अगर आप जानना चाहते है कि Facebook Account Delete Kaise Kare? तो यह पोस्ट इसी बारे में है।
जब से अन्य social media platform लोगों के बीच में लोकप्रिय हुए है Facebook जैसे एक गैराज में पड़ी पुरानी कार की तरह हो गया है जिसका इस्तेमाल मुश्किल से ही होता है। ऐसे में उसे बेच देना ही बेहतर है।
हालांकि Facebook account delete करने के आपके पास कई दूसरे कारण भी हो सकते है जैसे आपकी online privacy, या फिर बस अब आप social media से quite करना चाहते है।
तो इसके लिए Facebook आपको दो विकल्प प्रदान करता है, एक तो आप अपना Facebook account permanently delete कर सकते है और दूसरा उसे temporarily deactivate कर सकते है।
चलिए सबसे पहले जानते है कि Facebook Account को Permanently Delete कैसे करें? (How to Delete Facebook Account in Hindi).
Jump to:
मोबाइल से फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें
कंप्यूटर से फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें
अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें
परमानेंटली डिलीट और डीएक्टिवेट में अंतर
Facebook Account Delete Kaise Kare (Method 1)
अगर आप permanently अपना Facebook account delete कर रहे है तो पहले अपने Facebook data जैसे posts, photos, आदि का backup ले लें। अपने data की copy कैसे download करते है जानने के लिए help page पर जाये।
स्टेप 1: मोबाइल में Facebook app को open करके अपने Account को log-in करें।
स्टेप 2: सबसे ऊपर दाएँ कोने में hamburger menu (three horizontal line icon) पर click करें।
स्टेप 3: नीचे की ओर scroll करके Settings & privacy वाले section पर click करें।
स्टेप 4: अब Settings वाले विकल्प को चुनें।
स्टेप 5: Settings & privacy वाले section में सबसे ऊपर account वाले part में Personal and account information वाले विकल्प पर click करें।
स्टेप 6: सबसे नीचे Account ownership and control वाले विकल्प पर click करें।
स्टेप 7: Deactivation and deletion वाले विकल्प पर click करें।
स्टेप 8: अपना Facebook account delete करने के लिए “Delete account” वाले विकल्प को चुनें और Continue to account deletion वाले button पर click करें।
स्टेप 9: फिर से Continue to account deletion पर click करें।
Note – अगर आप किसी कारणवश अपने account को हटा रहे हैं तो यहाँ से आप अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए दिए गए इन issues पर click करके Facebook से अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं जैसे my account was hacked, I have a privacy concern, इत्यादि।
स्टेप 10: Scroll करके नीचे जाएं Delete account बटन पर click करें।
स्टेप 11: अपना password डालें अंत में continue पर क्लीक कर दें। आपका permanently Facebook account delete कर दिया जाएगा।
संबंधित पोस्ट – फेसबुक Profile Picture Lock कैसे करें
Facebook Account Delete कैसे करें (Method 2)
स्टेप 1. Facebook.com पर जाएं और अपनी account details डालकर log-in करें।
स्टेप 2: अब इस लिंक पर जाये – https://www.facebook.com/help/delete_account
स्टेप 3. फिर Delete account पर click करें।
स्टेप 4: अंत में अपना पासवर्ड enter करें फिर continue पर क्लिक कर दें।
अपना Facebook Account Deactivate कैसे करते है?
