Information Technology (IT) क्या है – कोर्स फीस करियर जॉब

इस लेख के माध्यम से हम जानेगें IT क्या है? आईटी का फुल फॉर्म है “Information Technology” हिंदी में इसे सूचना प्रौद्योगिकी कहते है. इस 21 Century में technology हमारी जिंदगी का एक प्रमुख हिस्सा है. हम इसका उपयोग जीवन के लगभग हर पहलू में करते है. आज के समाज मे सूचना सर्वोपरि है और Information Technology (IT) मनुष्यों के सभी प्रकार के कार्यो को प्रभावित करती है.

Information Technology (IT) Kya Hai

आधुनिक प्रगति जैसे Computer, Internet, Website, Email और E-Commerce सभी IT के अंतर्गत आते है. आज हम अपने आस – पास तकनीक में जो चमत्कार देख पा रहे है ये सब Information gathering technique (सूचना एकत्र करने की तकनीक) में प्रगति के कारण संभव हुआ है. इसीलिये IT को information superhighway के रूप में जाना जाता है, जो हमारे लिए दुनिया भर की technology और information तक पहुँचने के रास्ते खोलता है.

इस पोस्ट पर हम आपके साथ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पूरी जानकारी शेयर करेंगे जैसे Information technology क्या है इसमे क्या होता है ? IT की क्या भूमिका है? इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में करियर कैसे बनाये? और इसके अध्य्यन में कितना खर्च आता है. तो चलिये सबसे पहले जान लेते है IT क्या होता है? फिर इसके बाकी पहलुवों पर नजर डालते है.

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्या है (What is Information Technology in Hindi)

Information Technology (IT) एक ऐसा क्षेत्र है, जिसके अंतर्गत computer या अन्य physical devices (hardware, software) का उपयोग electronic data को create, process, sucure और exchange करने के लिए किया जाता है. सरल परिभाषा में समझे तो सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के अंतर्गत हम computer और telecommunication जैसे system का अध्ययन व उपयोग सूचना के भंडारण, पुनर्प्राप्ति और आदान प्रदान के लिये करते है.

Computing technology से सम्बंधित सभी चीजें information technology को संदर्भित करती है. इसका अर्थ है, कंप्यूटर के द्वारा किये जाने वाले कार्य व इससे जुड़ी हुई चीजें जैसे Internet, Networking, Data management इत्यादि सभी IT का एक हिस्सा है. एक IT System को आमतौर पर सूचना प्रणाली (information system) संचार प्रणाली (communication system) या कंप्यूटर प्रणाली (computer system) जैसे नामो से भी जाना जाता है.

“IT” कोई छोटा क्षेत्र नही है, बल्कि इसमे कई चीजें आती है. अगर IT Department को एक उदाहरण के तौर पर देखे तो इसमे कई ऐसे विभाग आते है, जिन्हें शायद आप एक अलग चीज समझते हो. information technology के अंतर्गत कई jobs और जिम्मेदारियों के साथ कई लोग काम करते है. इन जिम्मेदारियों की बात करे तो इनमे system और data security से लेकर network को बनाए रखने और चलाने तक के कार्य है. इसके साथ ही programming, data input करना और database management जैसे कई कार्य IT के अंतर्गत आते है.

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) का उपयोग

IT अथवा सूचना प्रौद्योगिकी एक बड़ा क्षेत्र है, आज की लगभग सभी modern technology इसी पर आधारित है. अगर इसके उपयोग की बात करे तो Information Technology ने मनुष्यों के हर aspect को प्रभावित किया है. हमारी Education, Society, Business, Entertainment, Telecommunications इत्यादि सभी महत्वपूर्ण चीजे इसका फायदा ले रही है.

नीचे सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के कुछ उपयोगों को सूचीबद्ध दर्शाया गया है.

Business

व्यावसायिक कार्यो पर IT का महत्वपूर्ण प्रभाव है. Technology infrastructure व्यवसाय की संस्कृति, दक्षता और सम्बन्धों को प्रभावित करता है. पहले के मुकाबले आज के business कही अधिक technology पर निर्भर है. एक बेहतर दूरसंचार से लेकर online payment जैसे महत्वपूर्ण विकल्प के लिए हमे सूचना प्रौद्योगिकी IT को अपनाना पड़ता है. अगर अपने व्यापार को बड़ाना है, तो online advertisement के माध्यम से हम अपने customers तक पहुंच सकते है.

