अगर आपने अभी-अभी एक Facebook account create किया है और अब आप Facebook पर कुछ friends बनाना चाहते है। तो, यह लेख आपको बताता है कि Facebook Par Friend Request Kaise Bheje?
लेख में बहुत आसान steps के माध्यम से बताया हुआ है कि आप एक friend को ढूंढ कर उसे fb par friend kaise banaen.
इसके अलावा अंत में हम इस टॉपिक पर भी चर्चा करेंगे कि आप Facebook पर friend request क्यों नहीं भेज पर रहे है। तो चलिये शुरू करते है!
Jump to:
फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेजें
भेजी गयी फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे देखें
भेजी गयी फ्रेंड रिक्वेस्ट कैंसिल करें
फ्रेंड रिक्वेस्ट क्यों नहीं भेज पा रहा हूँ
Facebook Par Friend Request Kaise Bheje?
फेसबुक अपने दोस्तों और अन्य लोगों से connect होने के लिए एक बेहतरीन platform हैं। अगर आप भी अपने जानने वालों को फेसबुक पर अपना फ़्रेंड बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उनकी प्रोफाइल पर जाना होगा और add friend के button पर click करना होगा।
जब आपका एक नया दोस्त अपना अनुरोध स्वीकार कर लेगा तो उसके बाद आप एक दूसरे की पोस्ट को देख पाएंगे , message के ज़रिये एक दूसरे को अपनी बातें कह पाएंगे, और भी बहुत कुछ।
फेसबुक पर अपने दोस्तों या जानने वालों को friend request भेजने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।
स्टेप 1: Facebook.com पर जाये और log in करें।
स्टेप 2: Three horizontal bar आइकॉन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां Find Friends पर क्लिक करें।
स्टेप 4: यहाँ से आप जिन्हें अपना दोस्त बनाना चाहते हैं उनके नाम के नीचे या आगे मौजूद “Add Friend” के button पर click करके friend request भेज सकते हैं।
Tip: आप सबसे ऊपर search box पर उनका name या email address/phone number डाल कर उन्हें ढूढ़ और request भेज सकते हैं।
सम्बंधित पोस्ट
फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं
फेसबुक Profile Picture कैसे Lock करें
फेसबुक पर ग्रुप कैसे बनाये
FB Account Permanently Delete कैसे करें
फेसबुक पर Sent Friend Request कैसे देखें
आपने किन-किन लोगों को friend request भेजी है यह देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. Facebook स्कीन के सबसे ऊपर एक व्यक्ति की तरह दिखने वाले icon पर click करें।
2. Edit profile की दाईं तरफ़ three dot विकल्प पर click करें।
3. Profile setting वाले section में Activity log के विकल्प पर click करें।
4. Scroll करके नीचे की ओर जाएं फिर Connections वाले विकल्प पर click करें।
5. Sent friend requests पर click करें।
6. यहाँ से आप उन सभी sent requests देख सकते है जो आपने भेजी थी।
FB पर भेजी गयी Friend Request Cancel कैसे करें
मेरे द्वारा Facebook पर किसी व्यक्ति को भेजी गई फ़्रेंड रिक्वेस्ट कैसे कैंसिल करूँ:
1. सबसे ऊपर दिए गए menu में से home की तरह दिखने वाले icon पर क्लिक करें।
2. सबसे ऊपर search box में उस व्यक्ति का नाम type करके सर्च करें, जिसे आपने फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी।
3. उनके नाम को चुनकर उनकी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
4. Requested विकल्प पर क्लिक करके Cancel request पर क्लिक करें।
ध्यान दें – अगर आपके द्वारा किसी को भेजी गई request पहले से ही accept कर ली गई है तो आप उसे कैंसिल नहीं कर सकते।
Facebook पर Friend Request क्यों नहीं भेज पा रहा हूँ?
अगर आप अपने fb account से किसी भी व्यक्ति को फ़्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेज पा रहे हैं तो ऐसा आमतौर पर इन कारणों से होता हैं जो नीचे इस प्रकार हैं:
- क्या आपने हाल ही में बहुत सारी friend requests भेजी हैं।
- क्या आपके द्वारा भेजी गयी पिछली फ़्रेंड रिक्वेस्ट का कोई जवाब नहीं मिला हैं।
- अगर यह कारण हैं तो आपको कुछ समय रुकना पड़ सकता हैं और यह प्रॉब्लम कुछ दिनों के बाद अपने आप सही हो जाएगी।
- अगर आप फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेजते समय इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आप आने वाले समय में इस तरह ब्लॉक होने से बच सकते हैं जो इस प्रकार हैं।
- आप सिर्फ उन लोगों को फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेजें जिन्हें आप पहले से जानते हैं
- जिन्हें आप पहले से नहीं जानते उन्हें दोस्त बनाने के बजाय उन्हें फॉलो करने की कोशिश करें। जैसे कि कोई celebrities, इत्यादि।
- जब आप अंजान लोगों को फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं तो हो सकता है कि वो आपको कोई जवाब ना दें।
संक्षेप में (Conclusion)
Facebook Par Friend Request Kaise Bheje? फेसबुक पर new friends बनाना बहुत आसान है इसके लिए बस आपको उन्हें अपनी request भेजनी होती है। ऐसा करने के लिए आपको किसी भी Facebook page के top पर मौजूद search bar में अपने दोस्त का name type करके click करना होगा।
अब उस नाम के जितने भी account होंगे उनकी list आपको display होगी। friend request send करने के लिए आपको बस उनकी profile के आगे मौजूद Add Friend के विकल्प पर क्लिक करना है।
तो उम्मीद है, इस पोस्ट माध्यम से आप Facebook पर friend request भेजना सीख ग