MS Office MCQ in Hindi | एमएस ऑफिस के बहुविकल्पीय प्रश्न

Q. 16 Microsoft Excel 2010 में निम्न में से किस टैब का प्रयोग Rows और Columns को सम्मिलित करने के लिए किया जाता है?
In Microsoft Excel 2010, which of the following tabs is used to insert rows and columns?

(a) होम टैब (Home Tab)
(b) लेआउट टैब (Layout Tab)
(c) इन्सर्ट टैब (Insert Tab)
(d) इनमें से कोई भी नहीं (None of these)

Answer – (a) होम टैब (Home Tab)

Q. 17 डेटाबेस प्रबंधन के लिए निम्नलिखित में से किस एप्लिकेशन का उपयोग किया जाता है?
Which of the following applications is used for database management?

(a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)
(b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Excess)
(c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
(d) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट ( Microsoft PowerPoint)

Answer – (b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Excess)

Q. 18 निम्नलिखित में से कौन लोटस 1-2-3 का एक प्रमुख प्रतियोगी है?
Which of the following is a major competitor of Lotus 1-2-3?

(a) माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट (Microsoft PowerPoint)
(b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ( Microsoft Excel)
(c) माइक्रोसॉफ्ट word (Microsoft Word)
(d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (माइक्रोसॉफ्ट Access)

Answer – (b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)

Q. 19 निम्नलिखित में से कौन सा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जारी किया जाने वाला एमएस ऑफिस का पहला संस्करण था?
Which of the following was the first version of MS Office to be released for the Microsoft Windows operating system?

(a) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सपी (Microsoft Office XP)
(b) माइक्रोसॉफ्ट 2003 (Microsoft 2003)
(c) माइक्रोसॉफ्ट 3.0 (Microsoft 3.0)
(d) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 (Microsoft Office 2007)

Answer – (c) माइक्रोसॉफ्ट 3.0 (Microsoft 3.0)

Q. 20 निम्न में से किस कुंजी का प्रयोग कर्सर के बाईं ओर के अक्षरों को हटाने के लिए किया जाता है?
Which of the following keys is used to delete the characters to the left of the cursor?

(a) Atl+Delete
(b) delete
(c) Atl+Backspace
(d) Backspace

Answer – (d) Backspace

Q. 21 निम्न में से कौन सी एमएस वर्ड की एक विशेषता है जो आपको एक दस्तावेज़ में एक सूची बनाने में मदद करती है?
Which of the following is a feature of MS Word that helps you to create a list in a document?

(a) बुलेट और नंबरिंग (Bullets and Numbering)
(b) वर्ड रैप (Word Wrap)
(c) स्केलिंग ( Scaling)
(d) वर्ड आर्ट (Word Art)

Answer – (a) बुलेट और नंबरिंग (Bullets and Numbering)

Q. 22 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में “LEN” फंक्शन निम्नलिखित में से किस श्रेणी से सम्बंधित हैं?
“LEN” function in Microsoft Excel belongs to which of the following categories?

(a) मैथ और ट्रिग (Math & Trig)
(b) पाठ (Text)
(c) तार्किक (Logical)
(d) वित्तीय ( Financial)

Answer – (b) पाठ (Text)

Q. 23 निम्न में से कौन सा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का वैध संस्करण नहीं है?
Which of the following is not a valid version of Microsoft office?

(a) ऑफिस एक्सपी (Office XP)
(b) ऑफिस 2007 (office 2007)
(c) ऑफिस विस्टा (Office Vista)
(d) इनमें से कोई भी नहीं (None of above)

Answer – (c) ऑफिस विस्टा (Office Vista)

Q. 24 निम्न में से कौन सी फाइल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड शुरू करती है?
Which of the following file starts Microsoft Word?

(a) winword.exe
(b) word.exe
(c) msword.exe
(d) word 2003.exe

Answer – (a) winword.exe

Q. 25 निम्नलिखित में से कौन सा सभी वर्ड दस्तावेज़ों के लिए डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन है?
Which of the following is the default extension for all Word documents?