Education

Information Technology के विकास ने पुरानी Education system को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. अब शिक्षा क्षेत्र बदल गया है. आज हम internet का उपयोग करके online education घर बैठे ले सकते है. आज के समय कई ऐसे online application है, जिस पर लगभग हर विषय के बारे में जानकरी बेहतर ढंग से दी जा रही है.

Telecommunications

सूचना प्रौद्योगिकी के आने से दूरसंचार (telecommunications) के क्षेत्र में कई नई सेवाओं के द्वार खुले है. computer खुद email के द्वारा संचार करने के लिए telephone network का उपयोग करता है. इसके साथ ही IT के विकास से Radio, TV transmission, World Wide Web(WWW) जैसे महत्वपूर्ण अविष्कार संभव हुए. एक phone के अंदर telephone और internet service को Information technology के माध्यम से ही साथ लाया गया.

Entertainment

कंप्यूटर मोबाइल जैसी तकनीकों के अविष्कार ने हमारे जीवन मे मनोरंजन के ढेरों साधन दिए है. आज हम movies और music को internet के माध्यम से online access कर सकते है. इसके अलावा कई ऐसे entertainment tool है, जो हमे IT के विकास से प्राप्त हुए है.

Security

प्रौद्योगिकी में विकास के साथ-साथ Online froud, Data theft जैसी कई समस्याएं सामने आयी. जिसके बाद Information technology security को बनाया गया. इसके अंतर्गत computer, network और data जैसी महत्वपूर्ण जानकरी को दूसरों की पहुंच से दूर रखा जाता है. जब आप online portal के द्वारा अपने बैंक खाते तक पहुँचते है, तो IT Security यह सुनिश्चित करती है, कि केवल आप ही अपने खाते की जानकारी देख पाये.

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विभिन्न घटक (Components of Information Technology)

आज का युग technology का है, हमारे जीवन को सरल बनाने के लिए टेक्नोलॉजी ने सभी क्षेत्रों में योगदान दिया है. Information system का भी इसमे अहम रोल है, जो data और information को इकट्ठा करने और व्यवस्थित करने से सम्बंधित है. इस Information system (सूचना प्रणाली) के प्रमुख पांच घटक होते है.

1) Computer hardware technology

इस प्रौद्योगिकी को भौतिक तकनीक (physical technology) कहा जाता है, जो information के साथ काम करती है. हार्डवेयर कंप्यूटर के वे भाग है जिन्हें हम देख व छू सकते है. उदाहरण के लिये CPU, Motherboard, Keyword, Mouse इत्यादि कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाते है. इसके अलावा Micro computer, Mainframe और Storage device भी इसके अंतर्गत आते है.

2 ) Computer software technology

सॉफ्टवेयर निर्देशो का एक सेट है, जो हार्डवेयर को यह बताता है, कि क्या करना है. सरल भाषा मे आप इसे एक program भी कह सकते है. उदाहरण के लिये programmers जो software बनाते है, असल मे वह commands या instructions लिखते है. जिसके अनुसार हार्डवेयर कार्य करते है. इसके दो मुख्य भाग होते है, पहला operation system जिसमे hardware को प्रयोग करने योग्य बनाया जाता है. दूसरा Application software जो कुछ specific task के लिये डिजाइन किए जाते है.

3) Telecommunications व network technology

इस प्रक्रिया में सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को एक साथ जोड़कर Network बनाया जाता है. इसके लिये wire का उपयोग हो सकता है. जैसे ethernet cable या fibre optics और या फिर wireless जैसे Wifi के माध्यम से भी connection स्थापित किया जा सकता है. अगर किसी विशिष्ट क्षेत्र जैसे कार्यालय, स्कूल के सभी computers को आपस मे जोड़ना है, तो इसके लिए एक Local area network (LAN) डिज़ाइन किया जाता है. यदि connection दूर-दूर बनाना हो तो इसके लिये Wide area network (WAN) डिज़ाइन किया जाता है. इंटरनेट स्वयं नेटवर्क का नेटवर्क है. नेटवर्क के विभिन्न प्रकार को समझने के लिए ये पोस्ट पढ़े।

4) Database technology

इस घटक के अंतर्गत बाकी अन्य घटक निवास करते है. Database एक ऐसा स्थान है, जहां डेटा एकत्र (data collect) किया जाता है. यह डेटा कई प्रकार का हो सकता है. जैसे document, file, worksheet इत्यादि

5) Human Resources

Information Technology (IT) का सबसे महत्वपूर्ण घटक मानव संसाधन (human resources) है. सिस्टम को चलाने के लिए जिन लोगो की आवश्यकता होती है, फिर चाहे वह workers हो या System Analytics, Programmer, Cheif Information Officer इन सभी का सूचना प्रौद्योगिकी में एक बड़ा योगदान है. यह सभी IT के लिए आवश्यक तत्व है.

