Paytm से Mobile Recharge कैसे करे?

Paytm से Mobile Recharge कैसे करे: ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने का सबसे best app है Paytm. ये एक Digital payment platform है, जिसका इस्तेमाल आप Mobile recharge, bill payment, railway ticket, movie ticket, DTH recharge, और online shopping करने के लिये कर सकते है.

Paytm se mobile recharge kaise kare

Paytm app का इस्तेमाल करके आप किसी भी number पर आसानी से recharge कर सकते है. हालांकि Mobile recharge करने के लिए कई e-wallet app मौजूद है परंतु Paytm किसी भी तरह के digital transaction के लिए secure है और ये पूरी तरह से स्वदेशी एप्प है. तो चलिए पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है? इस बारे में जाने.

Paytm में Login करे

Paytm से mobile recharge करने के लिए हमारे पास एक Paytm account का होना जरूरी है. अगर अब तक आपने Paytm पर sign up नही किया है तो पेटीएम पर एकाउंट कैसे बनाये इस पोस्ट को पढ़ कर बनाना सीखे. यदि अगर आपके पास पहले से ही एकाउंट है तो सबसे पहले लॉग इन कर लीजिए उसके लिए नीचे देखे.

Paytm को open कर लीजिए और log in करने के लिए अपना Registered Paytm Mobile Number व Password डालने के बाद Login Securely पर क्लिक कर दे.

Login to Paytm fill mobile number and paytm password

अभी हम Paytm पर लॉग इन हो चुके है. यहाँ से हम किसी भी तरह का transaction कर सकते है. Mobile recharge करने के लिए नीचे बताये Steps को follow करे.

Paytm से Mobile Recharge कैसे करे

1. Paytm को open करे और दिख रहे Mobile option पर click करे.

Paytm home page click Recharge for Mobile

2. अब Prepaid select करे और अपना Mobile number, Current operator और Total amount भरने के बाद Proceed to Recharge पर क्लिक कर दे.

Fill mobile number, operator name, amount for proceed to recharge

3. यदि आपके पास Paytm promo code है, तो “I Have a Promo Code” पर क्लिक कर सकते है.

Click have a promo code

4. यहाँ अपना promo code enter करे और Apply पर click करे.

Apply promo code

5. इस पेज पर आपको बताया जाएगा कि आपका recharge cashback आपको 24hrs के अंदर credit हो जाएगा. अब Proceed to Pay पर क्लिक कर दे.

Msg. cashback credit within 24 hours

6. अब Complete your payment पर आपको अपना payment method चुनना है, आप तीन तरीको से भुकतान कर सकते है जिसमे:

7. अगर आप Card payment करते है तो आपको अपनी Card details fill करनी है और Pay Now पर क्लिक कर देना है.

Fill card details

8. अपना phone check करे उसमे एक OTP (one-time-password)आया होगा जिसे आपको यहाँ Enter करना है. इसके बाद Make Payment पर क्लिक करे.

Enter OTP and make payment

ये करते ही आपका transaction complete हो जाएगा और आपको “Your recharge has been successful” का msg. दिखाई देगा. तो इन स्टेप्स को फॉलो करने आप किसी भी number पर आसानी से recharge कर सकते है. अगर payment करते समय आपको कोई problem आती है, तो आप अपने Paytm wallet में money add कर सकते है. नही जानते तो पेटीएम में पैसे कैसे कैसे डाले ये पोस्ट पढ़े.

Conclusion

इस पोस्ट में आपने जाना Paytm से Mobile Recharge कैसे करे? इसके अंतर्गत हमने आपको स्टेप बाइ स्टेप इसके बारे विस्तार से बताया. उम्मीद है ये tutorial आपके लिए helpful रहा होगा. हालांकि आप Mobile Recharge करने के लिए दूसरे online mobile recharge app का उपयोग भी कर सकते है. ये भी जरूरी है कि आप इसके लिए सतर्कता भी बरते किसी trusted app या website का ही इस्तेमाल करे.

तो इस पोस्ट में आपने जाना ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करे? अगर आपको कोई मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है तो नीचे comment हमे बताये हम आपकी सहायता जरूर करेंगे. अंत मे अगर आप चाहे तो इस जानकारी को Facebook, Twitter या Instagram पर Share भी कर सकते है.

3 thoughts on “Paytm से Mobile Recharge कैसे करे?”

  1. Every month I recharge my mobile in a mobile shop. One day my friend suggested me to recharge Your mobile with paytm by using saveplus .in coupon codes, and I got Rs 45 cashback. Also, it really helps us !!!

    Reply

Leave a Comment