(a) .txt
(b) .docx
(c) .word
(d) .wrd

Answer – (b) .docx

Q. 26 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ______ सॉफ्टवेयर है?
Microsoft office is ______ software?

(a) प्रोग्राम (Program)
(b) एप्लीकेशन (Application)
(c) सिस्टम (System)
(d) संकलक (Compiler)

Answer – (b) एप्लीकेशन (Application)

Q. 27 किसी पृष्ठ पर blank space के बाहर रिक्त स्थान को क्या कहते हैं?
What is the blank space outside the printing area on a page?

(a) मार्जिन (Margins)
(b) फुटर (Footer)
(c) हैडर (Header)
(d) क्लिप आर्ट (Clipart)

Answer – (a) मार्जिन (Margins)

Q. 28 एमएस एक्सेल की हेल्प विंडो खोलने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं?
Which shortcut key is used to open the help window of MS Excel?

(a) F9
(b) F2
(c) F1
(d) F11

Answer – (c) F1

Q. 29 एमएस ऑफिस के संस्थापक कौन हैं?
Who is the founder of MS Office?

(a) बिल गेट्स (Bill Gates)
(b) डेनिस रिची (Dennis Ritchie)
(c) जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
(d) इनमें से कोई भी नहीं (None of above)

Answer – (d) इनमें से कोई भी नहीं (None of above)

Q. 30 निम्नलिखित में से कौन सा एमएस ऑफिस का नवीनतम संस्करण है?
Which of the following is the latest version of MS Office?

(a) 2019
(b) 2003
(c) 2007
(d) 2013

Answer – (a) 2019

Q. 31 एमएस एक्सेल का फुल फॉर्म क्या है?
What is the full form of MS excel?

(a) मैनेजमेंट एक्सेल (Management Excel)
(b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
(c) माइक्रोमैक्स एक्सेल (Micromax Excel)
(d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)

Answer – (d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)

Q. 32 निम्नलिखित में से कौन सा एमएस एक्सेल में Valid फंक्शन नहीं है?
Which of the following is not a valid function in MS Excel?

(a) SUBTRACT
(b) SUM
(c) COUNT
(d) COUNTA

Answer – (a) SUBTRACT

Q. 33 एक्सेल में निम्नलिखित में से कौन सा फ़ंक्शन जाँचता है कि स्थिति सही है या नहीं?
Which of the following function in Excel checks whether the condition is true or not?

(a) AVERAGE
(b) SUM
(c) COUNT
(d) IF

Answer – (d) IF

Q. 34 Greater Than Sign (>) ______ का एक उदाहरण है?
The Greater than sign (>) is an example of ______?

(a) तार्किक ऑपरेटर (Logical Operator)
(b) अंकगणितीय ऑपरेटर (Arithmetic Operator)
(c) सशर्त ऑपरेटर (Conditional Operator)
(d) इनमें से कोई भी नहीं ( None of the above)

Answer – (a) तार्किक ऑपरेटर (Logical Operator)

Q. 35 निम्नलिखित में से किसका उपयोग एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए किया जाता है?
Which of the following is used to create charts in Excel?

(a) एक्सेल विज़ार्ड (Excel Wizard)
(b) चार्ट विज़ार्ड (Chart Wizard)
(c) डेटा विज़ार्ड (Data Wizard)
(d) पाई विज़ार्ड (Pie Wizard)

Answer – (b) चार्ट विज़ार्ड (Chart Wizard)

Q. 36 एक्सेल में वर्क स्पेस से आप क्या समझते हैं?
What do you understand by work space in excel?

(a) स्तंभ का समूह (Group of Column)
(b) पंक्ति का समूह (Group of Row)
(c) वर्कबुक का समूह ( Group of Workbook)
(d) वर्कशीट का समूह (Group of Worksheet)

Answer – (c) वर्कबुक का समूह (Group of Workbook)

Q. 37 एक्सेल में वर्कबुक को बंद करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
Which shortcut key is used to close the workbook in Excel?