IT Course क्या है

IT कोर्स के अंतर्गत Information system का अध्यनन किया जाता है, जिसमें software application और computer hardware का उपयोग करके information को store, protect, process, transmit और sucure करना सिखाया जाता है. हम सब जानते है, आज पूरी दुनिया computer पर निर्भर है और IT इस प्रकार की computer technology को बढ़ावा देता है. इसमें Application install करने से लेकर database development तक सभी चीजें सिखाई जाती है. सूचना प्रौद्योगिकी पाठयक्रम आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करता है.

IT Course तीन प्रकार के होते है.

Degree Course in Information Technology

डिग्री कोर्स करने की अवधि (Duration) 3years से लेकर 4years तक होती है. इसको करने के लिए india में कई सारे colleges और university है. इन course को करने के लिए आपकी योग्यता (Eligibility) 10+2 होनी चाहिए. अगर Fees की बात करे तो यह कॉलेज की विश्वनीयता पर निर्भर करता है. बढ़िया कॉलेज में फीस का अंतर सामान्य कॉलेज से कही ज्यादा होता है. अनुमानित Course fee 50,000 – 2.50 Lakh/year हो सकती है. डिग्री कोर्स कई प्रकार के होते है, जिस क्षेत्र में आपकी रुचि हो आप उसे चुन सकते है.

Diploma Course in Information Technology

डिप्लोमा कोर्स की बात करे तो इसे करने की अवधि 1year से लेकर 2year तक हो सकती है. इसमे information technology का विस्तार से अध्ययन कराया जाता है. IT Diploma Course को करने के लिए आपकी योग्यता 10+2 होनी चाहिए. इस तरह के कोर्स किसी collage या institute में कराए जाते है. इनके Course fee की बात करे तो यह 10,000 – 50,000/year हो सकती है.

Certificate Course in Information Technology

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) में सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 1year होती है. इसे करने के लिए आपके पास 10+2 तक की योग्यता होनी चाहिए. अगर Information technology में certificate course fee की बात करे तो इसकी कोई एक संख्या नही है, परन्तु इसकी सामान्य फीस 10,000 -15,000/years हो सकती है. इन कोर्स को करने के बाद आप कई क्षेत्र में जॉब पा सकते है.

सभी IT Course की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में करियर के अवसर

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या IT आज के समय सबसे लोकप्रिय और तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है. अगर आप computer और technology में रुचि रखते है और इनके साथ काम करना पसंद करते है, तो information technology को career के रूप में चुनना आपके लिये सबसे बड़िया कदम होगा.

IT सिर्फ इस वजह से अच्छा करियर नही है, कि यहां आपको high pay jobs मिलती है. बल्कि इसमे करियर विकल्प की कोई कमी नही है. IT के अंतर्गत कई सारे कोर्स है, जो आपको Programming, Business consulting, Development, Sales और Marketing जैसे क्षेत्रों में नोकरिया दिलाने में मदद करते है.

अगर आप IT में स्नातक कर लेते है, तो आप न सिर्फ IT Sectors और दूरसंचार (telecommunications) जैसे मुख्य क्षेत्रो में नोकरी पा सकते है, बल्कि Financial services, Real Estate, Manufacturing और अन्य उद्योगों में भी आपके लिए कई सारे अवसर खुल जाते है. कुल मिलाकर Information Technology एक अच्छा करियर विकल्प है.

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के क्षेत्र में कुछ प्रमुख Jobs के उदाहरण.

