Latest Paytm Promo Code कैसे मिलेगा । प्रोमो कोड कैसे निकाले

क्या आप PAYTM या ऐसी कोई e-commerce websites का यूज mobile recharge, bill Payment, movie tickets, online transaction, shopping इत्यादि के लिए करते है. तो यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है. क्योंकि यहां पर में आपको ऐसे codes के बारे में बताने जा रहा हूं, जिनका इस्तेमाल करके आप कई तरीके के benefits ले सकते है. आज हम आपको इन Paytm Promo Codes को कहां से प्राप्त करे इस बारे में बताएंगे. अगर आप मुझसे पूछे की ये प्रोमो कोड क्या होते है इनके क्या फायदे है?

Latest Paytm Promo Codes in Hindi

तो सीधे-सीधे समझ लीजिए यह एक तरह के code ही होते है. जिन्हें company अपने costumers को impress करने के लिए खुद बनाती है. ताकि आप इनसे जुड़े रहे और किसी भी तरह के online transaction के लिए इनकी ही website का इस्तेमाल करे. और ऐसी ही एक e-commerce website है, Paytm जिससे आप हर तरह का online transaction कर सकते है.

आप तो जानते ही होंगे की Paytm क्या है, इसमें अकाउंट कैसे बनाते है. अगर आप इसकेे बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है. तो आप इससे सम्बंधित हमारी और पोस्ट पढ़ सकते है. इसमें आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी. तो चलिए शुरू करते है और जानते है, इन प्रोमो कोड का फायदा कैसे ले.

PAYTM PROMO CODE 2021 IN HINDI

वेसे तो Promo Codes की सुविधा हर इ-कॉमर्स कंपनी देती है. पर हम यहां पर Paytm के बारे में बात करेंगे. वो इसलिए भी क्योंकि India में यह सबसे ज्यादा use होता है. आपको हर shop में Paytm accept की सुविधा मिल जाएगी. ऐसे में हर समय digital transaction करते वक्त अगर आप इन Promo codes का use करते है, तो आपको हर transaction में benefits मिल सकता है. इसकी सबसे अच्छी चीज जो मुझे लगी वो यह है, कि जो भी Cashback हमे मिलता है, वह 24 hours के अंदर हमारे Paytm Wallet में add हो जाता है.

प्रोमो कोड क्या है?

प्रोमो कोड या Promotional Code, number और latter से मिल कर बनते है, जिन्हें Computer द्वारा generate किया जाता है. इसके इस्तेमाल से आप digitally transaction करते वक्त कई तरह के benefits ले सकते है. इन promo codes को e-commerce site या online store द्वारा जारी किया जाता है. यह उन कंपनी के brand promotion का एक हिस्सा है. इसे ऐसे देखिए, अभी के समय ज्यादातर लोग online transaction नही करते है, तो user को लुभाने के लिए कंपनियां कई तरह के discounts और offers ला रही है. जिससे लोगो का ध्यान इस तरफ आ सके.

PROMO CODES के क्या फायदे है

Promo Code इस्तेमाल करने के कई benefits है जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते है:

  • मान लीजिए आपने Paytm से 100rs का mobile recharge किया तो आपको कितने का talk-time मिलेगा, शायद 70 या फिर उससे भी कम. पर अगर आप यहां पर promo codes का use करेंगे तो Paytm आपको लगभग 30rs cashback देगा और कभी – कभी इससे ज्यादा भी.
  • इन codes का इस्तेमाल आप bill payment, movie tickets , online shopping इत्यादि करते वक्त भी कर सकते है, आपको  इन पर भी discount मिल जाएगा.
  • अगर आप Paytm में money add करते वक्त इन codes का इस्तेमाल करते है, तो आपके paytm wallet में  extra cash add हो जायेगा. कुल मिलाकर Promo codes के इस्तेमाल में हमें कई तरह के benefits मिलते है. और आपको भी इन promo codes का इस्तेमाल करना चाहिए.

PAYTM PROMO CODES को कैसे प्राप्त करे

अब आप को इतना तो पता चल गया होगा कि Promo code मिलना आपके लिए फायदे का सौदा है. लेकिन यह प्रोमो कोड कैसे मिलेगा तो Paytm में आप दो तरीको से इन प्रोमो कोड्स को प्राप्त कर सकते है.

पहला तरीका:

कई ऐसी वेबसाइट्स है, जो इन promo codes को daily update करती है. अगर आप latest promo codes पाना चाहते है, तो आप इन website पर जा कर Paytm ही नही बल्कि और भी कई e-commerce  websites जैसे – Amazon, Flipkart के promo code प्राप्त कर सकते है. निचे कुछ websites के link आपको दे रहा हूं, जिससे आप कभी भी इन websites पर जा कर “latest paytm promo codes” प्राप्त कर सकते है.

Best Promo Code Websites:

  1. https://promocodeclub.com/ (Recommend website)
  2. https://www.spycoupon.in/
  3. https://www.grabon.in/
  4. https://onepromocode.com/
  5. https://www.couponraja.in/
  6. https://www.coupondunia.in/

इन सभी Websites पर आपको Paytm के Latest promo codes मिल जाएंगे. जिनका इस्तेमाल आप अपने Mobile recharge या किसी दूसरे Transaction करने के वक्त कर सकते है. यह था पहला तरीका चलिये अब दूसरे तरीके पर नजर डालते है.

दूसरा तरीका:

आप Paytm app से भी latest Promo code को ढूढ़ सकते है. Paytm भी अपने user के लिए कई तरह के Paytm offers निकालता है, जिसमे discount coupon और cashback दिए जाते है.

Paytm app में offers check करने के लिए नीचे बताया तरीका follow करे.

■ सबसे पहले Paytm app को अपने phone में open कर लीजिए.