(a) Ctrl+W
(b) Esc
(c) Ctrl+E
(d) Ctrl+D

Answer – (a) Ctrl+W

Q. 38 एक्सेल 2019 में वर्कशीट में अधिकतम संख्या में पंक्ति हो सकती है?
What is the maximum number of rows a worksheet can have in Excel 2019?

(a) 1048576
(b) 32000
(c) 1048756
(d) 30000

Answer – (a) 1048576

Q. 39 जब हम एक नई एक्सेल फाइल बनाते हैं तो डिफ़ॉल्ट रूप से कितनी सीटें होती हैं?
How many sheets are there by default when we create a new excel file?

(a) 10
(b) 1
(c) 2
(d) 3

Answer – (d) 3

Q. 40 Excel में A1 से A10 तक की सेल श्रेणी का प्रतिनिधित्व कैसे किया जाता है?
How is the cell range from A1 to A10 represented in Excel?

(a) A:A10
(b) A10:A1
(c) A10:A
(d) A1:A10

Answer – (d) A1:A10

Q. 41 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस एक ______ है?
Microsoft Access is a _____?

(a) ORDBMS (object–relational database management system)
(b) RDBMS (Relational Database Management System)
(c) Network database network
(d) OODBMS (object-oriented database management system)

Answer – (b) RDBMS (Relational Database Management System)

Q. 42 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस टेबल्स में आसान डेटा एंट्री में मदद के लिए ______ बनाया जा सकता है?
To help in easy data entry in Microsoft Access tables ______ can be created?

(a) डेटाबेस (Database)
(b) रिपोर्ट (Report)
(c) स्प्रेडशीट (Spreadsheet)
(d) फॉर्म (Form)

Answer – (d) फॉर्म (Form)

Q. 43 करंट प्रेजेंटेशन में नया स्लाइड इन्सर्ट करने की शॉर्टकट की कौन-सी है?
What is the shortcut key to insert a new slide in the current presentation?

(a) Ctrl+O
(b) Ctrl+M
(c) Ctrl+N
(d) Ctrl+F

Answer – (b) Ctrl+M

Q. 44 निम्नलिखित में से कौन एक्सेल में सक्रिय सेल की सामग्री को प्रदर्शित करता है?
Which of the following displays the contents of the active cell in Excel?

(a) फॉर्मूला बार (Formula Bar)
(b) नाम बॉक्स (Name Box)
(c) स्टेटस बार (Status Bar)
(d) रो हैडिंग्स (Row Headings)

Answer – (a) फॉर्मूला बार (Formula Bar)

Q. 45 डेटाबेस की डेटा फाइलों की सूची को क्या कहा जाता है?
What is the list of data files of a database called?

(a) लिस्ट (List)
(b) इंडेक्स (Index)
(c) डायरेक्टरी (Directory)
(d) डिक्शनरी (Dictionary)

Answer – (c) डायरेक्टरी (Directory)

Q. 46 प्रिंट प्रीव्यू का क्या अर्थ है?
What does print preview mean?

(a) प्रिंट होने पर डॉक्यूमेंट कैसा देखेगा (How to view a document when it’s printed)
(b) डॉक्यूमेंट को सेव करना (Save Document)
(c) डॉक्यूमेंट में कलर करना (Color in Document)
(d) डॉक्यूमेंट को डिलीट करना (Delete Document)

Answer – (a) प्रिंट होने पर डॉक्यूमेंट कैसा देखेगा (How to view a document when it’s printed)

Q. 47 निम्मलिखित में से कौन स्प्रेडशीट (Spreadsheet) से सम्बन्धित नही है?
Which of the following is not related to Spreadsheet?

