प्रिय छात्रों, आज की इस पोस्ट O Level Computer Course in Hindi में हम ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स की पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। जैसे O level computer course kya hai, और अगर आप इस कोर्स को करने के इच्छुक हैं तो ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए आपकी योग्यता (Eligibility) क्या होनी चाहिए? इस कोर्स को complete करने के लिए आपको कितनी फ़ीस देनी होगी और वे तमाम जानकारी जो एक छात्र को इस O level computer course को करने से पहले भलीभाँति पता होनी चाहिए।
तो चलिए, आपका ज़्यादा समय ना लेते हुए ओ लेवल कोर्स क्या हैं जानने से शुरुआत करें।
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है – What is O Level Computer Course in Hindi?
O level computer course एक diploma course हैं जिसकी फुल फ़ॉर्म ordinary level हैं जिसे प्रमाणपत्र प्रदान करने वाली संस्था NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) द्वारा संचालित किया जाता हैं। जिसे पूर्व में DOEACC society के रूप में जाना जाता था। इस कोर्स की अवधि एक वर्ष होती हैं जिसमें छात्रों को सेमेस्टर वाइज (प्रत्येक 6 महीने में 1 सेमेस्टर) का अध्ययन कराया जाता हैं।
O level computer course में मुख्य रूप से छात्रों को IT (Information technology) के बारे में अध्ययन कराया जाता है। और यह कोर्स छात्रों की computer application से सम्बंधित बेसिक नॉलेज को बढ़ाने में भी बहुत मददगार साबित होता है।
इस O level course में एडमिशन का आयोजन एक साल में दो बार जनवरी और जुलाई में कराया जाता हैं जिसे NIELIT यानी राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, द्वारा आयोजित किया जाता हैं।
इच्छुक छात्र इनकी ऑफिसियल वेबसाइट “https://student.nielit.gov.in” में जाकर, apply online सेक्शन में क्लिक करके O level computer course के registration applications फ़ॉर्म को भरकर इस कोर्स की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इच्छुक छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए फ़ीस के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा, तथा इसके साथ आपको इस कोर्स की examination fee अलग से pay करनी होगी।
तो, उप्पर आपने जाना O level computer course क्या हैं चलिए अब इस कोर्स के लिए अप्लाई करने से पहले इच्छुक छात्रों के लिए ओ लेवल कोर्स का eligibility criteria क्या हैं इस विषय पर प्रकाश डालते हैं।
O Level Computer Course highlights:
कोर्स का नाम – DOEACC ‘O’ Level
आयोजक – रा. इ. सू. प्रौ. सं. (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान)
आधिकारिक वेबसाइट – https://www.nielit.gov.in/
कोर्स अवधि – 1 वर्ष (2 सेमेस्टर)
सर्टिफिकेट देने वाली संस्था – NIELIT (पूर्व में DOEACC नाम से जाना जाता था)
योग्यता – 10+2 या आईटीआई सर्टिफिकेट पास
परीक्षा तिथि – साल में दो बार जनवरी या जुलाई में
एग्जाम पैटर्न – 4 थ्योरेटिकल पेपर, 4 प्रैक्टिकल, 1 प्रोजेक्ट वर्क (नए एग्जाम पैटर्न के अनुसार)
न्यूनतम उत्तीर्ण अंक – 50%
सम्बंधित कंप्यूटर कोर्स:
DCA कोर्स क्या है कैसे करें
ADCA कोर्स की पूरी जानकारी
PGDCA कोर्स डिटेल इन हिंदी
CCC कंप्यूटर कोर्स की पूरी जानकारी
ओ लेवल कोर्स के लिए योग्यता – Eligibility
इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक छात्रों को इसके eligibility criteria को पूर्ण करना होगा, उसी के बाद वे इस o level course के लिए आवेदन कर पाएंगे, जिसमें छात्रों को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण करी होनी चाहिए।
अगर आवेदकों के पास 10वीं कक्षा के बाद I.T.I (Industrial Training Institute) का प्रमाणपत्र हैं तो भी वह इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
Standard qualifying criteria के अनुसार, कक्षा 10 के बाद प्रमाण पत्र, authorized ‘ओ’ स्तर के course के बाद। या छात्र पॉलिटेक्निक course के तीसरे वर्ष में study करते समय डीओईएसीसी ‘ओ’ स्तर प्रमाणन कोर्स में भी नामांकन कर सकते हैं।
अगर छात्रों ने DGE&T (भारत सरकार) द्वारा आयोजित NCVT-DP&CS (डेटा प्रोसेसिंग और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर) परीक्षा उत्तीर्ण की है तब भी वे इस कोर्स के लिए आवेदन कर पाएंगे।
O Level Computer Course कैसे करें?
