आज हम आपको ऐसे 13 Whatsapp Secret बताने वाले है, जो आपके लिए बहुत ही useful साबित होंगे। जिनको जानने के बाद आपका Whatsapp चलाने में interest और बड़ जायेगा। इस पोस्ट WhatsApp Tips and Tricks in Hindi पर हम आपको Top 13 best tricks बताने वाले है जो शायद ही आप इससे पहले जानते होंगे। ये तो आप मानते ही होंगे कि आज हम Facebook और दूसरे social media platforms से कही ज्यादा Whatsapp पर online होते है।
और इस पर आपने भी कोई Whatsapp group बनाया होगा, या फिर आप भी किसी व्हाट्सअप ग्रुप से connect होंगे। पर शायद रोज एक सी चीजो को देख-देख कर आप bored हो गए हो, सच बताऊ तो में भी Whatsapp बिलकुल नाम मात्र के लिए ही चलाता था। बस group पर भेजे गए Whatsapp massage को पड़ने के लिए ही में online आता था। क्योंकि मुझे Whatsapp की कोई भी खास बात पता नही थी, पर जैसे ही मुझे Whatsapp के कुछ Interesting tricks का पता लगा उसके बाद मुझे Whatsapp bored नही बल्कि मजेदार लगने लगा।
यकीन मानिए जैसे ही आप इन useful tricks को follow करेंगे आपको व्हाट्सअप इस्तेमाल करने में कुछ ज्यादा ही मजा आएगा। तो चलिए इन useful Whatsapp tricks को आपको बताते है और आपके Whatsapp ज्ञान को थोड़ा बेहतर बनाते है।
WhatsApp Tips and Tricks in Hindi
सबसे पहले WhatsApp के कुछ tips आपके साथ share करते है, जो आपके लिए जानना बहुत जरुरी है। Whatsapp को इस्तेमाल करते वक्त आपने कभी भी इसके features को जानने की कोशिश नही की होगी। जब में Whatsapp पर नया था, मेने शायद ही कभी इसकी settings को open किया हो। पर अगर आप इन्हें जाने तो Whatsapp इस्तेमाल करना काफी interesting हो जाता है। तो चलिए Whatsapp के कुछ Interesting tips को जानते है।
#1 WhatsApp Tips:Hide Last Seen
Whatsapp पर यह एक बड़ा interesting option है। जब कभी आप अपने किसी friend की profile open करे, तो आप देखेंगे कि सबसे top पर लिखा हुआ होगा Last seen 1:30 am जिससे आपको पता चल जाता है, कि आपका दोस्त कब online आया था। पर कभी -कभी आपको किसी दोस्त का last seen नही दिखाई देता होगा। वो इसलिए क्योंकि उसने अपना Last seen hide किया होता है। दोस्तों कई बार हम चाहते है, की किसी को पता न चले की हम आज online आये थे । उस दिन हम अपने इस option का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा करने के लिए निचे दिए निर्देशों को फॉलो करे:
Open WhatsApp ➢ Setting ➢ Account ➢ Privacy ➢ Last Seen ➢ Select Nobody
#2 WhatsApp Tips: Disable Auto Download Media
अगर आपके Whatsapp पर photos, video, gif और audio बिना Download किये डाउनलोड पर लग जाती है, तो इसका मतलब आपका Auto download mode ‘ON’ है। इसकी वजह से हमारा data बेकार में खर्च हो जाता है। अपने Auto download mode को OFF करने के लिए बस इन instructions को follow करे।
Open Whatsapp ➢ Setting ➢ Data usage ➢ When using mobile data ➢ Untick all options ➢ tap OK
#3 WhatsApp Tips: Add Chat Shortcut
हम सभी के Whatsapp पर कुछ contact बड़े ही personal होते है। जिनसे हम कुछ ज्यादा ही समय तक chat करते है। तो ऐसी condition पर हम इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर उन content को अपने mobile की home screen पर लगा सकते है, जिसके बाद हम बिना Whatsapp को open किये सीधे यही से उन्हें message send कर सकते है। अपने favourite contact को Home screen पर लाने के लिए निचे दिए instructions को follow करे।
Open Whatsapp ➢ Press and hold the chat ➢ Tap three dot Menu ➢ Add chat shortcut
#4 WhatsApp Tips: Star or Unstar a Message
