इस पोस्ट में हम स्टेप-बाई-स्टेप जानेंगे कि Instagram Account Private Kaise Kare?
अगर आप अपने Instagram account को अनजान लोगों से छिपाना चाहते है तो इसके लिए बस आपको अपनी privacy settings में थोड़ा सा बदलाव करना होगा फिर केवल आपके द्वारा approve किये गए followers ही आपकी profile और posts को देख पाएंगे।
Default रूप से हमारा account public पर सेट होता है यानि आपकी प्रोफ़ाइल और पोस्ट को कोई भी देख सकता है, post में comment कर सकता है, आदि। कई बार यह हमारी privacy के लिए समस्या भी पैदा करता है। इसलिए Instagram हमें अपने public account को private करने की सुविधा देता है।
इस पोस्ट में हम आपको आसान स्टेप बाई स्टेप गाइड के माध्यम से बताएंगे कि Instagram Account Private कैसे करें?
Jump to:
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें
प्राइवेट इंस्टाग्राम प्रोफाइल के फायदे और नुकसान
इंस्टाग्राम पर बिज़नेस अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें
Instagram Account Private कैसे करें – How to Make Instagram Account Private in Hindi?
जब आप अपना एक नया Instagram account बनाते हैं, तो आपकी प्रोफाइल default रूप से public के लिए set रहती हैं। जिससे इंस्टाग्राम पर कोई भी आपकी प्रोफाइल और पोस्ट को देख सकता हैं।
अगर आप चाहते है कि आपके द्वारा share की गई photos और videos केवल आपके द्वारा approve किये गए followers ही देख सकें, तो आप किसी भी समय अपने account को private में बदलने का निर्णय ले सकते हैं।
अपनी Instagram account को private में switch करना काफ़ी सरल है। सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में Instagram app को open कर लेना है और फ़िर अपने account में login कर लें, इसे पूरा करने के लिए नीचे हमारे द्वारा बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Instagram Private Account Settings:
1. अपनी profile में जाने के लिए सबसे निचे दाईं ओर अपनी profile icon पर click करें।
2. स्क्रीन के सबसे ऊपरी दाईं कोने में Menu (three horizontal lines) पर click करें।
3. अब Settings के विकल्प पर click करें।
4. Privacy के विकल्प पर क्लिक करें।
5 . अब Account privacy वाले section में Private account के दाएं कोने में toggle को ON करने के लिए click करें। अंत में Switch to Private के button पर click करें।
संबंधित पोस्ट –
Instagram Par Kisi Ko Block Kaise Kare
इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने का तरीका
Private Instagram Profile के फायदे और नुकसान
फ़ायदे (Pros):
- आपकी posts को सिर्फ आपके followers ही देख पाएंगे
- अब आपको spam comments, fake followers और likes से नहीं जूझना पड़ेगा।
- लोग आपकी personal information जैसे आप कहा रहते हैं, आपकी age, home address, date of birth आदि की जानकारी को access नहीं कर पाएंगे। क्योंकि यह एक सुरक्षा issue हैं।
नुकसान (Cons):
- आपकी engagement कम हो जाएगी क्योंकि जो लोग आपके पेज पर आते है वे लोग आपकी पोस्ट को लाइक और engage नहीं कर पाएंगे। जब तक की वह आपके followers नहीं बन जाते।
- आपकी खाते की overall growth और reach बहुत कम हो जाएगी।
- यदि आप hashtags का उपयोग करेंगे तो आपकी post दिखाई नहीं देगी और इस प्रकार आपकी reach और growth अत्यधिक limited हो जाएंगी।
- कम ही लोग आपको फॉलो करना चाहेंगे, क्योंकि लोग यह देखना चाहते हैं कि आप मौके पर अपनी timeline पर क्या share कर रहे हैं।
Instagram पर Business Account को Private कैसे करें
अगर आपका एक business account है तो आप उसे private नहीं कर पाएंगे। इसके लिए पहले आपको personal में switch करना होगा।
अपने Business Instagram account को private बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
1. सबसे पहले अपनी profile में जाने के लिए सबसे निचे दाईं ओर अपनी profile photo पर click करें।
2. अब स्क्रीन के सबसे ऊपरी दाईं कोने में three horizontal bar आइकॉन पर click करें।
3. एक pop-up window ओपन होगी उसमे से Settings के विकल्प पर click करें।
4. Account पर click करें।
5. Scroll करके नीचे की ओर जाएं फ़िर Switch account type पर click करें।
6 Switch to personal account पर click करें।
7. अब आपकी screen पर एक पॉपअप विंडो खुलेगी फ़िर से switch to personal account पर click करें।
तो उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि Instagram Account Private कैसे करें। अगर आपको account privacy में private account का विल्कप नहीं दिखाई दे रहा है, तो हो सकता है कि आपका business account हो। इसके लिए पहले आपको उसे personal account में switch करना होगा। जिसके बाद आप उसे private कर सकते है।
यदि फिर भी कोई समस्या आ रही हो तो कृपया निचे comment करें हम जल्द ही उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे।