cable के साथ 16 device से कनेक्ट कर सकता है.
4. SSD (Solid State Drives) – ये आज की सबसे लेटेस्ट ड्राइव में आती है. बाकी सभी Hard Disk डिवाइस के मुकाबले काफी बेहतर और तेज है. SSD डाटा स्टोर करने के लिए flash memory technology का उपयोग करती है. इसकी डाटा एक्सेस स्पीड काफी तेज होती है. इसकी कीमत एक HDD drive के मुकाबले काफी अधिक है.
हार्ड डिस्क कितने प्रकार होती है, ये तो हमने जान लिया. अब इसके structure के बारे में थोड़ा विस्तार से समझते है. नीचे हम आपको Hard Disk के उन महत्वपूर्ण भाग (parts) के बारे में बताएंगे जिनके माध्यम से एक हार्ड डिस्क काम करती है.
हार्ड डिस्क के पार्ट्स
Hard Disk के कुछ प्रमुख घटक (components) और उनके कार्यो के बारे में नीचे निम्नानुसार दर्शाया गया है.
- MAGNETIC PLATTERS इसका एक महत्वपूर्ण भाग है, जिसमे digital information को चुम्बकीय रूप से स्टोर किया जाता है. इसमे डाटा बाइनरी फॉर्म (0 से 1) में सेव रहता है.
- READ/WRITE HEAD एक छोटा सा चुम्बक होता है, जो रिड राइट आर्म के आगे लगा होता है. यह प्लेटर के उप्पर दाएं से बाएं खिसकता है और सूचनाओं को रिकॉर्ड तथा स्टोर करने का काम करता है.
- ACTUATOR की मदद से Read-write arm घूमता है.
- READ-WRITE ARM, रीड राइट हेड का पिछला हिस्सा है, यह दोनों आपस मे जुड़े हुवे होते है.
- SPINDLE एक प्रकार की moter है, यह प्लेटर के बीच में मौजूद रहता है. इसकी मदद से ही platters घूमते है.
- CIRCUIT BOARD प्लेटर से डाटा के प्रभाव को नियंत्रित करता है.
- CONNECTOR सर्किट बोर्ड से रीड-राइट और प्लेटर तक डाटा पहुँचाता है.
- LOGIC BOARD एक प्रकार की chip होती है, जो HDD से input या output की सभी जानकारी को नियंत्रित करती है.
- HSA रीड राइट आर्म का parking area होता है.
इसके अलावा भी Hard Disk के कई और पार्ट्स होते है. अगर आप उनके बारे में पूरी जानकारी चाहते है, तो यहां क्लिक करे.
हार्ड डिस्क के कार्य – Function of Hard Disk in Hindi
एक Hard Disk का मुख्य कार्य कंप्यूटर डाटा को हमेशा के लिए संग्रहित (स्टोर) करना है. इसलिए इसे Permanent Storage भी कहा जाता है. यह डाटा कई प्रकार का हो सकता है, जैसे आपकी personal files, documents, software, operating system etc. इन हार्ड डिस्क में कितना डाटा स्टोर हो सकता है, ये Hard Disk की storage capacity पर निर्भर करता है. आज आपको ऐसी हार्ड डिस्क मिल जाएगी जिनकी डाटा स्टोर करने की क्षमता gigabytes से लेकर terabytes तक है.
SSD क्या है? (SSD in Hindi)
SSD का फुल फॉर्म Solid State Drive है. इसे आप HDD (Hard Disk Drive) का रिप्लेसमेंट भी कह सकते है. इसमे डाटा को स्टोर करने के लिए flash memory का उपयोग होता है. SSD एक electromechanical drive की अपेक्षा में अधिक मजबूत होती है. इसलिए इसे solid-state device भी कहा जाता है. इस प्रकार की ड्राइव का एक्सेस टाइम बहुत अधिक होता है. ये बाकी हार्ड डिस्क की तरह आवाज नही करती है और बिना रुकावट के चलती है.
हार्ड डिस्क ड्राइव के मुकाबले यह आकार में काफी कम होती है, जिससे यह सीपीयू के अंदर कम जगह घेरती है. एसएसडी के दो प्रमुख घटक है, जो इसे बनाते है. जिसमे flash controller और NAND flash memory chips शामिल है. आज के ज्यादातर कंप्यूटर और लैपटॉप में SSD का प्रयोग होता है. यह HDD के मुकाबले एक बेहतर स्टोरेज डिवाइस है.
एचएचडी व एसएसडी में प्रमुख अंतर (SSD vs HDD)
HDD की बात सबसे पहले करते है. यह चुम्बकिय तत्व से बनी होती है और इसके अंदर मकैनिकल पार्ट्स होते है. इसकी storage capacity बहुत अधिक होती है, जिसके चलते आप अपने computer में 1TB या उससे अधिक डाटा स्टोर कर सकते है. अगर आप एक HDD खरीदते है, तो वह आपको काफी सस्ते दामों में मिल जाएगी. एचएचडी की डाटा एक्सेस स्पीड काफी सुस्त होती है. यानी आपके प्रोग्राम और कंप्यूटर को चालू होने में काफी समय लगता है.
SSD इसके मुकाबले काफी तेज है और यही इसकी एक बड़ी उपलब्धि भी है. यह डाटा को स्टोर करने के लिए Integrated circuit (IC,Chips) का उपयोग करती है. आकार में HDD के मुकाबले काफी छोटी होती है. यह अलग – अलग स्टोरेज क्षमता के साथ आती है. परन्तु इसकी कीमत बहुत अधिक है जिसे आम व्यक्ति के लिए बर्दाश्त करना मुश्किल है. लेकिन अगर आप कम स्टोरेज वाली SSD खरीदते है, तो आपका कंप्यूटर बहुत फास्ट हो जाता है.
