इस लेख पर हम जानेंगे Visa Card क्या है? साथ ही Visa Card, MasterCard और RuPay Card के बीच अंतर को भी समझेंगे. दोस्तो देश मे हुई नोटबंदी के बाद लोगो का ध्यान Cashless transaction की तरफ गया. उससे पहले ज्यादातर लोगो को Debit Card, ATM Card और Credit Card के बारे में जानकारी नही थी.
आपके पास भी किसी बैंक का Plastic Card जरूर होगा. जिसके इस्तेमाल आप ATM Machine से पैसे निकालने Online Shopping करने और दूसरे online transaction वाले कामो में करते होंगे. एक इस्तेमाल करते समय अगर आपने गोर किया होगा तो आपने देखा होगा इन प्लास्टिक कार्ड्स के ऊपर Visa Card, MasterCard और अब नए Debit Card के ऊपर RuPay Card लिखा हुआ होता है.
क्या आप जानते है, इसका मतलब क्या है। जब यह डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है तो इसके ऊपर इस तरह लिखा हुआ आम आदमी के लिए confusion create करता है. आपकी इसी परेशानी का हल इस पोस्ट में है. तो चलिए जानते है Visa Card क्या है (What is Visa Card) और इनके बीच अंतर क्या है.
वीसा कार्ड क्या है? (What is Visa Card in Hindi)
Visa Card एक आम Payment Card है, जो हम आप के पास debit या credit card के रूप में मौजूद है. अब चूंकि यह Visa Network का उपयोग करता है. इसलिए इसे Visa Card कहा जाता है. अगर सरल भाषा मे समझे जब हमारे देश मे banking सेवा शुरू हुई थी तब किसी भी तरह के Plastic Money Card मौजूद नही थे. लोगो को अपना पैसा निकालने और जमा करने के लिए बैंक जाना ही पड़ता था.
लेकिन समय के साथ बैंक में Account Holders ( खाता धारक ) की संख्या तेजी से बड़ी. जिसके कारण बैंकों से पैसा निकालने और जमा करने के लिए लोगो की लंबी-लंबी लाइनें लगने लगी. ऐसा होने के कारण लोगो का ज्यादा समय पैसे जमा करने और निकालने में ही लग जाता था. बैंकों को भी इसके कारण अधिक मेहनत करनी पड़ती थी. इस problem का solution निकालते हुए बैंकों ने जगह-जगह ATM Machine लगानी शुरू की और अपने customer को ATM Card provide करना भी शुरू किया.
इस सुविधा के बावजूद भी customer के सामने एक problem और आयी. चूंकि आपका एटीएम कार्ड उसी बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकता था जिसमे आपका एकाउंट हो और किसी एक बैंक के एटीएम हर जगह मौजूद नही थे. बैंकों की काफी जद्दोजहद के बीच इस problem का solution दो Financial Institutions Company ने निकाला.जिसमे एक है, Visa Inc.(Visa Card) और दूसरी है MasterCard.
इन Companies ने world में फैले बैंकों से tie-up किया और बैंकों को एक number provide कराया. इस नंबर को बैंकों ने अपने Card holders के खाते से लिंक कर दिया. इसीलिए आपने देखा होगा कि आपके Debit या Credit Card के ऊपर एक Card Number लिखा होता है. इस नंबर की वजह से ही सभी card holders का data इन companies के server पर store रहता है.
सभी बैंकों के कार्ड धारको की जानकारी एक server पर access होने से बैंकों के बीच एक Payment Network तैयार हो गया. अब आप किसी भी बैंक के ATM पर card swipe करके अपना पैसा निकाल सकते थे. कुल मिलाकर Visa Card (Visa Inc.) एक American Multinational Financial Service उपलब्ध कराने वाली कंपनी है.
अगर आपके Debit या Credit Card के ऊपर Visa Card का Logo लगा है, तो इसका मतलब हुवा की जब भी आप अपने कार्ड का इस्तेमाल किसी दूसरे बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालने, online shopping करते वक्त या card swipe करने में करेंगे तो आपके पैसो को आपके बैंक से दूसरे बैंक में Debit(लेन) या Credit(देन) करने का काम Visa Inc. करेगी.
इसका मतलब है Visa Card आपके बैंक और जिसको आपने पैसे क्रेडिट या डेबिट करने है उसके बैंक के बीच बिचोलिये के रूप में काम करता है.
Visa Card के फायदे क्या है?
अगर आप Visa Card के लिए apply करने की सोच रहे है, तो इसको लेने के फायदे क्या है यह आपके लिए जानना बहुत जरूरी है. चलिये Visa Card के क्या फायदे है जाने.
- General inquiry या किसी भी तरह की service information के लिए Visa inc. ने अपने कार्ड holder के लिए एक customer support number उपलब्ध कराया है. यह toll free number पूरे हप्ते 24 hours के लिए support देता है.
- Visa Card का इस्तेमाल आप न सिर्फ India में बल्कि किसी दूसरे देश मे भी कर सकते है. Visa Inc. करीबन 200 से ज्यादा countries में अपनी service provide करती है.
- अगर आप online shopping करते है तो Visa Card अपने customers को special offer देता है. जिसका फायदा आप cashback , gift card के रूप में ले सकते है.
- Visa Card होने का एक बड़ा फायदा यह हर जगह acceptable है. आप इससे किसी mall, petrol pump कही भी payment कर सकते है.
Visa Card व Master Card में अंतर क्या है?
MasterCard और Visa Card ये दो दुनिया की सबसे प्रमुख International payment network कंपनी है. इन दो प्रमुख कंपनियो के बीच क्या अंतर इसे समझते है.
Visa Card | MasterCard |
Visa Card एक multinational financial Company है. | MasterCard भी एक multinational financial services उपलब्ध कराती है. |
Visa Card कही भी Accept किया जा सकता है. | MasterCard भी हर जगह Accept किया जाता है. |
Visa Card आपको online shopping के दौरान protection प्रदान करता है. | MasterCard भी आपको online shopping के दौरान protection प्रदान करता है. |
Visa Premium इस्तेमाल करने पर आपको travel और shopping discount देती है. | World title MasterCard उपयोग करने पर आपको exclusive discount, ticket और premium benefits offer करता है. |
अब अगर इसको मिलाकर बोला जाए तो Visa Card और MasterCard में कोई भी difference नही है. दोनों कंपनियां एक same service उपलब्ध कराती है. यहां तक कि दोनों के service cost भी एक जैसे है. मेरा opinion यह है आपको जो भी अपने हिसाब से अच्छा लगे लेले.
Conclusion
इस पोस्ट में आपने जाना Visa Card क्या है? (What is Visa Card) और साथ ही Visa Card व MasterCard में अंतर क्या है. यह भी जाना दोस्तों आज हम सभी नकदी का इस्तेमाल छोड़ कर Digital payment की तरफ बढ़ रहे है. इसमें कोई दोहराई नही की यह हमारी जिंदगी बहुत को सरल बना रहा है. परंतु आपको इन Plastic Cards का उपयोग करते वक्त सावधानी बरतनी होगी. उम्मीद है, यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर हाँ तो थोड़ा समय देकर इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp पर शेयर करे.
THANK Y0U SO MUCH SIR
Thank you so much sir, for your valuable and helpful article. Know how to apply visa very easily Once again thanks a lot for explaining us. your explaining technique is excellent. Keep it up and provide us more articles like this.
Nirmal bhai namashkar,,,
Bhai agar mujhe visa card se videsh men kisi ko payment karna hai to mujhe kaon si baton ka dhyaan rakhna chahiye aur visa card k kaon se code ya number nahi dena chahiye please batane ka kasht Karen jis se mujhe koyi nuksaan na ho
Abid, aapko es baat ka khas khyal rakhna hai ki aap sahi website ya e-payment ka use kar rahe hai. aur bhul se bhi apna CVV or PIN Number bilkul share na kare.
Thanks bro
Nice information
These lines useful fir me, thanks
Thank
Nice information about visa 💳 and master card 💳 thanks for sharing this information
great article