1. अपने मोबाइल में Facebook app को open करके अपने account से log-in करें।
2. सबसे ऊपर दाएँ कोने में hamburger menu (three horizontal line icon) पर click करें।
3. नीचे की ओर scroll करके Settings & privacy वाले section पर click करें।
4. अब Setting वाले विकल्प को चुनें।
5. Account वाले part में personal or account information पर click करें।
6. Account ownership and control पर click करें।
7. Deactivation and deletion वाले विकल्प पर click करें।
8. यहां “Deactivate account” को चुनें इसके बाद Continue to deactivation account पर click करें।
9. यहां आपको account deactivation के reasons की एक लिस्ट दिखेंगी, जो भी reason आपके लिए उपयुक्त हो उसे select कर लें फिर Continue पर क्लिक करें।
10. इस पेज पर आप यह set कर सकते है कि आपका account कितने दिन बाद अपने आप reactivate हो जाये, फिर Continue पर क्लिक करें।
11. यहां भी आपको कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे जैसे आप अपनी posts, photos, videos, आदि information को किसी अन्य सर्विस पर transfer कर सकते है, अगर आप messenger का उपयोग करते रहना चाहते है तो Keep Using Messenger के विकल्प पर tick कर लें, इसके अलावा अगर आपको Facebook से भविष्य में notification नहीं चाहिए तो Your notification में दिए गए विकल्प पर tick कर लें, अंत में Deactivate my account पर क्लिक करें।
12. अब अपना password डालें फिर Continue पर click कर दें।
Note – आप अपने खाते को फिर से activate करने के लिए अपना username या email/phone number और अपना password डालकर login कर सकते हैं।
Permanently Facebook Account Delete और Deactivate में अंतर
जब आप permanently Facebook account delete करते हैं:
- अपने Facebook account को एक बार delete करने के बाद आप उसे फिर से प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
- आपका account हटा दिए जाने के बाद भी दोस्त आपके द्वारा भेजे गए massages को देख पाएंगे।
- आपकी प्रोफ़ाइल, फ़ोटो, पोस्ट, वीडियो और आपके द्वारा जोड़ी गई अन्य सभी चीज़ों को स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा। आपने जो कुछ भी जोड़ा है, आप उसे फिर से access नहीं कर पाएंगे।
- कुछ सामग्री की copies फेसबुक के डेटाबेस में रह सकती हैं जैसे लॉग रिकॉर्ड लेकिन व्यक्तिगत पहचानकर्ताओं से अलग हो जाएगी।
- यदि आप Oculus में log in करने में लिए अपने खाते का use करेंगे तो आपके खाते के delete हो जाने से Oculus की information भी delete हो जाएगी। जिसमें आपकी app purchases और उपलब्धियां शामिल हैं जिस कारण से आप किसी भी app को वापस नहीं कर पाएंगे और किसी भी मौजूदा स्टोर को खो देंगे।
- अब आप Facebook messenger का उपयोग नहीं कर पाएंगे
Note – आपके द्वारा delete किये गए खाते को Facebook के द्वारा 30 दिनों तक नहीं हटाया जाता हैं। अगर आप चाहें तो इस दौरान अपने fb खाते को log-in कर सकते हैं। तो आपके account को हटाने का अनुरोध cancel कर दिया जाएगा।
जब आप अपना Facebook account deactivate करते हैं:
- आप जब चाहें अपने खाते को activate कर सकते हैं।
- कुछ जानकारी जो लोगों को दिखाई दे सकती हैं जैसे कि आपके द्वारा लोगों को भेजें गए मैसेज।
- आपके fb pages को भी deactivate कर दिया जाएगा जाहिर सी बात हैं लोग आपके पेज को फेसबुक पर access नहीं कर पाएंगे।
- अगर fb पर आपको कोई खोजना चाहें तो वह आपको नहीं ढूंढ पाएंगे।
- आप अपने oculus products या जानकारी तक पहुँचने के लिए अपने खाते का उपयोग नहीं कर सकेंगे।
- आप अभी भी messenger का उपयोग कर सकेंगे।
Note – आप नहीं चाहते कि आपका पेज deactivate हो तो आप किसी और को अपने पेज का पूरा control दे सकते हैं। तभी आप अपने पेज को बिना deactivate किये अपने fb account को deactivate कर सकेंगे।
संक्षेप में (Conclusion)
उम्मीद है, इस पोस्ट Facebook Account को Delete कैसे करें? को पढ़कर आप अपना Facebook account delete कर पाएं हो। याद रहे ऐसा करने से आपका account हमेशा के लिए delete हो जाता है। इसके बाद आप अपने account को reactivate नहीं कर पायंगे। साथ ही आपकी photos, posts, आदि भी मिटा दी जाती है।
इसके अलावा आपके पास Facebook account deactivate करने का विकल्प भी होता है जिससे कुछ समय के लिए आपकी profile कोई नहीं देख सकता। हालांकि आप कभी भी log-in करके अपने एकाउंट को reactivate कर पाएंगे।