इस पोस्ट में हम Image Size Kam Kaise Kare? इस बारे में सीखेंगे. Internet पर Image size compress करने के कई online apps उपलब्ध है. जिनकी मदद से आप 2MB size की image को reduce करके 100KB तक कर सकते है. लेकिन आप जब manually किसी image size को reduce करते है तो उसकी quality में काफी difference आ जाता है.
इसलिए आप नही चाहेंगे कि आपकी image quality में कोई कमी आये. तो इस पोस्ट में हम आपको ऐसे online image compressor के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप बिना image quality खोये उसके size को काफी हद तक reduce कर सकते है. चलिये बिना समय गवाए Image Size Kam Karna सीखे.
Computer Me Image Ka Size Kam Kaise Kare?
हालांकि Image size reduce करने के लिये कई online websites और apps इंटरनेट पर available है. परन्तु यहाँ हम आपको एक बेहतरीन वेबसाइट की मदद से image size compress करना सिखाएंगे. यहाँ से आप सभी image format जैसे – JPEG, PNG, GIF, और SVG वाली पिक्चर को compress कर सकते है. इसके लिए आप नीचे बताये गए तरीके को Step By Step करे.
Step 1. एक Browser में इस वेबसाइट Compressor.io को open कर ले और TRY IT पर क्लिक करे.
Step 2.अब Select File पर क्लिक करके File manager से उस image को यहाँ upload कर लीजिये जिसके size को आपने reduce करना है.
Step 3. जब Image पूरी 100% Upload हो जाएगी उसके बाद आपको उस image का reduce percentage दिखाई देगा. यानी Before compression उस image का size कितना था और after compression कितना हो गया है.
Step 4. अंत मे Image को download करने के लिये Download Your File पर क्लिक करे.
Mobile Me Image Ka Size Kam Kaise Kare?
स्टेप 1 Playstore से Photoczip App को Install कर लीजिए.
स्टेप 2 अब Album से उस Photo को select करे जिसे आपने reduce करना है.
स्टेप 3 Photo पर select कीजिये और COMPRESS पर क्लिक कर दे.
स्टेप 4 Compression process के पूरा होने के बाद Done पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 अब आप image को यहाँ से download कर सकते है.
Photo Size Kam Karne Ka App (Best Photo Compressor App)
1. Cram- Reduce Pictures – Download
2. QReduce Lite – Download
3. Photo & Picture Resizer – Download
4. QReduce: Photo Reducer – Download
5. pCrop: Photo Resizer and Compress – Download
Conclusion
इस पोस्ट में आपने सीखा Image Size Kam Kaise Kare? जिसके अंतर्गत हमने आपको सबसे आसान तरीकों से फोटो का size reduce करके दिखाया वो भी उसकी quality को maintain रख के. यदि इन तरीकों से आपको अपने मन मुताबिक परिणाम नही मिलते तो आप बताये गए बाकी Photo compressor apps को try कर सकते है.
इसके अलावा टॉपिक से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे Comment में हमे बताये. हम जल्द ही उसका जवाब देंगे. अंत मे आप चाहे तो इस पोस्ट को Facebook, Twitter और Instagram पर Share भी कर सकते है.
sir apne bahut hi achchi post sheyar ki hai
adsense approval kb tk milega
Approve hone ke baad kitna time lagta hai aane may credit card
Sonu agar apko credit card approval mil jata hai toh uske 10-12 dino ke bad credit card aap tak pahunch jayega.
Thɑnks for finally talking about >Image Size Kam Kaise
Kare? bina image quality khoye. Nayaseekhon <Loved it!