Social Media सुनते ही आपके दिमाग मे तीन नाम सबसे पहले आते होंगे Facebook, Whatsapp और Twitter पर क्या आपको पता है, इसके अलावा भी कई ऐसी Social networking sites है. जो यूरोप में फेसबुक से भी ज्यादा popular है, जिन्हें कई million user उपयोग करते है. उन्ही में से एक है, INSTAGRAM और आज हम जानेंगे Instagram क्या है और इंस्टाग्राम कैसे चलाते है?
इसको बताने से पहले अगर हम इंस्टाग्राम की विशेषता की बात करे तो इसके सभी features इस तरह से है, कि आपको इसकी addiction लग सकती है. यही कारण है, की आज के समय महीने के active user के मामले में Instagram ने फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी को भी पीछे छोड़ दिया है. कुल मिलाकर अगर आप fb, twitter चला कर परेशान हो गये है, तो आपको Instagram उपयोग करना चाहिए. इस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के लिये आपको सबसे पहले Instagram app download करना होगा उसके बाद इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना होगा.
इस पोस्ट में Instagram के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है, जिसको पढकर आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पायेंगे. तो चलिए सबसे पहले जानते है, इंस्टाग्राम क्या होता है उसके बाद इसके बाकी पहलुवों पर नजर डालेंगे.
Instagram क्या है
इंस्टाग्राम एक Social Networking App है, जिस पर हम Photo और Video Share कर सकते है. Instagram पर लगभग one billion एक महीने के active user है. बाकी सोशल नेटवर्क की तरह ही इसमे भी Like, Comment, Private message और tag करने की सुविधा होती है. Instagram पर मेरा सबसे favorite feature है, Story Sharing जिस पर आप कई pictures और video को अपने follower तक share कर सकते है.
लोगो से जुड़ने का तरीका इसमे Facebook से थोड़ा अलग है, Instagram पर किसी को friend बनाने के लिए आपको उसे follow करना होता है. अगर वह आपको follow back करे तो इसका मतलब है, कि वह अब आपके followers में आ जायेंगे जिसके बाद आप दोनों एक दूसरे की photos, story सब देख सकते है. लेकिन अगर वह आपको follow back ना करे तो वह आपके following में आ जाएंगे. जिसके बाद उनके द्वारा share किये गए photos आपके feed में दिखाई देंगे लेकिन आपके उनको नही दिखेंगे.
- इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये
- Social Networking के फायदे और नुकसान
- ट्विटर क्या है इसमें अकाउंट कैसे बनाये
History Of Instagram
Instagram की शुरुवात 6 October 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने की थी. शुरुवात से ही इंस्टाग्राम ने अपने उपयोगकर्ता के बीच काफी popularity हासिल कर ली इसके चलते ही दो साल बाद यानी 2012 में Facebook ने Instagram को 1 Billion Dollar में खरीद लिया जो Indian currency में 1 अरब रुपये होता है. आज के समय इंस्टाग्राम दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला social network है.
Instagram पर New Account कैसे बनाये
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने का नया तरीका जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ें – Instagram Par New Account Kaise Banaye.
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन पर Play-store खोले और Instagram को खोजे.
स्टेप 2: अब Instagram app को install कर लीजिये.
स्टेप 3: इसे खोलने के बाद account create करने के लिये Sign Up पर क्लिक करे. इसमे दो तरीको से अकाउंट बनाया जा सकता है.
स्टेप 4: हम दूसरे तरीके का इस्तेमाल करेंगे इसके लिये Mobile Number डालिये और Next पर क्लिक करिये.
स्टेप 5: अब आपके Number पर एक Confirmation Code आया होगा उसे यहां Enter करे.
स्टेप 6: अगले पेज पर अपना Full Name और Password डालने के बाद Next पर क्लिक करे.
स्टेप 7: अब अपना Username Create करे और Next पर क्लिक कर दे.
स्टेप 8: इस पेज पर आप चाहे तो Instagram को अपनी Facebook id से connect कर अपने FB friend ( जो पहले से इंस्टाग्राम पर है) को follow कर सकते है, या इस स्टेप को Skip भी कर सकते है.
स्टेप 9: अगर आपके Contact number इंस्टाग्राम चला रहे होंगे तो उन्हें भी आप यहां से follow कर सकते है. अगर नही करना चाहते तो Next पर क्लिक कर दे.
स्टेप 10: अब अपनी Profile photo add करने के लिये Add a Photo पर क्लिक करे.
आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट बन चुका है.
- पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करें
- फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये
- स्नैपचैट क्या है इसका अकाउंट कैसे बनाते है
इंस्टाग्राम कैसे चलाते है
एक new user के लिये Instagram उपयोग करना शुरुवात में थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि यह फेसबुक से बहुत अलग है. लेकिन आप बिल्कुल परेशान न हो हम आपको इंस्टाग्राम चलाना सीखा देंगे. इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ tips पढ़ने होंगे.
इंस्टाग्राम पर दोस्त कैसे बनाते है
Instagram पर दोस्त बनाने का तरीका थोड़ा अलग है, अगर आप किसी को friend request भेजना चाहते है तो आपको उन्हें follow करना होगा. जिस तरह फेसबुक पर user profile के आगे Add friend का विकल्प दिखाई देता है, वैसे ही Instagram पर उसके आगे follow विकल्प दिखाई देता है.
इंस्टाग्राम पर Photo Share कैसे करे
इंस्टाग्राम पर photo या video share करना बहुत आसान है. जब आप अपने Instagram app को खोलते है, तो आपको नीचे की तरफ कई tab दिखाई देती है. इसमे आपको एक टैब plus (+) के निशान सी दिखती है. अगर आप इसमे क्लिक करते है, तो उसके बाद आपको नीचे की तरफ और तीन टैब दिखाई देंगी Gallery, Photo और Video. यहां से आप अपनी photos और वीडियो को upload करके share कर सकते है.
इंस्टाग्राम पर किसी की Photo पर Like, Comment कैसे करे.
बाकी social site की तरह ही आप इंस्टाग्राम पर भी अपने Instagram दोस्तो की photo पर like, comment और उसे share कर सकते है. जब आप इंस्टाग्राम पर कोई फोटो देखेंगे तो आपको उसके नीचे तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमे सबसे पहले वाले (दिल का निशान) पर क्लिक करने से उस पर Like किया जाता है. दूसरे वाले ( टिप्प्णी का निशान) पर क्लिक करने से आप उस फोटो के बारे में कंमेंट कर सकते है. तीसरे वाले (शेयर का निशान) पर क्लिक करने से आप उसे अपने दूसरे Instagram follower तक शेयर कर सकते है.
इंस्टाग्राम पर Private Massage कैसे भेजे
Instagram आपको अपने दोस्तों के साथ personal chat करने का विकल्प भी देता है. इसके लिये आपको जिस किसी को भी massage भेजना है उसकी profile को खोले आपको यहां मैसेज विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप उन तक अपना संदेश पहुंचा सकते है.
इंस्टाग्राम पर Live कैसे जाये
इंस्टाग्राम ही वह पहला social network था जो Live Video जैसे बेहतरीन विकल्प को लाया था. इस विकल्प की मदद से आप अपने सभी Instagram follower से Live बात कर सकते है. इसका उपयोग करने के लिये आपको मुख्य पृष्ठ पर सबसे ऊपर बाएं तरफ Your Story नाम से एक विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करने पर आपको नीचे की तरफ कई और विकल्प दिखाई देंगे. इनमे आपको पहले के बाद दूसरा विकल्प Live Video का दिखाई देगा. उस पर क्लिक करने के बाद जैसे ही आप Start Live Video पर क्लिक करेंगे तो आपके लाइव आने का notification आपके follower तक पहुंच जायेगा. जिसके बाद वह आपकी लाइव वीडियो का हिस्सा बन सकते है.
इंस्टाग्राम पर Story कैसे डालते है
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करना बहुत ही मजेदार है, आप कई फोटो और वीडियो को upload करके अपनी Instagram story बना सकते है. इसके लिए आपको मुख्य पृष्ठ में सबसे ऊपर बाएं तरफ Your Story पर क्लिक करना है, उसके बाद नीचे कई विकल्प दिखेंगे आप तीसरे विकल्प Normal पर क्लिक करे. अब यहां पर आपको image icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करने पर आपके सामने आपकी gallery की सभी photo और video दिखाई देंगी. आप यहां से एक या उससे ज्यादा फोटो, वीडियो को select करके send to पर क्लिक कर दे. इसके बाद अगली tab में आपको share पर क्लिक करना है. बस आपकी Instagram story सभी follower को दिखने लगेगी.
इंस्टाग्राम पर Profile कैसे Change करे
इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय हम कई बार जल्दी बाजी में गलत profile photo upload कर देते है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो गया है तो कोई बात नही क्योंकि आप उसे बदल भी सकते है. इसके लिये आपको अपनी प्रोफाइल में जा कर edit profile पर क्लिक करना है. अगले टैब पर change photo का विकल्प चुनकर New profile photo पर क्लिक करे. अब gallery से अपनी पसंद की फोटो को upload कर दीजिये. आपकी नई profile photo update हो जाएगी.
