Online Shopping Kaise Kare (कैसे करे?): देखा जाये तो इस Digital world ने हमारी Daily life पहले के मुकाबले काफी सरल बना दी है। फिर चाहे बात Online Shopping, recharge, bill payment, ticket booking या किसी दूसरी ऑनलाइन सर्विस की हो जो हम अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से घर बैठे कर सकते है। आज इसी topic पर हम जानेंगे की Online Shopping कैसे करते है? ऑनलाइन शॉपिंग करने के क्या फायदे है और कोन सी वेबसाइट ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सही है।
पहली बार Internet से Online shopping करने पर हमारे मन में कई तरह के डर होते है, कि कही मेरा buy किया हुआ Product खराब न निकले। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मेरे साथ कोई धोखा न कर दे। कोन सी Website Online shopping के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित है। Product की Delivery कैसे होती है तथा Payment किस तरह से की जाती है। अगर आपके मन मे भी इस तरह के सवाल है तो बस इस पोस्ट को अंत तक पढ़े आपके सवालो के सभी जवाब आपको इस में मिल जाएंगे।
Online Shopping करने के क्या फायदे है?
वैसे तो “Online Shopping” करने के कई फायदे है, पर फिर भी हमे Internet पर Online Shopping करते वक्त काफी सतर्कता बरतनी चाहिए। क्योंकि internet पर हजारो ऐसी Websites है जो कई लोगो को बेवकूफ बना चुकी है। इसीलिए Online Shopping उन्ही Websites से करे जो पुरानी और trusted हो। तो चलिए Online Shopping करने के क्या फायदे है, उन्हें जानते है।
1. समय की बचत: सबसे पहला और बड़ा फायदा यह है, कि Online Shopping करने पर आपका समय बाजार से Shopping करने के मुकाबले काफी ज्यादा बच जाता है। बाजार में shopping करने के लिए आपके पास एक निश्चित समय होता है, पर Online Shopping आप कभी भी कर सकते है इसके लिए आपको कोई भी अलग से time निकालने की जरूरत नही Travel करते – करते भी आप अपना Order Place कर सकते है।
2. Variety of Products: कई बार हमे market या किसी shopping mall में Product की पूरी Variety नही मिलती जैसे- Clothes में Sizes , Colors etc. वही Online Shopping करने पर आपको Variety of products पूरी मिलती है। जिससे आपको अपनी पसंद की चीज पाने में कोई परेशानी नही होती है।
3. सस्ता सामान: आपने अक्सर देखा होगा कि कई चीज़े दूसरे शहरों में तो सस्ती होती है, पर आपके शहर में महंगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि product पर tax के साथ-साथ Shopkeeper अपना मुनाफा भी जोड़ देते है। जिससे Same product के Price अलग-अलग शहरों में different होते है। वही Online Shopping करने पर Product सीधे Company के Throw आपके पास पहुँचता है, इसीलिए Online buy किये हुए Product और Market Product के Price में काफी बड़ा अंतर देखने को मिलता है।
4. Home Delivery: अगर आपको घर बैठे-बैठे आपका खरीदा हुआ समान मिल जाये तो इससे बेहतर आपके लिए और क्या होगा। Online Shopping करने का यह भी एक बड़ा फायदा है, बस Order place कीजिये और आपका पसंदीदा Product कुछ ही दिनों में आपके घर पर होगा।
5. Product Return Policy: Buy किया हुआ Product अगर किसी वजह से आपको समझ मे नही आता है, तो आप उसे product Return Policy के द्वारा 30 दिनों के अंदर वापस भी कर सकते है। वही Market से buy किये हुए product को सिर्फ exchange किया जा सकता है।
6. Cash On delivery: अगर आप First time Online Shopping कर रहे है, तो आपके मन मे Online Payment करते वक्त पैसे डूब जाने या Product के खराब निकल जाने का डर जरूर होगा। इस Problem से बचने के लिए आप Product buy करने पर Cash On delivery का विकल्प चुने। जिससे आप खरीदे गए product के पैसे समान मिल जाने पर ही देंगे।
अब तो आप समझ ही चुके होंगे कि आज की busy life में Online Shopping करने के कितने फायदे है। पर हमको फायदे के साथ-साथ इससे होने वाले धोकाधड़ी के नुकसान से भी बच के रहना चाहिए और उसके लिए जरूरी है, सही और verified & trusted e-commerce site से ही Online shopping करे। पहली बार online Shopping करते समय Cash on delivery का ही विकल्प चुने। तो चलिए जानते है की कौन सी Websites Online shopping करने के लिए सबसे बेहतर है।
सम्बंधित पोस्ट –
Google Pay क्या है कैसे Use करें?
ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
यहां से करे ऑनलाइन शॉपिंग – India’s Best Online Shopping Websites
जिन 6 India’s best Online Shopping Websites के बारे में हम आपको बताने वाले है, वो वेबसाइट सिर्फ India में ही नही बल्कि पूरे विश्व मे अपनी बेहतर Online Shopping services के लिए popular है। इन websites के लाखों Satisfied Customer है, जो इनसे लगातार Shopping करते है। तो चलिए जानते है , की कोन सी है वो छः महशूर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स।
- Amazon
- Flipkart
- eBay
- Myntra
- Jabong
- Snapdeal
वैसे तो कई और भी Famous Online Shopping Websites है, जैसे – Paytm Mall, ShopClues etc. पर इन सभी छः वेबसाइट्स पर आपको Product की Quality और Variety भरपूर मिलेगी। जिससे आप दिल खोल के online shopping कर सकते है। इन्हीं में एक के बारे में हम बात करेंगे और सीखेंगे की Amazon से Online Shopping कैसे करते है। किसी भी websites से Online Shopping करने के लिए पहले आपको उस पर Register करना होगा। उसके लिए आप अपनी E-mail की मदद ले सकते है, तो चलिए सबसे पहले Amazon पर अपनी email id से Register कर लेते है।
Amazon पर Account कैसे बनाये?
Amazon पर Online Shopping करने के लिए सबसे पहले आपको amazon पर अपनी email id की मदद से एक account बनाना होगा। उसके लिए सबसे पहले अपने Browser पर Amazon की वेबसाइट खोल ले।
नए अकाउंट बनाने के लिए New to Amazon के आगे Start here पर क्लिक करे।
Register करने के लिए कुछ Information Fill करे।
- Your Name पर अपना पूरा नाम डाले।
- अपना Mobile number डाले।
- अपना E-mail Address डाले।
- अब कम से कम 6 number का Password डाले।
- और Continue पर क्लिक कर दे।
अब आपके Mobile पर एक OTP आएगा उसे यहां डाले और Verify के button पर क्लिक कर दे। लीजिये amazon पर आपका new account बन चुका है। अब आप Amazon से Online Shopping कर सकते है, तो चलिए अब सीखते है कि Amazon से Online shopping कैसे करे?
Amazon से Online Shopping Kaise Kare (कैसे करे)?
स्टेप १ Amazon पर चले जाएं और अपने Account से Sign in कर ले। अब जो भी आपको खरीदना है, उस product का नाम Search बॉक्स में search करे। जैसे- Leather jacket for Man.
स्टेप २ हम leather jacket खरीद रहे है, तो अब हम उसे buy करने के लिए Size, Color, Quantity Select करने के बाद “Buy Now” पर क्लिक करेंगे।
स्टेप ३ अब अपना Delivery Address यहां पर डाले। Select an address type पर अपना Product Received करने का time चुने और Continue पर क्लिक कर दे।
स्टेप ४ Last time अपना Delivery address अच्छे से Check कर ले और Continue पर क्लिक कर दे।
स्टेप ५ अब अपना Payment method Choose करे। आप इन तरीकों से Payment कर सकते है।
- Credit card
- Debit card
- Net banking
- EMI
- Cash on delivery.
इनमे से कोई भी payment options choose करके आप किसी भी Product को अपना बना सकते हैं। तो दोस्तो इस तरह से आप घर बैठे Online Shopping करके अपना पैसा और समय दोनों बचा सकते है। हमारी यह पोस्ट Online Shopping Kaise Kare? आपको कैसी लगी comment कर जरूर बताएं।
Your blog post was engaging and relatable. I enjoyed the conversational tone you used, which made the content more accessible and enjoyable to read. To explore more, click here
Thank you for sharing this amazing content. I like your post and I will shard the great article with my friends.
Online Shopping Kaise Kare के बारे में आप ने बहुत ही प्रशंसनीय और महत्वपूर्ण जानकारी लिखी है। दिल से धन्यवाद !
सर गलती से साइज़ छोटा हो गया है
sir hamne ak cambo pack dekh kar order kiya aur pay bhi kar diya sir sirts ki jagah par kurti delivary hui kya karen ?
Sandeep, आप उसे Return कर सकते है।
very good thanks.
Kamlesh, आपका स्वागत है. 😊
Thank you so much Nirmal Kholiya for this useful information
Thanks sir aapke post se bhut help mili thanks a lot.
apne bahut hi achchi post sheuarki hai
Great efforts bro.
Nice article
आपने बहुत ही अच्छा जानकारी दिया है धन्यवाद| में भी blog लिखता हूँ
hello sir you have YouTube channel if yes share link me .
Rahil, we have not a youtube channel now but maybe later we create.
आपने बोहोत अच्छे लिखे है।
Hi..
This is nice website and nice information is good. i am vijay my website me every day work this website this web in Jobs and results and online job works in add this site support me.
vijay,
nice post bhaijaan thank you
Very nice & useful post
Nice work carry on
thanks moksh
nice Information brother
thanks sandeep brother.
Very nice information sir thanks for sharing
has now made easier with the help of iBhejo as they provide international products which are not available in India.