इस पोस्ट में हम जानेंगे Instagram Par Kisi Ko Block/Unblock Kaise Kare?
आपके पास Instagram पर किसी को block करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे आपकी photos/post के message feed में किसी व्यक्ति के द्वारा अभद्र टिप्पणी करना, या आपको chat के ज़रिए भेजे गए Indecent messages आदि।
नीचे हमनें आपको स्टेप by स्टेप बताया हुआ हैं की आप इंस्टाग्राम पर किसी को block/unblock कैसे करेंगे? और ब्लॉक किये गए एकाउंट की लिस्ट को कैसे देखेंगे, तो चलिए start करते हैं!
Jump to:
इंस्टाग्राम पर किसी अकाउंट को ब्लॉक कैसे करें
इंस्टाग्राम पर किसी अकाउंट को अन-ब्लॉक कैसे करें
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें
Instagram पर किसी को Block कैसे करें
स्टेप 1: सबसे पहले अपने smartphone में Instagram app को खोलें, और उस व्यक्ति के account की प्रोफाइल को open करें, जिसे आप block करना चाहते हैं।
स्टेप 2: अब अपनी screen के ऊपरी-दाएँ कोने में three vertical dots पर click करें, फ़िर एक popup window ओपन होगी, विकल्पों में से block के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फ़िर एक popup box खुलेगा, Block के विकल्प पर click करें।
स्टेप 4: Block xyz के विकल्प को चुने और फिर से Block के बटन पर क्लिक कर दें।
Note – अगर आप उस व्यक्ति द्वारा बनाएं गए किसी और account को ब्लॉक करना चुनना चाहते है तो आप block (उपयोगकर्ता का नाम) account other account they how may or create के विकल्प को भी चुन सकते हैं। जिससे उस व्यक्ति द्वारा बनाये गए सभी account block हो जाएंगे अब इंस्टाग्राम द्वारा उस व्यक्ति को आपकी block list में जोड़ दिया जाएगा।
संबंधित पोस्ट –
Facebook Ka Profile Kaise Lock Kare
Instagram Account Ko Private Kaise Kare
Instagram Ke Followers Kaise Badhaye
Instagram पर किसी को Unblock कैसे करें
1. सबसे पहले इंस्टा account की profile पर जाएँ और screen के ऊपरी दाएँ कोने में hamburger menu के आइकॉन पर click करें।
2. फ़िर Settings के विकल्प पर click करें।
3. अब Privacy के विकल्प पर click करें।
4. नीचे की ओर scroll करके, connections वाले part में Blocked accounts के विकल्प पर click करें।
5. अंत में जिस एकाउंट को आप अपनी ब्लॉक list के हटाना चाहते है उसके आगे Unblock विकल्प पर click कर दें।
इंस्टाग्राम यूजर को आपकी ब्लॉक लिस्ट से हटा दिया जाएगा।
Instagram पर Block List कैसे देखें
1. सबसे नीचे दाएँ कोने में अपनी प्रोफाइल photo में click करें।
2. सबसे ऊपर दाएँ कोने में hamburger menu आइकॉन पर click करें।
3. Settings के विकल्प पर click करें।
4. Privacy के विकल्प पर click करके, नीचे की ओर connections वाले section में Blocked account के विकल्प पर click कर दें।
तो हमें उम्मीद है, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आप यह जान गए होंगे कि Instagram पर किसी को Block/Unblock कैसे करें? और block किये गए account की लिस्ट कैसे देखें। अगर फ़िर भी आपको कोई समस्या आ रही हो तो कृपया निचे comment करें, हम जल्द ही उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे।