Image Size Kam Kaise Kare? Bina Image Quality Khoye.

इस पोस्ट में हम Image Size Kam Kaise Kare? इस बारे में सीखेंगे. Internet पर Image size compress करने के कई online apps उपलब्ध है. जिनकी मदद से आप 2MB size की image को reduce करके 100KB तक कर सकते है. लेकिन आप जब manually किसी image size को reduce करते है तो उसकी quality में काफी difference आ जाता है.

इसलिए आप नही चाहेंगे कि आपकी image quality में कोई कमी आये. तो इस पोस्ट में हम आपको ऐसे online image compressor के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप बिना image quality खोये उसके size को काफी हद तक reduce कर सकते है. चलिये बिना समय गवाए Image Size Kam Karna सीखे.

Computer Me Image Ka Size Kam Kaise Kare?

हालांकि Image size reduce करने के लिये कई online websites और apps इंटरनेट पर available है. परन्तु यहाँ हम आपको एक बेहतरीन वेबसाइट की मदद से image size compress करना सिखाएंगे. यहाँ से आप सभी image format जैसे – JPEG, PNG, GIF, और SVG वाली पिक्चर को compress कर सकते है. इसके लिए आप नीचे बताये गए तरीके को Step By Step करे.

Step 1. एक Browser में इस वेबसाइट Compressor.io को open कर ले और TRY IT पर क्लिक करे.

Red arrow point on try it option in compressor.io website

Step 2.अब Select File पर क्लिक करके  File manager से उस image को यहाँ upload कर लीजिये जिसके size को आपने reduce करना है.

Select file and Choose your compression

Step 3. जब Image पूरी 100% Upload हो जाएगी उसके बाद आपको उस image का reduce percentage दिखाई देगा. यानी Before compression उस image का size कितना था और after compression कितना हो गया है.

File uploading process

Step 4. अंत मे Image को download करने के लिये Download Your File पर क्लिक करे.

Image compression complete now download your file

Mobile Me Image Ka Size Kam Kaise Kare?

स्टेप 1 Playstore से Photoczip App को Install कर लीजिए.

Photoczip app in playstore

स्टेप 2 अब Album से उस Photo को select करे जिसे आपने reduce करना है.

Photo gallery

स्टेप 3 Photo पर select कीजिये और COMPRESS पर क्लिक कर दे.

Select image for compression

स्टेप 4 Compression process के पूरा होने के बाद Done पर क्लिक कीजिये.

Compression process is done

स्टेप 5 अब आप image को यहाँ से download कर सकते है.

Photo Size Kam Karne Ka App (Best Photo Compressor App)

1. Cram- Reduce Pictures – Download

2. QReduce Lite – Download

3. Photo & Picture Resizer – Download

4. QReduce: Photo Reducer – Download

5. pCrop: Photo Resizer and Compress – Download

Conclusion

इस पोस्ट में आपने सीखा Image Size Kam Kaise Kare? जिसके अंतर्गत हमने आपको सबसे आसान तरीकों से फोटो का size reduce करके दिखाया वो भी उसकी quality को maintain रख के. यदि इन तरीकों से आपको अपने मन मुताबिक परिणाम नही मिलते तो आप बताये गए बाकी Photo compressor apps को try कर सकते है.

इसके अलावा टॉपिक से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे Comment में हमे बताये. हम जल्द ही उसका जवाब देंगे. अंत मे आप चाहे तो इस पोस्ट को Facebook, Twitter और Instagram पर Share भी कर सकते है.

5 thoughts on “Image Size Kam Kaise Kare? Bina Image Quality Khoye.”

Leave a Comment