प्रिय छात्रों, इस O Level Computer Course को करने से पहले आपको google chrome browser को ओपन कर लेना हैं, उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में इसकी official website के यूआरएल https://student.nielit.gov.in को एंटर कर देना हैं जिससे आप इसकी वेबसाइट पर विज़िट कर जाएँगे, यहाँ से आप o level course के ऑनलाइन फ़ॉर्म को भर पाएँगे।
O Level की registration process ऑनलाइन होती हैं जो भी छात्र इस कोर्स को करना चाहते हैं वे इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। अगर आप इस कोर्स eligibility criteria को पूर्ण कर लेते हैं तो आप इस कोर्स को करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यहाँ आपको यह जानकारी बता दे कि o level exam के लिए NIELIT O Level application form इस वर्ष 2023 में भी ऑनलाइन उपलब्ध है और छात्र NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके फॉर्म को डाउनलोड और भर सकते हैं ।
जनवरी के candidate के लिए नाइलिट ओ लेवल रजिस्ट्रेशन फॉर्म जुलाई और सितंबर के महीने में उपलब्ध होंगे।
जुलाई के candidate जनवरी और मार्च के महीनों के बीच रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ओ लेवल कोर्स की Registration प्रक्रिया
तो चलिए, अब ओ लेवल रेजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए नीचे दिए गए instruction को फॉलो करते हैं:
- सबसे पहले आपको NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना हैं।
- विजिट करते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर बाएं तरफ़ Online Apply का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- अगर आप पहली बार registration कर रहे हैं तो आप “New User” के विकल्प पर करें।
- अगर आप पहले से registered हैं तो आप computer screen में दिख रही courses की list पर सीधे जा सकते हैं।
- अब desired course के विकल्प पर क्लिक करें जो की o level exams हैं।
- फ़िर कोर्स के लिए सीधे नाइलिट के माध्यम से अप्लाई करने के लिए विकल्प को चुनें।
- फ़िर स्क्रीन पर दिखाई दे रही निम्नलिखित personal details को भरें।
यहाँ आपको o level में नीचे दी गयी personal details को भरनी हैं:
पहला – नाम
दूसरा – जेंडर (लिंग)
तीसरा – पिता का नाम
चौथा – पता
पाँचवा – एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
छटवां – ईमेल आईडी
सातवाँ – कॉन्टेक्ट नंबर
- इन details को registration form में भरने के बाद अब आपको आगे की प्रोसेस को continue रखने के लिए अपने E-mail बॉक्स से Login credentials को प्राप्त कर लेना हैं।
- फ़िर आपको अपने Log-in details के लिए “MY DASHBOARD” पेज पर विजिट करना हैं, यहीं वह जगह हैं जहाँ आपको आपको O Level exam की डिटेल्स मिलेंगी।
- अब आपको अपने Important Documents की Scan Copy, passport size की photo, बाएं अंगूठे के2 निशान को अपलोड करना हैं।
- फ़िर Lock profile के section पर क्लिक करें।
- Reference के लिए acknowledgment page को देखें और फ़िर चेक करें कि आपने registration process को सफलतापूर्वक भरा हैं या नहीं।
- अब आपको ऑनलाइन ओ लेवल रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म की आवश्यक डिटेल्स को भरना हैं।
- फ़िर आपको अपने ओ लेवल एग्जाम की परीक्षा देने के लिए अपने नजदीकी examination center का चयन करना हैं।
- अब आपको registration fee ( 500Rs) की पेमेंट करने के लिए net banking या debit card का इस्तेमाल करना हैं।
- अंत में Submit button पर क्लिक कर दें।
यहाँ ध्यान देने वाली जानकारी यह हैं कि आपके द्वारा ऑनलाइन भरा गया ओ लेवल रेजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म पाँच साल के लिए वैध होता हैं और आप इनके द्वारा दिए गए time period (जनवरी और जुलाई) के भीतर कभी भी exam दे सकते हैं।
NIELIT O Level EXAM Pattern 2023
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी NIELIT ने अपने official notification में o level exam pattern 2023 को जारी किया है। एग्जाम में शामिल होने वाले इच्छुक छात्र को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए NIELIT o level course के exam pattern के बारे में पता होना चाहिए।
