MS Excel एक spreadsheet software है जिसका उपयोग डेटा को व्यवस्थित करने और तमाम फाइनेंसियल एनालिसिस करने के लिए किया जाता है। और अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) की तैयारी कर रहे है खास कर banking exams की, तो इन परीक्षाओं में Microsoft Excel से सम्बंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते है। तो इस पोस्ट में हमने आपके लिए कई प्रतियोगी परीक्षाओं में दोहराये गए 50+ सबसे महत्वपूर्ण MS Excel Questions and Answers को शामिल किया है।
सभी प्रश्न Multiple-Choice Question (MCQ) के प्रारूप में है। आप इन MCQs की प्रैक्टिस करके एक्सेल से सम्बंधित अपनी नॉलेज को बढ़ा सकते है। तो चलिए अब एक-एक करके MS Excel के इन प्रश्नों को हल करते है।
50+ MS Excel Objective Questions and Answers in Hindi
Q. 1 MS Excel वर्कबुक किसका संग्रह है?
(1) चार्ट
(2) वर्कशीट्स
(3) चार्ट्स और वर्कशीट्स
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. 2 जहाँ एक पंक्ति (row) और स्तम्भ (column) मिलते हैं, कहलाते हैं?
(1) एक सेल
(2) एक बॉक्स
(3) एक ब्लॉक
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. 3 स्प्रैडशीट में गणना (calculation) करने के लिए, आपको __________ का उपयोग करने की आवश्यकता है?
(1) वैरिएबल
(2) फार्मूला
(3) फील्ड
(4) सेल
Q. 4 MS Excel फाइलों का डिफॉल्ट एक्सटेंशन है?
(1) .xlsx
(2) .xlw
(3) .wk1
(4) .dox
Q. 5 MS Excel 2003 का फाइल एक्सटेंशन ________ है?
(1) .xlsx
(2) .xls
(3) .wk1
(4) .dox
Q. 6 MS Excel में सभी फॉर्मूले किस चिन्ह (symbol) से शुरू होने चाहिए?
(1) (
(2) +
(3) =
(4) @
Q. 7 विभाजित (divide) करने के लिए प्रतीक (symbol) क्या है?
(1) )
(2) /
(3) :
(4) #
Q. 8 गुणा करने का प्रतीक (symbol) क्या है?
(1) *
(2) ×
(3) /
(4) >
Q. 9 MS Excel वर्कशीट में प्रथम सेल को _______ के रूप में लेबल किया जाता है?
(1) Aa
(2) AA
(3) A1
(4) A0
Q. 10 पूरे कॉलम को छिपाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(1) Ctrl + H
(2) Ctrl + Shift
(3) Ctrl + 0 (Zero)
(4) Ctrl + C
Q. 11 पूरे Row को छिपाने की शॉर्टकट कुंजी (key) क्या है?
(1) Ctrl+Shift+(
(2) Ctrl + 9
(3) Ctrl + H
(4) Ctrl + –
Q. 12 MS-Excel में एक पूरे कॉलम का चयन (select) करने के लिए, ______ दबाएं?
(1) Ctrl + S
(2) Ctrl + C
(3) Ctrl + Shift + A
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. 13 पूरे कॉलम को हाइलाइट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
(1) Ctrl + Shift + H
(2) Ctrl + Alt + H
(3) Ctrl + Spacebar
(4) Ctrl + H
Q. 14 MS Excel में नई वर्कबुक बनाने के लिए शॉर्टकट कुंजी होती हैं?
(1) Ctrl + N
(2) Alt + N
(3) Shift + N
(4) Fn + N
Q. 15 सर्च बॉक्स लाने के लिए _____ दबाएं?
(1) Shift + F2
(2) Shift + F5
(3) Shift + F9
(4) Shift + F10
सम्बंधित MCQs:
Computer Objective Question Answer in Hindi
MS Word Questions and Answers in Hindi
CCC Question and Answer in Hindi
Internet MCQ Question in Hindi
Computer Fundamental MCQ in Hindi
MS Office Question Answer in Hindi
I a ke liye helpful
Very very most important question thank you
Durgesh, आपका स्वागत है 😊
Thanks
Durgesh, आपका स्वागत है 😊
😊
Its a most important questions so thanks for helping me
Most wlcm dear 😊
Got it really feeling better aknowledge
Thank you Prabha 😊