(a) इन्सर्ट मेन्यू (Insert Menu)
(b) फॉरमेट मेन्यू (Format Menu)
(c) टूल्स मेन्यू (Tools Menu)
(d) फॉर्म मेन्यू (Form Menu)
Q. 16 लिब्रे ऑफिस में फॉन्ट साइज बढ़ाने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
Which of the following shortcut key is used to increase the font size in LibreOffice?
(a) Ctrl+[
(b) Ctrl+}
(c) Ctrl+]
(d) A और C दोनों
Q. 17 लिब्रे ऑफिस राइटर में अधिकतम फ़ॉन्ट साइज क्या है?
What is the maximum font size in LibreOffice writer?
(a) 11
(b) 48
(c) 72
(d) 96
Q. 18 लिब्रे ऑफिस राइटर में लाइन के शुरू में जाने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं?
Which shortcut key is used to go to the beginning of the line in LibreOffice Writer?
(a) Home key
(b) Ctrl+ Home key
(c) Alt+Home key
(d) Shift+Home key
Q. 19 लिब्रे ऑफिस राइटर में कौन सा स्टाइल विकल्प उपलब्ध नहीं हैं?
Which style option are not available in LibreOffice Writer?
(a) कोटेंशन (Quotation)
(b) एम्फेसिस (Emphasis)
(c) डबल कोटेंशन (Double Quotation)
(d) स्ट्रोंग एम्फेसिस (Strong Emphasis)
Q. 20 लिब्रे ऑफिस राइटर में लेफ्ट एलाइनमेंट के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
Which key is used for left alignment in LibreOffice Writer?
(a) Ctrl+Shift+L
(b) Ctrl+L
(c) Ctrl+A
(d) इनमें से कोई भी नहीं (None of these)
Q. 21 लिब्रे ऑफिस राइटर में निम्नलिखित में से कितने मेनू होते हैं?
How many of the following menus are there in LibreOffice Writer?
(a) 11
(b) 12
(c) 10
(d) 05
Q. 22 लिब्रे ऑफिस राइटर में एक नया दस्तावेज़ बनाने के लिए किस कुँजी का उपयोग किया जाता हैं?
Which key is used to create a new document in LibreOffice Writer?
(a) Ctrl + N
(b) Shift + N
(c) Ctrl + Shift + N
(d) Alt + N
Q. 23 लिब्रे ऑफिस राइटर में निम्न में से कौन सा डिफॉल्ट टेबल साइज है?
Which of the following is the default table size in LibreOffice Writer?
(a) दो कॉलम, दो रो ( 2 Column 2 Row)
(b) चार कॉलम, चार रो ( 4 Column 4 Row)
(c) एक कॉलम, एक रो ( 1 Column, 1 Row)
(d) एक कॉलम, दो रो (1 Column, 2 Row)
Q. 24 लिब्रे ऑफिस राइटर में बुलेटिन लिस्ट जोड़ने के लिए किन कुंजी का प्रयोग करते हैं?
(a) F12
(b) Ctrl + F12
(c) Shift + F12
(d) इनमें से कोई भी नहीं ( None of these)
Q.25 निम्नलिखित में से कौन से कार्यों को करने के लिए वर्ड प्रोसेसर आपकी मदद करता है?
(a) टेक्स्ट टाइप करने में (Typing Text)
(b) फॉर्मेटिंग करने में (In Formatting)
(c) संपादन करने में (In Editing)
(d) उपरोक्त में सभी कार्यों के लिए (for all of the above)
Q. 26 लिब्रे ऑफिस राइटर दस्तावेज़ को किस रूप में एक्सपोर्ट करने का विकल्प देता हैं?
Export LibreOffice Writer document as Gives option to do?
(a) पीडीएफ (PDF)
(b) ईपीयूबी (EPUB)
(c) केवल जेपीजी ( Only JPG)
(d) पीडीएफ (PDF) और ईपीयूबी (EPUB) दोनों में (Both PDF and EPUB)
Q. 27 निम्न में से ओडीएफ की फुल फ़ॉर्म क्या हैं?
Which of the following is the full form of ODF?
(a) ओल्ड डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (Old document format)
(b) ओपन डॉक्यूमेंट फॉर्मेट ( Open document format)!
(c) ओपन सोर्स डॉक्यूमेंट फॉर्मेट Open source document format)
(d) इनमें से कोई भी नहीं (None of these)
Q. 28 Writer में Cut और Copy करने पर टेक्स्ट कहाँ सेव होता है?
Where is the text saved when cut and copied in Writer?
(a) टास्कबार में ( Taskbar)
(b) रिसायकल बिन में ( In the recycle bin)
(c) क्लिपबोर्ड में (Clipboard)
(d) इनमें से कही भी नहीं (None of these)
Q. 29 राइटर के किस मेन्यू में सेव, क्लोज और प्रिंट विकल्प उपलब्ध हैं?
In which menu of Writer are the Save, Close, and Print options available?
(a) फॉर्मेट मेन्यू (Format menu)
(b) फ़ाइल मेन्यू (File menu)
(c) व्यू मेन्यू (View menu)
(d) इन्सर्ट मेन्यू (Insert menu)
Q. 30 क्या लिब्रे ऑफिस राइटर में टूल बार को जोड़कर या हटाकर राइटर इंटरफ़ेस को कस्टमाइज किया जा सकता हैं?
(a) हाँ (Yes)
(b) नहीं (No)
CCC group