  1. Programmer
  2. Web Developer
  3. Technical Support
  4. Computer System Analyst
  5. IT Security
  6. Network Engineer
  7. Technology Consulting
  8. Technical Sales
  9. Software Engineer

भारत के अंदर IT field सबसे top sallery paying industry’s में से एक है. अगर आप इस क्षेत्र में जॉब पाने में कामयाब रहे तो आपको अच्छा खासा Annual package मिल सकता है. IT के क्षेत्र में Job position के आधार पर sallary दी जाती है. अगर आप एक अच्छी पोस्ट में होंगे तो आपका वेतन अधिक होगा. यदि हम इंटरनेट में मौजूद कुछ websites के आधार पर बात करे, तो IT Sectors में Average Sallery 5 Lakh – 20 Lakh Annually हो सकती है.

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फायदे क्या है

आज के समय Information Technology या IT मुख्य रूप से computer technology से सम्बंधित है. हमारे ज्यादातर कार्य भी कंप्यूटर पर ही निर्भर होते है. तो चलिए देखते है, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी IT महत्वपूर्ण क्यों है, इसके हमारे जीवन मे क्या फायदे है.

सूचना प्रौद्योगिकी से होने वाले कुछ मुख्य फायदे

● इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी IT संचार (communication) के क्षेत्र में क्रांति लेकर आया आज हम massege, voice call, video call की मदद से किसी से साथ भी सवांद कर सकते है.

● सूचना प्रौद्योगिकी से विभिन्न देशों, भाषाओं और संस्कृतियो के बीच सूचना, ज्ञान, संचार और सम्बन्धों को सांझा करना बहुत आसान हो गया है.

● IT के विकास ने Business को भी एक नए आयाम पर पहुँचाया है. आज कंपनियों का अपने ग्राहकों तक पहुँचना आसान हो गया है. इसके साथ ही हम अपने व्यवसाय को online operate कर सकते है, जिससे हमे अपने product को sale करने में आसानी होती है.

● सूचना प्रौद्योगिकी IT ने कई नोकरियों का निर्माण किया है. computer programmer, hardware developer, software developer, system analyzers और web designer जैसी नई नोकरिया Information technology की देन है.

● आईटी कम लागत में Information को store करने के साथ protection भी प्रदान करता है. अगर आपका व्यवसाय है, तो उस दृष्टिकोण से यह काफी महत्वपूर्ण है.

● इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने सभी प्रकार की सूचनाओं को सही ढंग से और तेज गति के साथ संसाधित करने की क्षमताओं को कई गुना बढ़ा दिया है. कुछ उपकरण जैसे world processer, spread sheet, database program के उपयोग से आप जानकरी को बेहतर ढंग से संभाल सकते है.

Conclusion

इस पोस्ट IT क्या है Information Technology की पूरी जानकारी में आपने जाना इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का क्या मतलब होता है और यह महत्वपूर्ण क्यों है? इस पोस्ट का अगर निष्कर्ष निकाले तो आईटी कोई एक विषय नही है, बल्कि यह एक बहुत बड़ा उद्योग है. हमे उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी (IT) से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे

अगर फिर भी आपने मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके पूछे सवालों का जवाब हम जल्द देने की कोशिश करेंगे. अंत मे अगर यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी हो और आपका कोई सहपाठी इस विषय मे जानना चाहता है, तो आप इस पोस्ट को उस तक शेयर कर सकते है. धन्यवाद ।। जय हिंद

इन्हे भी पढ़े

219 thoughts on “Information Technology (IT) क्या है – कोर्स फीस करियर जॉब”

  1. Good article! I found some useful educational information in your blog, it was awesome to read, thanks for sharing this great content to my vision

    Reply
  2. Sir! Me 12th pass out hu mujhe technology me koyi asi skill sikhni jiski dimand high ho in future. please un skills ke nam bta de.

    Reply
  3. Sir good afternoon sir me ayodhya se belong krta hu mujhe it secter me information technology krana h Maine 12th complete kr liya h mujhe Lucknow me koi achi University batiye jo science site ho qki Maine 12 science site se Kiya h & information technology course krne ke baad ki kuch details batiye I mean it krne ke baad kya kre plz reply fast .
    Tq sir ❣️

    Reply
    • Tufail, वैसे तो बहुत यूनिवर्सिटी है लखनऊ में आप गूगल में इस बारे खोज सकते है।

      Reply
  4. Hello, sir
    Maine M.com kiya hai
    And B.ed bhi
    Or mai TET or super tet qualified hun.
    But abhi government sector me mujhe job nhi mil payi.
    Or private teaching sector me salary bhut km hai.
    Mujhe computer science me bhut intrest hai
    So i want to do IT
    bus mujhe clear krna hai ki
    Mere IT course krne ke bad mujhe 100%
    Job to mil jaegi na. Jisme salary package ho.
    Just because itne saal already waste ho chuke hai.
    Please mujhe job and salary ke bare me btae.

