Q. 31 लिब्रे ऑफिस राइटर में किसी डॉक्यूमेंट का प्रिंट प्रीव्यू देखने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
Which key is used to view the print preview of a document in LibreOffice Writer?
(a) Ctrl+Shift+S
(b) Ctrl+Shift+O
(c) Ctrl+Shift+P
(d) Ctrl+Shift+T
Q. 32 निम्नलिखित में से किस मेनू में लिब्रे ऑफिस राइटर में रूलर विकल्प स्थित है?
In which of the following menus is the Ruler option located in LibreOffice Writer?
(a) फ़ाइल मेन्यू (File Menu)
(b) व्यू मेन्यू (View Menu)
(c) इन्सर्ट मेन्यू (Insert Menu)
(d) टूल्स मेन्यू (Tools Menu)
Q. 33 आपके द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को भेजी जाने वाली सूचना और डेटा भेजने की विधि कहलाती है?
The method of sending information and data that you send to a large number of people is called?
(a) मेल मर्ज (Mail merge)
(b) टाइपिंग (Typing)
(c) फॉर्मेटिंग (Formatting)
(d) टेबल (Table)
Q. 34 लिब्रे ऑफिस राइटर में साईकिल केस क्या हैं?
What is a Cycle Case in LibreOffice Writer?
(a) Sentence Case
(b) Lower Case
(c) Upper Case
(d) उपरोक्त सभी (All of the above)
Q. 35 लिब्रे ऑफिस राइटर में अधिकतम ज़ूम प्रतिशत क्या हैं?
(a) 200%
(b) 500%
(c) 100%
(d) 600%
Q. 36 लिब्रे ऑफिस राइटर में हेल्प मेन्यू खोलने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
Which shortcut key is used to open the Help menu in LibreOffice Writer?
(a) F4
(b) F3
(c) F2
(d) F1
Q.37 लिब्रे ऑफिस राइटर में फुटनोट कहाँ स्थित हैं?
Where are the footnotes located in LibreOffice Writer?
(a) पृष्ठ के नीचे (Bottom of Page)
(b) पृष्ठ के हैडर में (Header of Page)
(c) पृष्ठ के बीच में (Middle of Page)
(d) पृष्ठ के शीर्ष में (Top of page)
Q. 38 सुपरस्क्रिप्ट सब्सक्रिप्ट दोनों सामान करैक्टर की तुलना में बड़े दिखाई देते हैं?
Is superscript and subscript both appear larger than the other character?
(a) हाँ (Yes)
(b) नहीं ( No)
Q.39 क्या लिब्रे ऑफिस राइटर में गलतियों को सुधारने के लिए अनडू कमांड का उपयोग किया जाता है?
Is the Undo command used to correct mistakes in LibreOffice Writer?
(a) हाँ (Yes)
(b) नहीं ( No)
Q. 40 लिब्रे ऑफिस राइटर में बिना पैराग्राफ बदले लाइन ब्रेक के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
What is the key used for line break without changing paragraph in LibreOffice Writer?
(a) Ctrl+Enter
(b) Shift+Enter
(c) Ctrl+L
(d) Ctrl+O
Q. 41 सेलेक्ट किए गए टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए निम्न में किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
Which of the following key is used to italicize the selected text?
(a) Shift+I
(b) Ctrl+I
(c) Alt+I
(d) Ctrl+B
Q. 42 क्या किसी sentence के पहले letter को capitalize करने और अन्य सभी letters को lowercase के रूप में छोड़ने के लिए, लोअरकेस पर क्लिक करना सही तरीका हैं?
To capitalize the first letter of a sentence and leave all other letters as lowercase, is the correct way to click Lowercase?
(a) हाँ (Yes)
(b) नहीं (No)
Q. 43 हाइपरलिंक करने के लिए निम्न में से किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
Which of the following key is used to hyperlink?
(a) Ctrl+H
(b) Ctrl+K
(c) Ctrl+Shift+K
(d) Ctrl+H+K
Q. 44 राइटर में किसी टेक्स्ट को कट करने की कुंजी हैं?
Is there a key to cut any text in Writer?
(a) Ctrl+C
(b) Ctrl+Shift +C
(c) Ctrl+X
(d) Ctrl+K
Q. 45 क्या लिब्रे ऑफिस राइटर में एमएस वर्ड की फाइलें सेव की जा सकती हैं?
Can MS Word files be saved in LibreOffice Writer?
(a) नहीं (No)
(b) हाँ (Yes)
CCC group