NIELIT द्वारा o level exam को तीन चरणों मे कराया जाता है। जिसमें पहला theory paper है, दूसरा practical paper है, और तीसरा project work है।
Theory exam के चार paper होते है। जिन्हें modules भी कहा जाता है। प्रत्येक paper में कुल 100 MCQs पूछे जाते है और प्रत्येक MCQ एक अंक का होता है यानी कुल 100 marks का प्रत्येक theory paper होता है। जिन्हें आपको 2 घण्टे में solve करना होता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे टेबल देखें।
Module Name | Module Code | Duration | Marks |
---|---|---|---|
Information Technology Tools and Network Basics (First Paper) | M1-R5 | 2 hours | 100 |
Web Designing and Publishing (Second Paper) | M2-R5 | 2 hours | 100 |
Programming and Problem Solving through Python (Third Paper) | M3-R5 | 2 hours | 100 |
Internet of Things and its Application (Fourth Paper) | M4-R5 | 2 hours | 100 |
Note – Theory exam में कोई भी negative marking नहीं कि जाती है।
नए Exam pattern के अनुसार candidate को प्रत्येक theory paper का practical भी देना होगा। प्रत्येक practical 100 marks का होता है। जिसमें 80 markes demonstration के और 20 marks viva के होते है।
Candidate’s को ‘O’ level certified होने के लिए अंत मे एक project भी जमा करना होता है।
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स फीस स्ट्रक्चर
O level course को complete करने में कुल fees कितनी लगेगी ये हर candidate का सवाल होता है। फीस कितनी लगेगी यह इस बात पर निर्भर होता है कि आप o level course को direct mode से कर रहे है या किसी मान्यता प्राप्त institutes से।
Direct mode में आपको खुद से तैयारी करके o level exam देते है जिसके कारण इसमें आपका बहुत कम खर्च आता है। जबकि किसी institutes से o level exam की तैयारी करने पर आप अधिक पैसा लगता है।
तो अगर आप खुद से तैयारी करके o level exam देते है तो इसमें आपको कुल fees देनी पड़ सकती है:
Registration Fees – Rs. 500
Exam Fees – Rs. 750/module or paper (Total – Rs. 3000)
Processing Fees – Rs. 100/module or paper
Practical Fees – Rs. 500/module or paper
Project Fees – Rs. 100
लेकिन अगर आप किसी institute से इसके exam की तैयारी करते है तो आपको वहाँ Rs. 10,000 से Rs. 20,000 के बीच मे fees pay करनी पड़ सकती है। हालांकि इसकी एक तय fees नहीं होती है ये एक institute से दूसरे institute में अलग हो सकती है।
ओ लेवल कोर्स सिलेबस 2023
अगर आप खुद से O Level computer course की तैयारी करना चाहते है और इसके exam को pass करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि exam में किस syllabus से questions पूछे जाते है। नीचे हमने आपकी सुविधा के लिए O level course के syllabus को tabel में बताया है।
Module | Module Code | Syllabus |
---|---|---|
Information Technology Tools and Network Basics | M1-R5 | Introduction of computer, Introduction to operating system, Word Processing, Spreadsheet, Presentation, Introduction to Internet and WWW, Email, Social Networking, and e-Governance Services, Digital Financial Tools and Applications, Overview of Future Skills & Cyber Security. |
Web Designing & Publishing | M2-R5 | Introduction to Web Design and Editors, HTML Basics, CSS, CSS Framework, JavaScript and Angular Js, Photo Editor, Web Publishing and Browsing. |
Programming and Problem Solving through Python | M3-R5 | Introduction to Programming, Algorithm and Flowcharts to solve problems, Introduction to Python, Operators, Expressions and Python Statements, Sequence data types, Functions, File Processing, Modules, NumPy Basics. |
Internet of Things and it’s Applications | M4-R5 | Introduction to IOT – Applications/Devices, Protocols and Communication Model, Things and Connections, Sensors, Actuators and Microcontrollers, Building IoT Applications, Security and Future of IoT Ecosystem, Soft skills-Personality Development. |
O Level Computer Course करने के फायदे
