क्या आप जानना चाहते है Facebook Friend List Kaise Chupaye? तो आज इस पोस्ट पर हम आपको Facebook privacy में अपनी default friend settings को change करना सिखाएंगे वो भी सिर्फ तीस सेकंड में. जैसा कि हम जानते है कि FB दुनिया की सबसे popular social platform है, जिस पर लगभग 2.37 billion लोग active है.
ऐसे में अगर आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है तो आपको अपनी privacy का ध्यान जरूर रखना चाहिए. Friends list privacy इसमें सबसे important है. क्योंकि अगर आपकी friend list की privacy setting public होगी तो कोई भी आपके friends को देख सकेगा और दोस्तो कुछ लोग होते है जो दूसरे की friend list को check करके उसका गलत इस्तेमाल करते है.
तो इससे पहले कि कोई आप की friend list public होने का गलत फायदा उठाये, अभी अपने Facebook account में login करके अपनी Friend list privacy को change करके only me कर दीजिये. चलिये अब बिना समय गवाएं जानते है कि Facebook Par Friend List Kaise Chupaye.
Facebook Friend List Kaise Chupaye?
1) सबसे पहले Facebook पर अपनी login details (Email/phone and Password) डाल कर लॉग इन हो जाये.
2) अब अपनी Facebook profile पर click करके उसको open कर लीजिये.
3) Friends पर click करे.
4) आप देखेंगे कि यहाँ पर आपकी default setting public है. उसे change करने के लिये Public के उप्पर click करे.
5) इस पेज पर आपकी friend list privacy खुल जाएगी. FB friend list hide करने के लिए More पर click कर दे.
6) अब Privacy में आपको “Who Should See This?” के पेज में three options दिखाई देंगे.
- Public: इस को select करने पर आपकी friend list कोई भी fb user देख सकेगा.
- Friends: इसे select करने पर सिर्फ आपके fb friend ही आपकी friend list देख सकेंगे.
- Only me: ये विकल्प select करने पर कोई भी fb user आपकी friend list को नही देख सकेगा.
अब क्योंकि हम fb friend list hide करना चाहते है, तो हमें यहाँ पर Only Me option select करना होगा.
Conclusion
तो इस तरह से आप अपनी Facebook friend list को unknown user के लिए hide कर सकते है. इससे आपकी friends की privacy बिल्कुल secure रहती है. ये तरीका मेने आपको android mobile use करते हुए बताया है. अगर आप एक PC user है तो भी आपको ये ही तरीका इस्तेमाल करना है.
हमारी ये पोस्ट Facebook Friend List Kaise Chupaye? पर हमने आपको बताया कि Facebook Friend List Hide Kaise Kare? उम्मीद है आपको ये पोस्ट समझने में कोई दिक्कत नही हुई होगी. अगर आपका इससे सम्बन्धित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट कर जरूर बताये.
Tnank You. Bahot Dhundha Par Aap Ki Help Se Mil hi Gai…
thank you sir for sharing this helpful article with us
बहुत अछि वेबसाइट है