प्रिय पाठकों, आज की इस पोस्ट My Computer क्या हैं (What is My Computer in Hindi) में हम desktop screen में मौजूद My Computer icon के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।
तो यह feature आपको माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कंप्यूटर में देखने को मिलता हैं, जो आपको Windows computer में अपने कंप्यूटर की local drive को access करने की सुविधा प्रदान करता हैं। उदाहरण के लिए – C drive, D drive, External drive, इत्यादि।
हालाँकि आपको माइक्रोसॉफ्ट विंडोज version में इसके नाम मे difference देखने को मिलता हैं जैसे windows XP और windows 7 में My computer, और windows 8 में Computer तथा windows 10 और 11 में इसका नाम “This PC” है। हालाँकि आपको इसके काम करने के तरीके में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलता हैं।
तो आप अपने windows कंप्यूटर में जिस भी विंडोज वर्शन का उपयोग कर रहे हो, यह आपको अपने computer की desktop screen में डिफ़ॉल्ट रूप में देखने को मिलता हैं।वैसे आप कंप्यूटर icon को देखकर इसका आसानी से पता लगा सकते हैं।
तो चलिए, आपके कीमती समय को बचाते हुए सीधे सिखाना शुरू करते हैं और इस पोस्ट की शुरुआत My Computer kya hai टॉपिक से करते हैं।
My Computer क्या है? (What is My Computer in Hindi)
My computer एक computer user को अपनी computer drive पर files को browse और organize करने की अनुमति प्रदान करता हैं। यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के द्वारा विकसित किया गया एक Windows Feature हैं। जिसे सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा windows 95 में पेश किया गया था, और बाद में माइक्रोसॉफ्ट में इस फ़ीचर की उपलब्धता को देखते हुए इसे अपने सभी windows versions में शामिल कर दिया।
आप my computer को अपने कंप्यूटर में quickly open करने के लिए keyboard shortcut key Windows+E प्रेस कर सकते हैं। या Windows+R key प्रेस करें। फ़िर नाम टाइप करें। अंत में ok button पर क्लिक कर दें। वैसे कई सारे तरीके हैं, पर आप इन shortcut keys को प्रेस करके बड़े ही आसानी से इस फ़ीचर को अपने कंप्यूटर में एक्सेस कर सकते हैं।
तो उप्पर आपने जाना my computer क्या हैं तो चलिए अब desktop screen पर My Computer Icon को लगाना सीखते हैं।
सम्बंधित पोस्ट –
Taskbar किसे कहते है
Start Menu क्या होता है
Control Panel की पूरी जानकारी
Recycle Bin का इस्तेमाल कैसे करें
Command Prompt (CMD) क्या है
Desktop पर My Computer Icon कैसे लाये?
अगर आपके कंप्यूटर की डेस्कटॉप स्क्रीन में किसी कारण से My Computer आइकॉन show नहीं हो रहा हैं, तो अपने computer की desktop screen पर इसके icon को लाने के लिए नीचे दिए गए instruction को follow करें:
- अपने कंप्यूटर की desktop screen मे खाली स्थान पर mouse की सहायता से Right Click करें।
- एक pop-up Window open होंगी। Personalize के विकल्प पर click कर दें।
- अब आपके कंप्यूटर में Settings का पेज open होगा। यहाँ Personalization settings में Themes के विकल्प पर क्लिक करें।
- Related Settings section में Desktop icon settings पर क्लिक करें।
- अपने कंप्यूटर की डेस्कटॉप स्क्रीन में my computer icon show करने के लिए Desktop icon settings में Computer के box में टिक करें।
- अब Apply के button पर क्लिक करें अंत मे Ok button पर click कर दें।
इन instruction को follow कर लेने के बाद अब आपके डेस्कटॉप पर This PC या My Computer add हो जाएगा।
Conclusion (संक्षेप में)
तो इस पोस्ट Windows My Computer क्या हैं? (what is my computer in hindi) में आपको माय कंप्यूटर की सम्पूर्ण जानकारी हो गयी होगी।
अगर फ़िर भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब जल्द ही देंगे। इस पोस्ट में इतना ही मिलते है एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए Good Bye।