1) इसके exam को pass कर लेने के बाद candidate को NIELIT ‘O’ level certificate प्राप्त होता है जिसके आधार पर वह government और private company में job के लिए apply कर सकते है।
2) Candidates विभिन्न क्षेत्रों में एक IT lab assistant, junior programmer, web designer, lab demonstrator, EDP specialist, computer operator, office automation assistant, आदि के पदों पर job प्राप्त कर सकते है।
3) O level course को किसी भी stream का छात्र कर सकता बशर्ते उसने 12वीं की परीक्षा पास की होनी चाहिए।
4) यह कोर्स छात्रों को IT (Information technology) क्षेत्र से सम्बंधित ज्ञान देता है। जिससे छात्रों के लिए IT sector में करियर के सुनहरे अवसर खुलते है।
5) O level computer course का पंजीकरण (registration) 5 वर्ष के लिए valid होता है। अर्थात एक बार पंजीकरण करने के बाद आप 10 बार इसका exam दे सकते है आपको हर बार पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है।
NIELIT ‘O’ Level Course Grading System
आमतौर पर O level exam पूरा होने के 2 महीने बाद NIELIT की website में result आ जाता है। जो grade की form में होता है। एक candidate को यह exam pass करने के लिए minimum 50% marks प्राप्त करने होते है। इससे कम marks होने पर candidate fail माना जायेगा।
एक बात और ध्यान देने वाली है कि इसमें practical के marks नहीं जोड़े जाते है। आपके theory के marks के आधार पर ही आपको grade A, B, C, D, F और S grade दिया जाता है। हालांकि NIELIT O level certificate प्राप्त करने के लिए आपको practical examination pass करना और project को पूरा करना अनिवार्य होता है।
नीचे से आप O level computer course के grade system को समझ सकते है।
F (Failed) – 50% से कम
D – 50% से 54% के बीच
C – 55% से 64% के बीच
B – 65% से 74% के बीच
A – 85% और उससे ऊप्पर
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स से सम्बंधित प्रश्न-उत्तर
प्रश्न) O Level परीक्षा कौन आयोजित करता है?
उत्तर) O level परीक्षा कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (CSI) और NIELIT के अंतर्गत आयोजित कराई जाती है।
प्रश्न) ओ लेवल कोर्स कितने साल का होता है?
उत्तर) ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स की अवधि 1 साल होती है जिसमें 6-6 महीने को 2 सेमेस्टर शामिल होते है।
प्रश्न) O Level Exam साल में कब होता है?
उत्तर) O level examination साल में दो बार होते है। एक जनवरी में और दूसरा जुलाई के महीने में होता है।
प्रश्न) NIELIT O Level Computer Course कैसे करें?
उत्तर) इस कोर्स को करने के आपको सबसे पहले NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर O level course के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद आपको थ्योरी एग्जाम देना होगा, उसके बाद प्रैक्टिकल का एग्जाम देना होगा और अंत में प्रोजेक्ट जमा करना होगा।
प्रश्न) O Level Exam को Pass करने के लिए कितने अंक होना अनिवार्य है?
उत्तर) अगर स्टूडेंट ने थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में ही 50-50% marks प्राप्त कर लिए तो उसे pass माना जाता है। हालांकि प्रैक्टिकल के अंकों को इसमें नहीं जोड़ा जाता है लेकिन स्टूडेंट को certificate प्राप्त करने के लिए प्रैक्टिकल में भी पास होना अनिवार्य होता है।
Conclusion (संक्षेप में)
इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है? (O Level Computer Course in Hindi), कैसे करें, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए, एग्जाम पैटर्न क्या है, फीस कितनी है, और भी बहुत कुछ। o level course इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) के क्षेत्र में एक diploma course है जिसकी अवधि 1 साल की होती है। अगर आपने 12वीं की परीक्षा पास कर ली तो आप इस कोर्स के लिए NIELIT की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इसका एग्जाम दे सकते है।
तो, उम्मीद है अब आपको ओ लेवल कोर्स की जानकारी हो गयी होगी। अगर फिर भी आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे कमेंट करें हम जल्द ही उसका जवाब आपको देंगे।
Sir ase computer institute ka name Address batao Jo Hindi me बीसिक se sekhaye