इस पोस्ट में हम जानेंगे PDF क्या है और PDF File कैसे ओपन करे? आपने इंटरनेट से डॉक्यूमेंट या किसी फ़ाइल को अक्सर PDF Format में डाउनलोड किया होगा। आजकल इंटरनेट पर लगभग सभी eBooks पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होती है। क्योंकि अगर आप किसी इ-बुक को इंटरनेट से PDF File फॉर्मेट में डाउनलोड करके ओपन करते है तो वह आपको वैसे ही दिखाई देगी जैसे वह इंटरनेट पर मौजूद थी।
इसलिये ज्यादातर हिंदी या अंग्रेजी eBooks का File Format आपको “PDF” में देखने को मिलेगा। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे पीडीएफ फ़ाइल (PDF File) क्या होती है? और आप मोबाइल में पीडीएफ फ़ाइल को कैसे ओपन कर सकते है?
पीडीएफ क्या है? (What is PDF File in Hindi)
PDF का फुल फॉर्म Portable Document Format है। ये एक तरह का File Format है, आप किसी भी डिजिटल सामग्री को पीडीएफ में कनवर्ट कर सकते है। अगर आप अपने किसी डॉक्यूमेंट, बैंक स्टेटमेंट, टैक्स रिपोर्ट, वर्ड फ़ाइल, डॉक्स फ़ाइल, एक्सेल फ़ाइल और मेल इत्यादि को PDF File में कन्वर्ट करते है, तो इसे शेयर करना काफी आसान होता है।
PDF का इतिहास
PDF Format की शुरुआत 1990 में कंप्यूटर पर डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिये Adobe कंपनी ने की थी। इसके कुछ समय बाद 1993 में PDF को उपयोगकर्ता के लिए फ्री कर दिया। वर्ड वाइड वेब (WWW) और HTML के आने से पहले PDF दुनिया का सबसे लोकप्रिय डेस्कटॉप पब्लिशिंग वर्कफ़्लोस था। 2008 में International Organization for Standardization ने PDF का रखरखाव करना शुरू किया और आज PDF दुनिया का सबसे लोकप्रिय File Format है।
सम्बंधित पोस्ट – डॉक्यूमेंट की पीडीएफ में कन्वर्ट कैसे करे
मोबाइल में PDF File कैसे ओपन करे?
अगर आपने किसी PDF File को इंटरनेट से डाउनलोड कर रखा है, तो उसे ओपन के लिए आपको PDF Viewer App की जरुरत पड़ेगी। वैसे तो कई सारे फ्री एप्लीकेशन प्ले-स्टोर में उपलब्ध है, पर हम आपको कुछ लोकप्रिय Free PDF Reader के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
टॉप 5 बेस्ट पीडीएफ रीडर एप्लीकेशन फ़ॉर एंड्रॉइड:
1. Adobe Acrobat Reader
ये बेहद लोकप्रिय PDF File Viewer App है। जिसको कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर चलाया जा सकता है। Adobe Reader नई पीडीएफ फ़ाइल बनाने और पीडीएफ को एडिट करने की सुविधा भी देता है। इस एप को आप प्ले-स्टोर से फ्री में इनस्टॉल कर सकते है।
2. Google PDF Viewer
PDF Files को ओपन करने के लिए ये भी एक बेस्ट ऐप है। अगर आप eBook पढ़ने के शौकीन है तो Google PDF Viewer को आप इंस्टाल कर सकते है। 4.2 स्टार रेटिंग के साथ इस ऐप को प्ले-स्टोर में अब तक 100M+ Downloads मिल चुके है।
3. Xodo PDF Reader & Editor
ये ऐप PDF Reader के साथ-साथ एक अच्छा PDF Editor भी है। प्ले-स्टोर में 4.7 स्टार रेटिंग के साथ इसके अब तक 10M+ Downloads हो चुके है। Xodo PDF Reader के उपयोग से आप नई PDF File बना सकते है और उसमे संसोधन कर सकते है। ये एप्लिकेशन प्ले-स्टोर में आपको फ्री में मिल जाएगा।
4. Fast Scanner
यह भी एक पॉपुलर और फ्री PDF File Reader है। इसका सबसे अच्छा फीचर ये है, कि आप किसी भी डाक्यूमेंट को स्कैन करके उसे PDF Format में कन्वर्ट कर सकते है। ये बहुत तेजी से कार्य करता है और एंड्राइड डिवाइस पर बेहतर परफॉरमेंस देता है। प्ले-स्टोर में 4.6 स्टार रेटिंग के साथ इसे अब तक 10M+ Downloads मिल चुके है।
5. PDF Reader 2020
PDF Reader 2020 भी हमारी टॉप 5 की लिस्ट में आता है। ये एक लोकप्रिय PDF Viewer, Scanner और Converter है। यहां आप पीडीएफ फ़ाइल को ओपन, क्रिएट, एडिट, मर्ज और सेव कर सकते है। प्ले-स्टोर में 4.5 स्टार रेटिंग के साथ इसे अब तक 5M+ Downloads मिल चुके है।
सम्बंधित पोस्ट – हिंदी इ-बुक कैसे डाउनलोड करे
तो उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान चूके होंगे कि PDF क्या है और PDF File को ओपन कैसे करे? आज के समय पीडीएफ फोर्मेट काफी लोकप्रिय है और इसका उपयोग फ़ाइल शेयरिंग के लिये बहुत अधिक किया जाता है। आप पूरी एक बुक को PDF में कनवर्ट कर सकते है। अंत मे पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों तक शेयर करना बिल्कुल न भूले।
kese ho kiya hal hai dost
Bahut He achi Information Di hai Apne Sir
Nice article. Thanks for sharing with us.
thanks sayan this beatifull comment .
Bhai aap ayse hi age badhte rahiye hum aapke saath hai.
Thanks brother sayan i also with you
Sir PDF of any book kaise download kre chrome se nd kaise PDF reader Mai attach kre
vikram hum aapke question ko sahi tarah se nahi samajh paye plz sahi tarah se puche.