SMTP क्या है और इसका कार्य – What is SMTP in Hindi?

हम न जाने रोज कितनी emails send और receive करते हैं। परन्तु क्या आपने कभी सोचा है कि आपका मैसेज आपसे आपके प्राप्तकर्ताओं तक कैसे पंहुचता है। जब हम किसी को email भेजते है, तो उसके recipient तक पहुँचने से पहले बैकएंड में बहुत सारी प्रोसेसिंग चलती है। email communication को सफल बनाने में आमतौर पर तीन email protocols जिसमें SMTP, IMAP और POP शामिल है, जिम्मेदार होते है। इस पोस्ट में हम SMTP क्या है और ई-मेल लेन देन में इसकी भूमिका के बारे में जानेंगे।

Jump to:
एसएमटीपी क्या होता है
ई-मेल लेनदेन में एसएमटीपी की क्या भूमिका है
एसएमटीपी सर्वर क्या होता है
एसएमटीपी कमांड्स
MIME प्रोटोकॉल क्या है

SMTP क्या है (What is SMTP in Hindi)?

SMTP Kya Hai Hindi

SMTP या Simple Mail Transfer Protocol नियमों का एक समूह है जो email client (Outlook, Gmail, Yahoo Mail, etc.) को Internet पर mail transfer करने की अनुमति देता है। यह TCP/IP protocol की application layer पर काम करता है। सीधी भाषा मे इसे email protocol कहा जाता है जिसकी मदद से एक user दूसरे को email send कर पाता है।

SMTP protocol आपके messages को recipient तक पहुंचाने का काम तो करता है पर यह उन्हें receive नही कर सकता। इसीलिए इसे अक्सर POP3 (Post Office Protocol 3) और IMAP (Internet Message Access Protocol) के संयोजन में उपयोग किया जाता है। इनका उपयोग उन messages को receiver’s end पर retrieve करने के लिए किया जाता है।

मूल रूप से SMTP एक mailmen के समान है, जो आपके घर पर आपके mailbox से mail उठाता है और फिर उसे destination mailbox में भेजने के लिए सही मार्ग ढूंढता हैं। इसको 1982 में पहली बार उपयोग में लिया गया था। हालांकि अपनी स्थापना के 40 साल बाद भी यह सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला email protocol बना हुआ है।

सम्बंधित पोस्ट –
HTTP क्या होता है
UDP प्रोटोकॉल क्या है
टोपोलॉजी क्या होती है
OSI रिफरेन्स मॉडल क्या है

ई-मेल लेनदेन में एसएमटीपी की क्या भूमिका है

जब आप Gmail जैसे email client का उपयोग करके एक email लिखते है और फिर जब आप send पर क्लिक करते है, तो email आपके कंप्यूटर से SMTP protocol का उपयोग करके आपके email server तक जाता है। इसे हम SMTP server भी कहते है और यह वही है जो आपके email client में configured किया गया है।

How SMTP Works with Diagram

उदाहरण के लिये हम Gmail का उपयोग कर रहे तो SMTP server का address – smtp.gmail.com होगा। अब यह server भी SMTP का उपयोग करेगा आपके message को recipients email server तक भेजने में। आपका मैसेज recipients के email server में तब तक रहेगा जब तक वह अपने email account में login नही करता और POP or IMAP का उपयोग करके email download नही करता, या वे webmail का उपयोग करके server पर ही email view कर सकते है।

SMTP client को Mail User Agent (MUA) और SMTP server को Mail Transfer Agent (MTA) भी कहा जाता है:

  1. Mail User Agents (MUA) – इसका मुख्य कार्य एक मैसेज को तैयार करना और एक एनवेलप बना कर उस मैसेज को एनवेलप में रखना है, और फिर MTA उसे ऑनलाइन बांटता है।
  2. Mail Transfer Agents (MTA) – यह स्थानीय उपयोगकर्ता से आने वाली मेल प्राप्त करता है और इसे डिलीवरी के लिए अग्रेषित करता है। मेल ट्रांसफर के लिए क्लाइंट या सर्वर के रूप में एक से अधिक MTA शामिल किए जा सकते हैं।

SMTP Server क्या होता है

SMTP server एक application है जिसका काम आमतौर पर एक post office की तरह होता है। भेजी गई प्रत्येक email अपने recipients तक पहुँचने से पहले इससे होकर गुजरती है। यह sender और receiver के बीच outgoing mail के लिए एक relay के रूप में कार्य करता है।

जब भी आप कोई email messages send करते है तो वह सबसे पहले SMTP server के पास पहुँचता है जिसे फिर आगे recipients server पर भेजा जाता है। प्रत्येक SMTP server का अपना address होता है जो आमतौर पर smtp.serveraddress.com प्रारूप में होता है।

SMTP Commands

तो चलिए अब हम SMTP से जुड़ी कुछ commands के बारे में जान लेते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है।

HELO
इस command के माध्यम से client और server के बिच एक नया conversation session शुरू होता है।

Mail From
इस command द्वारा ईमेल भेजने वाले का address दर्शाया जाता है।

RCPT TO
इस command द्वारा मेल प्राप्त करने वाले को दर्शाया जाता है।

Size
इस command द्वार भेजे गए मेल का साइज पता लगाया जा सकता है।

Data
यह command सबसे महत्वपूर्ण कमांड है, इस कमांड के साथ ही भेजा गया मेल ट्रांसफर होना स्टार्ट हो जाता है।

MIME Protocol क्या है

MIME का पूरा नाम Multipurpose Internet Mail Extensions हैं। हम ईमेल पर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही भेज पाते अगर MIME प्रोटोकॉल नहीं होता। लेकिन यह एक ऐसा प्रोटोकोल है जिसके जरिए हम मैसेज भेजने के साथ-साथ ई-मेल पर ऑडियो, वीडियो और फोटो को भी भेज सकतें हैं।

कहा जाए तो MIME ई-मेल की क्षमताओं को बढ़ाने का कार्य करता है। MIME protocol इसलिए बनाया गया है ताकि ई-मेल के जरिए किसी भी तरह के डेटा को इंटरनेट पर आसानी से भेजा जा सके।

संक्षेप में – Conclusion

उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको जानकारी हो गयी होगी कि SMTP क्या है, ई-मेल लेनदेन में इसकी क्या भूमिका है, और यह कैसे काम करता है। उदाहरण के लिए आप SMTP protocol को एक postman मान सकते है जो emails को deliver करने का काम करता है।

अगर आपके पास पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट में जरूर बताएं। अंत में पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो कृपया इसे Social Media पर Share जरूर करे, ताकि आपके माध्यम से अन्य लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए।



Leave a Comment