    Reply
    • Nagma, IT field bahut bada hai pahle is par research karo aur dekho konsi skills hai jinki requirement bahut acchi hai aur jaha se aap accha paisa bhi kama sakte hai. fir aapke liye job pana kafi aasan ho jayega 😊

      Reply
  5. hii sir, मैने 12th math se kiya h. उसके बाद मैने normal BSC kiya है b.ed bhi kr liya h but m teaching me jyada interested nhi hu. मैं office wali job krna chahti hu.
    koi esa diploma ya certificate saggest kijiye jiske bad muje definitely job mil hi jaye. uski fees or uske liye best college bhi bta dijiye jo jaipur me ho.

    Reply
    • Rashmi, कोर्स तो बहुत है जो आप कर सकती है और आपका अच्छा एजुकेशन बैकग्राउंड भी हैं। में आपको यही सुझाव दूंगा समय लगा कर थोड़ा रिसर्च करें किसी के कहे में न जाये। क्युकी फिर बाद में आपके साथ ऐसा ही न हो जो आपके साथ हो चूका है। शुभकामनाएं 👍

      Reply
    • Chaitanya, ऐसा कहा जाता है कम से कम 50% मार्क्स तो होने ही चाहिए। लेकिन यह अलग-अलग इंस्टिट्यूट में अलग हो सकता है।

      Reply
  6. Hello sir! Actually mein bohot confused hu mere future ko lekr Orr mujhe IT sector mein jana hai actually mera 12th m Commrace tha nd currently mein b. Com 2nd year running mein h but I’m very confused 😵 ab mujhe IT sector me jana actually financial support nhi h Or jo bhi krna h khud se krna kuch aesa jise mera future secure ho or meri family ka bhi esliye aap please mujhe kuch aesa bataye jise me bina confusion ke soch pau

    Reply
    • सुनील, आपका स्वागत है 😊 प्रशंसा के लिए धन्यवाद। आप जैसे पाठकों के लिए हम ऐसी पोस्ट पब्लिश कर पाते है।

      Reply
      • Sir mai it me wairman ka job karta hu but koi book btaye jo or bhi jankari mil paye it sector me apko bahut bahut dhanyawad

        Reply
        • दीपक आप यह बुक Code: The Hidden Language of Computer Hardware and Software by Charles Petzold पढ़िए। लेकिन यह इंग्लिश में है।

          Reply
          • Hello sir…Mera open University se B.A. huwa hai….aur mene D.T.ED bhi Kiya huwa hai….me 10 years se.. teaching ka kamm kr rhi hu….but is field me salary bhoth hi km milti…..hai…

            To me IT ka course krna chahti hu….to Plz guide me….ki achhi salary paneke liye …mere liye konsa course achha rhega.. Diploma, Degree ya fir Certificate
            Plz AAP muze btayi….ki sabse aache income ke liye muze konsa course krna chahiye….Plz suggest sir

          • Kiran, मुझे लगता है आपको IT से रिलेटेड तमाम स्किल्स को खोजना चाहिए इंटरनेट पर। जैसे वेब डिजाइनिंग, SEO, डिजिटल मार्केटिंग, आदि फिर उसे इंटरनेट से ही सीखना चाहिए। अगर आपके पास स्किल होगी तो फिर आप फ्रीलांसर के तोर पर भी लाखों रूपये कमा सकते है। कोई अन्य सवाल हो तो बताये।

  7. Hi sir maine 12th math se kiya hai but main math me week hoo to kya main it kar sakta hoo it mere future ke liye sahi hoga please bataiye sir confused hu

    Reply
    • Prince, जरूरी नहीं कि आप मैथ में बहुत अच्छे हो बेसिक से भी काम चल सकता है लेकिन आपको कुछ मैथ स्किल्स आवश्यकता के अनुसार सीखनी होगी।

      Reply
  8. Hii sir,
    Mene 12th agriculture se pass ki he without maths.
    Kya me bhi diploma in information

    technology kar sakta hu ?
    Please sir reply?

