इस लेख में हम आपको Facebook Group कैसे बनाये? आसान steps के माध्यम से बताएंगे। लेकिन उससे पहले आइये जाने Facebook ग्रुप क्या होता है?
अगर आप Facebook पर अपनी एक community build करना चाहते है तो Facebook Group बनाना एक बेहतरीन विकल्प है। Groups की मदद से आप उन लोगों को अपने साथ जोड़ सकते है जिनके आपसे मिलते-जुलते इंटरेस्ट हो।
सीधे शब्दों में कहें तो फेसबुक ग्रुप online communities हैं जहाँ लोग चर्चा करने, विचारों को साझा करने और साझा रुचि या ब्रांड के आसपास समूह programs में भाग लेने के लिए एकत्रित होते हैं।
Jump to:
फेसबुक ग्रुप कैसे बनाये
ग्रुप में मेंबर्स को इनवाइट कैसे करें
फेसबुक ग्रुप डिलीट कैसे करें
फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए
चलिए जानते है, Facebook पर Group कैसे Create करते हैं?
Facebook Group कैसे बनायें?
फेसबुक group create करने के लिए Home feed के टॉप Left menu में Groups ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर Your Groups के अंदर Create Group पर क्लिक करें, Group name टाइप करें, Privacy विकल्प चुने और Create Group बटन पर क्लिक करें।
Facebook Group बनाने के लिए नीचे बतायें गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. Facebook में सबसे उप्पर दायीं ओर three horizontal bar आइकॉन पर क्लिक करें।
2. Menu में से Groups के विकल्प को चुनें।
3. सबसे उप्पर Your group के विकल्प पर क्लिक करें। अब Groups you manage सेक्शन में “Create Group” पर click करें।
4. इस पेज में अपने ग्रुप का नाम डालें। Privacy विकल्प चुनें, public या private ऑप्शन में से कोई एक विकल्प चुनें।
- Public विकल्प चुनने पर आपके ग्रुप को कोई भी देख सकता हैं कि समूह में कौन हैं और वे क्या post करते हैं।
- Private विकल्प select करने पर आपके ग्रुप को केवल members ही देख सकते हैं कि समूह में कौन हैं और वे क्या post करते हैं।
अपने ग्रुप की privacy select कर लेने के बाद done विकल्प पर क्लिक करके create group पर click करें।
5. अब अपने ग्रुप में लोगों को invite करें फ़िर next बटन पर click करें।
6. एक cover फ़ोटो upload करें फिर next button पर click करें।
7. अपने group का वर्णन (description) add करें ताकि लोग जान सकें की यह क्या हैं। फिर next बटन पर click करें।
8. अपने ग्रुप के लिए उन goals को चुनें जो सबसे अच्छा describe करते हैं कि लोग आपके group में क्या कर रहे हैं। फिर next बटन पर क्लिक करें।
9. एक post create करें और अपने समूह का tone सेट करें एक post के साथ नए members का welcome करें। अंत में done बटन पर click करें।
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका एक new group create हो जायेगा।
सम्बंधित पोस्ट
फेसबुक पर Page Create कैसे करें
फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करते है
Group में New Members को Invite कैसे करें
नए मेंबर्स को invite करने के लिए –
Group के नाम के निचे Invite button पर click करें।
यहाँ से आप जिन दोस्तों को आमंत्रित करना चाहते हैं उनके नाम के आगे invite विकल्प पर click करें या आप search bar में दोस्त का नाम टाइप करके भी उन्हें ढूंढ सकते हैं। अंत में done बटन पर click करें।
Facebook Group Delete कैसे करें
1. Manage बटन के नीचे You बटन को चुनें।
2. अपने नाम के नीचे दाईं ओर three dot पर click करें।
3. विकल्प में से Leave group विकल्प को चुनें।
4. अब आपकी स्क्रीन पर पॉप-अप विंडो ओपन होगी LEAVE AND DELETE बटन पर क्लिक करें।
सम्बंधित पोस्ट – फेसबुक से Account कैसे Delete करते हैं।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाये?
क्या आप अपने Facebook Group से पैसे कमाना चाहते हैं? नीचे हमनें कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया हुआ हैं, आप इन तरीकों को अपनाकर अपने समूह से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं जो नीचे इस प्रकार हैं –
Product Sell करें: आप अपने products और services को सीधे अपने group members को बेच सकते हैं जो पैसे कमाने का सबसे आम तरीका हैं।
उदाहरण के लिए आप लगातार अपने कम्युनिटी के साथ जुड़ें हुवे हैं और उनका भरपूर entertainment कर रहे हैं, आपके पास semi-captive दर्शकों तक पहुंच है तो आप अपने मुख्य products या services को writing content, वीडियो, live stream और podcast के माध्यम से उन्हें आसानी से बेच सकते हैं।
आप content में direct link शामिल करके या content publish करने के तुरंत बाद अपने group members को एक follow-up email भेजकर ऐसा कर सकते हैं।
Online Webinar और Training से कमाए: आप अपने Facebook Group के माध्यम से webinar या live online training courses जैसे specific online webinar के टिकटों का प्रचार और बिक्री करके भी पैसा कमा सकते हैं।
Subscription charge करें: आपके niche के आधार पर community के members विशेष membership और premium content के लिए भुगतान करने के लिए तैयार हो सकते हैं।
Donations accept करें: ग्रुप में मेंबर अक्सर उन सभी मुफ्त सामग्री और संसाधनों के लिए बहुत आभारी होते हैं जो उन्हें प्राप्त होते हैं। अक्सर, वे कंटेन्ट creator को कुछ वापस देना चाहते हैं तो आप super chat के माध्यम से उन्हें अनुरोध करके उनसें donations accept कर सकते हैं।
Affiliate Marketing शुरू करें: Affiliate Marketing एक online community को monetize करने का एक लोकप्रिय और संभावित रूप से आकर्षक तरीका हैं। यदि आपकी खुद की product range या services की offering limited हैं या development के शुरुआती चरणों में है, तब भी आप अन्य लोगों के offering के link बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Email Marketing करें: आप अपनी sells funnel और ईमेल सूची का विस्तार करने के लिए निम्नलिखित ग्रुप का उपयोग कर सकते हैं। email marketing अभी भी products और services को sell करने का एक अत्यधिक प्रभावी तरीका है, इसलिए यदि आप लोगों को उनके email address साझा करने के लिए कह सकते हैं, तो आप अपनी बिक्री फ़नल को तेज़ी से बढ़ा सकते हैं।
Sub-Groups बनाएं: एक बार जब आप अपने groups के members के साथ अच्छे relation बना लेते हैं, तो आप विशिष्ट products या services को बेचने के लिए कुछ व्यक्तियों या sub-groups का चयन कर सकते हैं। बिक्री का यह अत्यधिक-केंद्रित रूप बहुत लाभदायक हो सकता है क्योंकि आप वास्तव में उन विशिष्ट problems पर ध्यान focused कर सकते हैं जिन्हें लोगों को solution करने की आवश्यकता है।
Advertisement और Sponsorship: आप अपने ग्रुप के माध्यम से प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का advertisement करके या किसी प्रकार के sponsorship को सूचीबद्ध करके पैसा कमा सकते हैं।
उम्मीद है, पोस्ट को पढ़कर आप जान चुकें होंगे Facebook Group कैसे बनाएं? अपने सवाल सुझाव के लिए निचे comment करें। यदि पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे अपने Social media पर share जरूर करें।