कई बार हमें Whatsapp ग्रुप के कुछ messages बहुत ज्यादा पसंद आते है, और हम उन्हें बार-बार पड़ना चाहते है। तो ऐसे में हम उन massages को Star कर अपनी favorite list में डाल सकते है। जिसके बाद हमें जब भी मन करे, हम उन्हें वहां से आसानी से पड़ सकते है। Messages को star कर अगर आप उन्हें पड़ना चाहे तो आप Starred massage पर क्लिक कर अपने favorite messages को पड़ सकते है। Favorite Message को star कैसे करे? इसके लिए कुछ instructions को follow करे।
Open Whatsapp ➢ Press and hold Message ➢ Click on Star icon
#5 WhatsApp Tips: Reply to a Specific Message
इस option की मदद से आप अपने किसी भी friend के specific message का reply उसी के message में add कर दे सकते है। दोस्तों वैसे तो आप अपने friend को easily reply कर सकते है, पर अगर आपको अपने किसी group पर किसी particular person के message का reply करना हो तो आप वहां पर इस option का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए instructions को follow करे।
Press and hold the message ➢ tap Reply ➢ Enter your response ➢ Click send button
#6 WhatsApp Tips: Send Whatsapp Message to All Contacts
किसी एक message को अगर आपने अपने सभी Whatsapp contacts को send करना हो तो आप उसे एक-एक करके सबको send करते होंगे। पर अगर आप इस tips को follow करे, तो आप उन सभी contacts को एक साथ message send कर सकते है। जिससे आपका काफी time की बच जायेगा। अब अगर आप इस broadcast पर कोई भी message send करेंगे तो वह आपके select किये गए, हर number पर send हो जायेगा।
Open Whatsapp ➢ tap menu button ➢ new broadcast ➢ select contacts ➢ tap on green tick icon
#7 WhatsApp Tips: Disable WhatsApp Blue Ticks or Read Receipts
जब आपका कोई friend आपका message पड़ लेता है, तब आपने देखा होगा उस message के आगे ‘blue tick’ आ जाता है। जिससे आपको पता लगता है, की आपका दोस्त आपके message को देख रहा है। पर कभी-कभी हम किसी वजह से नही चाहते कि उसे पता चले हम उसके message को पड़ रहे है। तो ऐसे पर यह feature बडे काम आता है। blue tick disable करने के लिए नीचे देखे।
Open WhatsApp ➢ Tap on menu ➢ Setting ➢ Account ➢ Privacy ➢ Turned off Read receipt
#8 WhatsApp Tricks: Enable Two-Step Verification
Whatsapp को Hack कैसे करे यह तो आप जान चुके होंगे पर जो सबसे important बात है, वह यह है कि हम इसे security कैसे दे जिससे इसे हैक होने से बचाया जा सके। तो इसके लिए भी में एक trick लेकर आया हूं, जिसको आपने हमारे बताये अनुसार follow करना है। यकिन मानिये उसके बाद आपके Whatsapp account को कोई खतरा नही होगा। इसकी सबसे खास बात यह है, कि इसके लिए आपको किसी दूसरे Security App की जरुरत नही होगी।
Two-Step Verification enable करने के बाद जब भी आप अपना Whatsapp खोलेंगे तो वह आपसे आपका PIN मांगेगा। बिना पिन के आप व्हाट्सएप्प नही खोल पाएंगे। Whatsapp security के लिए सबसे पहले अपने phone पर Whatsapp App को open कर लीजिए। अब नीचे दिए गए instructions को follow करे।
Open Settings ➢ Account ➢ Two-Step Verification ➢ tap on Enable ➢ Enter a 6-digit PIN ➢ Add an Email Address or Skip it ➢ tap on Done
New WhatsApp Tricks in Hindi 2020
अभी तक आपने कुछ Whatsapp tips के बारे में जाना चलिए अब कुछ मजेदार Whatsapp tricks के बारे में आपको बताते है। ये ऐसी ट्रिक्स है जिनके बारे में हमने पूरी एक पोस्ट लिखी है। उम्मीद है ये आपको पसंद आये।
#1WhatsApp Tricks: Dual WhatsApp on a Single Phone
कई लोग जब इस बारे में सुनते है, तो इस पर बिलकुल विश्वास नही करते उनका कहना होता हैकी यह तो नामुमकिन है। मेरा उन सभी से यह कहना है की आज के समय में कुछ भी नामुमकिन नही है। एक मोबाइल पर दो WhatsApp चलाया जा सकता है और इस टॉपिक पर मैने पूरी एक post लिखी हुई है आप उसे निचे दिए लिंक पर जाकर पढ़ सकते है।
आगे पढ़े – एक फ़ोन में दो व्हाट्सप्प कैसे उपयोग करे?