    Reply
  9. Helloji,mere son ne diploma se it complet Kiya he abhi,ab aage degree coruse karna chahiye or koi dusra option he to bataye plz

    Reply
    • हेतवी, आप BCA करने के बाद MCA कर सकते है जिसमें IT कॉन्सेप्ट की गहरी जानकारी प्रदान की जाती है। यह 3 साल का होता है।

      Reply
    • मधु, आप BCA कर सकते है हालाँकि कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी गणित सब्जेक्ट वाले स्टूडेंट को ही एडमिशन देते है पर कुछ में ऐसा नहीं है।

      Reply
  10. Sir mera naam mansi gupta hai mai kanpur nagar ki rehne wali hu mujhe it diploma ka course krna hai lekin maine 12 th mathmetics ni ni kiya hai to kya mai it diploma course kr sakti hu agr kr sakti hu to isme kitni fees bharni hogi or process kya hoga iska

    Reply
      • मानसी, IT Diploma किसी भी स्ट्रीम का स्टूडेंट कर सकता है। फीस आमतौर पर तय नहीं यह विभिन्न कॉलेज में अलग हो सकती हैं, पर औसत फीस 10,000 रूपये मान के चलिए।

        Reply
        • Abhi aapne manshi ko btaya ki it kisi bhi stream ka student.kr skta hai

          Ab ayush ko bta rh ho ki it ke liye maths honi chahiye
          Chakkar kya hai?

          Reply
          • Ayush, आपकी असुविधा के लिए माफ़ी चाहेंगे। हम मानते है सवाल का जवाब इस तरह से दिया है जिसमे कन्फूशन होना जायज है। परन्तु अगर आप सवालों को ध्यान से देखे तो मानसी ने कहा है ” वो डिप्लोमा करना चाहती है” तो ये कोई भी स्ट्रीम का छात्र कर सकता है। परन्तु आयुष कह रहे है वो BSc (Bio) कर रहे तो शायद उनका “आईटी डिग्री” लेने का मन है तो किसी भी IT डिग्री कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए गणित होना अनिवार्य है। हालाँकि गणित का उपयोग बेसिक स्तर पर IT course में होता है। उम्मीद है इससे आपकी शंका दूर हुयी होगी 😊

    • HELLO MANSI GUPTA i can help you in getting diploma . We provides certificate and diploma in various fields of IT . if you are interested then whatsapp me on (+917599150271) or (6388123741)

      Reply
        • om, आईटी में गणित अनिवार्य नहीं है, इसमें कोडिंग और प्रोग्रामिंग भाषा की आवश्यकता होती है।

          Reply
        • Sir.. mera bas abhi 10th hua hai to mujhe it me aisa kya karna chahiye jo mujhe aage achi job mil sake
          Mujhe math utne ache se jamta nhi h

          Reply
          • सलोनी, 12वीं में गणित होना अनिवार्य है साथ में अगर कंप्यूटर साइंस हो तो बहुत बेहतर है।

  11. Sir ,mai central university se IT kr sakta hu. It karne pr annual package kitna milega wo bhi central university of South Bihar se krne pr

    Reply
    • Shubham, आपको सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार से IT करने के लिए क्या योग्यता चाहिए उसका पता करना चाहिए। दूसरा वार्षिक पैकेज की बात करे तो इन यूनिवर्सिटीज में या 5-6 लाख रहता है।

      Reply
  12. आपने Information Technology इंजीनियरिंग के बारे में अच्छे से समझाया है | क्या हमे कंप्युटर science और Information Technology में अंतर बता सकते है |

    Reply
    • Jay, YMCA Faridabad एक बेहतर IT कॉलेज है। इसके आलावा और भी है जिन्हे आप गूगल में सर्च कर सकते है।

      Reply
    • Smart, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए IIT कॉलेज सबसे बढ़िया माने जाते है।

      Reply
    • Ujjwal, आप IT में डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, यह अधिकतम एक साल में पूर्ण हो जाता है।

      Reply
  13. Maine b com kr rakkha or me abhi bank m job kr rha hu but me apna carrier it m banana chahata hu .mjhe kya krna padega ab

    Reply
    • Vikky, वाराणसी में आप BCIS Infotech इंस्टिट्यूट से आईटी का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है।