■ उसके बाद Home screen के left side में top पर click करे.

■ अब Offers को select करे, यहां पर आपको कई तरह के offers मिल जाएंगे. जिनके साथ – साथ आपको उन offers के promo code भी मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप benefits ले सकते है.

Promo Code कैसे Use करे

अगर आप इस बात को लेकर परेशान है, कि transaction करते वक्त promo code कैसे डाले तो इनका use करना काफी आसान है. इनके इस्तेमाल के बारे नीचे बताया गया है.

1) जब आप paytm से कोई transaction करते है तो उस समय वहां पर एक विकल्प दिखाई देता है Have a Promo Code. उदाहरण के लिये mobile recharge करते वक्त जब आप Phone number और amount डालकर proceed to recharge पर क्लिक करते है, तो अगले पेज पर proceed to pay करने से पहले आपको इसका विकल्प दिखाई देता है.

promo code kaise use kare

2) इसके बाद उस coupon code को डालकर आप done पर क्लिक करे. आपका promo code activate हो जाएगा.

paytm me promo code kaise dale

Conclusion

तो दोस्तों यह था आसान तरीका latest paytm Promo codes को हासिल करने का जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से इनका benefits ले सकते है. यह पोस्ट आपके लिए आज के समय मे काफी important है, क्योंकि आज हम हर चीज अपने मोबाइल से digitally करते है और आने वाले समय मे यह पूरी तरह से इस पर निर्भर हो जाएगा. इसीलिए अगर आप इन code का इस्तेमाल करेंगे तो आप आप कई तरह से money save कर पाएंगे. Paytm की पूरी जानकारी के लिए आप हमारी बाकि पोस्ट को भी पड़ सकते है. अगर आपका Promo code से related कोई भी सवाल हो तो आप मुझसे सीधे Comment के जरिये पूछ सकते है.

अंत मे अगर इस पोस्ट से आपको कुछ फायदा हुवा हो तो इसे दुसरो के साथ भी share करे ताकी दुसरो का भी फायदा हो. इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद और बहुत शुक्रिया.

113 thoughts on “Latest Paytm Promo Code कैसे मिलेगा । प्रोमो कोड कैसे निकाले”

  1. Ajeet Singh Gurjar hu sir paromocode nahi milta h kya aap bata sakte ho sir please aap hamesa mere dil me rahege batado sir

    Reply
    • Ajeet, हमने उन वेबसाइट के बारे में उप्पर बताया हुआ है जहाँ से आपको प्रोमो कोड प्राप्त होंगे।

      Reply
  2. You Can Add apkaabazar.com in list, India’s Leading Online Discount Coupons Marketplace.It will be so kind of you

    Reply
  3. Hi nirmal bro,

    M blogging sikhna chahta hu bhai agar ap help kar sko to plz thoda sa guidance dijiye I shall be very thankful to you for this act. Call me (Number deleted for user privacy) or give me your contact number I will call u….. Thanks & waiting for your reply

    Reply
  4. I am very impressed after visiting this page.this website is in fact good and the users are genuine. Visit my site also to get more (link deleted by admin) shopping offer discount and deals

    Reply
  5. Bhai ji mne Paytm fst 125 voucher apply Kiya ..mere PS promo code b aya Lekin vo promo code copy Ni hua…PURA msg copy hua…fir vo have a promo code me paste Ni ho rha h…or akela code b Dala to PURA type Ni ho PA rha h

    Reply
  6. I have read your article, it is very informative and helpful for me. I admire the valuable information you offer in your articles. Thanks for posting it.

    Thanks for sharing such a good article. This will help New Bloggers Like me

    Reply
  7. 20000 ka cashback Mila Hai promocode se use Kaise Karun ya Mujhe jaana hai full Jankari mera number bhej raha hoon main 7354411970 WhatsApp number hai

    Reply
  8. Dear sir new40 work nahi kar Raha hai Mene apna account creat Kiya usme add money Kiya to this offer is note activ as Raha hai

    Reply
  9. Really Great Post!
    This is really very good information in Hindi, This Hindi post help to those people who want to read in Hindi. Keep role on

    Reply
  10. hello sir maine mobile me first recharge rs 48 ka kiya jisme 100% cashback tha. lekin abhi tak mila nahi kya karna padega.

    Reply
  11. hu..rupay 25 or 50 rupay bala promocode try kiya hai lakin wo “sorry,this offer is not active”show kar raha hai,so me keya karu???or me ye promocode 2,3 din pahele se try kar raha hu…

    Reply
  12. Me jab paytm wallet par money add karta hu to koibhi promocode nehi milta…me rupay debit card use karta hu..rupay 25 or 50 rupay bala promocode try kiya hai lekin wo “sorrMe jab paytm wallet par money add karta hu to koibhi promocode nehi milta…me rupay debit card use karta hu..rupay 25 or 50 rupay bala promocode try kiya hai lakin wo “sorry,this offer is not active”show kar raha hai,so me keya karu???or me ye promocode 2,3 din pahele se try kar raha hu…

    Reply
    • Kaushlendra ji ho sakta aap expired promo code use kar rahe ho. kyuki har ek new promo bas kuch time tak hi active rahte hai . agar aap latest promo code pana chahte hai to uppar batayi gayi kisi ek website par visit kare. thanks

      Reply
  13. मुझे कैश लोड करना है अपने Paytm वॉलेट में ₹2000 प्रोमो कोड क्या होगा

    Reply
  14. I am also visiting this website daily, this web site is in fact good and the users are genuinely sharing nice thoughts. Visit my page Mytokri.com is the top rated coupon website to avail your favorite products and services at discounted prices using Paytm Coupons, Promotional Codes, Seasonal Sale and Deals with Free Shipping Offers while shopping online

    Reply

Leave a Comment