Conclusion
इस पोस्ट में आपने जाना Hard Disk क्या है और ये कितने प्रकार की होती है? उम्मीद है, अब तक आप हार्ड डिस्क के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे. अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है, तो हम आपको सलाह देंगे कि आप उसमे लगी हार्ड डिस्क को कभी न खोले वरना वो खराब हो सकती है. हमने इस पोस्ट में हार्ड डिस्क के लगभग सभी पहलुवों पर विस्तार से बताया है, लेकिन फिर भी अगर आपके पास कोई सवाल हो, तो कृपया नीचे कमेंट में जरूर बताये. आप चाहे तो, इस पोस्ट को अपने दोस्तों को share कर सकते है. धन्यवाद।।
इन्हे भी पढ़ें –
Sir apka koi online course available hai kya..AAP topic ko kafi achhe se detail me samjhate hai.
Anjum, फिलहाल अभी नहीं है।
Sir Internal hard disk or External hard disk kya hota hai
इंटरनल हार्ड डिस्क वो होती है जो एक कंप्यूटर सिस्टम के अंदर स्थित प्राथमिक स्टोरेज डिवाइस है। जबकि एक्सटर्नल हार्ड डिस्क वो होती है जिन्हे आप कंप्यूटर में बाहर से कनेक्ट करते है और कहीं भी ले के जा सकते है।
Sir mere pass yak laptop hai jisme 1tb hhd and 256gb ssd dono hai to kya hai dono ko nikalkar ssd ko upgrade kar sakta hu🤔
Raja, हाँ आप कर सकते है।
Thank you so much sir aapke is topic me mera pora doubt clear ho gya
अभिषेक, आपका स्वागत है 😊 जानकर ख़ुशी हुयी आपने यहाँ से कुछ सीखा।
i really like your post.
Nice information about components of hard disk, I really like it. This is very useful for me and my team
Very useful information and very simple language
धन्यवाद, Abhijeet 😊
फुल फॉर्म: – PATA (Parallel Advanced Technology Attachment), SATA (Serial advanced technology attachment), ATA (Advanced Technology Attachment), SSD (Solid-state drive).
Thanks for hard disk detail
Sir hard drive change karne se hard drive c bhi hat jayga
नहीं Rahul, यदि आप अपने डेटा का बैकअप लेते हैं और इसे बाद में दूसरे Hard Disk में Restore करते हैं तो ऐसा होने से रोक पाएंगे।
Good information 🙏
धन्यवाद Akanksha 🙏 जानकर ख़ुशी हुयी कि पोस्ट से आपको ज्ञानवर्धक लगी।
Sir aap ka bahut achha matter tha hamko padne me bahut maja aaya or achhe se banne bhi lag
धन्यवाद Umendra, आपके फीडबैक हमारे लिए बेहद कीमती है 😊
HHD ka total memory kaise pata kare? One cpu me 2 RAM use kar sakte hai., to hard disk ka no. bhi increse kar sakte hai?
Shahbaz, आपके सवालों के जवाब क्रम में दिए गए है:
उत्तर 1- इसके लिए हमें बताये, आपके कंप्यूटर में कोन सी विंडो 7, 8 और 10 इनस्टॉल है।
उत्तर 2- बिलकुल, अगर आपके कंप्यूटर में अतिरिक्त RAM स्लॉट है, तो आप ये कर पाएंगे।
उत्तर 3- यह भी आपके कंप्यूटर पर निर्भर करता है, आमतौर पर एक समान्य डेस्कटॉप कंप्यूटर में २ से ३ Internal HDD जोड़ी जा सकती है, अन्यथा आप External HDD भी जोड़ सकते है।
We loved this information and I liked knowing about the hard disk
धन्यवाद Vivek, जानकर अच्छा लगा कि आप यहां से कुछ सीखे। ऐसे ही न्यासीखों.कॉम (NayaSeekhon.com) से सीखते रहे।
Hard disk ke sath aurtical disk and flass disk bhi hoti hai kya Agar hai to unke bare mai bhi bata dena Bhai………………thanks bro itne ke liye
धन्यवाद Vivek, हम इन विषयों पर लिखने की पूरी कोशिश करेंगे।
LOCAL DISK C, LOCAL DISK D, LOCAL E KYA HOTI HAI SIR
C, ड्राइव को सिस्टम ड्राइव कहते है जहां विंडोज़ वास्तव में स्थित है। D, और E, ड्राइव अन्य फाइलों को स्टोर करने का स्थान है।
THANK U SO MUCH SIR
आपका स्वागत है Nabeel, हमे ख़ुशी है कि जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी।
Very good knowledge about hard disk given by you.
धन्यवाद Vikram, हमें ख़ुशी है जानकारी आपको पसंद आयी।
very good my bro
Sir bohot acchi post hai. Aap mujhe bataiye ki mere blog sahi hai ya nhi adsense k liye. Agar nhi hai tow bataiye kya improvement krna parega.
thank you sir itna knowlege dene ke liye
शुक्रिया Vaibhav, हमें ख़ुशी हुयी की आपको यहां से कुछ सीखने को मिला।
Thanks you for giving very good knowledge
Most Wlcm Govind.
Badiya Post Share Ki Hai Apne Thanks.
Behtrin jaankari di hai aapne. Good article.
Great, Information Sir आपने Hard Disk को अच्छे से समझाया है।
Dhanywad Sahil.