      Reply
  14. Mujhe bhi IT sector me jana hai iske loye mujhe kon se subect lena hoga maine 12th pass kr li hai or mai km fees me krna chhahta hu mai Prayagraj, Allahabad se hu aap mujhe course name btaye jo it k antrgat aate hai

    Reply
    • इसमें धन्यवाद की कोई बात नहीं Ramashankar, हिंदी पाठकों के लिए मूल्यवान कंटेंट लिखना हमारा काम है। 😊

      Reply
  15. sir 12 th me hu me 9 th i.t. ko padta aaraha hu ab mujhe kya karna chaiye i.t. me kon sa sekter choose kar na chaiye gis se ki mujhe job mil sake

    Reply
    • Rahul, पोस्ट में हमने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में करियर के अवसर बताये हए है, उन्हें पढ़े, आपकी सारी शंका दूर हो जाएगी।

      Reply
    • आप इस पोस्ट में, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में करियर के अवसर वाले सेक्शन को पढ़े, आपको जॉब से संबन्धित काफी कुछ जानने को मिलेगा।

      Reply
  16. Information technology के बारे में आपने पूरी जानकारी बहुत अच्छी तरह से दी है….
    Thanks for sharing…

    Reply
  17. नमस्‍ते सर, आपकी द्वारा दी गई जानकारी काफी महत्‍वपूर्ण रही मेरे ि‍लिए धन्‍यवाद
    आप इसमे कम्‍प्‍यूटर क्षेत्र के सभी ि‍निम्‍न से लेकर उच्‍च पदो तक की जानकारी और अपडेट करेंगें तो काफी सहायता ि‍मिलेगी। पाठकों को।
    इसमें कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर का ि‍जिक्र नहीं हुआ।

    Reply
    • धन्यवाद नवीन, आपका सुझाव हमे बहुत उपयोगी लगा हम जल्द ही इस जानकारी को अपडेट करेंगे।

      Reply
    • Anil, आप getmyuni.com, collegedunia.com और collegesearch.in में जाकर अपने हिसाब से बेस्ट कॉलेज चुन सकते है।

      Reply
    • Yogesh हां, एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग फ्रेशर बहुत आसानी से एक आईटी कंपनी में नौकरी पा सकता है.

      Reply
    • Sandeep, अगर आप साइंस के स्टूडेंट है तो बहुत अच्छी बात है अन्यथा कॉमर्स के स्टूडेंट के पास भी B.Com IT का विकल्प रहता है।

      Reply
  18. Sir sarkari collage kaise melega IT course karne ke liye entrance exame kab hota hai sellubus keya rahata hai aur maine bsc.paas kiya hai second division hai

    Reply
  19. thanks

    सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।

    Reply
  20. I have some knowledge about this(I already know that) but after reading your article I think, I have to gain more knowledge about this topic. Thanks!

    Reply
    • सुरेंद्र, अंग्रेजी भाषा सीखना जरूरी नहीं है आप हिंदी भाषा में ही बहुत कुछ सीख सकते है। लेकिन अंग्रेजी भाषा सीखने पर आपके लिए और अधिक आसान हो जायेगा।

      Reply
  21. Jaisa ki aapne it ko teen prakaar ka bataya hai ,,
    Unme se good sucsecfull kaun sa part hai teeno me se koi ek kaun sa hai ,,, I am wait for you reply plzz

    Reply
    • Vira, IT help desk attandent कुछ मुख्य कार्य करते है जैसे-
      1. कंप्यूटर सिस्टम सुचारू रूप से चल रहा है या नहीं ये देखना
      2. computer hardware, operating system, और application को install, configure करना.
      3. कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क की निगरानी और रखरखाव
      4. hardware/software faults को solve करना
      इसके आलावा भी और कार्य होते है .

      Reply
  22. Sir best college Kon Kon see Hy india me and un college me admission le ne ke liye exam fight Kar na pad ta Hy ya direct Kar sak te Hy please sir muje mere Bhai ke liye chaye please ans me

    Reply
  23. Hello sir maine mcvc kiya hai main it diploma karna chata hu to kar sakta hu mujai whatapps number par batayai yai mera number hai sir (number is removed for privacy resion)

    Reply
  24. I have some knowledge about this(I already know that) but after reading your article I think, I have to gain more knowledge about this topic. Thanks!

    Reply

Leave a Comment