Instagram Features in Hindi
कुछ महत्वपूर्ण इंस्टाग्राम फीचर्स जिन्हें जानने के बाद इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जायेगा:
- इंस्टाग्राम मुख्य पेज – जब आप instagram पर अकाउंट बना लेने के बाद उसे खोलते है, तो आपके सामने इंस्टाग्राम का मुख्य पेज (Home tab) खुलता है. अब जिन्हें भी आप follow करेंगे उनके द्वारा share की गई photo या video आपको मुख्य पेज पर दिखाई देगी.
- खोज बॉक्स – मुख्य पृष्ट या होम पेज के बगल में आपको Search का चिंह दिखाई देगा. इसमे किसी का instagram username डालकर आप उसे ढूंढ सकते है.
- तस्वीरें व वीडियो साझा करना – खोज बॉक्स के बगल में अगर आप देखेंगे तो एक plus (+) का चिन्ह दिखाई देगा. यह photo और video share करने के लिये है.
- अधिसूचना विकल्प – दाई ओर से दूसरे नंबर पर आपको दिल का चिन्ह दिखाई देगा यह अधिसूचना विकल्प है, जहां पर notification show होते है. जिस किसी ने भी आपकी photo को like किया होगा या आपको follow किया होगा वह सब notification आपको इसी जगह दिखाई देगा.
- उपयोगकर्ता प्रोफाइल – सबसे अंत मे दाई ओर आपको user profile का विकल्प दिखाई देगा. इसका उपयोग करके आप अपनी profile update कर सकते है.
- निजी मैसेज – instagram एक photo sharing app के अलावा एक massanger की तरह भी कार्य करता है. अपने किसी भी follower से आप आसानी से private chat कर सकते है.
- समूह चैट – अपने सभी दोस्तों से एक आपस मे बात करने के लिये instagram आपको group chat की सुविधा भी देता है.
- मुख्य आकर्षण – अगर आपके द्वारा share की गई कोई video या photo आपकी favorite है या आपके follower के लिये जानने योग्य है, तो आप उसे highlight करके अपनी profile में दिखा सकते है. जिससे जो भी आपकी प्रोफाइल खोले उसे यह दिखाई दे.
- इसके अलावा और भी कई insta features आपको दिखाई देंगे. फिलहाल अभी आपके लिये इतने जानना काफी है. अगर आप इसके सभी features के बारे में जानना चाहते है, तो नीचे कमेंट में बताये हम इसके ऊपर एक पूरी पोस्ट लिख देंगे.
Conclusion
आपने इस पोस्ट पर जाना Instagram क्या है और इंस्टाग्राम कैसे चलाते है? उम्मीद है, आपको इससे इंस्टाग्राम की पूरी जानकारी हो गयी होगी. यह पोस्ट थोड़ी लम्बी जरूर है, उसके लिये माफी चाहते है परन्तु complete information देने पर इसका बड़ा होना जायज है. मेरी कोशिश हमेशा इस ब्लॉग पर आपके लिये अच्छी और पूरी जानकारी देने की होती है, अगर कही पर कोई गलती या खामियां हो तो कृपया हमें comment के माध्यम से जरूर बताये. अंत में आपसे एक निवेदन है, अगर यह पोस्ट आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे.
article ko padh ke mujhe bahut kuch instagram ke bare me jan ne ko mila bhiaya aap bahut hi accha article likhte ho very usefull article
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
Nice article Thanks you for this information sir
thanks sir,
aapke is aarticle ne to mera dimaag khol diya , pahle mujhe instagram ke baare me itna malum nahi tha lekin abhi main insta par raaj kar sakta hun . thanks sir
Hello
instagram ke bare me bahut hi behtarin jankari di hai sir apne
fantastic article
Bohot hi accha article likhe hain sir article ko padh kar bohot hi accha laga sir mein bhi hindi mein article likhta hun agar aapke pass kuch sami hain to kripya mere website ko visit kijiya my website
sir,I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.
it, please approved it.
Nice Good Info Sir
great information about instagram
thanks saloni for your great commment. plz visiting again .
Instagram ke bare me aur knowledge share kare
Bilkul tiwari ji . Hum aage ki posts esi bare me likhenge. Thanks
apna instagrame profile Google search me kaise late hai.
kiya instagrame se photo Google par laya ja sakta hai