(a) वायरस डिटेक्शन (Virus Detection)
(b) फॉर्मूला (Formula)
(c) सेल (Cell)
(d) वर्कशीट (Worksheet)

Answer – (a) वायरस डिटेक्शन (Virus Detection)

Q. 48 निम्न में से रो और कॉलम के इंटरसेक्शन को क्या कहते है?
What is the intersection of a row and a column called?

(a) रो (Row)
(b) कॉलम (Column)
(c) सेल (Cell)
(d) स्प्रेडशीट (Spreadsheet)

Answer – (c) सेल (Cell)

Q. 49 निम्नलिखित में से कौन सा PowerPoint एप्लिकेशन का फाइल एक्सटेंशन है?
Which of the following is the file extension of the PowerPoint application?

(a) .docs
(b) .html
(c) .ppt
(d) Jpg

Answer – (c) .ppt

Q. 50 PowerPoint में प्रेजेंटेशन बनाने के लिए निम्न में से किसे पेज कहा जाता है?
Which of the following is called a page for creating a presentation in PowerPoint?

(a) शीट (Sheet)
(b) स्लाइड (Slide)
(c) पेपर (Paper)
(d) इनमें के कोई भी नहीं (None of the above)

Answer – (b) स्लाइड (Slide)

Q. 51 पोर्ट्रेट और लैंडस्केप हैं?
Portrait and Landscape are?

(a) पेज लेआउट (Page Layout)
(b) कागज का आकार ( Paper Size)
(c) पेज ओरिएंटेशन ( Page Orientation)
(d) इनमें से कोई भी नहीं ( None of the above)

Answer – (c) पेज ओरिएंटेशन (Page Orientation)

Q. 52 स्टोरेज डिवाइस पर मुख्य फ़ोल्डर क्या कहलाता हैं?
What are the main folders on a storage device called?

(a) डिवाइस ड्राइवर (Device Driver)
(b) प्लेटफॉर्म (Platform)
(c) इंटरफ़ेस (Interface)
(d) रुट डायरेक्टरी (Root directory)

Answer – (d) रुट डायरेक्टरी (Root directory)

Q. 53 माइक्रोसॉफ्ट कंपनी किस कंपनी से सम्बंधित है?
Microsoft company is related to which company?

(a) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
(b) गूगल (Google)
(c) एप्पल (Apple)
(d) इनमें से कोई भी नहीं (None of the above)

Answer – (a) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)

Q. 54 माइक्रोसॉफ्टऑफिस का उपयोग किया जाता हैं?
Microsoft office is used?

(a) स्प्रेडशीट बनाने के लिए (to make a spreadsheet)
(b) डॉक्यूमेंट बनाने के लिए (to make a document)
(c) प्रेजेंटेशन बनाने के लिए (to make a presentation)
(d) उपरोक्त सभी (all of the above)

Answer – (d) उपरोक्त सभी (all of the above)

Q. 55 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी?
In which year did Microsoft Office start?

(a) 1981
(b) 1970
(c) 1980
(d) 1989

Answer – (d) 1989

Q. 56 एमएस एक्सेस को कब लॉन्च किया गया था?
When was MS Access launched?

(a) 1990
(b) 1995
(c) 1997
(d) 1992

Answer – (d) 1992

Q. 57 माइक्रोसॉफ्ट 365 कब लॉन्च किया गया था?
When was Microsoft 365 Launched?

(a) 2011
(b) 2009
(c) 2012
(d) 2010

Answer – (b) 2009

Q. 58 एमएस ऑफिस सॉफ्टवेयर किस भाषा मे लिखा जाता हैं?
In which language is MS Office software written?

(a) C
(b) C++
(c) CSS
(d) HTML

Answer – (b) C++

Q. 59 MS office सर्वप्रथम किस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया था?
For which operating system was MS office first created?

(a) Mac
(b) Unix
(c) Windows
(d) Linux

Answer – (a) Mac

Q. 60 निम्न में से MS Office का पहला version कौन सा था?
Which of the following was the first version of MS Office?

(a) MS ऑफिस 1.2
(b) MS ऑफिस 0.1
(c) MS ऑफिस 1.1
(d) MS ऑफिस 1.0

Answer – (d) MS ऑफिस 1.0

Leave a Comment