इस पोस्ट में हम जानेंगे Twitter क्या है और ट्विटर पर एकाउंट कैसे बनाये? हम सभी जानते है, Internet उपयोगकर्ता का एक बड़ा हिस्सा Facebook और Instagram जैसी Social Site’s के पास है. परन्तु Twitter एक ऐसा platform है जहां आपको एक politician से लेकर celebrities तक सभी मशहूर चेहरे दिखाई देंगे.
Twitter का उपयोग आपको इसलिये भी करना चाहिये क्योंकि यहाँ आप दुनियाभर के मुद्दों के बारे में अपनी राय रख सकते है. परन्तु यदि आप एक Beginner है, तो ट्विटर का उपयोग करने के लिए आपको कुछ मूल बातों का ज्ञान होना चाहिये. तो चलिये short में समझे ट्विटर क्या होता है?
ट्विटर क्या है? (What is Twitter in Hindi)
Twitter एक Social Networking Site है, जिसे 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, और Evan Williams के द्वारा बनाया गया था. ये एक प्रकार का micro-blogging system है, जहां आप 140 characters की post जिसे “tweet” कहा जाता है publish कर सकते है. आज के समय ट्विटर सबसे लोकप्रिय social media platforms में से एक है.
अभी मौजूद डेटा के अनुसार Twitter के दुनियाभर में monthly active users की संख्या 320 million से अधिक है. यहाँ आप दूसरे users को follow कर सकते है. ऐसा करने पर उनके tweets आपको अपने twitter timeline में दिखाई देंगे. पसन्द आने पर आप उनके tweet को like व retweet कर सकते है और प्रतिक्रिया देने के reply भी किया जा सकता है.
ट्विटर की मूल बातें
नीचे बताए गए बिंदुओं को पढ़कर आप Twitter की मूल चीजों को जान जाएंगे.
- Tweet: अपनी राय व विचार को आप tweet के माध्यम से share कर सकते है, परन्तु सिर्फ 140 characters में.
- Follow: अपने दोस्तों व व्यक्तिगत हित वाले twitter users को आप follow कर सकते है.
- Retweet: दूसरे ट्विटर उपयोगकर्ता के tweet को share करने के लिये आप उसे retweet कर सकते है.
- Hashtag (#Example): ये एक बेहतरीन features है, जिसका उपयोग Twitter पर आम है. अपने tweet को अधिक लोगों तक पहुचाने के लिये इसका उपयोग होता है.
- Mention (@Username): जब कोई आपसे ट्विटर पर बात करता है या आपके बारे में बात करता है तो वो अपने tweet में इस feature का उपयोग करके आपको Mention कर सकता है.
Twitter पर अकॉउंट कैसे बनाये?
स्टेप 1 ट्विटर पर अकॉउंट बनाना बहुत आसान है, उसके लिये आप Twitter पर जाए और Sign Up पर क्लिक करे. अगले चरण में अपना Name, Phone or Email डाले और Next पर tap कर दे.
स्टेप 2 अब कुछ आसान स्टेप करने होंगे जिन पर आप बस Next पर tap कर सकते है. इसके बाद Twitter की तरफ से आपके द्वारा register किये गए Phone या Email पर एक verification code आएगा उसे यहाँ डाले और Next पर tap करे.
स्टेप 3 अंत मे अपना Twitter Password create करे.
स्टेज 4 अब आपसे कुछ आसान स्टेप्स करने को कहा जाएगा जैसे: Profile picture pick करना, Bio लिखना, कुछ user’s को follow करना इत्यादि. यदि इन स्टेप्स को आप अभी नही करना चाहते तो skip for now के tap पर click करके आगे बढे.
इस तरह आसानी से आप अपना Twitter account create कर सकते है. तो उम्मीद है इस पोस्ट Twitter क्या है और ट्विटर अकॉउंट कैसे बनाये? से आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा. यदि आपको इस पोस्ट को समझने में कोई परेशानी आयी हो तो आप अपने सवाल को नीचे Comment में पूंछे. अंत मे आप चाहे तो इस पोस्ट को Social Media पर Share भी कर सकते है.
sir,I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.it, please approved it
(link deleted by admin)
Very nice & superb post
bhai ap ne bahut acha btaya ap ne twitter account ke bare mai
Hello Sir,
kya ham Twitter par kisi ko Direct Message bhej sakte hai?