#2WhatsApp Tricks: Whatsapp Hacking
मेरे हिसाब से यह सबसे बेहतरीन ट्रिक्स है। क्योंकि आप भी किसी न किसी का Whatsapp account hack करके जरूर देखना चाहोगे। तो इसके लिए मेने already एक post लिखी हुई है, आप उसे यहां से आसानी से पड़ सकते है।
आगे पढ़े – किसी का व्हाट्सप्प कैसे हैक करे?
#3 WhatsApp Tricks:Format Your Messages into Bold, Italic and Strikethrough
आपने अक्सर देखा होगा कि Whatsapp messages में कई words को bold, italic और strikethrough फॉर्मेट में डिज़ाइन किया गया होता है। खासकर शायरी वाले मैसेज में ऐसे शब्द अधिक देखने को मिलते है। लेकिन अगर आप चाहे तो आप भी अपने message में किसी word को या पुरे paragraph को bold या italic फॉर्मेट में डिज़ाइन कर सकते है। व्हाट्सएप आपके messages के अंदर मौजूद text को format करने की अनुमति देता है।
तो अगर आप किसी word या sentence को bold करना चाहते है उसके लिए आपको शब्द के आगे और पीछे asterisk (*) साइन लगाना होगा। उदाहरण के लिए *monkey*. ऐसे ही italic करने के लिए underscore (_) और strike के लिए tilde (~) साइन लगाना होगा। एक और फॉर्मेट है monospace इसके लिए आपको word के आगे और पीछे तीन-तीन backticks (“`) लगाने होंगे।
#4 WhatsApp Tricks: Changing Your Phone Number
इस trick के जरिये हम अपने पुराने whatsapp number को change कर सकते है। कई बार हमारा पुराना नंबर किसी वजह से बंद हो जाता है। तो ऐसी स्थिति में हम अपने पुराने नंबर को new number से replace कर सकते है। Whatsapp number को update करने के लिए नीचे दिए गये निर्देश देखे।
WhatsApp ➢ Tap on More option ➢ Setting ➢ Account ➢ Change Number ➢ Next ➢ Enter old number and new number than tap Next ➢ Tap Done
#5 WhatsApp Tricks: Add Background Image
अगर आप Whatsapp को थोड़ा और interesting बनाना चाहते है। तो उस पर background image को add कर सकते है, जिससे आपके लिए Whatsapp पर chat करना थोड़ा और मजेदार हो जाएगा। Whatsapp पर background image को add करने के लिए नीचे दिए instructions को follow करे।
Open WhatsApp ➢ tap More option ➢ Settings ➢ Chats ➢ tap on Wallpaper ➢ Select Wallpaper ➢ tap Set
#6 WhatsApp Tricks: Change Your Friend’s WhatsApp Profile
जी हां, आप अपने किसी भी Whatsapp friend की profile pic को अपने मन मुताबिक बदल सकते है, इसे आप एक तरीके का prank भी बोल सकते है। इसकी मदद से आप अपने किसी भी friend को परेशान कर अपनी trick का लोहा मनवा सकते है। किसी भी profile को change करने के लिए सबसे पहले आपको उस friend की profile photo को open करना है। अब निचे दिए स्टेप्स फॉलो करे।
- File Manager को Open कर लीजिए
- Internal Storage के अंदर Whatsapp के folder को open करे
- इस स्टेप में Media पर क्लिक करे
- अब Whatsapp profile photos पर click करे
अब आपको इस folder पर अपने सभी friends की profile picture दिखाई देंगी। जिस किसी friend की profile को आपने change करना है उस photo के name को copy कर लिजिये। अब जिस भी new image से अपने friend की profile को change करना है उस image के name को remove कर friend की profile के name से replace कर दीजिये। अब उस new image को copy करके Whatsapp Profile picture वाले folder पर paste कर दीजिए। अब फिर से Whatsapp को open करे उसी friend की profile को open करे अब refresh करे आप देखेंगे कि उस friend की pic change हो चुकी होगी।
तो यह थे Whatsapp के कुछ Tips and Tricks जिनको इस्तेमाल कर आप अपने experience को कई गुना बढ़ा सकते हैं। दोस्तों हर चीज़ अपने आप में बहुत मजेदार होती है जरुरत है, तो बस उसके कुछ secret को जानने की और Whatsapp के कुछ वही चीजे हमने आपको इस पोस्ट पर बताये है। उम्मीद करते है आपको इनसे कुछ नया सीखने को मिलेगा। अगर यह post आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने friends के साथ भी जरूर Share करे।
Extra Trick
चलिए जाते जाते एक और trick सीखते जाइये। यह Whatsapp का नया feature है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों को Whatsapp sticker भेज सकते है इसके बारे में जानने के लिए यह पोस्ट दोस्तों को व्हाट्सप्प स्टीकर कैसे भेजे? पढ़े।
सम्बंधित पोस्ट – कंप्यूटर में WhatsApp कैसे खोलें
The information given by you is very good and informative and the way you write is also good. Thank you for the information.
Bhai profile picture wala folder empty aa raha hai…
Thanks for sharing this type of information.
व्हाट्सप्प के इन सभी मजेदार ट्रिक्स को हम सभी के साथ साझा करने के लिए आपका धन्यवाद।
nice
Hi Nirmal Kholiya! Great whatsapp tricks! Thanks for sharing i learned lot of tricks i dont know till the date and you teach me the most of unknown tricks and tips. Keep post like this more content….
Friend ki profile picture change karne ki tick mujhe samajh na hi ayi
Sagar, माफ़ी चाहेंगे परन्तु शायद अब यह ट्रिक काम नहीं करती। हम इसे जल्द यहां से हटा देंगे।
kamto kar rahi hai.
ha sahi kaha aap ne ab whatsapp jada sequre ho gya hai to ab ye thoda muskl HAY.
Nice post sir, kaafi achhi jankari mili.
Great information Sir Ji.
धन्यवाद, J Harinarayan.
Nice WhatsApp tricks !
धन्यवाद, अख्तर।
Sir mujhe ye jaankari chahiye ki apne no ko kisi ke phone se unblock kese krte khud se ya apne phone se esi koi tricks h to jrur btana
Aasif, माफ़ी चाहेंगे पर इस वेबसाइट पर अभी इस तरह की कोई पोस्ट नहीं है आप गूगल पर इस बारे में खोज सकते है।
Friends ki do change karne wale toda samajh nahi aaya koi batayega fir se
Ashish, शायद ये ट्रिक अब काम नहीं करती।
Good I formation , good artical and really helpfull
Profile picture wala kam nhi kar raha
बहुत अच्छा ट्रिक बताया है सर आपने लेकिन मुझे आपका यह Change your friends profile picture करने वाला ट्रिक अच्छा लगा वैसे तो व्हाट्सप्प पर बहुत सारे छुपे और ट्रिक्स है जिनमे से मुझे अपना खुद का स्टीकर कैसे बनाये यह भी अच्छा लगता है जिसको आप सबको जानना चाहिए इसके बारे में मैंने विस्तृत जानकारी अपने ब्लॉग पर बताया है।
आप हमारे लिए ऐसे अच्छे अच्छे ट्रिक्स लाते रहिये।
Verry nice sir apne bahut acchi tarah samjha hai ki WhatsApp trick , best trick hai aapka, thanks for the article,
Nice work
Thanks for this useful information
Nice to learn
Nice post
nice post sir aapne whatsapp ke bare me achi jaankari di
Nice
Thanks, Ranjan
Bhai profile photo vala kam nhi kr rha
R, Ho sakta hai aap use sahi se nahi kar rahe ho.
gooD work.
hello sir aapke website ka contend bahut aacha hai aap jo hindi mein likhate Hain wo bahut
motivating hota hai. Aur bahut useful contend rahaita hai aur motivate karta hai hindi language ke parti
thanks Kaish.
nice bro.
Great information Sir Ji. Please help me I am not able to send 20 messages in one time on whats app.
Bahot badhiya bhai , apki ye jankari muje bahot acchi lagi…. 👍
very nice tricks …………
Nice trick awesome, great work…… मुझे तो फ़्रेंड की प्रोफाइल फोटो चेंज करने वाली trick बहुत पसंद आयी। इस ही तरह facebook tricks लाओ।
Nice ..tricks.
Always great your information.
Your Article is amazing thanks for tips
Nice post sir
Bahut shandar information he sir ji
These are all great tricks
Hi awesome article best tips for WhatsApp.
Bast trick hai
sir nice information
Whatsapp tips nd tricks ke bare me bhut hi acchi post likhe hai apne. Issi tarah whatsapp ki useful tricks ko share karte rahe..
nice artical to learn
Good Work bhai. Thanks for such informative post.
thanks rajiv sharma ji .
Nice post sir g bahut achchha apne bataya mai bhi isi tarah batane ki kosis karta hu apne blog par jise bhi hamare blog par jana hai hamare nam ke upar click kare
keep doing good work gaharwar ji.